Gorakhpur

Jan 21 2024, 19:10

*श्रीराम प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दर्जनों स्थानों पर आयोजन प्रारंभ*

खजनी गोरखपुर।अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर धार्मिक आयोजन शुरू हो चुके हैं। वहीं कई स्थानों पर भव्य आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

खजनी ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह के आवास पर हरनहीं महुरावं में अखंड रामचरितमानस पाठ के संगीतमय आयोजन का शुभारंभ हुआ। सबेरे विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ पूजन करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

किशन तिवारी और उनकी टीम के लोक कलाकारों ने रामचरितमानस की चौपाइयां गाते हुए उपस्थित श्रोताओं को भक्ति रस में सराबोर करते हुए भाव विभोर कर दिया।

ब्लॉक प्रमुख के द्वारा 21 जनवरी रविवार को पुर्णाहुती हवन और विशाल भंडारे के साथ आयोजन के समापन की जानकारी दी गई।

वहीं आज सरयां तिवारी गांव में स्थित ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित सांस्कृतिक लोक भजन के कार्यक्रम में कुमार वार्षिकेए, बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी समेत गोरखपुर रेडियो और दूरदर्शन के लोक गायक कलाकारों ने सुमधुर भजन संगीत के मनमोहक और रंगारंग कार्यक्रम पेश किए।

भक्ति संगीत के इस कार्यक्रम में उपस्थित श्रोता प्रभु श्रीराम की भक्ति गीतों के आनंद सागर में मग्न हो कर झूम उठे। श्रोताओं ने जय घोष करते हुए अपने उत्साह प्रदर्शित किए। इस दौरान आयोजक भाजपा खजनी मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी,विजय तिवारी,बागेश्वर राम तिवारी, गजेन्द्र राम तिवारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

इसी के साथ ही क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर सुंदरकांड पाठ भजन संध्या कीर्तन आरती और मानस पाठ के आयोजन शुरू हुए। कुछ स्थानों पर रविवार को आयोजन शुरू होने और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हवन पुर्णाहुती भंडारे के साथ समापन की जानकारी दी गई है।

Gorakhpur

Jan 21 2024, 19:09

*शिव राष्ट्र सेवा महानगर के तत्वाधान में निकाला गया भव्य भगवा मोटरसाइकिल जुलूस*

गोरखपुर। संगठन प्रमुख रितेश आल्हा के नेतृत्व में शिव राष्ट्र सेना महानगर के कार्यकर्ताओं ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सैकड़ों की संख्या में भगवा बाइक जुलूस निकला।

जिसमें प्रमुख नृत्य शाला ने कहा की 500 वर्षों का कलाम का सभी हिंदू के मतों से हट चुका है और अब भगवा राज और हिंदू राष्ट्र बनने में कोई कमी नहीं है उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यह जो अद्भुत कार्य किया है हम सभी हिंदू भाइयों में उसके प्रति बहुत ही हर्ष है और हम सभी लोगों ने भगवा ध्वज बाइक रैली निकालकर अपना हर्ष को व्यक्त किया है। मुख्य अतिथि के रूप में राज कुमार आल्हा (वरिष्ठ भाजपा नेता) ने जुलूस को झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर लोगो से अहवाहन किया कि कल सभी लोग 22 जनवरी को घर में दीप प्रज्ज्वलित कर घर को रौशन करे प्रभु श्री राम का ध्यान करे और दीपावली मनाये। इसी उपलक्ष्य में 22 जनवरी को शिव राष्ट्र सैनिक मुख्य कार्यालय शिव राष्ट्र सेना किराना मंडी में भव्य महा आरती और शंख नाद का कार्यक्रम रखा है।

उपस्थित लोग शिवम मिश्रा राज जायसवाल विमलेश शुक्ला नीतीश कश्यप रमन पंडित अमन गुप्ता धीरज गुप्ता सौरभ वर्मा अमित अर्जुन वर्मा ओंकार सुधीर शुभंकर सौरभ निषाद सूरज सिंह सुधीर पांडे सोनू शर्मा राकेश सेठ एवं समस्त महानगर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Gorakhpur

