डीएमएफटी मद से एएनएम/जीएनएम के अनुबंध आधारित नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: चयनित अभ्यर्थियों को सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतू पदस्थापन किया जायेगा।

उपायुक्त नैंसी सहाय ने स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों पर डीएमएफटी मद से अनुबंध आधारित नियुक्ति कर स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतरी के निमित कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए है इन्ही कड़ी में आज दिनांक 21.01.2024 को DMFT, हजारीबाग के अंतर्गत एएनएम/जीएमएन के नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन +2 जिला स्कूल, हजारीबाग एवं बालिका +2 उच्च विद्यालय, हजारीबाग में किया गया। उक्त परीक्षा में एएनएम के कुल 30 अनुबंध आधारित पदों हेतु 206 अभ्यर्थी एवं जीएनएम के कुल 52 अनुबंध आधारित पदों हेतु 126 अभ्यर्थी शामिल हुए।

लिखित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का चयनोपरांत अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी। उन चयनित अभ्यर्थियों का पदस्थापन जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु किया जाएगा।

सीएससी संचालकों को डिजिटल पंचायत संचालन का दिया गया प्रशिक्षण।


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: सूचना भवन सभागार में पंचायत भवन में संचालित प्रज्ञा केंद्र संचालकों का जिला स्तरीय बैठक सह प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में झारखंड सरकार की परियोजना डिजिटल पंचायत परियोजना के तहत सभी पंचायत भवनों को डिजिटाकृत करने के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रज्ञा केंद्र संचालकों को दी गई । 

प्रशिक्षण के दौरान पंचायती राज के डीपीएम राजकुमार मंडल ने बताया कि आप सभी प्रज्ञा केंद्र संचालक ग्राम पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव के साथ समन्वय स्थापित कर डिजिटल पंचायत के तहत सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं का लाभ पंचायत के जनता तक पहुंचाएं। इसमें आपका सहयोग विभाग के द्वारा किया जाएगा । इसकी अगुवाई परियोजना के मास्टर ट्रेनर राजू कुमार यादव ने डिजिटल पंचायत के द्वारा दी जाने वाली सेवाएं एवं सरकारी सेवाएं ग्रामीण तक पहुंचने के लिए साथ ही साथ ग्रामीणों को डिजिटल पंचायत के प्रति जागरूक करने को लेकर विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया। 

इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से पंचायती राज डीपीएम राजकुमार मंडल, मास्टर ट्रेनर राजू कुमार यादव , डिजिटल पंचायत के जिला इंचार्ज मुकेश झा, सीएससी जिला प्रबंधक मोहम्मद निजामुद्दीन , रोशन कुमार के साथ जिले से आए प्रज्ञा केंद्र संचालक शामिल थे।

69 वां अक्षयपात्रा केन्द्रीयकृत रसोई केन्द्र का राज्यपाल द्वारा मुकुंदगंज में हुआ शुभारंभ।


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: झारखण्ड के राज्यपाल महामहिम सीपी राधाकृष्णन के द्वारा शुक्रवार को मुकुंदगंज डेमोटांड़ में अक्षयपात्रा केन्द्रीयकृत रसोई केन्द्र का शुभारंभ किया गया। 

मौके पर मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए महामहिम ने कहा कि इस केन्द्रीयकृत रसोई के माध्यम से पूरे जिले के एक लाख बच्चों को गर्म, ताजा एवं पौष्टिक भोजन मिलेगा। 

आधुनिक तकनिक से किचन का संचालन होगा, किचन के लिए अनाज एवं सब्जी की खरीदारी स्थानीय स्तर से होगी जिससे यहां के किसानों को आर्थिक लाभ होगा तथा अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। साथ ही कहा किएकीकृत रसोई से बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता समान रूप से मिलने से उनको सम्पूर्ण पोषण मिल सकेगा। 

कहा कि बच्चों को अच्छा भोजना उपलब्ध कराना पुण्य का कार्य है, उन्हांेने विवेकानंद के वाक्य ‘भूखे को उपदेश की जगह खाना मिले’ को उद्धृत करते हुए कहा कि इस बात को समझते हुए अक्षय फाउण्डेशन इस तरह की किचन का संचालन न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी संचालित कर रहा है। हजारीबाग का यह केन्द्र झारखण्ड में इस तरह का पहला केन्द्रीयकृत किचन होगा जिसके माध्यम से एक समय पर एक लाख बच्चों के लिए पोषक भोजन तैयार कर उनके विद्यालयों तक पहुंचाया जाएगा। 

