*पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कथा में प्रतिभाग कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र ग्राम बहिया बहरामपुर में चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा वह रासलीला की पूर्णाहुति बृहस्पतिवार को कन्या भोज व भंडारे के साथ संपन्न। पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कथा में प्रतिभाग कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। श्री रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं, महिलाओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर और आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की कामना की।
व्यास पंडित पीयूष अवस्थी ने इस मौके पर श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा जिस स्थान पर होती है वह स्थान मंदिर का रूप ले लेता है उसको सुनने वाला और करने वाला दोनों को प्रभु की कृपा प्राप्त होती है, उन्होंने इस मौके पर भगवान श्री राम के 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या लौटने की कथा का वर्णन किया और प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक और राजगद्दी की कथा सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया इस मौके पर आयोजक राम जी शुक्लाके द्वारा कन्या भोज और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।
Jan 19 2024, 16:48