Jan 20 2024, 16:32

*ठंड का असरःतहसील समाधान दिवस में पहुंचे मात्र 39 फरियादी*

गोरखपुर- कड़ाके की ठंड का असर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में भी रहा। आज उप जिलाधिकारी राजू कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में सिर्फ 39 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर जांच करके उनका निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से नियत समय के भीतर समाधान कराने का निर्देश दिया।

इस दौरान तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता नायब तहसीलदार राम सूरज प्रसाद कानूनगो लेखपाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। समाधान दिवस में पहुंचे ज्यादातर लोग अपनी भूमि विवाद से संबंधित समस्याएं लेकर पेश हुए किंतु किसी भी मामले का मौके पर समाधान नहीं हुआ।

Gorakhpur

Jan 20 2024, 12:47

*सिकरीगंज पुल से कुआनों नदी में कूदकर युवती ने की खुदकुशी, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस*

गोरखपुर- तहसील क्षेत्र के सिकरीगंज कस्बे में राम-जानकी मार्ग पर कुआनों नदी पर बने पुल से बीती शाम एक युवती ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कड़ाके की ठंड में कड़ी मशक्कत के बाद लगभग आठ घंटे बाद रात में युवती का शव नदी से बरामद किया।

युवती के शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए जिले पर भेजा गया। पुलिस के अनुसार युवती की पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के दो लोगों को जिनके घरों से लड़कियां गायब हुई हैं उन्हें भी शव की पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।

Gorakhpur

Jan 19 2024, 18:19

*सफाई कर्मचारी तारा ने कहा कि 35 सालों में किसी पार्षद में नहीं दिया सम्मान*

गोरखपुर। जिनके कंधों पर सफाई की जिम्मेदारी होती है ऐसे जांबाज सफाई कर्मचारियों को वार्ड नंबर 62 माया बाजार के पार्षद समद गुफरान ने उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए आज उन्होंने अपने मियां बाजार स्थित आवास पर अपने वार्ड की उन तमाम सफाई कर्मचारी व सुपरवाइजर को घर पर बुलाकर उन्हें गरम जैकेट दिया जैकेट पाकर इन कर्मचारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे वहीं सफाई कर्मचारी तारा ने कहा कि 35 सालों के इतिहास में अभी तक किसी भी पार्षद ने उन्हें इतना सम्मान नहीं दिया।

जितना वार्ड नंबर 62 के पार्षद समद गुफरान ने सफाई कर्मचारियों को देते रहते हैं यही वजह है कि उनके एक आवाज पर सफाई कर्मचारी दौड़ जाते हैं।

पार्षद समद गुफरान ने कहा कि ने इस कड़ाके की ठंड में सफाई कर्मचारी सुबह से लेकर रात तक वॉर्ड की सफाई करते हैं ऐसे में हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि इन सफाई कर्मचारियों का ध्यान रखा जाए इन कर्मचारियों को आज हमने आपने आवास पर बुलाकर एक छोटा सा सम्मान दिया है।

यह सफाई कर्मचारी जाड़ा गर्मी बरसात हमेशा मेरी एक आवाज पर खड़े रहते हैं और वार्ड को साफ स्वच्छ सुंदर बनाने में अपना हमेशा योगदान देते रहते हैं ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि इन सफाई कर्मचारी को सम्मानित किया जाए जो स्वच्छता की अलख जगाने में अपना विशेष योगदान देते हैं ।

यह वॉर्ड नहीं मेरा परिवार है और परिवार के हर सदस्य को सम्मान देना मेरा फर्क है । इस अवसर पर सैयद शहाब शकील टीटी इनामुल हक दीवान राजेश त्रिपाठी अनुराग जायसवाल गुलाम सरवर अब्दुल रहीम मोहम्मद यूसुफ रियाज अहमद सादिक रसूल समेत अन्य उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jan 19 2024, 18:18