उन्होंने अक्षय फाउण्डेशन के द्वारा एमडीएम की राशि में अक्षय के आधे से अधिक अंशदान के द्वारा भोजन की गुणवत्ता को सुनिश्चित कराये जाने की भी बात बताई। 

इस अवसर पर सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि अक्षयपात्रा रसोई का लोकार्पण राज्य एवं जिला के लिए एतिहासिक है। बच्चों को सीधे तौर पर पोषक एवं प्रचुर मात्रा में आहार उपलब्ध कराने सहित स्थानीय कृषकों एवं आमजनों को रोजगार से जोड़ा जा सकेगा। पोषक आहार बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास में सहायक साबित होगा।

 मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि अक्षयपात्र रसाई सेवा के तरीका है शिक्षा विभाग के लिए यह वरदान साबित होगा। साथ ही पौष्टिकता के मानकों पर यह केन्द्र खरा उतरेगा। 

मौके पर फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के द्वारा केन्द्रीकृत रसोई के बारे में जानकारी दी गई कि इस तरह के 68 केन्द्र पूरे देश में पूर्व से संचालित हैं। हजारीबाग में यह केन्द्र प्रतिदिन एक लाख सरकारी स्कूल के बच्चांे को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराएगी, जिसमें तहत पहली से आठवी कक्षा के बच्चे शामिल हैं। इसके निर्माण एवं संचालन में भारतीय विमानन पतनण प्राधिकरण, सीडबी केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण भागीदारी है। 

इस दौरान माननीय अतिथियों को केन्द्र के मशीनरी एवं कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया। मौके पर डीएमएफटी मद से जिला के विभिन्न प्रखण्डों में 89 किचन शेड के शिलन्यास सहित जिला परिषद चौक स्थित पुस्तकालय एवं संग्राहालय का शिलन्यास किया गया।

महामहिम ने विनोबा भावे विश्विद्यालय परिसर में जनजातिय अध्ययन केन्द्र का उद्घाटन।

सफलता के लिए निरंतर रेस में बने रहें, सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ें: महामहिम

जनजातिय समाज की अपनी जीवनशैली तथा इनके दर्शन सबसे अलग होते हैं। इनके जीवन से आधुनिक समाज काफी कुछ सीख सकता है। इसी सोच के साथ राज्य का पहला जनजातिय अध्ययनकेन्द्र का शुभारंभ किया गया है। यह केन्द्र जनजातिय जीवन से संबंधित अध्ययन एवं शोध का महत्वपूर्ण केन्द्र बनेगा। उक्त बातें महामहिम ने विनोबा भावे विश्विद्यालय परिसर में जनजातिय अध्ययन केन्द्र का उद्घाटन के मौके पर कही। उदन्होंने कहा कि जनजातिय समाज को सशक्त करने के लिए शिक्षा के स्तर पर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना होगा। साथ ही इन समुदायों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए इनकी महान सांस्कृतिक विरासत, व्यक्तित्व, महापुरूषों की जीवनी को सामने लाने की जरूरत है ताकि आने वाली पीढ़ी इनसे प्रेरणा ले सके। उन्होंने इस क्रम में भगवान बिरसा मुण्डा, सिद्धू-कान्हू, जतरा टाना-भगत आदि महापुरूषों का उदाहरण दिया। साथ ही कहा कि सरकारें जनजातिय समुदाय के बच्चों के सशक्तिकरण एवं उनको प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए एकलव्य विद्यालय संचालित करना एक सराहनीय कदम है। महापुरूषों के सम्मान में जनजातिय गौरव दिवस का आयोजन करना सरकार की संवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने जनजातिय दर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि यह समाज प्रकृति पूजक हैं, प्रकृति के संरक्षण संवर्द्धन का संदेश इन्हीं एकमात्र समाज से मिलता है। यहां दहेजप्रथा नहीं है। महिला एवं पुरूषों में भेदभाव भी दिखाई नहीं देती है, जिन्हंे अन्य समाज भी सीख ले सकते हैं। मौके पर उन्होंने छात्रों से अपील की कि सफलता के लिए निरंतर रेस में बने रहें, सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने जनजातिय समाज से अपील की कि नशापान के बुराई से बचें, शराब न केवल आर्थिक विपन्नता की वजह वरण स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है उन्होंने जनजातिय समाज को सरकार की योजनाओं से जुड़ने एवं उसका लाभ लेने की अपील की। 

