*एफएसडीए ने छापामार कर जांच के लिए नमूना लिया*

फर्रूखाबाद- जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से व शिकायत निस्तारण के बाद सहायक आयुक्त (खाद्य)-II के निर्देश में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार व आशीष कुमार वर्मा ने कार्यवाही की गयी।

रतनपुर पमारन, तहसील-अमृतपुर स्थित प्रदीप कुमार पुत्र रूम सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।

*ग्रामीणों ने की चकरोड पर अवैध कब्जा मुक्त करने की, एसडीएम से संपूर्ण समाधान दिवस में लगाई गुहार*

फर्रूखाबाद- सरकार चाहे लाखों प्रयास कर ले उसके बावजूद भी दबंगों के हौसले बुलंद है।योगी सरकार के लाख प्रयास निरर्थक साबित हो रहे हैं।दबंग किस्म के लोग चकरोड पर कब्जा किए हुए हैं। गांव अंटिया निवासी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, सत्येंद्र त्रिपाठी, जितेंद्र त्रिपाठी सहित कई ग्रामीणों ने चकरोड पर अवैध कब्जा मुक्त करने के संबंध में उप जिलाधिकारी से संपूर्ण समाधान दिवस में गुहार लगाई है।

ग्रामीणों का कहना है कि उनके ग्राम पंचायत में इंटरलॉकिंग का कार्य हो रहा है जो लगभग 50 मीटर तक बन चुकी है।जिसमें चकरोड पर गांव के ही शिवम पुत्र जगदीश व उनकी माता ने चकरोड को जोत कर अपने खेत में मिला लिया है।जब उक्त लोगों ने इसका विरोध किया,तब दबंग गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। प्रार्थी गण के घरों पर दो बेटियों की बारात आने को है। दबंगों ने रास्ते को बंद कर दिया है। क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो के द्वारा 19/1/ 2024 को नाप की गई थी फिर भी शिवम पुत्र जगदीश व उनकी माता, सतीशचंद्र पुत्र सुखदेव,गिरीशचंद्र पुत्र सुखदेव, गोपाल पुत्र गिरीशचंद्र, कनक पत्नी हरिनंदन आदि इंटरलॉकिंग का काम नहीं होने दे रहे हैं।

*डीएम ने राजस्व वसूली में तेजी लाने के दिए निर्देश*

फर्रुखाबाद- जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। राजस्व वसूली की प्रगति में कमी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और चेतावनी दी।

डीएम ने मंडी सचिवों को करवंचन की प्रभावी कार्यवाही कर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए खनन विभाग को भट्टा मालिकों से वसूली करने के निर्देश दिए। मुख्य देय को जमा कराने के निर्देश दिए। सभी संबंधित को बैकलॉग समाप्त कर लक्ष्य को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। मण्डी/ नगर निकाय भी वसूली में सुधार करे। बैठक में अपर जिलाधिकारी, सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

*श्री ग्रुप परिवार की ओर से बालाजी ट्रेडर्स पर हुआ गोष्ठी कार्यक्रम*

फर्रुखाबाद- तहसील के ग्राम रतनपुर पमारान, स्थित बालाजी ट्रेडर्स पर श्री ग्रुप परिवार की ओर से तकनीकी सेवा अधिकारी फर्रुखाबाद कन्नौज शिवपूजन यादव डिपो इंचार्ज फर्रुखाबाद कन्नौज मैनपुरी इटावा पंकज दीक्षित डिस्ट्रीब्यूटर बांगुर सीमेंट फर्रुखाबाद अनुराग परमार द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रवि दत्त दीक्षित द्वारा की गई।

बालाजी ट्रेडर्स संचालक, शिवाकर दीक्षित द्वारा ठेकेदारों राजमिस्त्रियों को पुरस्कार वितरण किया गया। ग्रुप तकनीकी सेवा अधिकारी शिवपूजन यादव ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि श्री ग्रुप भारत में तेजी से बढ़ने वाला ग्रुप है, इसकी क्षमता 53.10 मिलियन टन यानी 55 लाख बोरी प्रतिदिन बनाकर बिक्री करती है। इसका पांच इंटीग्रेटेड प्लांट है या ग्रुप जनरल टेक्नोलॉजी के माध्यम से कार्यकर्ता है। आवश्यकता अनुसार ग्रुप ने बांगुर मैग्ना की क्वालिटी में, जीत पोटेशियम सेट एनास्टेटस ऑक्सीजन भवन की संपूर्ण सुरक्षा देने का कार्य करती है। इस मौके पर अरविंद कमलेश प्रेमचंद मोरपाल रवि राम राजपाल पप्पू सतीश बालवीर छत्रपाल श्याम कुमार संतोष महेश कृष्णपाल सेवा कर दीक्षित सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