*कस्बे के घरों में मुर्गा मीट की गंदगी बिखेर रहे जानवर*

खजनी गोरखपुर।कस्बे में थाने के पीछे बांसगांव मार्ग पर सड़क के किनारे खुले में लगने वाली मीट मुर्गा और मछली की दुकानों से निकलने वाले अपशिष्ट कचरे पंख और मांस के टुकड़ों को कुत्ते बिल्ली और कौवे जैसे जानवर खाने के लिए उठा कर ले जाते हैं, और आसपास के घरों के छत आंगन और दरवाजे के सामने बिखेर देते हैं।

स्थानीय लोग इस समस्या से परेशान हो चुके हैं।आलम यह है कि कोई सूर्य भगवान को अथवा शंकर जी को जल चढ़ाने के लिए स्वच्छ पूजा के लोटे में पवित्र जल लेकर निकलता है उसी समय कौवा उपर से मांस का टुकड़ा गिरा देता है।

आरएसएस के खंड धर्म जागरण प्रमुख विमलेश तिवारी ने बताया कि दुर्गा मंदिर के बगल में मुर्गा मीट की दुकानों से मांस और पंख ले आ कर जानवर मंदिर के सामने छोड़ जाते हैं। वस्त्र व्यावसाई विजय कुमार भरतिया, अंम्बे प्रसाद भरतिया, ज्वाला भरतिया,जगदंबे भरतिया ने बताया कि यह रोज की समस्या है। कई बार तहसील प्रशासन और थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है।

शिकायत करने के बाद सिर्फ दो चार दिन तक कुछ ठीक रहता है, लेकिन कुछ ही दिनों बाद फिर वही हालत हो जाती है।स्थानीय लोगों में सुनील तिवारी, प्रदीप तिवारी,ओमप्रकाश तिवारी, गुलाब तिवारी, अतुल तिवारी आदि ने बताया कि घरों के पास खुले आम लगने वाली मीट मुर्गा और मछली की दुकानें ही इस समस्या की जड़ है।

मांस मछली के शौकीन बढ़ गए हैं रोज दुकानें लगती हैं और दर्जनों की संख्या में कुत्ते बिल्ली और कौवे आदि मांसाहारी जानवर मांस के टुकड़े आसपास ले आ कर बिखेर जाते हैं।

व्यापार मंडल खजनी के अध्यक्ष रामवृक्ष वर्मा ने बताया कि मांस मछली की दुकानें कस्बे में लोगों के घरों से दूर लगनी चाहिए।

बता दें कि खजनी थाने के ठीक पीछे लगने वाली मांस मछली के कारोबारियों की ऐ दुकानें शाकाहारी लोगों के लिए समस्या की जड़ बनी हुई है। आक्रोशित लोगों का कहना है कि प्रभु श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर हर तरफ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन हमारी इस समस्या की ओर स्थानीय प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

Gorakhpur

Jan 19 2024, 18:18

*नाटक लोकनायक तुलसीदास उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हुआ सम्मानित*

गोरखपुर। रामचरितमानस के रचयिता एवं संत कवि के जीवन पर आधारित सन रोज संस्थान की प्रस्तुति भक्ति एवं संगीतमय नाटक लोकनायक तुलसीदास गोरखपुर महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पर्यटक विभाग के अधिकारी रविंद्र मिश्रा ने नाटक के टीम प्रमुख, संस्थान के चेयरमैन एवं नाटक लेखक एवं निर्देशक विवेक कुमार अस्थाना को प्रमाण पत्र एवं महोत्सव स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया।

इस संबंध में संस्थान के चेयरमैन एवं नाटक के लेखक एवं निर्देशक ने कहा कि यह सम्मान हमारा ही नहीं बल्कि नाटक में उन सभी का सम्मान है जिन्होंने अपना अहम रोल नाटक में निभाया है और जिन्होंने मंच के परे रहकर अपना महत्वपूर्ण योगदान एवं सहयोग दिया।