इस अवसर पर हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हां ने कहा कि जिले में जनजातिय अध्ययन केन्द्र का शुभारंभ गर्व का विषय है। उन्होंनें केन्द्र के स्थापना में राज्य सरकार, जिला प्रशासन, विश्वविद्यालय प्रशासन एवं सांसदों के योगदान एवं अंशदान के लिए अभार जताते हुए कहा कि इस तरह का राज्य का पहला संस्थान है जिसका योजनाबद्ध तरीके से संचालित करना, संसाधनों से युक्त करना हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है। उन्होंनंे इस संदर्भ में भविष्य की कार्ययोजना बताते हुए कहा कि यहां जनजातिय संग्राहालय बनाया जाएगा। इस अवसर पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा इस केन्द्र के माध्यम से जनजातिय समुदाय के अतित को संजाने एवं भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे पूर्व महामहिम के द्वारा प्रांगन स्थित विनोबा भावे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही आठ करोड़ की लागत से निर्मित जनजातिय अध्ययनकेन्द्र का माननीय अतिथियों के द्वारा नारियल फोड़ कर एवं फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया। मौके पर महामहिम का परम्परागत तरीके से स्वागत किया गया, राष्ट्रगान एवं दीप प्रज्जवलन का कार्य भी किया गया। इस अवसर पर डीआईजी, कुलपति, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, विश्वविद्यालय प्रशासन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत साप्ताहिक अभियान का जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने किया शुभांरभ


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग : आज भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देश के आलोक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस 2024 के अवसर पर साप्ताहिक गतिविधियों का शुभारम्भ जिला समाज कल्याण कार्यालय सभागार में श्रीमती इन्दु प्रभा खलखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने की।

 इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ की शपथ भी दिलायी गई। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत जिला एवं प्रखंड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 

हस्ताक्षर एवं शपथ ग्रहण के साथ कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। इस अभियान के तहत दिनांक-20.01.2024 को टाटीझरिया प्रखंड में कार्यक्रम निर्धारित है। 

शपथ ग्रहण में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद, विधि-सह-परिवीक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, लिपिक अभिषेक कुमार सिंह, महिला पर्यवेक्षिका अनुभा श्वेता होरो, सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटर सतीश कुमार रजक, यमुना साव, विजय कुमार दास, प्यारी रविदास, प्रणव कुमार तिवारी, संगीता कुमारी, रोहित कुमार, नागेन्द्र कुमार, मुक्ति डालिम कुजूर, धर्मवीर धीरज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्लैक क-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक संपन्न

Image 2Image 3Image 4Image 5

उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत SLAC Co-ordination Committee की बैठक संपन्न की गई।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कुष्ठ के कलंक को समाप्त करना और गरिमा को अपनाना है। समाज में कुष्ठ रोगियों के प्रति अभी भी घृणा समाप्त नहीं हुई है। जिसे हम सभी को मिलजुल कर इस भ्रांति को समाप्त करना है। यह पखवाड़ा पूरे जिले में 1212 गांव एवं 1976 स्कूलों में जागरूकता अभियान के द्वारा संचालित करने का लक्ष्य निर्धारित है।

अभी जिले में कुल कुष्ठ रोगियों की संख्या 329 है। यह रोग Mico-bactrium Lepry नामक जीवाणु से होता है। यह रोग न तो पूर्व जन्म का पाप है और ना ही अभिशाप।

मौके पर सिविल सर्जन, ACMO, DRCHO, DLO, DTO एवं जिले के सभी MOIC के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल बने बीजेपी झारखंड प्रदेश के सह-कोषाध्यक्ष, बीजेपी कार्यकर्ता और शुभचिंतकों में खुशी की लहर

