*गोरखपुर में कारसेवकों का सम्मान व प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण*
गोरखपुर।500 वर्षों के लंबे संघर्षों के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण और लोकार्पण हो रहा है।
इस अवसर सभी के लिए अयोध्या चलने की व्यवस्था संभव नहीं होगी। ऐसे में शास्त्री चौक के चौराहे पर अयोध्या में सम्पादित किये जाने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव प्रदर्शित करने का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर पूर्वी उत्तरप्रदेश के ऐसे महानुभावों को सम्मानित करने का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
संतों द्वारा प्रस्तावित श्रीराम जन्मभूमि पर दिव्य भव्य मॉडल के अनुरूप मन्दिर निर्माण हेतु 1984-1992 में हुए क्रमवार चलाये गए आंदोलन एवं अभियान में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में की गई कारसेवा के रामभक्तों और कारसेवकों का अभिनदंन समारोह आयोजित है।
1990 के दशक में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण आंदोलन में नेपथ्य के नायक जिन्होंने लोकप्रसिद्धी से दूर रहते हुए भूमिगत रहकर दायित्वों का निर्वहन किया।
कारसेवा करने वाले गोरखपुर समेत पूर्वांचल के सूचीबद्ध किए गए रामभक्तों और कारसेवकों का सार्वजनिक समारोह में अभिनंदन किया जाएगा। इस अवसर पर गुरूकृपा संस्थान का आध्यात्मिक प्रकल्प सनातन ग्रंथालय के संयुक्त तत्वावधान में रामभक्त अभिनदंन समारोह आयोजित है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय प्रभारी अनुसूसूचित मोर्चा होंगें। इसे 22 जनवरी सोमवार 2024 को गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के ठीक सामने शास्त्री चौक पर प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है। प्रातः 11 बजे से प्रसाद की व्यवस्था की गई है।
उक्त जानकारी संयोजक बृजेश राम तिवारी के द्वारा दी गई।
Jan 22 2024, 15:47