Gorakhpur

Jan 21 2024, 20:50

*गोरखपुर में कारसेवकों का सम्मान व प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण*

गोरखपुर।500 वर्षों के लंबे संघर्षों के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण और लोकार्पण हो रहा है।

इस अवसर सभी के लिए अयोध्या चलने की व्यवस्था संभव नहीं होगी। ऐसे में शास्त्री चौक के चौराहे पर अयोध्या में सम्पादित किये जाने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव प्रदर्शित करने का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर पूर्वी उत्तरप्रदेश के ऐसे महानुभावों को सम्मानित करने का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

संतों द्वारा प्रस्तावित श्रीराम जन्मभूमि पर दिव्य भव्य मॉडल के अनुरूप मन्दिर निर्माण हेतु 1984-1992 में हुए क्रमवार चलाये गए आंदोलन एवं अभियान में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में की गई कारसेवा के रामभक्तों और कारसेवकों का अभिनदंन समारोह आयोजित है।

1990 के दशक में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण आंदोलन में नेपथ्य के नायक जिन्होंने लोकप्रसिद्धी से दूर रहते हुए भूमिगत रहकर दायित्वों का निर्वहन किया।

कारसेवा करने वाले गोरखपुर समेत पूर्वांचल के सूचीबद्ध किए गए रामभक्तों और कारसेवकों का सार्वजनिक समारोह में अभिनंदन किया जाएगा। इस अवसर पर गुरूकृपा संस्थान का आध्यात्मिक प्रकल्प सनातन ग्रंथालय के संयुक्त तत्वावधान में रामभक्त अभिनदंन समारोह आयोजित है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय प्रभारी अनुसूसूचित मोर्चा होंगें। इसे 22 जनवरी सोमवार 2024 को गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के ठीक सामने शास्त्री चौक पर प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है। प्रातः 11 बजे से प्रसाद की व्यवस्था की गई है।

उक्त जानकारी संयोजक बृजेश राम तिवारी के द्वारा दी गई।

Gorakhpur

Jan 21 2024, 20:50

*दबंग युवकों ने ग्रामप्रधान के भाई को पीट कर अधमरा किया*

खजनी गोरखपुर।कस्बे में स्थित बसहिया बाग खुटहना मार्ग पर स्थित एक टेंट हाउस की दुकान के सामने अपनी 2 बाइक खड़ी करके 4 युवक दुकानदार से बातचीत कर रहे थे।इसी दौरान खुटहना गांव के ग्रामप्रधान अर्जुन जायसवाल के भाई शत्रुघ्न जायसवाल ने उनसे रास्ते से बाइक हटाने के लिए कहा तो युवक उनसे उलझ गए और मारपीट करने लगे।

आरोप है कि अपने बचाव में बगल की दुकान में जाकर दरवाजा भीतर से बंद करने के बाद दबंग युवकों ने दरवाजा तोड़ कर भीतर घुस कर मारपीट कर लहुलुहान कर दिया, और बेहोशी की हालत में छोड़ कर भाग गए। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करते हुए घटना की सूचना ग्रामप्रधान को दी।

पीड़ित के होश में आने पर मामले की जानकारी मिलते ही आक्रोशित कस्बे के व्यापारियों और स्थानीय ग्रामप्रधानों के साथ खजनी थाने में पहुंच कर पीड़ित ने लिखित तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मामले में क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकार दत्त तिवारी ने थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है। घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

बता दें कि मनबढ़ दबंग युवकों द्वारा सरेआम ग्रामप्रधान के भाई को बुरी तरह से मारने पीटने की घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

Gorakhpur

Jan 21 2024, 20:49

*हर मंडल से सौ रामभक्तों को अयोध्या ले जाने की तैयारी : सहजानंद राय*

गोरखपुर। रविवार को गोरखपुर क्षेत्र के सांसद, विधायकगण, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष, विभिन्न अभियानों के संयोजकों की वर्चुवल बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने सर्वप्रथम विभिन्न अभियानों की समीक्षा की।