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने प्रदेश कमिटी का विस्तार करते हुए नई कमिटी की घोषणा कर दी। इसमें हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल को पहली बार प्रदेश कमिटी में जगह मिला है। उन्हें प्रदेश सह- कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।

इधर विधायक मनीष जायसवाल को मिले नए दायित्व के बाद हजारीबाग के भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बुधवार की शाम में जैसे ही यह खबर आई विधायक मनीष जायसवाल से मिलने और उनके मोबाइल के जरिए उन्हें बधाई मिलना शुरू हो गया।

सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों के जरिए भी लोगों ने बड़ी संख्या में उनकी तस्वीरें साझा करते हुए बधाई दिया ।

गुरुवार की सुबह विधायक आवासीय परिसर और विधायक सेवा कार्यालय में विधायक मनीष जायसवाल से मिलने तादाद में लोग पहुंचे और अपने- अपने तरीके से उन्हें शुभकामनाएं भेंट किया। बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान भी विधायक मनीष जायसवाल को शहर के सुभाष नगर और ग्रामीण क्षेत्र के बहेरी, सखिया, बेलामुंडवार के लोगों के बीच पहुंचे तो उन्होंने अंग- वस्त्र भेंटकर सम्मानित करते हुए भाजपा में नए दायित्व मिलने पर बधाई दिया।

यहां से जब विधायक मनीष जायसवाल कटकमसांडी प्रखंड की कंडसार और कठौतिया पहुंचे तो यहां भी गर्मजोशी से उनका नागरिक अभिनंदन हुआ और लोगों ने अपने तरीके से बधाई दिया ।

इधर विधायक मनीष जायसवाल को मिले इस नए दायित्व पर उन्होंने कहा की पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में जो जिम्मेवारी दी है उसका पूरा निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा और आने वाले पार्टी के मजबूती के साथ कार्यकर्ताओं के मान- सम्मान को ध्यान में रखते हुए ने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पुनः कमल खिलाने में अपना तन, मन और धन समर्पित कर दूंगा ।

हज़ारीबाग: समाहरणालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की हुई समीक्षा बैठक

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में मनरेगा योजना, आवास, पंचायत राज, रूर्बन मिशन, 15वें वित्त, जेएसएलपीएस के माध्यम से संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई।

मनरेगा योजना के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि प्रति पंचायत औसरत 2.6 योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसपर उपायुक्त ने पंचायत के प्रति गांव में पांच-पांच जनहित की योजना अनिवार्य रूप से संचालित करने एवं गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।

ताकि स्थानीय रोजगार सृजनता के साथ-साथ जनहित की योजनाएं धरातल पर उतर सके।

इस क्रम में पोटो हो खेल मैदान योजना के संबंध में बताया गया कि 847 लक्ष्य के विरूद्ध 57 प्रतिशत मैदान चिन्हित कर कार्य संचालित कर दिया गया है। इस पर उपायुक्त ने पूर्व में निर्देशित स्कूलों के खेल मैदान को योजना के तहत शामिल करते हुए स्वीकृत खेल मैदान बनाने का कार्य शुरू करने एवं संचालित कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया।

वहीं अबुआ आवास योजना की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 120622 आवेदन शिविर के माध्यम से प्राप्ती के विरूद्ध शत प्रतिशत का वेरिफिकेशन कर लिया गया है। जिसमें 68746 योग्य लाभूकों के बीच आवास योजना से अच्छादित करने की बात कही गई। जिसपर उपायुक्त ने सभी मानकों को पूरा करने एवं आपत्तियों पर विधिसम्मत कार्रवाई कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

चूरचू एवं डाडी बीडीओ व मनरेगा प्रोजेक्ट ऑफिसर को शोकॉज

वहीं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी बिरसा सिंचाई कूप योजना के तहत लक्ष्य के विरूद्ध धीमी कार्य प्र्रगति पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को इसमें गति लाने का निर्देश दिया। इस क्रम में चुरचू एवं डाडी प्रखण्ड के लक्ष्य के विरूद्ध बेहद कम प्रगति पर उपायुक्न ने कड़ी फटकार लगाकर संबंधित बीडीओ व मनरेगा प्रोजेक्ट ऑफिसर को शोकॉज करने का निर्देश दिया।

