Gorakhpur

Jan 18 2024, 18:17

*लेखपाल पद पर चयनित होकर गाँव व क्षेत्र का नाम किया रोशन*

सहजनवां,गोरखपुर। सहजनवां ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा तितनापार के निवासी किसान जनार्दन सिंह के छोटे बेटे सत्यपाल सिंह ने लेखपाल पद पर चयनित होकर गाँव व क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। सत्यपाल सिंह बचपन से ही होनहार छात्र रहे हैं ए वन दारोगा सहित कई परीक्षाएँ क्वालिफाई कर चुके हैं।

पीसीएस मुख्य परीक्षा मे मामूली अंको से चुके। सत्यपाल सिंह लेखपाल पद पर फाइनल चयन हो जाने से परिवार में खुशी का माहौल है।सत्यपाल क्लासेज नाम से भीटी रावत मे सैकड़ो छात्रो को शिक्षा देते है मार्गदर्शन करते हैं इनके पढ़ाए बहुत से छात्र विभिन्न सरकारी पदो पर सेवा दे रहे हैं।

सिंह के चयन पर विधानसभा उपाध्यक्ष प्रदीप यादव, अजीत यादव "अवनीश " सोनू मौर्या सहित संभ्रांत लोगो ने बधाई दी।

Gorakhpur

Jan 18 2024, 18:17

*लखनऊ के खगोलविदों ने ब्रह्माण्ड में खोजे राम*

गोरखपुर। नेबुला हंटर्स संकल्प एम रस्तोगी जो अपना खगोल विज्ञान एनजीओ Scientific Knowlegde for Youth Foundation के अध्यक्ष है और उत्कर्ष मिश्रा जो एमिटी विश्वविद्यालय के छात्र हैं | दोनों वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी सुमित श्रीवास्तव की देखरेख में रात के आकाश में दिखाई देने वाली खगोलीय वस्तुओं को देखने और उनके बारे में जानने के लिए कुछ साल पहले इंदिरा गांधी तारामंडल के सदस्य बने।

२०२० में लॉकडाउन के दौरान उन्होंने इंटरनेट पर उपलब्ध खगोलीय डेटा की मदद से ब्रह्मांड में नए नेबुला की खोज पर काम करने के लिए एक टीम इंदिरा गांधी नक्षत्र शाला, लखनऊ के निदेशक श्री अनिल यादव के निर्देशन में बनाई।

नेबुला क्या है?

नेबुला अंतरिक्ष में धूल और गैस का एक विशाल बादल है। नेबूला विभिन्न प्रकार की होती है जैसे ग्रहीय नेबुला, सुपरनोवा अवशेष आदि।

अंतरिक्ष विज्ञान में कई प्रगति के बावजूद ब्रह्मांड में अभी भी ऐसे क्षेत्र हैं जिनकी खोज की जानी बाकी है और इन दोनों शौकिया खगोलविदों ने इन अज्ञात नेबुला की खोज में अपने अनगिनत घंटे बिताए।

एक नई नेबुला खोजने की तुलना भूसे के ढेर में सुई खोजने के कार्य से की जा सकती है।लेकिन कठिनाइयों के बावजूद संकल्प और उत्कर्ष ब्रह्मांड में 55 से अधिक नए नेबुला की पहचान करने में कामयाब रहे हैं। उनकी सूची का तेजी से विस्तार हो रहा है।

उनकी सबसे प्रसिद्ध नेबुला खोज तारामंडल मोनोसेरोस में है। इस नेबुला को बबलगम नेबुला नाम दिया गया है। यह नेबुला आकार में बहुत बड़ी है लेकिन बिना दूरबीन के आसानी से दिखाई नहीं देती। यदि यह चांद के समान चमकीला होता तो यह आकाश में दूसरे चंद्रमा की तरह दिखाई देता। इस नेबुला की तस्वीर चिली से ली गई थी।