नाटक के संगीतकार केके सिंह, प्रमुख न्यूरो चिकित्सक डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, चित्रगुप्त मंदिर के अध्यक्ष आलोक रंजन वर्मा, बालस्वर के मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख निहारिका अस्थाना, संरक्षक विजय खेमका, संतोष कुमार गुप्ता, निदेशक शाहाब तारिक, सचिव उमेश चंद, देशदीपक साहित्य तमाम करीबियों, पत्रकारों ने पूरे टीम को बधाई दी।

Gorakhpur

Jan 19 2024, 18:17

*दो सप्ताह से अधिक की खांसी हो तो खिचड़ी मेले में कराएं टीबी की जांच-सीएमओ*

गोरखपुर, अगर दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आ रही हो, भूख न लगे, तेजी से वजन घट रहा हो, बलगम से खून आ रहा हो और रात में पसीने के साथ बुखार आता हो तो यह टीबी का भी लक्षण हो सकता है । ऐसे लक्षण वाले लोगों की जांच के लिए इस बार भी गोरखनाथ मंदिर परिसर में चल रहे खिचड़ी मेले में सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।

यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने दी । वहीं, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गणेश यादव ने अपील की है कि समय से जांच और इलाज शुरू करने से दूसरों तक टीबी संक्रमण की आशंका कम हो जाती है, इसलिए लोग लक्षण दिखते ही जांच के लिए आगे आएं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि टीबी जांच के साथ साथ सम्पूर्ण इलाज की सुविधा सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है । जिन लोगों में जांच के बाद टीबी की पुष्टि हो जाती है उनका इलाज करने के साथ साथ पांच सौ रुपये प्रति माह उनके खाते में निक्षय पोषण योजना के तहत पोषक तत्वों से भरपूर खानपान के लिए दिये जाते हैं ।

मरीज के पूरे परिवार की टीबी जांच कराई जाती है और अन्य सदस्यों में टीबी न मिलने पर भी छह माह तक सभी को बचाव की दवा खिलाई जाती है । प्रत्येक टीबी मरीज की एचआईवी और मधुमेह की जांच भी कराई जाती है, ताकि सहरुग्णता के अनुसार टीबी का इलाज किया जा सके। जांच कर यह भी देखा जाता है कि मरीज ड्रग सेंसिटिव (डीएस) टीबी मरीज है या फिर ड्रग रेसिस्टेंट (डीआर) टीबी ।

डीएस टीबी का मरीज सम्पूर्ण उपचार और पोषक तत्वों से भरपूर खानपान के जरिये मात्र छह माह में ठीक हो जाता है । डीआर टीबी मरीजों को ठीक होने में अठारह माह से दो वर्ष तक का समय लग सकता है ।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2023 के खिचड़ी मेले में 152 संभावित टीबी रोगियों की स्क्रिनिंग की गयी थी । इस दौरान हुई जांच में तीन टीबी के कंफर्म मरीज मिले थे । इस साल 13 से 18 जनवरी तक 164 संभावित टीबी रोगियों की स्क्रिनिंग की जा चुकी है । इनकी जांच के बाद जो कंफर्म टीबी मरीज मिलेंगे उन्हें समुचित इलाज व सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ।

टीबी मरीज जब एक बार दवा शुरू कर देता है तो तीन सप्ताह बाद वह संक्रामक नहीं रह जाता है । ऐसे में आवश्यक है कि जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा मरीजों को ढूंढ कर उनका इलाज शुरू कराया जाए । खिचड़ी मेले में लगे स्टॉल के संचालन व पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी जिला कार्यक्रम समन्वयक धर्मवीर प्रताप सिंह, पीपीएम समन्वयक अभय नारायण मिश्र और मिर्जा आफताब बेग व उनकी टीम को दी गयी है।

