रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को मंत्री ओपी चौधरी ने बताया गौरव का क्षण, कहा- रामजी की संस्कृति का दुनिया करने लगे अनुसरण तो…
![]()
रायगढ़- अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर रायगढ़ के गांधीगंज स्थित राम मंदिर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में वित्त मंत्री व नगर विधायक ओपी चौधरी की सहभागिता रही, जिन्होंने मंदिर दर्शन करने के साथ आरती में शामिल हुए.
मंत्री ओपी चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह सनातनियों के लिए गौरव का क्षण है. रामजी की एक संस्कृति है, और इस संस्कृति में ऐसी ताकत है, जो दुनिया को सच्चा और अच्छा रास्ता दिखा सकती है. पूरी दुनिया इस संस्कृति का अनुसरण करने लगेगी तो न ग्रीन हाउस इफेक्ट होगा, न विश्व युद्ध होगा और न ओजोन परत डिफेट होगा. धरती के सस्टेनेबल विकास की बात की जाती है, जो हमारे संस्कृति के जड़ों में है, इसलिए हम पर्वत पूजन, वृक्ष पूजन करते हैं.
ओपी चौधरी ने कहा कि सभी समाज को सामंजस्य के साथ चलने का संदेश भगवान श्रीराम का जीवन देती है. वे भगवान पुरुषोत्तम राम है, उनसे हमें सीख मिलती है. दिवाली तो वनवास से रामजी लौटे तब का त्योहार है, और पांच सौ सालों बाद ये उनका आगमन हो रहा है, तो दिवाली से भी अधिक भव्य होगा ही. छत्तीसगढ़ में अद्भुत वातावरण है, भगवान राम के प्रति लोगों की आस्था है, जिसे सदियों से कहीं न कहीं कुचला गया और अब वे प्रकट हो कर सामने आ रहे हैं.
वित्त मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ रामजी का ननिहाल है, और माता कौशल्या की भूमि है. भगवान राम हमारे भांचा हैं. दूसरे प्रदेशों की अपेक्षा छत्तीसगढ़ में ही भांचा के पांव पड़ते हैं. पिछले सरकार द्वारा राम वन गमन पथ निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि दुखद बात है कि राम वन गमन पथ को लेकर भ्रष्ट्राचार हुए हैं. अब भ्रष्ट्राचार से मुक्त कर अच्छे गवर्नेंस के साथ कार्य करेंगे.



य श्रीराम-जय श्रीराम के साथ पूरे देशभर में बस रामलला की ही चर्चा हो रही है. हर शहर राममय दिखाई पड़ा. भगवा झंडा लहराते हुए शहर में शोभा यात्रा निकाली जा रही हैं. इसमें शामिल लोग डीजे की धुन पर थिरकते नजर आ रहे है. पूरे देश में प्राण प्रतिष्ठा की धूम मची हुई है. पूरे भारतवासी इस अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लोगों का उत्साह केवल सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि मार्केट में भी देखने को मिल रहा है. मार्केट का हाल देखकर, ऐसा लग रहा है, जैसे सभी बस राममय होना चाहते हैं. राम भक्तों में राम नाम की शर्ट और साड़ियों की ऐसी होड़ लगी है कि बड़ी ही तजी से मार्केट से ये कपड़े बिकते जा रहे हैं. इससे आप इस राम भक्तों के उत्साह का अंदाजा लगा सकते हैं. जो लोग अयोध्या नहीं जा सकते हैं, वे अपने घर बाजार में ही श्री राम का स्वागत करना चाहते हैं. इसलिए लोग राम नाम में खुद को खो देना चाहते हैं और खुद को श्री राम के जितना करीब हो सके, उतना करीब रखने के लिए, लोग उनके नाम और तस्वीर को अपने कपड़ों पर प्रिंट करके पहनना चाह रहे हैं. लोग श्रीराम की तस्वीर, अयोध्या का मंदिर और राम नाम लिखे हुए कपड़े पहने हैं. राम नाम की साड़ियों का क्रेज इतना है कि दुकानों से ये साड़ियां हाथों-हाथों बिकी हैं. पुरुषों में भी यही जोश देखने को मिल रहा है. वे भी अपनी शर्ट पर राम का नाम लिखा देखने चाहते हैं. इस वजह से राम नाम की शर्ट्स बाजार में खूब बिकी हैं.


Jan 22 2024, 18:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k