subhamram790

Jan 20 2024, 18:12

पिहरा पुलिस पिकेट में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय पूजन हुआ प्रारंभ
शुभम चंद्रवंशी गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पूर्वी पंचायत स्थित पुलिस पिकेट में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय पूजा एवं नव मंदिर निर्माण पूजन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। बताया गया कि पुलिस पिकेट पिहरा एवं क्षेत्र के ग्रामीणों के सहयोग से हनुमान जी का मंदिर बनवाया गया है। कलह यात्रा कि शुरुआत पिहरा पुलिस विकेट से प्रारंभ किया गया और पूरे क्षेत्र में कलश यात्रा के साथ झांकी एवं डीजे के साथ क्षेत्र का भ्रमण करवाया गया। इस पूजन में मुख्य अतिथि के रूप में गावां थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात के द्वारा पूजा का शुभारंभ किया गया। मौके पर मंदिर के पुरोहित सूर्यमणि पांडे ने कहा कि क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि के लिए हनुमान प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजा पाठ का आयोजन किया गया। वहीं वैदिक मंत्रोंउच्चारण आचार्य गणेश दत्त पांडे के द्वारा दिया गया। पूजन को सफल बनाने के लिए मौके पर पिकेट प्रभारी पिहरा, पुलिस बल के जवान सुधीर यादव, शशिकांत तिवारी, जानकी प्रजापति, समाजसेवी पप्पू यादव, सौदागर साव, पिंटू कुमार, राहुल गुप्ता, सुधीर कुमार, आकाश गुप्ता, सौरभ कुमार, राजमणि पाण्डेय समेत सैकड़ो राम भक्त उपस्थित थे।

subhamram790

Jan 20 2024, 18:09

सूद्रवर्ती क्षेत्र मे कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा खेल प्रतियोगिता आयोजन हुई
पंचयात स्तर खेल प्रतियोगिता का आयोजन खरसान कर्बला मैदान में मुखिया रजिया खातून के द्वारा फीता काटकर  और फुटबॉल में किक मारकर किया गया जिसमें मुखिया रजिया खातून ने कहा  की कैलाश सत्यार्थी चील्ड्रेन्स फाउंडेशन के द्वारा इस तरह के  करवाने के बाद लड़किया जो पहले घर से बाहर नही निकलती थी लेकिन कैलाश सत्यार्थी चील्ड्रेन्स फाउंडेशन के प्रयाश से इस तरह के आयोजन के बाद लड़किया भी फुटबॉल और कब्बडी खेलने लगी ,और खेल कूद के माध्यम से लडकिया उच्च शिक्षा में पढ़ाई भी करने लगी ।आज के प्रतियोगिता में बाल मित्र ग्राम ग्राम हरिहरपुर, खरसान,गदर,किशनपुर, कटौत,गड़गी, पछियारीडीह,पथलड़िहा,नावाडीह के बच्चियों ने शामिल हुवी  जिसमें खरसान  के टीम ने जीत हासिल करके आगे ब्लॉक मे आयोजित खेल प्रतियोगिता मे शामिल होने का मौका दिया जायेगा जिसके लिए बच्चियों मे एक उत्साह बढ़ा | मैच में रेफरी की भूमिका मे सुधीर सिंह का योगदान रहा मौके पर वार्ड सदस्य कविता देवी सेविका आशा देवी,सावित्री देवी मालती देवी,मुस्तरी खातून,शिक्षक विजय प्रसाद बाल अधिकार कार्यकर्ता शिवशक्ति कुमार,भीम चौधरी, बैंकेटेश प्रजापति उपस्थित थे।

subhamram790

Jan 20 2024, 18:03

क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शांति समिति बैठक का किया गया आयोजन
शुभम चंद्रवंशी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गावां थाना में शांति समिति की बैठक आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम लला प्राण प्रतिष्ठा आहूत की गई है। जिसे लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शनिवार को गावां थाना के प्रांगण में गावां सीओ अविनाश रंजन की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें क्षेत्र जन प्रतिनिधि सहित दोनों संप्रदाय के लोग उपस्थित हुए। इस मौके पर सीओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत मेसेज फैलाने वाले लोगों व एडमिन के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उसे जेल भेजी जायेगा, कहा आपसी सौहार्द के साथ मंदिर में पूजा पाठ व शोभायात्रा निकालने की अपील लोगों से उन्होंने की। इंस्पेक्टर बिरेंद्र टोप्पो ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी के भावनाओ का ठेस नहीं पहुंचाए साथ ही बड़ी जुलूस के साथ भड़काऊ नारे नही लगाए।
थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने कहा कि डीजे साउंड पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, कहा पूजा पाठ दौरान उत्पाद फैलाने वाले एवं आसामाजिक तत्वों के ऊपर कड़ी से कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों के ऊपर त्वरित कार्रवाई कर जेल भेज दिया जायेगा।
बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ महेंद्र रविदास, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष कन्हाय राम, चंदन कुमार, अमित कुमार, अजय साव, गुरुसहाय रविदास, राजकुमार यादव, संतोष मरांडी, सुधीर सिंह, दिनेश पांडे, अशोक मिस्त्री, एएसआई एसके पाल समेत कई लोग उपस्थित थे।

subhamram790

Jan 19 2024, 20:01

पानी टंकी निर्माण स्थल से चोरी कर छड़ बेचने के आरोप में एक को भेजा गया जेल
शुभम चंद्रवंशी