मोमी ५ जिसे सॉसरर्स स्टोन नेबुला के नाम से भी जाना जाता है, कैसिओपिया तारामंडल में फैंटम ऑफ द ओपेरा के नाम से मशहूर नेबुला के पास स्थित है। अपनी खोज की पुष्टि करने के लिए उन्होंने एक ब्रिटिश खगोलशास्त्री से संपर्क किया जिसने स्पेन में अपनी वेधशाला से उनके नेबुला की तस्वीर खींची।

उन्होंने अपनी हालिया खोज को राम नेबुला नाम दिया है जो कैसिओपिया तारामंडल में स्थित है। यह आसानी से दिखाई नहीं देता था और इसलिए यह खगोलविदों से छूट गया था, लेकिन इन दो तेज़-तर्रार शौकिया खगोलविदों से नहीं।

संकल्प और उत्कर्ष इन अनदेखे क्षेत्रों का अध्ययन करने के लिए इंदिरा गांधी तारामंडल द्वारा प्रदान की गई दूरबीन और उपकरणों का भी उपयोग करते हैं, उन्होंने अपने शोध कार्य में दुनिया के विभिन्न हिस्सों के शौकिया खगोलविदों के साथ भी सहयोग किया है।

इंदिरा गांधी नक्षत्र शाला में ही दोनो उभरते हुए खगोलविदों ने सुमित कुमार श्रीवास्तव, वैज्ञानिक अधिकारी से एस्ट्रोनॉमी का बेसिक्स सीखे है । ये दोनो पिछले 12 सालों से इंदिरा गांधी नक्षत्र शाला से जुड़े हुए है ।

संकल्प और उत्कर्ष ने नेबुला के साथ क्षुद्रग्रह, सुपरनोवा और एक्सो ग्रहों की भी खोज की है। इन उभरते हुए खगोलविदों पर इंदिरा गांधी नक्षत्र शाला को गर्व है ।

सुमित कुमार श्रीवास्तव, के अनुसार राम नेबुला की खोज खगोलिकी के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगी । और अन्य नए विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में आने के लिए प्रेरित करेगी । राम नेबूला के डाटा का प्रयोग वैज्ञानिक अनुसंधानों के लिए भी किया जा सकेगा ।

Gorakhpur

Jan 18 2024, 18:14

*आईटीआई परिसर में रोजगार मेले का आयोजन हुआ*

खजनी गोरखपुर।उ०प्र० कौशल विकास मिशन के सौजन्य से आज 18 जनवरी 2024 को गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत कौशल विकास मिशन तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं सेवायोजन के संयुक्त तत्वाधान में गोरखपुर जिले के खजनी ब्लॉक क्षेत्र में स्थित आईटीआई परिसर में सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि अंशु सिंह ब्लाॅक प्रमुख खजनी के द्वारा रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए डा० बाल किशुन पासवान जिला सह संयोजक,जगदीश चौरसिया जिला उपाध्यक्ष ने चयनित अभ्यर्थियों का उत्साह वर्धन किया। इससे पूर्व रोजगार मेले का शुभारम्भ दीप जला कर किया गया।

मेले में जिला समन्वयक संतोष कुमार श्रीवास्तव,धर्मेंद्र यादव राजकीय आईटीआई खजनी के प्रधानाचार्य,जिला कौशल प्रबन्धक विकास त्रिपाठी, शशिकान्त मौर्य, एवं समस्त कर्मचारियों के सहयोग से सफल रोजगार मेले का आयोजन हुआ।

जिसमें बाहर से आई 06 कंपनियों ने प्रतिभाग करते हुए 376 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया, जिसमें 132 अभ्यर्थियों को चयनित करते हुए 09 अभ्यर्थियों को तत्काल नियुक्ति पत्र जारी कर उन्हें दिया गया।

Gorakhpur

Jan 18 2024, 18:13

*अकीदत से मनाया गया ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ का उर्स*