*समाधान दिवस में चार को मिला न्याय, 40 फरियादियों ने दर्ज कराई शिकायत*

फर्रुखाबाद- शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस तहसील में अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें 40 लोगों ने फरियाद कर न्याय की गुहार लगाई। जिसमें चार लोगों को मौके पर न्याय दिलाया जा सका।

जिसमें मोना निवासी बालीपट्टी ने विद्युत मीटर में अधिक बिल आने संबंधी कृष्ण पाल निवासी हरसिंहपुर गहलवार ने तालाब की भूमि कब्जा मुक्त करने संबंधी अमृतपुर तहसीलदार ने राजेपुर सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजीत पाठक को पत्र लिखकर तहसील में सफाई कर्मचारी नियुक्त करने के लिए कहा श्याम बिहारी अबस्थी निवासी बालीपट्टी ने पूर्व में की गई शिकायतो का फर्जी निस्तारण करने संबंधी प्रार्थना पत्र दिया पूर्व शिक्षक निवासी कुडरा कुबेरपुर के मजरा अंटिया दिनेश त्रिपाठी ने चकमार्ग का निर्माण कार्य दमणों द्वारा रुकवाने के संबंध में राजकुमार वीरपुर हरिहरपुर में जबरिया भूमि पर कब्जा करने संबंधी श्यामवीर नगला राम प्रसाद ने दमगों द्वारा गेहूं की फसल जोत लेने के संबंध में पुत्तू लाल निवासी अमृतपुर में सार्वजनिक नाला खुलवाने संबंधी प्रार्थना पत्र दिया।

इस मौके पर एसडीम रविंद्र सिंह तहसीलदार कर्मवीर सिंह बीडीओ कौशल कुमार गुप्ता खंड शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार सिंह सीडीपीओ नवीन चंद्र यादव थाना अध्यक्ष राजेपुर कामिल खान थाना अध्यक्ष अमृतपुर मीनेश पचौरी, साहित तमाम अधिकारी गण उपस्थित रहे।

*गंगा जमुनी तहजीब का सलीका श्रीराम पदयात्रा में दिखा, 1008 श्री राम के स्वरूप में 7 वर्षीय मुस्लिम किशोरी रही आकर्षण का केंद्र रही*

फर्रुखाबाद- जिला मुख्यालय के स्वराज कुटीर से गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल को बरकरार रखते हुए शनिवार को 1008 श्री राम के स्वरूप और मातृशक्ति की कलश यात्रा धूमधाम से नगर की मुख्य मार्गो से होकर गुजरी। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने कहीं पुष्प वर्षा की तो कहीं भगवान श्री राम की आरती उतार कर प्रसाद का वितरण किया।

श्रीराम पदयात्रा में सबके आकर्षण का केन्द्र थी एक मुस्लिम बच्ची अफजा इदरीसी। जिसने अपने काम से समाज के एकता और भाईचारे का संदेश दिया। उसने अपने माता-पिता से यात्रा के दौरान श्रीराम बनेंगे की इच्छा जाहिर की। अफजा इदरीसी की ख्वाहिश को पिता इमरान हुसैन और माता शबनम बानो ने खुशी-खुशी पूरी की। मोहल्ला बजाजा फतेहगढ़ के रहने वासे इमरान और शबनम ने अपनी बच्ची को श्री रामस्वरूप में सजाकर श्री राम पद यात्रा में सम्मिलित किया।

अफजा के माता-पिता का कहना है कि उनका धर्म और राजनीतिक से कोई लेना-देना नहीं है। सबका मालिक एक है, चाहे हिंदू हो, चाहे मुस्लिम या इसाई हम सभी भाई-भाई हैं। श्री राम पदयात्रा को कुछ लोगों ने राजनीतिक मुद्दा बनाया है, उनकी सोच बहुत गलत है। उन्होंने कहा, जो लोग श्री रामलला प्रतिष्ठा आयोजन को नहीं मानते हैं वह मेरी समझ में इंसान नहीं है। उनके अंदर इंसानियत नहीं है। हम सब भाई-भाई है और इसीलिए हम यहां पर अपनी बच्ची को श्री रामस्वरूप में सजा कर लेकर आए हैं।

