*जिला अधिवक्ता एसोसियेशन संघ राम भक्तों को कराया भंडारे का प्रसाद ग्रहण*
गोरखपुर।रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की धूम जिला अधिवक्ता एसोसियेशन अधिवक्ताओं में भी देखी गई जिला अधिवक्ता एसोसियेशन अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कृष्ण दामोदर पाठक के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में रामायण मंगल पाठ हनुमान चालीसा राम धुन की आरती के साथ संपन्न हुआ अधिवक्ता संघ भवन पर भंडारे का आयोजन कर आए हुए राम भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया ।
जिला अधिवक्ता एसोसियेशन अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कृष्ण दामोदर पाठक ने कहा कि राम समरसता के प्रतीक माने जाते हैं। वनवास से लेकर लंका विजय तक की उनकी यात्रा वनवासियों, गिरिवासियों, समुद्रवासियों के सहयोग से पूरी हुई थी।
इसलिए, उनकी प्राण प्रतिष्ठा के अवसर कलेक्ट्रेट परिसर हनुमान मंदिर पर सुंदर पाठ कर संघ भवन पर भंडारे में आए हुए राम भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। वैसे तो प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में राम भक्तों ने थानो चौकिया मोहल्ले मोहल्ले चौराहे चौराहे पर भंडारे का आयोजन कर राम भक्तों को प्रसाद वितरण कराया पूरा शहर ही राम मय हो गया लग रहा था कि पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी लंका से विजय प्राप्त कर अयोध्या आज लौटे हैं ।
अयोध्या ही नहीं पूरा देश विदेश में राम भक्त दीप उत्सव रामायण पाठ पटाखे फोड़कर खुशियां मना रहे।
Jan 22 2024, 19:22