बताया गया कि राज्य सरकार की फ्लैग्शीप योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन करें इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगा।

बैठक में आंगनबाड़ी निर्माण, डोभा, एरिया मॉनिटरिंग एप्प के माध्यम से संचालित योजनाओं की इंट्री करने, बाब साहेब अम्बेडकर आवास योजना के लक्ष्य को ससमय हासिल करने, रूर्बन मिशन योजनाओं को पूरा करने के लिए लाभूकों को मोटिवेट करने, जेएसएलपीएस की योजनाओं को कन्वर्जन्स के माध्यम से पूरा करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।

बैठक में उपायुक्त सहित जिला योजना पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

तकनिकी विभागों की समीक्षा बैठक में दिये गये आवश्यक निर्देश

उपायुक्त की अध्यक्षता में तकनिकी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में भवन, रोड, विद्युत, पेयजल, लघु सिंचाई, ग्रामीण विकास, जिला परिषद आदि यांत्रिक विभागों के द्वारा संचालित जनहित की आधारभूत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।

मौके पर उपायुक्त ने क्रमवार सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का बाबत जानकारी हासिल करते हुए इन योजनाओं को गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर योजनाओं को पूरा करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यांत्रिकी विभाग के द्वारा संचालित योजनाएं एक दूसरे से परस्पर जुड़ी होती है इसके लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करना आवश्यक है ताकि विसंगतियों को दूर करते हुए कार्य समय पर पूरा किया जा सके। मौके पर पथ निर्माण एवं पेयजल स्वच्छता संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन में भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखकर कार्य करने को कहा।

उन्होंने कार्यों मंे संलग्न लापरवाह संवेदकों पर निश्चित रूप से कार्रवाई कर काली सूची में डालने का निर्देश दिया।

वहीं डीएमएफटी मद से पिछले माह स्वीकृत एवं आवंटित कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए सभी प्रक्रिया पूरा कर आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ कराने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया।

श्री रामलीला कृष्णलीला महासमिति के द्वारा होगा भव्य रामोत्सव का आयोजन ,प्रेस वार्ता आयोजित

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: अयोध्या के बाद भगवान राम की दूसरी नगरी हजारीबाग के धर्म प्रेमियों एवम कलाकार समाज के द्वारा दिनांक 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर हजारीबाग बड़ा अखाड़ा में दो दिवसीय रामोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत

दिनांक 21 जनवरी को सभी आयु वर्गो के लिए सुबह 11 बजे से पेंटिंग,फैंसी ड्रेस और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन विषय रामायण ,दोपहर 2 बजे से सभी धर्मप्रेमियों एवं सहयोगियों का सम्मान समारोह ,शाम 4 बजे से संगीत सह भक्ति समूह नृत्य एवं शाम 5 बजे से दिल्ली रामलीला मैदान के तर्ज पर 80 कलाकारो से सुसज्जित भव्य रामलीला का प्रदर्शन किया जाएगा।

एवं दिनांक 22 जनवरी को सुबह 8 बजे से हनुमान चालीसा का पाठ , सुबह 9 बजे से राम दरबार पूजा अर्चना ,सुबह 11 से 1 बजे तक अयोध्या रामलल्ला प्राण प्रतिष्ठा लाइव प्रसारण एवं दोपहर 2 बजे से शोभा यात्रा श्री राम जनकी रथ का प्रस्थान नगर भ्रमण के बाद बड़ा अखाड़ा में वापसी एवं प्रसाद वितरण होगा।

500 वर्षों के बाद आए इस ऐतिहासिक पल को हजारीबाग के सभी नगरवासी कला के माध्यम प्रभु श्री राम के जीवन को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। कार्यक्रम के मुख्य सलाहकार महंत विजयानंद दास जी के मार्गदर्शन में इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है।प्रेस वार्ता के बाद सभी कलाकारो एवं मीडिया बंधुओ ने वरिष्ठ पत्रकार दिवंगत प्रो. शैलेश शर्मा को दो मिनट का मौन धरण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। आज स्थानीय डॉल्फिन रिजॉर्ट में आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजन समिति से कार्यक्रम संयोजक सुबोध आकाश,अध्यक्ष अमिताभ श्रीस्ताव,उपाध्यक्ष रामकिशोर सावंत,सचिव विशाल कुमार ,कोषाध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता, मुख्य निर्देशक राकेश गौतम सदस्य शशिकांत सिन्हा ,बबलु सिन्हा, मीडिया प्रभारी प्रदीप पाठक एवं