बताया कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भव्यता की ओर है। इस कार्यक्रम के संपन्न हो जाने के बाद पार्टी नेतृत्व ने 25 जनवरी से भक्तों को श्रीराम मंदिर का दर्शन कराने का निर्णय किया है। श्रीराम मंदिर दर्शन का कार्यक्रम 25 मार्च तक यानी दो महीने तक चलेगा।

क्षेत्रीय अध्यक्ष के अनुसार श्रीराम मंदिर दर्शन के लिए हर लोकसभा क्षेत्र से ढाई हजार भक्तों की संख्या तय की गई है। इस प्रकार हर विधानसभा क्षेत्र से 500 की संख्या और मंडल स्तर से 100 भक्तों को अयोध्या ले जाना है। उन्होंने श्रीराम मंदिर दर्शन कार्यक्रम में हर गांव का प्रतिनिधित्व कराते हुए यहां से दो भक्तों को अयोध्या ले जाने पर जोर दिया।

वर्चुवल बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री/एमएलसी व गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने वर्तमान में चल रहे अभियानों नमो ऐप, विकसित भारत संकल्प यात्रा, दीवाल लेखन को और गति देने पर जोर दिया। कहा कि सभी अभियानों की समीक्षा राष्ट्रीय स्तर से हो रही है। इसलिए पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबी से करना चाहिए। वर्चुवल बैठक का संचालन व संयोजन आईटी सेल के संयोजक अनादि प्रिय पाठक ने किया।

Gorakhpur

Jan 21 2024, 19:13

*ऍगैंग बनाकर गोवंश की तस्करी करने के आरोप में 1 नफर गैंगस्टर गिरफ्तार*

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक गोला के नेतृत्व में उ0नि0 फुलीन्दर यादव मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 642/2023 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट से संबंधित।

अभियुक्त मनोज यादव पुत्र रणजीत यादव निवासी ग्राम भरथरी थाना उरुवा बाजार जनपद गोरखपुर को रविवार को दिन मे गोला थाने की पुलिस द्वारा भर्रोह पुलिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।

Gorakhpur

Jan 21 2024, 19:11

*प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लॉन्च हुआ मंदिर आलिशान भजन*

गोरखपुर। शहर के सुप्रसिद्ध भजन लेखक,कवि एवं साहित्यकार प्रमोद चोखानी द्वारा लिखित भजन मंदिर आलीशान उन्हीं के स्वर में रिलीज हुआ |

इसका लोकार्पण उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री पुष्प दत्त जैन एवं गोरखपुर के महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव व संगीत नाटक अकादमी के सदस्य डॉ राकेश श्रीवास्तव, ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह व वरिष्ठ साहित्यकार सैयद असीम रऊफ संयुक्त रूप से किया |

इस अवसर पर प्रमोद चोखानी ने कहा कि यह उनकी छोटी सी कोशिश है ताकि जब भी इतिहास लिखा जाए तो उनका योगदान भी सुनहरे अक्षरों में लिखा जाए|

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री पुष्पदत्त जैन ने उनको सम्मानित भी किया |

कार्यक्रम के संयोजक मिन्नत गोरखपुरी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बहुत सारे लोगों का भजन रिलीज हो रहा है सभी को सुनने और प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है |

इस अवसर पर आशिया गोरखपुरी,उत्कर्ष पाठक,रुद्रा उत्कर्ष शुक्ला, गौतम गोरखपुरी, दिनेश पाठक आदि मौजूद रहे |

कार्यक्रम के सहसंयोजक उत्कर्ष पाठक ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया |

Gorakhpur

Jan 21 2024, 19:11

*बड़हलगंज चेयरमैन प्रतिनिधि ने नगर वासियों के घर घर दीपक बांटकर किया दिवाली मनाने की अपील*

गोरखपुर। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि बड़हलगंज महेश उमर ने नगर के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर घर घर दीया बाती व माचिस बांटकर सोमवार की शाम दिवाली मनाने की अपील की।

रविवार को नगर के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने घर घर दीया बाती व माचिस बांटकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन दिवाली मनाने का अपील किया।

