*22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर थानाध्यक्ष ने किया पैदल गश्त*

फर्रुखाबाद- कस्बा अमृतपुर में 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए शांति व्यवस्था हेतु पुलिस दलबल के साथ अमृतपुर थाना अध्यक्ष नें भ्रमण किया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन पर लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था को कायम रखने हेतु हर समय प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक नें निर्देशित किया है कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कोई भी अशांति न फैलाएं और अशांति फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इसी क्रम में अमृतपुर थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी द्वारा थाना क्षेत्र के तिराए व चौराहा पर पैदल गश्त की गई तथा जनता को शांति व सुरक्षा का संदेश दिया गया।उन्होंने कई वरिष्ठ नागरिकों बुजुर्गों से बातचीत की और उनसे कहा कि वह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान घरों से लेकर बाहर तक भक्ति मय वातावरण बनाने में सहयोग करें।किसी भी उपद्रवी को उपद्रव न करने दे और अगर कोई अराजक तत्व सोशल मीडिया से लेकर व अन्य प्लेटफार्म पर गलत संदेश फैलाने का प्रयास करता है तो वह लोग इसकी सूचना थाने के सीयूजी नंबर 9454 40 3320 पर दें। जिससे उस व्यक्ति को कंट्रोल कर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा सके।शांति व्यवस्था को लेकर कोई भी धार्मिक टिप्पणी किसी भी हाल में न की जाए। सभी लोग शांतिपूर्ण वातावरण में भगवान श्री राम के अयोध्या मंदिर में हो रही प्राण प्रतिष्ठा में भक्ति मय होकर अपना सहयोग प्रदान करें।

*भैंस के दूध कम देने पर विवाद*

फर्रुखाबाद- पुलिस के पास दूध कम देने को लेकर तहरीर आई है। थाना क्षेत्र के ग्राम चांदनी निवासी सरवन कुमार ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी और कहा कि 13 जनवरी को एक भैंस पप्पू यादव से 47000 में खरीदी थी। पप्पू ने कहा था की भैंस 6 लीटर तक दूध देती है। उसका विश्वास करके वह रुपया का पूरा भुगतान भी कर दिया और उनकी भैंस अपने घर ले आए।

जब भैंस की दूध निकाली तो केवल चार लीटर दूध ही निकला। इसकी सूचना पप्पू यादव को दी, तो पप्पू यादव ने कहा कि भैंस दूध कम दे रही है, इसकी कोई गारंटी नहीं थी। भैंस वापस करने के लिए कहां गाली गलौज देने लगे गाली देने से मना करने पर धमकी दी। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है l

*पेट्रोल डालकर आग लगाने की धमकी देने वाले पति के खिलाफ पत्नी ने दी तहरीर*

फर्रुखाबाद- शराबी पति से त्रस्त महिला ने थाने पहुंच कर पेट्रोल डालकर आग लगने की धमकी देने पर पति के खिलाफ तहरीर दी। थाना क्षेत्र के गांव नयागनीपुर निवासी कुसमा देवी पत्नी संजीव कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी शादी मैनपुरी के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में 10 फरवरी 2023को माता-पिता तथा सभी परिजनों की मर्जी से की थी। तब से वह अपने पति के साथ रह रही थी।

पीड़िता के मुताबिक हाल ही में वो अपने मायके चली गई थी, दरअसल पिता की आंखों का ऑपरेशन होने को था। वहां पति की मर्जी के बिना 15 दिन रुक गई तभी बीते रात पति उसके घर गया और शराब के नशे में मारपीट करने लगा तथा घर में रखी पेट्रोल की बोतल को अपने ऊपर भी डाल लिया और पीड़िता के ऊपर भी डाल दिया तथा दोनों लोगों को जलाकर आत्महत्या करने की धमकी देकर मारपीट करने लगा।

जब पीड़िता ने विरोध किया तो की पुकार सुनकर गांव वाले मौके पर आ गए और समझाया बुझाया तो वह दूसरे के घर जाकर लेट गया तथा जानमाल की धमकी देने लगा। तब पीड़िता थाने आई और पुलिस को पति के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

*संकल्प यात्रा के दौरान गर्भवती महिलाओं की हुईं गोद भराई,नवजात शिशुओं को खिलाई खीर*

फर्रुखाबाद l विकसित भारत संकल्प यात्रा का विकासखंड कमालगंज के ग्राम सिंगी रामपुर में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