संरक्षक हर्ष अजमेरा,विकास कुमार,डॉक्टर अमला राणा ,राजीव रंजन मिश्रा मुख्य रूप से समिल्लित थे।

समाज कल्याण विभाग हजारीबाग का डायन प्रथा उन्मूलन अभियान जागरूकता रथ रवाना


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग: सामाजिक कुरीति को दूर करने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग के द्वारा चार जन जागरूकता रथ को रवाना किया गया। उपायुक्त नैन्सी सहाय ने उपायुक्त आवासीय कार्यालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मौके पर उन्होंने कहा सभ्य समाज में डायन प्रथा एक कलंक की तरह है। यदा कदा इस तरह की बातें/ ख़बरें राज्य एवं ज़िले में आती है।

 इसी को ध्यान में रखते हुए आमलोगों को जागरूक करने एवं कानूनी प्रावधानों पर जानकारी देने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया गया है ताकि समाज में इस तरह बुराई को ख़त्म किया जा सके। उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में अपनी भूमिका निभाएं, समाज को जागरूक करें। और खासकर इन मामलों के पीड़ित/ प्रभावित महिलाओं को समाज में उनका हक दिलाने में मदद करें और इनकी आवाज़ को बुलंद करें।

  

 जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दुप्रभा खलखो ने बताया कि समाज कल्याण विभाग आगामी 15 दिनों तक सघन जागरूकता अभियान चलाएगी। 

इस दौरान विभाग द्वारा लोगों को जागरूकता रथ, पोस्टर पंपलेट, नुक्कड़ नाटक आदि विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने का प्रयास करेगी। वैसे समाज कल्याण विभाग से सालभर महिलाओं, बच्चों आदि के हक, अधिकार एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जानकारी देने के लिए जन जागरूकता का कार्यक्रम संचालित किया जाता है।

 विभागीय गतिविधियों के अलावा कई गैर सरकारी संगठन इस कार्य में लगे हुए हैं। उन्होंने भी समाज के प्रबुद्ध नागरिक, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, आम लोगों को महिलाओं एवं बच्चियों को समाज में उनका सामाजिक एवं वैधानिक हक दिलाने में अहम भूमिका निभाने की अपील की। 

 जागरूकता रथ रवाना के मौके पर उपायुक्त नैन्सी सहाय के अलावा ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो, डीपीआरओ पंचानन उराव, ज़िला बाल संरक्षण इकाई, समाज कल्याण विभाग, चाइल्ड लाइन के अधिकारी एवं कर्मी मौजुद थे।P

हजारीबाग: गैरमजरूआ जमीन पर चल रहे अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन ने की कारवाई


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग: सदर अंचल अन्तर्गत मौजा-नवडीहा, थाना संख्या-162, खाता संख्या-47, प्लॉट संख्या-970, रकवा-14.18 एकड़ तथा प्लॉट संख्या-1092, रकवा-6.90 एकड़ गैरमजरूआ खास एवं प्रतिबंधित सूची के अन्तर्गत सरकारी भूमि पर 20-25 व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किए जाने की सूचना पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने संज्ञान लेते हुए सरकारी ज़मीन पर हो रहे अवैध निर्माण एवं उसे अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए तीन दण्डाधिकारीयों जिसमें सीओ सदर शशि भूषण सिंह, सीओ इचाक मनोज कुमार महथा एवं सीओ कटकमसांडी अनिल कुमार सहित 100 की संख्या में जिसमें 60 पुरुष एवं 40 महिला सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर कारवाई को अंजाम देने का निर्देश दिया था।

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों ने आज पूरे दल बल के साथ 17 जनवरी को यह कारवाई सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ की जिसे शाम 2 बजे तक अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी भी इस अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में शामिल थे। 

उपायुक्त ने बताया कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण करने वालों पर जिला प्रशासन सख्ती से कारवाई करेगी।