उन्होंने कहा कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हम सभी काफी खुश हैं, लंबे संघर्ष के बाद यह क्षण हम सभी को देखने को मिल रहा है। इस दौरान सभासद वीरेंद्र गुप्ता, बृजेश उमर, अमरनाथ उमर, पवन यादव, दिनेश निगम, प्रकांत उमर, अमलेश, हिमांशु गौंड, उमेश, विकास गौंड सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Gorakhpur

Jan 21 2024, 19:10

*सरयां तिवारी गांव में एनएफएसए की डायरेक्टर मोनिका सिंह ने पीडीएस व्यवस्था का हाल जाना*

खजनी गोरखपुर।नई दिल्ली से चलकर खजनी क्षेत्र के सरयां तिवारी गांव में पहुंची राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की ज्वांइट डायरेक्टर डॉ.मोनिका सिंह ने गांव में कैंप लगाकर ग्रामवासियों से सीधे संवाद स्थापित करते हुए, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरकारी सस्ते गल्ले (कोटे) की दुकान से होने वाली वितरण व्यवस्था की जांच की।

केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का वास्तविक लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंच रहा है या नहीं इसका सिलसिले वार जायजा लिया। उन्होंने अपने सामने कोटेदार से मशीन पर अंगूठा लगवा कर वितरण कराते हुए लाभार्थियों से पूछताछ की, गांव के निवासी महिलाओं और पुरुषों से सीधे संवाद स्थापित करते हुए उन्होंने हर महीने मिलने वाले मुफ्त खाद्यान्न की पूरी जानकारी ली।

गांव की बिटिया शिखा ने बताया कि उसके पिता को आंखों से दिखाई नहीं देता, जानकारी मिलते ही डायरेक्टर ने जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह को बिटिया के परिवार का अन्त्योदय कार्ड बनाने का निर्देश दिया। ग्रामवासियों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि चावल के साथ मिलने वाले मोटे चावल के दाने विशेष फोर्टिफाइड दाने शरीर की पोषण की जरूरतों को पूरा करने के लिए दवा के रूप में मिलाए गए हैं।

इसे खाने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है,और एनीमिया,दमा,सर्दी, जुखाम जैसी छोटी मोटी बीमारियों से बचाव होता है। उन्होंने देश भर में कहीं भी कोटे की दुकान से राशन लेने और राशन कार्ड में नए नाम शामिल करने के संबंध में भी जानकारी दी।

इससे पूर्व गांव में पहुंचने पर उन्होंने गांव के ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव मंदिर और पुण्यहवां पोखरे समेत गांव में मिले पुरातात्विक महत्व के साक्ष्यों की जानकारी ली और प्रभावित हुईं।

जन संवाद के दौरान पूर्ति निरीक्षक अरूण सिंह एफसीआई के प्रबंधक मनोज कुमार और डीएसओ ने भी संबोधित किया। ग्रामप्रधान प्रतिनिधि एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार जताया। इस दौरान ग्रामप्रधान पुष्पा देवी, कोटेदार बृजेश राम त्रिपाठी, आंगनवाड़ी नीलम तिवारी,रेनू देवी, पंचायत मित्र, पंचायत सहायक, आशा और बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jan 21 2024, 19:10

*श्रीराम प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दर्जनों स्थानों पर आयोजन प्रारंभ*

खजनी गोरखपुर।अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर धार्मिक आयोजन शुरू हो चुके हैं। वहीं कई स्थानों पर भव्य आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

खजनी ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह के आवास पर हरनहीं महुरावं में अखंड रामचरितमानस पाठ के संगीतमय आयोजन का शुभारंभ हुआ। सबेरे विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ पूजन करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

किशन तिवारी और उनकी टीम के लोक कलाकारों ने रामचरितमानस की चौपाइयां गाते हुए उपस्थित श्रोताओं को भक्ति रस में सराबोर करते हुए भाव विभोर कर दिया।