इस दौरान में भारत सरकार द्वारा भेजी गयी एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद के लाइव प्रसारण को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ,मुख्य विकास अधिकारीअरविंद कुमार मिश्र,एवं समस्त उपस्थित अधिकारी एवं ग्रामीणों द्वारा देखा गया।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाए। यदि कोई पात्र लाभार्थी किसी कारणवश वंचित रह गया है तो यात्रा कार्यक्रम में ही आवेदन कराकर योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई के साथ साथ नवजात शिशुओं को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया गया। उपस्थित अधिकारियो द्वारा विभागीय योजना की जानकारी दी गई

। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा भूदेव सिंह राजपूत उप निदेशक कृषि, खंड विकास अधिकारी,खण्ड शिक्षा अधिकारी जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, संबंधित अधिकारी एवं सम्मानित ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।

*जांच में अनियमितताएं पाए जाने पर एसडीएम ने कोटेदार की इज्जत की जमानत राशि की जप्त*

अमृतपुर l फर्रुखाबाद| ग्राम पंचायत जैनापुर के प्रधान के द्वारा की गई कोटेदार मधु कुमारी की शिकायत को लेकर तेज तर्रार उप जिलाधिकारी रवींद्र सिंह ने पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर अमित चौधरी, तहसीलदार अमृतपुर कर्मवीर सिंह एवं थाना अध्यक्ष राजेपुर कामिल खान अपनी टीम के साथ ग्राम पंचायत जैनापुर में दो बार टीम को मौके पर भेजकर जांच कराई गई, प्रधान के द्वारा कोटेदार के वितरण में अनियमितता के संबंध में 10% बयान भी नहीं कराए गए।

जांच के पश्चात उप जिलाधिकारी अमृतपुर ने उचित दर विक्रेता जैनापुर को आरोप पत्र जारी किया था। उचित विक्रेता के द्वारा दिए गए जवाब के बाद क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शरद चंद्र दुबे के द्वारा परीक्षण करने के बाद उप जिलाधिकारी को प्रेषित आख्या के अनुसार कोटेदार की शासन के पक्ष में जमा प्रतिभूति राशि ₹10000 जप्त की।

उपजिलाधिकारी अमृतपुर रवींद्र सिंह ने बताया कि यदि कोई कोटेदार किसी प्रकार की अनियमितता करेगा तो उसके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि जो विक्रेता शासन की मंशा अनुरूप कार्ड धारकों को राशन वितरण नहीं करेंगे उनके खिलाफ निलंबन से लेकर प्रथम सूचना रिपोर्ट तक दर्ज कराई जाएगी।

पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने कहा कि समय-समय पर मौके पर जाकर राशन वितरण के समय कार्ड धारकों से विक्रेता के व्यवहार एवं नियमानुसार राशन वितरण की जानकारी ली जाती है और उसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि पात्र परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराना खाद्य रसद विभाग की पहली प्राथमिकता है।

*दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद एक व्यक्ति की मौत*

फर्रुखाबाद l जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी l पुलिस ने आरोपी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय के नेतृत्व में अपराध में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कमालगंज पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

घटना की जानकारी तमजीद खान पुत्र इदरीश खान निवासी ग्राम नगला दाऊद थाना कमालगंज द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी गई कि अभियुक्त आसिफ खां उर्फ मुन्ना खां पुत्र अकबर, ने निवासी ग्राम नगला दाऊद सरैया थाना कमालगंज द्वारा जमीनी विवाद को लेकर नाजायज असलाह धारदार हथियारों से लैस होकर गाली गलौज करते हुए घर में से खींच कर जान से मारने की नीयत से मारपीट की गई । तहरीर के आधार पर थाना कमालगंज में रिपोर्ट दर्ज की गई थी l

विवेचना के दौरान अभियुक्त वसीम खान पुत्र बसीर खां, अरशद खां , अक्कू पुत्र युसूफ खां ,निवासीगण ग्राम नगला दाऊद सरैया थाना कमालगंज को गिरफ्तार किया गयाl अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक लकड़ी का डंडा व एक लोहे की सरिया बरामद कर कार्रवाई की जा रही है ।

पूछताछ के दौरानअभियुक्त ने बताया कि पड़ोसी इदरीश पुत्र बादाम खां घर के बगल में प्लांट की बाउंड्री जबरदस्ती कर रहे थे। जब हम लोगों ने मना किया तो लड़ने लगे,। इस के बाद हाथ में तौफीक, वसीम, अक्कू उर्फ अरशद व अन्य तमाम लोग लाठी डंडा के साथ मारपीट करने लगे।

