Sitapur

Jan 18 2024, 18:57

*निवर्तमान विधायक सुनील वर्मा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण सुना गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड कार्यालय परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत निवर्तमान विधायक सुनील वर्मा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण सुना गया। बृहस्पतिवार को स्थानीय विकासखंड कार्यालय परिसर में भाजपा के निवर्तमान विधायक सुनील वर्मा के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें क्षेत्र के भारी संख्या में ग्राम प्रधान व लोग मौजूद रहे, जिनके द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण एलईडी वैन के माध्यम से सुना गया, इस मौके पर भाजपा निवर्तमान विधायक सुनील वर्मा ने देश व प्रदेश के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी और सभी से लाभ उठाने की अपील की।इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के मोबाइल फोन में नमो ऐप भी डाउनलोड करवाया, इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख एडवोकेट उमाशंकर वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष रामे बाजपेई, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उत्तम शर्मा, उत्तम वर्मा, प्रधान वसीम बानो, विवेक शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि राम लखन वर्मा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अब्दुल मोइन उर्फ सोनू, प्रधान जग्गन, कलीम खां,राम नाथ, खंड विकास अधिकारी सहित ब्लाक के कर्मचारी मौजूद रहे।

Sitapur

Jan 18 2024, 17:39

*दुकान का ताला काट कर चोरी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बागवानी टोला में अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला काट कर दुकान में रखी 20000 की नकदी एवं लगभग ₹22000 मूल्य का सामान चोरी कर फरार हो गए, पुलिस को दी गई सूचना। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला बागवानी टोला निवासी मोहम्मद शोएब खान पुत्र सगीर हसन ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उसका चाय का होटल व दुकान मोहल्ला बागवानी टोला में स्थित है ।

जिसका अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात को ताला काट कर दुकान में रख्खी 20000 की नकदी सहित पान, पुड़िया, बीड़ी, सिगरेट, चाय, शक्कर, बिस्किट सहित लगभग₹22000 मूल्य का सामान चोरी कर लिया। सुबह दुकान खोलने आने पर चोरी का पता चला। इस संबंध में चौकी प्रभारी राम आसरे चौधरी ने बताया कि, घटना की जांच कर सीसीटीवी कैमरों की सहायता से चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।

Sitapur

Jan 18 2024, 17:38

*भव्य शोभा यात्रा में प्रतिभाग करने का किया आग्रह*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या धाम में भगवान श्री राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को भव्य बनाने के उद्देश्य से, बृहस्पतिवार को राम भक्तों ने नगर के मोहल्ला टांडा सालार, मिश्रपुर सहित विभिन्न मोहल्लों के राम भक्तों से व्यापक जनसंपर्क कर इस पावन अवसर पर निकाली जा रही भव्य शोभा यात्रा में प्रतिभाग करने का आग्रह किया।

ज्ञातव्य है कि प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर नगर के भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण से एक विशाल भव्य शोभायात्रा भगवान श्री राम की सजीव झांकियों के साथ नगर के विभिन्न मार्गों पर निकाली जाएगी, जिसमें भारी संख्या में राम भक्त श्री राम धुन संकीर्तन का जाप करते हुए राम भक्तों से पावन अवसर को भक्तिमय बनाने एवं रात्रि बेला में दीपावली मनाने के लिए विनय करेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उमेश मल्होत्रा, रामे बाजपेई, सुरेश जयसवाल, रामानंद अवस्थी, कमल टंडन, मयंक टंडन, निर्मल पांडे, धर्मेंद्र पांडे सहित भारी संख्या में राम भक्त उपस्थित थे।

Sitapur

Jan 18 2024, 16:51

*आर्यावर्त बैंक शाहपुर का नए भवन का लोकार्पण रीजनल मैनेजर के द्वारा फीता काटकर किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में बृहस्पतिवार को आर्यावर्त बैंक शाहपुर का नए भवन का लोकार्पण रीजनल मैनेजर संजीव किशोर सक्सेना के द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस मौके पर रीजनल मैनेजर संजीव कुमार सक्सेना, प्रीतम सिंह नेगी सीनियर मैनेजर, सुमित कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, अभिजीत आनंद, सत्यम पाल, अश्वनी, सर्वेश कुमार निषाद, सुमित कुमार व अनिल कुमार सहित सभी बैंक कर्मचारियों ने मिलकर बैंक में पूजन हवन करने के पश्चात, रीजनल मैनेजर संजीव किशोर सक्सेना के द्वारा फीता काटकर बैंक का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर जिला सहसंयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ तरुण कुमार मिश्रा, रामकुमार, वीरेंद्र भार्गव, अनूप प्रधान, ब्रजकिशोर प्रधान, जगदंबा गिरी प्रधान, विमल मिश्रा, बृजेश मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, श्री कृष्णा, अरुण चौधरी, अनीश कुरैशी, अशोक, राहुल भार्गव, बृजेश मिश्रा, शिवकुमार मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

रीजनल मैनेजर संजीव किशोर सक्सेना ने बताया कि आर्यावर्त बैंक शाहपुर की पुरानी बिल्डिंग जर्जर हो चुकी थी और उसमें पानी भी टपकता था जिसके कारण नए भवन में बैंक का लोकार्पण किया गया है और सभी को बैंक से संबंधित उपयोगी और लाभकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