गावां थाना क्षेत्र के खरसान स्थित पानी टंकी निर्माण स्थल छड़ चोरी कर कवाड़ी गाड़ी को बेचने के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ कर कवाडी गाड़ी सहित गावां पुलिस को पानी टंकी निर्माण करवा रही कंपनी के स्टाफ ने सौंप दिया गया। साथ ही लिखित आवेदन देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की।
आवेदन के आलोक में थाना में 7/24 के तहत कांड अंकित करते हुए हजारीबाग निवासी मोइन अंसारी पिता जोहर अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

subhamram790

Jan 19 2024, 19:58

बीती रात अज्ञात चोरों ने की किसानों के खेत से मोटर की चोरी
शुभम चंद्रवंशी

गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत नगमा पंचायत के ककमारी गांव में बीते रात अज्ञात चोरों ने मोटर चोरी कर फरार हो गए। इस संबंध में भुक्तभोगी योगेंद्र वर्मा ने बताया कि घर से 500मीटर दूर आपने खेत में मोटर लगाया गया था, जिससे खेती की सिंचाई की जा रही थी। पीड़ित- योगेंद्र वर्मा ने बताया कि गुरुवार की सम में पांच बजे मोटर चालू कर के खेत की सिंचाई कार मोटर बंद करके अपने घर चला आया रात को  सुनसान का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने मोटर चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब योगेंद्र वर्मा अपने खेत पर गए तो देखे कि में मोटर नहीं है। तब चोरी हो जाने की आशंका हुई। इस संबंध में योगेंद्र वर्मा ने शुक्रवार को अज्ञात चोरों के विरुद्ध गावां थाना में लिखित रूप से प्राथमिकी दर्ज कराई।

subhamram790

Jan 19 2024, 10:13

जल मीनार बना है सफेद हाथी का दांत, ग्रामीण को हो रही है परेशानी
शुभम चंद्रवंशी
गावां
गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पूर्वी पंचायत स्थित लकडमुडां मानपुर में 14 वीं वित्त आयोग के द्वारा सोलर जलमीनार का निर्माण वर्ष  2019-20 में किया गया था जो कि अब किसी कार्य का नहीं है। इससे न तो ग्रामीणों को जलापूर्ति हो रही है और ना ही इसका मरम्मत किया जा रहा है जिससे यह सफेद हाथी का दांत साबित हो रहा है।
बता दें 14वीं वित आयोग के तहत पूर्व मुखिया सबदर अली के द्वारा इस जलमिनार का निर्माण 3 लाख 84 हजार 691 रूपया में कराया गया था। निर्माण के महज दो से तीन महीना के बाद ही यह जल मीनार खराब हो गया। इससे प्रतीत हो रहा है कि यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।
जानकारी देते हुए ग्रामीण मोहम्मद इजरायल ने बताया कि जलमीनार निर्माण कार्य में लापरवाही किया गया था। पूर्व में बने चापाकल में जल मीनार का पाइप डाल दिया गया। संबंधित संवेदक के द्वारा बोरिंग नहीं किया गया और सिर्फ जलमीनार खड़ा करके फोटो खींच कर चला गया। मात्र 1 से 2 महीना में ही जलमिनर बेकार हो गया। उसके बाद से आज तक मुखिया एवं संवेदक के द्वारा मरम्मत नही किया गया। वहीं स्थानीय युवा दुकानदार मोहम्मद शमशाद ने कहा कि जलमिनर खराब होने से बच्चों एवं ग्रामीणों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। बगल में मदरसा है, बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं उन्हें भी पानी पीने में दिक्कत हो रही है और ग्रामीणों को भी जलमिनर का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जलमीनार कार्य शुरुआत में ही ठीक ढंग से नहीं किया गया। बिना बोरिंग किए जलमिनार का कार्य पूरा कर दिया गया। ग्रामीण मोहम्मद कलीम ने कहा कि यह जल मीनार खराब होने से ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग किया है कि जांच कर जल मीनार को चालू करते हुए दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई किया जाय।
इधर पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि सबदर अली ने कहा कि जल्द ही जलमिनार का मोटर को दुरुस्त कर सुचारू रूप से चालू किया जायेगा।