गोरखपुर। विश्व प्रसिद्ध सूफी हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती अलैहिर्रहमां (ख़्वाजा ग़रीब नवाज़) का 812वां उर्स-ए-पाक गुरुवार को शहर में अकीदत के साथ मनाया गया। दरगाह हज़रत मुबारक खां शहीद‌ नार्मल, सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाज़ार, नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर, मकतब इस्लामियात चिंगी शहीद तुर्कमानपुर, दरगाह हज़रत इमदाद शाह तुर्कमानपुर, दारोगा मस्जिद अफगानहाता आदि में फातिहा ख़्वानी हुई।

नात व मनकबत पेश की गई। कुल शरीफ की रस्म अदा कर मुल्क में अमनो, शांति, तरक्की व भाईचारे की दुअा मांगी गई। दरगाह हज़रत मुबारक ख़ां शहीद व गौसे आजम फाउंडेशन ने विभिन्न जगहों पर लंगर बांटा। अकीदतमंदों ने उलमा किराम की जुब़ानी ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की ज़िंदगी के वाकयात, करामात, तकवा व परहेजगारी के बारे में सुना।

मकतब इस्लामियात में कारी मो. अनस रजवी, हाफिज अशरफ रजा व हाफिज सैफ रजा ने कहा कि ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ ने फ़रमाया है कि कोई भी शख़्स नमाज़ के बगैर अल्लाह का करीबी नहीं बन सकता है। हमें शरीअत पर अमल करते हुए पाबंदी से नमाज़ अदा करनी चाहिए।

सब्जपोश हाउस मस्जिद में हाफ़िज़ रहमत अली निज़ामी ने कहा कि ख्वाजा ग़रीब नवाज़ अल्लाह के नेक बंदे थे। आपका नाम हसन और लकब मोईनुद्दीन है। आप पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का हुक्म पाकर तकरीबन 800 साल पहले हिंदुस्तान तशरीफ़ लाए। आपके अदबो अख़्लाक से प्रभावित होकर बड़ी तादाद में लोग इस्लाम के दामन से जुड़ गए। आपने सारी ज़िंदगी अल्लाह व रसूल की फरमाबरदारी व शरीअत की पाबंदी में गुजारी।

उन्होंने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि हम अपने बुजुर्गों की ज़िंदगी को जानें, पढ़ें और उस पर अमल करने की पूरी कोशिश करें। ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की पूरी ज़िंदगी हमें अम्बिया किराम, सहाबा किराम, अहले बैत व औलिया किराम की ताज़ीम और शरीअत पर चलने की शिक्षा देती है।

गौसे आजम फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली ने कहा कि ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की ज़िंदगी से हमें इंसानों की खिदमत करने की शिक्षा मिलती है। आज उम्मत की खास तादाद शिक्षा से दूर है लिहाजा ज़रूरत है कि बुजुर्गों के नाम से लोगों को शिक्षा दिलाने के लिए शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा खर्च किया जाए।

स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी खोली जाए। उर्स में मनोव्वर अहमद, मौलाना असलम, अलाउद्दीन निजामी, कारी मोहसिन, अब्दुल कय्यूम, शारिक, शहजाद अहमद, असहाब बशर, अजमत, फिरोज आलम, हाजी जलालुद्दीन, आकिब अंसारी, आरिब, सरफराज, आरिफ़, मो. आसिफ़, सुब्हान, शाद यजदानी, अमन नवाज, मो. आसिफ, मो. शमीम, मो. नसीम, जामिन अली आदि ने शिरकत की।

Gorakhpur

Jan 18 2024, 18:13

*विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तर प्रदेश की टीम ने इंडिया इंटर नेशनल साइंस फेस्टिवल में किया प्रतिभाग*

गोरखपुर। विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तर प्रदेश की टीम इंडिया इंटर नेशनल साइंस फेस्टिवल, फरीदाबाद, हरियाणा में प्रतिभाग कर रही है। विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तर प्रदेश की टीम का नेतृत्व खुद प्रमुख सचिव, नरेंद्र भूषण, आई ए एस, कर रहे है।