*कार की टक्कर बाइक और ई-रिक्शा में लगने से एक की मौत, साथी घायल*

फरुर्खाबाद । तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों व ई रिक्शा में टक्कर मार दी । टक्कर लगते ही बाइक सवार ठेली फल विक्रेता की जिला अस्पताल में मौत हो गई और साथी गंभीर रूप से घायल हो गया । थाना कादरी गेट क्षेत्र के पांचाल घाट के निकट प्राइमरी स्कूल के सामने ई-रिक्शा सवार घायल दो युवतियां पल्लवी व दुर्गा निवासी भगुआ नगला, थाना कादरीगेट को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

पांचाल घाट निवासी बबलू गुप्ता अपने साथी कमलेश कुमार निवासी दीनदयाल बाग के साथ बाइक से जा रहे थे । पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनो उछल कर सड़क पर जा गिरे थे ह्ण जिसके बाद कार ने एक ई रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे उसमे बैठी सवारियों को भी चोट आई है । घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां ईएमओ डॉ आकाश बंसल ने बबलू को मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया ह्ण मृतक बबलू के साथी अमित ने बताया की पुलिस ने आरोपित कार चालक को पकड़ लिया है, गाड़ी भी चौकी पर खड़ी है ह्ण बबलू की मौत की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में परिजन आ गए, जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया था ।

*प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनजागरण अभियान के तहत हुआ कलश यात्रा का आयोजन*

शमशाबाद फर्रुखाबाद l कलश यात्रा के दौरान प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी लोगो से अपने अपने घरों में दीपक जलाकर दिवाली मनाने की अपील की है l अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर तैयार है आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित होगा इस ऐतिहासिक दिन तथा क्षण को यादगार बनाने के लिए देश में लगभग हर कोई जोरदार तैयारियो में जुटा है।

चारो ओर एक विशेष उल्लास का माहौल देखा जा रहा आगामी 22 जनवरी के दिन जिस वक्त भगवान श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा उस दिन उस वक्त हजारों लोग खुशियां मनाते हुए अपने-अपने घरों में दीपक जलाकर दिवाली के त्यौहार का मनाएंगे इस पल को यादगार बनाने के लिए शमशाबाद नगर में शुक्रवार को जन जागरण अभियान के तहत कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया गया।

इस कलश यात्रा के कार्यक्रम मे तमाम साधु संतु महिला भक्तों एवं संभ्रांत लोगों को खुशियों के माहौल में प्रतिभा करते हुए देखा गया शमशाबाद नगर में स्थित बाला जी तिराहा जहां से इस कलश यात्रा को निकाला गया कलश यात्रा का शुभारंभ जय श्री राम के गगन भेदी नारों के साथ किया गया कलस यात्रा जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई हनुमान ने मंदिर तक पहुंची कलस यात्रा का जगह जगह स्वागत सत्कार भक्तो ने पुष्प वर्षा की हनुमान मंदिर के निकट जनजागरण एवं कला यात्रा को विराम दिया गया कार्यक्रम के आयोजक ने बताया अयोध्या जहा भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में राम लाल की प्रतिष्ठा के उपलक्ष में जन जागरण अभियान के तहत कलश यात्रा निकाली गई जो बाजार के प्रमुख मार्गो से होते हुए हनुमान मंदिर तक पहुंची।

आयोजक ने यह भी बताया आगामी 22 जनवरी को जिस वक्त अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा उस दिन हम सभी लोग खुशिया मानते हुए अपने-अपने घरों में दीपक जलाकर दीपावली मनाएंगे उन्होंने कहा हम खुश नसीब है जो ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी होंगे उन्होंने सभी लोगों से प्राण प्रतिष्ठा के दिन घरों में दीपक जलाकर दिवाली जैसी खुशियां मनाएं l

इस दौरान नगर पंचायत शमशाबाद के अधिशासी अधिकारी इंजी.आशीष कुमार,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मनोज चतुर्वेदी,सहित तमाम साधु व ग्रामीण मौजूद रहे l

*नशा छोड़ राष्ट्र निर्माण में योगदान दें युवा : डॉ राजेश बाबू*

शमशाबाद फर्रुखाबाद l स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर युवा सप्ताह के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र द्वारा ब्लाक शमशाबाद की ग्राम पंचायत सादिकपुर में युवा सप्ताह समापन समारोह के तहत नशा मुक्ति संगोष्ठी और महिला सशक्तिकरण के ऊपर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आए डॉक्टर राजेश बाबू दुबे ने कहां कि युवाओं को नशे की ओर न जाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए और नशे से हम सभी को बचना चाहिए नशा एक ऐसी बीमारी है जो व्यक्ति को बर्बाद और नाश कर देती है।