Sitapur

Jan 18 2024, 16:49

*अभियान चलाकर की साफ सफाई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। श्री राम जन्मभूमि में श्री राम लला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री के आवाहन पर चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को निवर्तमान भाजपा विधायक सुनील वर्मा ने क्षेत्र के मातनपुरवा स्थिति प्रसिद्ध देवी माता मंदिर परिसर में एवं भाजपा नेता बीरेंद्र पुरी व नगर अध्यक्ष रामे बाजपेई ने व्यापक सफाई अभियान चला कर धार्मिक स्थलों की सफाई की।

इस मौके पर सुनील वर्मा ने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों व घरों की सफाई करना सभी का कर्तव्य है इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कठिन संघर्ष के बाद हम सबके बीच 22 जनवरी को एक ऐसा शुभ अवसर आ रहा है जब प्रभु श्री राम लला अपने गर्भ ग्रह में विराजमान होंगे इसलिए सभी लोग उनके स्वागत के लिए मंदिरों और घरों की साफ-सफाई कर पूजा पाठ करे और दीप उत्सव मना कर प्रभु का भव्य स्वागत करें।

स्वच्छता कार्यक्रम के पश्चात पूर्व विधायक ने स्थानीय लोगों को नमो ऐप के बारे में जानकारी दी व ऐप डाउनलोड करने के लिए लोगों से अपील की। इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला, मंदिर पुजारी बाबा अखिलेश दास, अंकुर वर्मा, पिंटू शुक्ला, अतुल शुक्ला सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Sitapur

Jan 18 2024, 11:12

*संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश विशिष्ट ने विभिन्न विभागों के स्टालों का किया निरीक्षण*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा शेरपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में बुधवार को भारत सरकार के संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश विशिष्ट ने इस अवसर पर लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ पा चुके लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान आबिदा अंसारी व नि वर्तमान विधायक सुनील वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर निधि वंशल, रामआसरे सिंह परियोजना निदेशक, हरिश्चंद्र प्रजापति जिला विकास अधिकारी, मनोज पटेल जिला पंचायत राज अधिकारी, मानवेंद्र सिंह अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार वर्मा खंड विकास अधिकारी, सिद्धार्थ कुमार आर्य सहायक विकास अधिकारी सहकारिता, राजकुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी कृषि, सत्येंद्र कुमार सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी तथा विकास खंड के अन्य अधिकारी व कर्मचारियो की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।

जिसमें उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा अपनी अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई व पात्र लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। मुख्य अतिथि एसपी वशिष्ठ ने आयोजित किए गए कार्यक्रम की सराहना की।

Sitapur

Jan 17 2024, 18:41

*सरकार की मंशा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे: पूर्व विधायक*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम विकास खंड क्षेत्र के ग्राम शरीफ पुर तलहा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुनील वर्मा थे। मुख्य अतिथि सुनील वर्मा ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि, कोई भी पात्र लाभार्थी कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, सरकार की मंशा है कि, सरकारी योजनाओं का लाभ समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे।

उन्होंने कहा कि, डबल इंजन सरकार सभी को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दे रही है जरूरतमंदों को आवास, मरीजों को निशुल्क उपचार जैसी सैकड़ो कल्याणकारी योजनाओं का संचालन सरकार के द्वारा किया जा रहा है, इस मौके पर उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी, उन्होंने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कटिबंध है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्तम वर्मा,सहायक विकास कृषि राजकुमार वर्मा, अमित वर्मा सचिव, सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Sitapur

Jan 17 2024, 17:14

*खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड क्षेत्र के ग्राम शेरपुर व ग्राम नयागांव नेवादा की गौशालाओं का खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश और कमियां पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की।

ग्राम शेरपुर के निरीक्षण में खंड विकास अधिकारी ने गौशाला में मौजूद कर्मियों को फटकार लगाई और दिशा निर्देश दिए कि छोटे व बीमार पशुओं को रखने के लिए जो जाल बनाया गया है उसको ढककर छोटे पशुओं को रख्खा जाए, निरीक्षण में उन्होंने नेपियर घास को भी देखा और हरा चारा देने के लिए निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान 407 पशु गौशाला में मौजूद मिले। ग्राम नया गांव नेवादा में खंड विकास अधिकारी ने गौशाला के निरीक्षण में भूसा, हरा चारा, दाना व गुड़ आदि का निरीक्षण किया जहां व्यवस्था संतोष जनक पाई गई, गौशाला में मौजूद मिले।इस मौके पर प्रमुख रूप से पशुधन प्रसार अधिकारी डॉक्टर भारतेंदु वर्मा, दिलीप वर्मा व अशोक कुमार उपस्थित थे।

Sitapur

Jan 17 2024, 15:34

*दूसरे स्वास्थ्य कार्यक्रमों में भी अपनी सहभागिता दें फाइलेरिया मरीज: अनिल*

सीके सिंह(रुपम)