हो रहा है प्रचार प्रसार

सहयोगी संस्था वर्ल्ड विजन इंडिया के प्रयासों से टीबी चैम्पियन की मदद लेकर मेले में बीमारी के बारे में जनजागरूकता के भी प्रयास हो रहे हैं।

संस्था के जिला समन्वयक शक्ति पांडेय ने बताया कि खिचड़ी मेले में पिछले साल भी यह स्टॉल लगाया गया था। इससे लोगों को जनजागरूकता के साथ मौके पर ही सेवा भी मिल पा रही है। टीबी उन्मूलन में इससे काफी मदद मिलेगी । टीबी चैम्पियन इस कार्य में मदद कर रहे हैं ।

Gorakhpur

Jan 19 2024, 15:43

*नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन*

गोरखपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शिवपुर के प्रांगण में शुक्रवार को हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

व्यापक चुनचूनती ठंड और मुख्य सड़क से दूर होने के बावजूद इस नि:शुल्क कैंसर शिविर में आए 102 लोगों की कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव द्वारा इनकी विभिन्न समस्याओं को देखकर उसकी जांच की तथा उचित परामर्श दी। उनमें कैंसर संबंधित लक्षण की जांच की गई तथा उन्हें मुफ्त दवाएं दवा भी दी गई।

कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के दुर्दांत रोग कैंसर के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई। अधिकांश ग्रामीण महिलाएं डॉक्टरों के पास जाने से बचती हैं इसलिए गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना महत्वपूर्ण है जो कि इस अस्पताल का उद्देश्य है।

कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनको कैंसर लक्षण का प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में सबसे आम कैंसर है जो जानलेवा हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक, हर दिन 200 महिलाओं की मौत सर्वाइकल कैंसर से होती है, जबकि हर घंटे आठ की मौत होती है, लेकिन अगर शुरुआती चरणों में इसका पता चल जाए, तो इसे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है।

सबको कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे और लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर उचित मदद कर सकें।

शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओबायदुल हक, अजय श्रीवास्तव, शैलेंद्र त्रिपाठी, रानी त्रिपाठी, श्रीभगवान यादव, बिजेंद्र कुमार, सोनी पासवान, नारद मुनि, अंकित पांडेय, अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य उल्लेखनीय रहा।

Gorakhpur

Jan 19 2024, 10:14

*अयोध्या जा रही डीसीएम का टायर फटने से 2 की मौत, 5 घायल,राम काज में शामिल होने की हरसत रह गई अधूरी*

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र से मजदूरों के साथ बांस बल्ली ले कर अयोध्या धाम में बैरिकेडिंग के लिए जा रही डीसीएम बस्ती जिले में फोरलेन पर पटवा स्कूल बड़ेवन के पास अचानक टायर फटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सरयां तिवारी गांव के राजू गुप्ता 50 वर्ष और कोठां गांव के निवासी शिवकरन विश्वकर्मा 52 वर्ष को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं घायलों में कोठां गांव के निवासी राजेश मिश्रा 54 वर्ष तथा सरयां तिवारी गांव के निवासी चंद्रकेश 20 वर्ष, सचिन 20 वर्ष रामराज 25 वर्ष और बेंचू 45 वर्ष को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सभी का उपचार करते हुए उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

हादसे की सूचना मिलते ही सरयां तिवारी और कोठां गांव में मृतकों और घायलों के परिवारों में रोना पिटना मच गया। बस्ती जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद आज अपराह्न दोनों मृतकों का शव उनके परिजनों को दाह-संस्कार सौंप दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कोठां गांव के निवासी सुनील तिवारी को अयोध्या धाम में बैरिकेडिंग करने का काम करने का टेंडर मिला है। मजदूरों के साथ बांस बल्ली लेकर अयोध्या जाने के लिए निकली डीसीएम हादसे का शिकार हो गई।मृत मजदूरों की राम काज में शामिल होने की इच्छा पूरी नहीं हो सकी।