कार्यक्रम में कर्नल ब्रह्मानंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दुष्यंत कुमार पाल ने कहा की नशा अगर करना ही है तो किसी अच्छे कार्य के लिए करना चाहिए चाहे वह नशा किसी क्षेत्र का हो जिसमें एजुकेशन खेलकूद या फिर राष्ट्र निर्माण में बहुत से ऐसे कार्य हैं जो हमारे युवा कर सकते हैं ।

कार्यक्रम में मास्टर रविंद्र सिंह ने कहा की युवा देश की नींव है और हमारा देश में आधी आबादी तो युवाओं की है युवा इस देश का निर्माण है युवाओं को स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हों पर चलकर उनसे सीख लेनी चाहिए स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवन में कई ऐसी पुस्तके लिखी जो युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं जिसमें ध्यान एवं उसकी पद्धतियां कर्म योग राजयोग की पुस्तक युवाओं के मार्ग की रहा है और हम सभी युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद थे और हमेशा रहेंगे कंपोजिट विद्यालय सादिकपुर की प्रधानाचार्य सुमन दीक्षित ने महिलाओं को संबोधित करते हुए आगे बढ़ाने का आह्वान किया और कहां कि आज नारी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है चाहे वह एजुकेशन का क्षेत्र हो या फिर इसरो जैसी महान संस्था में महिलाओं का योगदान हो चाहे राजनीति का क्षेत्र हो महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभाती हैं ।

कार्यक्रम में शिक्षक सर्वेशकुमारी पाल अवनीश पाल प्रांशु पाल इकलेषा देवी मंगल यादव जगराम बाथम रविंद्र बाथम कार्यक्रम का कुशन संचालन नेहरू युवा केंद्र शमशाबाद के वालंटियर त्रिलोकी नाथ ने किया l

*427 वी महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर,करणी सेना ने लिया संकल्प*

फर्रूखाबाद l शहर में महाराणा प्रताप को लेकर अभियान तेज होगा l पुण्यतिथि पर करणी सेना ने संकल्प लिया है lकरणी सेना ने मेवाड़ नरेश महाराणा प्रताप की 427 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पदाधिकरियों ने माल्यार्पण किया।

करणी सेना जिलाध्यक्ष ने कहा की महाराणा प्रताप मूर्ति का सुंदरी करण का काम पूरा हो गया है।अब शहर में प्रमुख चौराहे महाराणा प्रताप मूर्ति लगवाने का अभियान तेज किया जायेगा।प्राण प्रतिष्ठा के दिन घरों पर दीप प्रज्ज्वलित करने की अपील की गई।शहर के बद्री विशाल कालेज में शुक्रवार को महाराणा प्रताप को श्रद्धा सुमन अर्पित करने करणी सेना के पदाधिकारी एकत्रित हुए।

मुख्य अतिथि भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह राठौर ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।जिसके बाद सभी पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

शैलेंद्र सिंह राठौर ने कहा की आज के समय में महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र से युवाओं को सीखना चाहिए।

महाराणा प्रताप के सब कुछ था।वह राजा के परिवार में पैदा हुए।फिर भी स्वतंत्रता और स्वाभिमान के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने को भी पीछे नहीं उठे।घास की रोटियां भी खाकर स्वाधीनता के लिए लड़ते रहे।युवा व्यापार में भी हाथ आजमाए।

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद जिला अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि महाराणा प्रताप को जब कठिन परिस्थितियों में थे तब वैश्य समाज के भामाशाह ने मदद की थी। वैश्य समाज हमेशा ही क्षत्रियों के साथ रहा है।

जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर ने कहा महाराणा प्रताप और भगवान परशुराम की मूर्ति का सुंदरी करण का वायदा करणी सेना ने किया था। जिसमें एक मूर्ति का सुंदरी करण हो चुका है।फरवरी माह में भगवान परशुराम की मूर्ति का सुंदरी करण करा दिया जाएगा।

अब संगठन का पूरा लक्ष्य जिले में महाराणा प्रताप मूर्ति लगवाने पर है।इसके लिए आने वाले समय में बड़ा आंदोलन भी करना पड़ा, तो अवश्य किया जाएगा।

इस दौरान राहुल परिहार, अखिलेश प्रताप, विक्की ठाकुर, विभोर, गौरव राघव, सूरज, प्रांजल,सुशील गुप्ता, जानू ठाकुर, अमन, विशाल, कवि विशाल विपिन अवस्थी, अरुण, सोनू करणी सैनिक मौजूद रहे।