जिससे तौहीद को गंभीर चोट लग गई थी ।कुछ लोग हमारी तरफ से भी घायल हुए थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस थाना कमालगंज थाना अध्यक्ष राजेश राय, उ0 नि0 महेंद्र सिंह कां0 देवेंद्र सिंह, कां0 विश्वेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।

*पीड़ित ने प्रधान के खिलाफ की कार्रवाई की मांग,सिंचाई के लिए पानी नहीं निकलने दे रहे दबंग*

फर्रुखाबाद । पीडित जगदीश पुत्र बाबूराम निवासी अर्रापहाड़पुर थाना मऊ दरवाजा का रहने वाला है । पीड़ित के खेत की सिंचाई सरकारी नलकूप संख्या 117 अर्रापहाड़पुर से होती है ।लेकिन गांव के प्रधान रमेश चंद्र यादव पुत्र सोहनलाल जवाहरलाल श्रीराम व ध्रुव पुत्र जवाहरलाल व रामवीर पुत्र जगरूप निवासी अर्रापहाड़पुर थाना मऊदरवाजा जो कि पीड़ित से रंजिश मानते हैं और पीड़ित के खेत की सिंचाई सरकारी नलकूप से होने में बाधा पहुंचा रहे हैं ।और गांव के प्रधान भी नहीं चाहते ।कि पीड़ित के खेत की सिंचाई सरकारी नलकूप से हो ।क्योंकि प्रधानी के चुनाव में पीड़ित ने वोट नहीं दिया था ।

पीड़ित जात का हरिजन है । यह सभी ट्यूबवेल ऑपरेटर से कहते हैं कि तुम इनको पानी की सिंचाई नहीं करवाओगे ।यह गलत बात है ।कि तुमने खडन्जे से पानी निकलवाया है। इस संबंध में नलकूप विभाग में प्रार्थना पत्र अधीक्षण अभियंता को दिया था। इसके बाद पीड़ित के खेत का पानी निरंतर निकलता रहा ।और आज तक सिंचाई होती रही ।

इसके बाद नलकूप विभाग के सरकारी कर्मचारी आए और पानी रोक दिया और कहा कि जब तक प्रधान से नहीं कहलवाओगे ।तब तक पानी नहीं निकलेगा । यह सभी दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। पीड़ित बहुत परेशान है ।अगर पीड़ित को सिंचाई के लिए पानी नहीं दिया गया। तो पीड़ित को काफी नुकसान होगा। न्याय हित में पीड़ित के खेत का पानी रोक न जाए जबकि इन लोगों का उधर खेत है और न ही नाली ,जबरन, दबंगई में रोकते हैं। इस की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

*आशा संगिनी ने निश्चित वेतन की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए*

फर्रुखाबाद ।जनपद में आशा एवं आशा संगीनियों ने विभाग द्वारा दिए गए। प्रत्येक काम को निष्ठा व ईमानदारी के साथ करती चली आ रही है। जिसकी सराहना प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की गई । उन्होंने कहा कि सराहना करने मात्र से आशाओं की गृहस्थी नहीं चल सकती। कार्य के सापेक्ष हम लोगों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है । वह सन 2006 में जितनी थी उतनी ही आज भी मिल रही है जबकि आज की महिलाएं को देखते हुए। बहुत से ऐसे कार्य आशाओं से कराए जाते हैं।

जिसकी मजदूरी ₹5 बाद ₹10 बढ़ रही है ।इसके अतिरिक्त इस समय आशाओं से इतना कार्य लिया जा रहा है। जैसे वेतन भोगियों से लिया जाता है। हमें प्रोत्साहन राशि पर रखा गया है। जिस प्रकार जिला प्रशासन द्वारा अधिक निर्देश दिया जाता है। कि आशा संगिनी सुबह 5:00 बजे से काम करना प्रारंभ कर देती है। रात्रि 8:00 बजे तक आयुष्मान कार्ड आभा आरडी का काम करवाया जा रहा है ।जिसकी हमें कोई राशि नहीं मिल रही है।