विभाग की टीम में विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश से निदेशक, डा० धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक, डा० राजेश कुमार गंगवार और डा० पूजा यादव, वैज्ञानिक अधिकारी सुमित कुमार श्रीवास्तव और तकनीकी अधिकारी संदीप यादव और एच सी अवस्थी ने प्रतिभाग किया।

टीम में रिमोट सेंसिंग एवम् एप्लीकेशन सेंटर से वैज्ञानिक डा० संघर्ष राव और अजय कुमार ने प्रतिभाग किया । प्रमुख सचिव ने एस एंड टी मिनिस्टर्स कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश में विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों से सभी मंत्रियों और सचिवों को अवगत कराया । इन्होंने उत्तर प्रदेश विज्ञान की जरूरतों एवम् आवश्यकताओं से भारत सरकार को अवगत कराया।

प्रमुख सचिव ने प्रदेश में आई० आई० एस० सी० ई० आर० को खोले जाने के लिए, प्रदेश के सभी जिलों में नक्षत्रशालाओं के खोले जाने के लिए, तथा प्रदेश में विज्ञान को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश की मदद करने का आह्वाहन किया ।

उनके अनुसार चंद्रयान — 3, गगन यान, मंगल यान, आदित्य– एल1 जैसे मिशन के बारे में उत्तर प्रदेश के बच्चों में वैज्ञानिक जागरूकता फैलाई जानी चाहिए जिसके लिए उन्होंने अपने कार्मिकों को निर्देश भी दे रखे है। एस एंड टी मिनिस्टर्स कॉन्क्लेव में विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह, विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी सचिव, डा० अभय करंदीकर, मध्य प्रदेश विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डा० अनिल कोठारी भी मौजूद थे।

प्रमुख सचिव विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी उत्तर प्रदेश की बात उन्होंने सुनी तथा उनके सुझाओं को सराहा । एस एंड टी मिनिस्टर्स कॉन्क्लेव के उपरांत प्रमुख सचिव, विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी, उत्तर प्रदेश मेगा एक्सपो में लगाए गए एग्जिबिशन में पहुंचे ।

जहां परिषद एवम् रिमोट सेंसिंग के कार्मिकों द्वारा श्री नरेंद्र भूषण को पुष्प गुच्छ (बुके) दे कर सम्मान किया। उन्होंने विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश के वृहद स्टॉल और प्रदर्शित किए गए पोस्टर्स का अवलोकन किया, सराहा तथा कार्मिकों का उत्साह वर्धन किया ।

स्टॉल पर उत्तर प्रदेश के कई स्टार्ट अप्स, नवप्रवर्तकों ने अपने प्रोडक्ट्स, मॉडल्स, का प्रदर्शन नरेंद्र भूषण के सामने किया । जिनका उन्होंने बड़े ध्यान से अवलोकन किया । प्रमुख सचिव द्वारा अपने कार्मिको को भविष्य में और ज्यादा अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया और विभाग की टीम के साथ पूरे मेगा एक्सपो का अवलोकन किया ।

इसरो के पंडाल पर प्रमुख सचिव ने काफी समय बिताया। सभी कार्मिकों को फेस्टिवल के सभी कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए।

Gorakhpur

Jan 18 2024, 11:14

*दूर संचार सलाहकार समिति के सदस्य बने हरिकेश राम त्रिपाठी*

खजनी गोरखपुर।भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष युवा नेता हरिकेश राम त्रिपाठी को दूरसंचार सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। खजनी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम गाजर नरसिंह गांव के मूल निवासी हरिकेश त्रिपाठी ने अपने प्रारंभिक सामाजिक जीवन की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवक के रूप में की।