ब्लॉक प्रमुख के द्वारा 21 जनवरी रविवार को पुर्णाहुती हवन और विशाल भंडारे के साथ आयोजन के समापन की जानकारी दी गई।

वहीं आज सरयां तिवारी गांव में स्थित ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित सांस्कृतिक लोक भजन के कार्यक्रम में कुमार वार्षिकेए, बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी समेत गोरखपुर रेडियो और दूरदर्शन के लोक गायक कलाकारों ने सुमधुर भजन संगीत के मनमोहक और रंगारंग कार्यक्रम पेश किए।

भक्ति संगीत के इस कार्यक्रम में उपस्थित श्रोता प्रभु श्रीराम की भक्ति गीतों के आनंद सागर में मग्न हो कर झूम उठे। श्रोताओं ने जय घोष करते हुए अपने उत्साह प्रदर्शित किए। इस दौरान आयोजक भाजपा खजनी मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी,विजय तिवारी,बागेश्वर राम तिवारी, गजेन्द्र राम तिवारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

इसी के साथ ही क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर सुंदरकांड पाठ भजन संध्या कीर्तन आरती और मानस पाठ के आयोजन शुरू हुए। कुछ स्थानों पर रविवार को आयोजन शुरू होने और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हवन पुर्णाहुती भंडारे के साथ समापन की जानकारी दी गई है।

Gorakhpur

Jan 21 2024, 19:09

*शिव राष्ट्र सेवा महानगर के तत्वाधान में निकाला गया भव्य भगवा मोटरसाइकिल जुलूस*

गोरखपुर। संगठन प्रमुख रितेश आल्हा के नेतृत्व में शिव राष्ट्र सेना महानगर के कार्यकर्ताओं ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सैकड़ों की संख्या में भगवा बाइक जुलूस निकला।

जिसमें प्रमुख नृत्य शाला ने कहा की 500 वर्षों का कलाम का सभी हिंदू के मतों से हट चुका है और अब भगवा राज और हिंदू राष्ट्र बनने में कोई कमी नहीं है उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यह जो अद्भुत कार्य किया है हम सभी हिंदू भाइयों में उसके प्रति बहुत ही हर्ष है और हम सभी लोगों ने भगवा ध्वज बाइक रैली निकालकर अपना हर्ष को व्यक्त किया है। मुख्य अतिथि के रूप में राज कुमार आल्हा (वरिष्ठ भाजपा नेता) ने जुलूस को झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर लोगो से अहवाहन किया कि कल सभी लोग 22 जनवरी को घर में दीप प्रज्ज्वलित कर घर को रौशन करे प्रभु श्री राम का ध्यान करे और दीपावली मनाये। इसी उपलक्ष्य में 22 जनवरी को शिव राष्ट्र सैनिक मुख्य कार्यालय शिव राष्ट्र सेना किराना मंडी में भव्य महा आरती और शंख नाद का कार्यक्रम रखा है।

उपस्थित लोग शिवम मिश्रा राज जायसवाल विमलेश शुक्ला नीतीश कश्यप रमन पंडित अमन गुप्ता धीरज गुप्ता सौरभ वर्मा अमित अर्जुन वर्मा ओंकार सुधीर शुभंकर सौरभ निषाद सूरज सिंह सुधीर पांडे सोनू शर्मा राकेश सेठ एवं समस्त महानगर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Gorakhpur

Jan 20 2024, 16:32

*ठंड का असरःतहसील समाधान दिवस में पहुंचे मात्र 39 फरियादी*

गोरखपुर- कड़ाके की ठंड का असर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में भी रहा। आज उप जिलाधिकारी राजू कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में सिर्फ 39 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर जांच करके उनका निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से नियत समय के भीतर समाधान कराने का निर्देश दिया।

इस दौरान तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता नायब तहसीलदार राम सूरज प्रसाद कानूनगो लेखपाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। समाधान दिवस में पहुंचे ज्यादातर लोग अपनी भूमि विवाद से संबंधित समस्याएं लेकर पेश हुए किंतु किसी भी मामले का मौके पर समाधान नहीं हुआ।