*अयोध्या जा रही डीसीएम का टायर फटने से 2 की मौत, 5 घायल,राम काज में शामिल होने की हरसत रह गई अधूरी*
खजनी गोरखपुर।क्षेत्र से मजदूरों के साथ बांस बल्ली ले कर अयोध्या धाम में बैरिकेडिंग के लिए जा रही डीसीएम बस्ती जिले में फोरलेन पर पटवा स्कूल बड़ेवन के पास अचानक टायर फटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सरयां तिवारी गांव के राजू गुप्ता 50 वर्ष और कोठां गांव के निवासी शिवकरन विश्वकर्मा 52 वर्ष को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं घायलों में कोठां गांव के निवासी राजेश मिश्रा 54 वर्ष तथा सरयां तिवारी गांव के निवासी चंद्रकेश 20 वर्ष, सचिन 20 वर्ष रामराज 25 वर्ष और बेंचू 45 वर्ष को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सभी का उपचार करते हुए उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।
हादसे की सूचना मिलते ही सरयां तिवारी और कोठां गांव में मृतकों और घायलों के परिवारों में रोना पिटना मच गया। बस्ती जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद आज अपराह्न दोनों मृतकों का शव उनके परिजनों को दाह-संस्कार सौंप दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोठां गांव के निवासी सुनील तिवारी को अयोध्या धाम में बैरिकेडिंग करने का काम करने का टेंडर मिला है। मजदूरों के साथ बांस बल्ली लेकर अयोध्या जाने के लिए निकली डीसीएम हादसे का शिकार हो गई।मृत मजदूरों की राम काज में शामिल होने की इच्छा पूरी नहीं हो सकी।
Jan 19 2024, 15:43