शासन व प्रशासन की गलत नीतियों से परेशान होकर प्रदेश की सभी आशा एवं आशा संगिनी संगठन द्वारा संयुक्त रूप से सरकार को चेतावनी स्वरूप जिस प्रकार आंगनबाड़ी को निश्चित मानदेय दिया जाता है उसी प्रकार आशा व संगिनियों को निश्चित मानदेय देकर दायरे में रखा जाए ।आशा व संगीनियों को कर के सापेक्ष में जो राशि दी जाती है वह बहुत कम है उसे बढ़ाया जाए। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष शिप्रा सक्सेना,अर्चना, रेखा पाल, गिरजा, उषा बाथम ,सोना ,गीता, किरण, बिनीता ,आशा देवी, अंजू ,मीरा, विनीता, शशि ,सोनिया ,मंजू देवी, अन्य सभी आशा व आशा संगिनी उपस्थित रही।

*युवक ने कनपटी पर गोली मार कर दे दी जान ,परिवार में मचा कोहराम*

फर्रुखाबाद l युवक गुड्डू उर्फ शुभम जाटव ने कनपटी पर तमंचा की गोली मार कर आत्महत्या कर लिए जाने से परिवार में हाहाकार मच गया। थाना कादरी गेट के मोहल्ला कबाडी वाली गली गंगानगर कॉलोनी निवासी प्रशांत जाटव का 25 वर्षीय पुत्र था। गुड्डू दोपहर के समय कमरे में मौजूद था तभी उसने तमंचे से सिर में गोली मार ली।

गोली की आवाज सुनकर मां शीला देवी कमरे में गई तो वह गुड्डू को लहूलुहान देखकर सदमे में आ गई और जोर शोर से शोर मचाने लगी।

घटना की जानकारी मिलने पर मोहल्ले वालों की भीड़ लग गई। जांच करने पर पता चला कि गुड्डू की मौत हो गई है।

सूचना मिलने पर कादरी गेट के थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। परिवार के लोगों ने बताया कि गुड्डू अक्सर शराब के नशे में रहता था वह घटना के समय कमरे में टीवी देख रहा था। इस दौरान किसी बात को लेकर गुड्डू ने तमंचे की नाल कनपटी पर रखकर फायर किया।

*सर्दी में अलाव की उचित व्यवस्था न होने पर भाकियू ने जताई चिंता*

कायमगंज /फर्रुखाबाद l पिछले कई दिनों से पारा लगातार गिरता जा रहा है । हर दूसरे दिन सर्दी अपने नए तेवर के साथ ठिठुरन बढाती जा रही है ।ऐसे में आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। साथ ही मध्यम तथा गरीब व मजदूर लोग सर्दी के कारण खासे बेचैन हो रहे हैं।

इस तरह की परेशानी से किसी हद तक राहत पहुंचाने की मंशा से ही शासन ने स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं लेकिन आदेशों का पालन केवल औपचारिकता का निर्वाह करने भर को या यूं कहें कि केवल दिखावे के लिए किया जा रहा है l

भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के नेताओं ने एक पंचायत आयोजित कर अलाव की अव्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि नगर पालिका प्रशासन को चाहिए कि वह आदेशों के अनुरूप अलाव जलाने की व्यवस्था करे ।जिससे कि लोगों को कूड़ा कचरा बीन कर अलाव जलाने से छुटकारा मिल सके।

किसान नेताओं का कहना है कि इस समस्या का समय रहते निस्तारण किया जाना चाहिए। किसान नेताओं की पंचायत में नगर पालिका परिषद की अनियमिताओं पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया । संगठन के जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना ने आरोप लगाया कि नगरपालिका परिषद , नगर में अलाव नहीं जलवा रहा है।

मोहल्ला जवाहरगंज में काफी समय से अलाव नहीं जल रहा है । स्थानीय लोग कूड़े को जलाकर ताप रहे हैं। नगरपालिका ध्यान दें और कस्बा कायमगंज में तत्काल अलाव की व्यवस्था करे। ताकि लोगों को भीषण सर्दी में राहत मिले। यदि नपा प्रशासन भीषण सर्दी में अलाव की व्यवस्था नहीं करती है तो भारतीय किसान यूनियन की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन द्वारा नगर पालिका परिषद की अनियमितताओं को उजागर किया जाएगा।

पंचायत में जिला उपाध्यक्ष रागिब हुसैन खां, मीडिया प्रभारी विनीत सक्सेना, जिला सचिव रामवीर, नगर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता, तहसील उपाध्यक्ष विजय शाक्य,ब्लॉक अध्यक्ष शिवराज सिंह शाक्य, तहसील अध्यक्ष प्रताप सिंह गंगवार,दयाल कौशल,अनुज, रक्षपाल गौतम, जसवंत सिंह आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।