वे भाजपा के मुंबई के उपाध्यक्ष ज्योतिष शास्त्र के विद्वान आचार्य पवन त्रिपाठी के बड़े भाई तथा दयाशंकर त्रिपाठी के सुपुत्र हैं। साथ ही क्षेत्र और जिले में संगठन के द्वारा सौंपी गई अपनी विभिन्न जिम्मेदारियों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करते हुए, वे इन दिनों जिला उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए पार्टी के द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए अपनी सक्रीय सेवाएं दे रहे हैं।

इनके इस मनोनयन पर प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी डा.धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, सदर सांसद रवि किशन शुक्ला,संत कबीर नगर के सांसद प्रवीण निषाद,बांसगांव सांसद कमलेश पासवान देवरिया के सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी सहजनवां क्षेत्र के विधायक प्रदीप शुक्ला खजनी क्षेत्र के विधायक श्रीराम चौहान चिल्लुपार के विधायक राजेश तिवारी समेत भाजपा खजनी क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है। वहीं हरिकेश राम त्रिपाठी ने सभी शुभेच्छुजनों के प्रति आभार जताया है।

Gorakhpur

Jan 18 2024, 11:13

*राजकीय आईटीआई केंद्र में रोजगार मेला आज*

खजनी गोरखपुर।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खजनी में एक दिवसीय रोजगार मेला 18 जनवरी गुरूवार को आयोजित किया गया है। जिसमें 10 वीं 12 वीं ग्रेजुएट आईटीआई और डिप्लोमा डिग्री धारक युवाओं को औद्योगिक संस्थानों के द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

गुरुवार को दिन में 11 बजे से आयोजित होने वाले रोजगार मेले में कुल 10 औद्योगिक कंपनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा युवाओं के चयन के बाद उन्हें तत्काल कंपनी के द्वारा आॅफर लेटर (नियुक्ति पत्र) क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान और ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह के द्वारा मौके पर ही चयनित अभ्यर्थियों को दिया जाएगा।

संस्थान के प्रभारी प्राचार्य धर्मेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान में प्रशिक्षण पाने वाले युवाओं को रोजगार मेला के आयोजन की सूचना दे दी गई है।

तथा चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के संबंध में जानकारी अथवा किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर उनके मोबाइल नंबर 9936790770 पर संपर्क किया जा सकता है।

Gorakhpur

Jan 17 2024, 18:57

*कड़ाके की ठंड में ब्लॉक प्रमुख ने की शिव मंदिर में सफाई*

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने आज कड़ाके की ठंड में क्षेत्र के प्रसिद्ध जएश्वरनाथ शिव मंदिर परिसर भरोहियां में पहुंच कर सफाई की और शिव मंदिर में श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की।

उन्होंने बताया कि 22 जनवरी अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरे देश में धर्म स्थलों की सफाई का काम चल रहा है। आज मुझे भी शिव मंदिर में सफाई करने का अवसर मिला है। और मुझे लगता है कि यह प्रभु श्रीराम, महादेव भगवान शिव शंकर की कृपा प्राप्त करने का यह अवसर हमें प्रधानमंत्री की प्रेरणा से ही प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर मंदिर के महंत शिव नाथ दास,संजय सिंह,रमेश, राजाराम यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jan 17 2024, 18:56

*स्थानीय कवियों की कवि सम्मेलन के साथ समाप्त हुआ गोरखपुर महोत्सव*

गोरखपुर। महोत्सव के समापन के अवसर पर स्थानीय कवियों के कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर गोरखपुर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव,अतिविशिष्ट अतिथि गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह,विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश श्रीवास्तव व महोत्सव महासचिव रविंद्र मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया |

इस अवसर पर संबोधित करते हुए महापौर गोरखपुर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि गोरखपुर

आदाब और साहित्य की धरती है |

विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश अनुसार गोरखपुर महोत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच प्रदान करता है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह काम है |कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुभाष यादव जी ने किया I