subhamram790

Jan 17 2024, 21:38

अयोध्या से आये अक्षत कलश का भब्य तरीके से भ्रमण
अयोध्या से आये अक्षत कलश का भ्रमण कार्यक्रम मंझने में धूमधाम से सम्पन्न हुआ ।इस दौरान बाजे गाजे व ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाली गई । बात दे  की इस अयजोक में कई महिलाएं भी शामिल हुई । श्री राम के जयकारों के साथ से पुरा मझने पंचायत का भ्रमण किया गया। वाही विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष भगवान दास बर्नवाल ने लोगों से अपील किया कि 22 जनवरी को  घर घर में दीपोत्सव करने की अपील की । कार्यक्रम को सफल बनाने में  सहित कई युवकों ने सराहनीय योगदान दिया। जुलूस के दौरान जुलूस में सम्मिलित मौके पर
निरंजन सिंह, मिथलेश यादव, रणधीर साव, सागर चौधरी,  बीरेंद्र मिस्त्री, अमरदीप कुमार, धनुष चौधरी
एवं सकड़ो ग्रामीण वा महिलाएं भी उपस्थित थे।

subhamram790

Jan 17 2024, 17:13

वॉर्ड सदस्य संघ के द्वारा मंझने उपमुखिया के पति अशोक पंडित के सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद परिवार को ढांढस बंधाया
बुधवार को वॉर्ड सदस्य संघ के द्वारा मंझने उपमुखिया के पति अशोक पंडित के सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद उनके घर जाकर उनकी पत्नी एवं समस्त परिवार को ढांढस बंधाया एवं यथा संभव सहयोग करने की बात कही। मृत अशोक पंडित की आत्मा की शांति की कामना करते हुए श्रद्धांजलि दिया। पीड़ित परिवार को दुख को घड़ी में भगवान साहस प्रदान करे। मौके पर वॉर्ड सदस्य के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा की हम सब जनप्रतिनिधियों के साथ हर समय खड़े हैं । सभी जनप्रतिनिधि एक समान है एवं दुख के समय हमेशा खड़े रहेंगें। पीड़ित परिवार को हर प्रकार के सरकारी लाभ में मदद करेंगे। मुकेश कुमार ने कहा की स्वर्गीय अशोक पंडित बहुत अच्छे स्वभाव एवं मृदु भाषी व्यक्ति थे । उनकी कमी सभी जनप्रतिनिधियों को हमेशा महसूस होगा। उनका उत्तम विचार हमारे दिल मे बसा हुआ है। वॉर्ड सदस्य संघ गावां के द्वारा पीड़ित परिवार को 11 हजार रुपये की आर्थिक सहयोग भी किया गया। मौके पर उप मुखिया पति विशाल राणा, वॉर्ड सदस्य पूजा विस्वर्कमा, गुलशन कुमार, मुकेश राम, विनोद यादव, प्रितम कुमार, उषा देवी, संकर यादव, रमेश हसदा, दिनेश राम एवं कई लोग उपस्थित थे।

subhamram790

Jan 17 2024, 17:08

गावां प्रखंड के अंतर्गत सांख वा पटना पंचायत भवन में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।
गावां प्रखंड के अंतर्गत सांख वा पटना पंचायत भवन में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास, अंचलाधिकारी अविनाश रंजन, कृषि पदाधिकारी प्रदीप राम, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद एवं साख पंचायत के मुखिया प्रियंका देवी व पटना पंचायत के मुखिया किरण देवी उपस्थित हुए सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों व पदाधिकारी को भारत को विकसित देश बनाने को लेकर सहभागिता निभाने को लेकर शपथ दिलाया गया। बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में दोनों पंचायत में भारी संख्या में पंचायत के लोगों ने भाग लिया। मौके पर एलइडी वैन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने कहा कि भारत सरकार के सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज के हर एक नागरिक तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है। जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना, पीएम जन धन योजना, पीएम प्रधानमंत्री किसान योजना, पीएम विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और कई योजना के तहत लोगों को भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई ,एवं मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का भी लुफ्त उठाया गया, कई वैसे योजना है, जिसका लाभ भी उन्हें दिलवाया जा रहा है।

subhamram790

Jan 16 2024, 12:20

भाजपा नेता की मौत के बाद कुम्हार समाज के लोगों ने परिजनों से मिल कर बंधाया ढांढस
गावां प्रखंड अंतर्गत मंझने निवासी भाजपा नेता अशोक पंडित की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद सरिया मुखिया सह जिला कार्य समिती फागू पंडित, प्रखंड अध्यक्ष सुखदेव पंडित, यातेंद्र राम, सचिव रामचंद्र पंडित, प्रखंड अध्यक्ष जमुआ रविंद्र पंडित, गावां प्रखंड अध्यक्ष प्रसादी पंडित, कोषाध्यक्ष शंकर पंडित व प्रजापति समाज के कई सदस्यों ने उनके गांव पहुँचकर दिवंगत अशोक पंडित के परिवार को सांत्वना दिया ।इस दौरान प्रजापति समाज के लोगों ने कहा कि अशोक पंडित एक मिलनसार व हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहने वाले व्यक्ति थे ।भविष्य में जो जगह उनके निधन से खाली हुई है उसे भरना मुमकिन नही होगा  ।