सीतापुर। फाइलेरिया नेटवर्क के सदस्यों ने जिस तरह से बीते अगस्त माह में हुए सर्वजन दवा सेवन अभियान (आईडीए) में लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग किया, वह सराहनीय है। स्वास्थ्य विभाग फाइलेरिया नेटवर्क के सदस्यों से अपेक्षा करता है कि वह विभाग की अन्य योजनाओं और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए अपने गांव और आसपास के गांवों में मरीजों को जागरूक करने और उनकी मदद करने को आगे आएं। यह बात हरगांव सीएचसी के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने कही। 

वह सीएचसी पर आयोजित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) और फाइलेरिया नेटवर्क के सदस्यों 

मरीजों की समन्वय बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया मरीज सीएचसी से जुड़कर स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करें, साथ ही वह अन्य लोगों को भी सीएचसी से जोड़कर विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें लाभ दिलाने में अपना सहयोग प्रदान करें। फाइलेरिया मरीजों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि फाइलेरिया के साथ ही आप लोग क्षय उन्मूलन अभियान, टीकाकरण, परिवार नियोजन, पोषण, सुरक्षित प्रसव, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रमों और इन मुद्दों से जुड़े अभियानों में अपनी सहभागिता दें। इसके लिए जरूरी है कि आप लोग विभाग के कार्यक्रमों के बारे में अपने आसपास के लोगों को जानकारी दें। 

उन्होंने सीएचओ से भी कहा कि अब तमाम गतिविधियों हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ही हो रहीं हैं। सभी सीएचओ यहां पर होने वाले कार्यक्रमों में फाइलेरिया नेटवर्क के सदस्यों को शामिल करें। इसके लिए जरूरी है कि वह नेटवर्क के सदस्यों का विवरण अपने पास एकत्र कर लें और जन जागरूकता वाले आयोजनों में प्रतिभाग करने के लिए उन्हें भी आमंत्रित करें। 

भदेवा की सीएचओ अंजू हलदर ने कहा कि हम लोग जल्द ही एक माइक्रो प्लान तैयार कर संबंधित फाइलेरिया नेटवर्क के सदस्यों को विभागीय योजनाओं एवं आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दे देंगे, जिससे कि वह अपने क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिला सकें।

 बडेलिया की सीएचओ शिवांगी त्रिवेदी ने कहा कि निक्षय दिवस, आयुष्मान मेला आदि आयोजनों में होने वाली गतिविधियों में फाइलेरिया नेटवर्क के सदस्य सहयोग कर सकते हैं। इस मौके पर शिवगंगा फाइलेरिया रोगी सहायता समूह की सरिता ने अपने अनुभव सुनाते हुए बताया कि आईडीए अभियान के शुरू होने से लेकर खत्म होने तक हम लोगों ने समुदाय में लोगों को फाइलेरियारोधी दवा खाने के लिए जागरूकता फैलाने का काम किया है और आज भी लाेगों को फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं। 

दीप फाइलेरिया रोगी ने सहायता समूह के रमाकांत ने बताया कि एमडीए अभियान के दौरान हम लोगों ने फाइलेरिया की दवा न खाने वाले परिवारों से मिलकर उन्हें अपना फाइलेरिया ग्रसित पैर दिखाते हुए अपनी मुश्किलें बताकर फाइलेरियारोधी दवा खाने के लिए प्रेरित किया। 

फाइलेरिया नेटवर्क के सदस्यों ने कहा कि हम लोग स्वेच्छा से गांव में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को फाइलेरिया बीमारी से जागरूक करने का कार्य कर रहे है। हम लोग चाहते हैं कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मिलने वाली समस्त सुविधाओं के विषय में हम लोगों को प्रशिक्षित किया जाए ताकि सेंटर पर मिलने वाली समस्त सुविधाओं की जानकारी समुदाय को दी जा सके।

बैठक में दीप फाइलेरिया नेटवर्क समूह की पिंकी देवी, शिव गंगा समूह के सरिता देवी, बुढ़ानपुर की अनीता जायसवाल, सेमरीभान के वसीम, मेहरून्निशां, आरती समूह की लल्ली देवी, रूपरानी कोठी समूह की उर्मिला के अलावा फाइलेरिया रोगी काजल, सरिता देवी के अलावा सीएचओ पूर्णिमा वर्मा, लक्ष्मी देवी, आकांक्षा मिश्रा, रश्मि देवी, अर्चना देवी, अंशिका मिश्रा, उमा कश्यप, प्रवीण वर्मा, पल्लवी अवस्थी आदि उपस्थित रहीं।

Sitapur

Jan 17 2024, 14:48

*अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तंबौर मार्ग पर ग्राम हिलालपुर मोड़ के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात में लहरपुर तंबौर मार्ग पर ग्राम हिलालपुर मोड़ के निकट एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार सुरेंद्र पुत्र रमेश 24 वर्ष निवासी मोहल्ला गन्नी टोला बिना हेलमेट लगाए अपनी ससुराल ग्राम अदवारी अपनी पत्नी को लेने जा रहा था टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना 112 नम्बर पुलिस को दी गई, मौके पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त के लिए घटनास्थल के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए, वायरल फोटो की मदद से मृतक की शिनाख्त हो सकी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।