कार्यक्रम का संचालन करते हुए मिन्नत गोरखपुरी ने पढ़ा,जो अपनी सीता की खातिर गया था | समंदर पर मेरे वजूद के अंदर वह राम है कि नहीं ||

प्रमोद चोखानी ने पढ़ा,अरे तुम्हारा भला चाहते हैं ऐब बताने वाले |

दोस्त एहबाब होते हैं आइना दिखाने वाले ||

निशा राय ने पढ़ा,

राम की कथा में लोक लोक में बसे हैं राम |

राम को ना लोक से अलग कर पाएंगे।

राजा त्रिपाठी जी ने पढ़ा,

अब ढोल नगाड़े बजवा दो

संदेश सबको पहुंचा दो

अब अपने राम को पाना है

राघव से मिलन हो जाना

सत्यमवदा ने पढ़ा,

इतना सुहाना सा कोई मंज़र नहीं होता।

नदियां नहीं होतीं तो समंदर नहीं होता।

उत्कर्ष पाठक ने पढ़ा,

खुश हैं गुरुवर और तीनों माई,बड़ी मंगल बेला आई है||

वर्षों से व्याकुल थी जो अंखियां,खुशी के मारे भीग गईं |

देखो ये मगनता प्रजाजनो की

घड़ी राम राज्य की आ गई ||

सरिता सिंह ने पढ़ा,

सूनी आंखें पथरायी उनमें प्रकाश जो छाया है।

पांचवर्षों के संघर्षों का परिणाम ये पाया है।।

प्रदीप मिश्रा नें पढ़ा,

राम इस पर भी राम राम उस पार भी राम ही मोक्ष है मोक्ष के हार भी ||

आशिया गोरखपुरी ने पढ़ा,

जहर होने का काम मत कीजिए जहर बोने का काम मत कीजिए और भी | काम है हमारे लिए है मोहम्मद बताएं जहां अपनी राम-बीर में हमारे लिए ||

साथी साथ एकता उपाध्याय ने काव्य पाठ किया |

इस अवसर पर विवेक, हरिप्रसाद, रीता श्रीवास्तव, फजल खान, नवल किशोर नथनी, सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे |

Gorakhpur

Jan 17 2024, 18:08

*डॉ प्रवीण तोगड़िया ने कहा, लाठी गोली खाने वाले कार सेवकों का 24 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद तिलक लगाकर करेगा सम्मान*

गोरखपुर। राम मंदिर निर्माण में हम भूमिका निभाने वाले अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया का गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब पहुंचे अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया ने प्रभु श्री राम और भगवान हनुमान की चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि 24 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद उन समस्त लाठी, गोली खाने वाले कार सेवकों का अयोध्या की पावन धरती पर प्रभु श्री राम के नवनिर्मित प्राण प्रतिष्ठा स्थल पर तिलक लगाकर उनका स्वागत करने का कार्य करेगा।

उन्होंने कहा कि यह अपार हर्ष का विषय है कि लाखों कार सेवको के बलिदान के बाद लगभग 500 वर्षों के के संघर्ष के बाद प्रभु श्री राम नवनिर्मित भवन में स्थापित होंगे। उन्होंने संघर्षों के दोनों को याद करते हुए कहा कि 1984 में बाबर के ढांचे को विध्वंस करने के बाद लाखों करोड़ों हिंदुओं के अपार समर्थन और सहयोग के बाद अब भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।

धर्म संसद व राम जन्मभूमि न्यास द्वारा 9 नवंबर 1989 को ही प्रभु श्री राम के नए भवन का शिलान्यास किया जा चुका है और भव्य मंदिर के लिए 8 करोड़ हिंदुओं ने सवा रुपए का सहयोग कर राम मंदिर निर्माण के रास्ते को प्रशस्त किया था अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राम मंदिर से जुड़े हुए महानायकों को भारत रत्न देने की मांग कर रहा है जिसमें गोरख पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन मंहत अवैद्यनाथ, बालासाहेब ठाकरे सहित अन्य नाम शामिल है।