Gorakhpur

Jan 18 2024, 18:13

*विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तर प्रदेश की टीम ने इंडिया इंटर नेशनल साइंस फेस्टिवल में किया प्रतिभाग*

गोरखपुर। विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तर प्रदेश की टीम इंडिया इंटर नेशनल साइंस फेस्टिवल, फरीदाबाद, हरियाणा में प्रतिभाग कर रही है। विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तर प्रदेश की टीम का नेतृत्व खुद प्रमुख सचिव, नरेंद्र भूषण, आई ए एस, कर रहे है।

विभाग की टीम में विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश से निदेशक, डा० धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक, डा० राजेश कुमार गंगवार और डा० पूजा यादव, वैज्ञानिक अधिकारी सुमित कुमार श्रीवास्तव और तकनीकी अधिकारी संदीप यादव और एच सी अवस्थी ने प्रतिभाग किया।

टीम में रिमोट सेंसिंग एवम् एप्लीकेशन सेंटर से वैज्ञानिक डा० संघर्ष राव और अजय कुमार ने प्रतिभाग किया । प्रमुख सचिव ने एस एंड टी मिनिस्टर्स कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश में विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों से सभी मंत्रियों और सचिवों को अवगत कराया । इन्होंने उत्तर प्रदेश विज्ञान की जरूरतों एवम् आवश्यकताओं से भारत सरकार को अवगत कराया।

प्रमुख सचिव ने प्रदेश में आई० आई० एस० सी० ई० आर० को खोले जाने के लिए, प्रदेश के सभी जिलों में नक्षत्रशालाओं के खोले जाने के लिए, तथा प्रदेश में विज्ञान को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश की मदद करने का आह्वाहन किया ।

उनके अनुसार चंद्रयान — 3, गगन यान, मंगल यान, आदित्य– एल1 जैसे मिशन के बारे में उत्तर प्रदेश के बच्चों में वैज्ञानिक जागरूकता फैलाई जानी चाहिए जिसके लिए उन्होंने अपने कार्मिकों को निर्देश भी दे रखे है। एस एंड टी मिनिस्टर्स कॉन्क्लेव में विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह, विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी सचिव, डा० अभय करंदीकर, मध्य प्रदेश विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डा० अनिल कोठारी भी मौजूद थे।

प्रमुख सचिव विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी उत्तर प्रदेश की बात उन्होंने सुनी तथा उनके सुझाओं को सराहा । एस एंड टी मिनिस्टर्स कॉन्क्लेव के उपरांत प्रमुख सचिव, विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी, उत्तर प्रदेश मेगा एक्सपो में लगाए गए एग्जिबिशन में पहुंचे ।

जहां परिषद एवम् रिमोट सेंसिंग के कार्मिकों द्वारा श्री नरेंद्र भूषण को पुष्प गुच्छ (बुके) दे कर सम्मान किया। उन्होंने विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश के वृहद स्टॉल और प्रदर्शित किए गए पोस्टर्स का अवलोकन किया, सराहा तथा कार्मिकों का उत्साह वर्धन किया ।

स्टॉल पर उत्तर प्रदेश के कई स्टार्ट अप्स, नवप्रवर्तकों ने अपने प्रोडक्ट्स, मॉडल्स, का प्रदर्शन नरेंद्र भूषण के सामने किया । जिनका उन्होंने बड़े ध्यान से अवलोकन किया । प्रमुख सचिव द्वारा अपने कार्मिको को भविष्य में और ज्यादा अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया और विभाग की टीम के साथ पूरे मेगा एक्सपो का अवलोकन किया ।

इसरो के पंडाल पर प्रमुख सचिव ने काफी समय बिताया। सभी कार्मिकों को फेस्टिवल के सभी कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए।

Gorakhpur

Jan 18 2024, 11:14

*दूर संचार सलाहकार समिति के सदस्य बने हरिकेश राम त्रिपाठी*

खजनी गोरखपुर।भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष युवा नेता हरिकेश राम त्रिपाठी को दूरसंचार सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। खजनी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम गाजर नरसिंह गांव के मूल निवासी हरिकेश त्रिपाठी ने अपने प्रारंभिक सामाजिक जीवन की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवक के रूप में की।

वे भाजपा के मुंबई के उपाध्यक्ष ज्योतिष शास्त्र के विद्वान आचार्य पवन त्रिपाठी के बड़े भाई तथा दयाशंकर त्रिपाठी के सुपुत्र हैं। साथ ही क्षेत्र और जिले में संगठन के द्वारा सौंपी गई अपनी विभिन्न जिम्मेदारियों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करते हुए, वे इन दिनों जिला उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए पार्टी के द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए अपनी सक्रीय सेवाएं दे रहे हैं।

इनके इस मनोनयन पर प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी डा.धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, सदर सांसद रवि किशन शुक्ला,संत कबीर नगर के सांसद प्रवीण निषाद,बांसगांव सांसद कमलेश पासवान देवरिया के सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी सहजनवां क्षेत्र के विधायक प्रदीप शुक्ला खजनी क्षेत्र के विधायक श्रीराम चौहान चिल्लुपार के विधायक राजेश तिवारी समेत भाजपा खजनी क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है। वहीं हरिकेश राम त्रिपाठी ने सभी शुभेच्छुजनों के प्रति आभार जताया है।

Gorakhpur

Jan 18 2024, 11:13

*राजकीय आईटीआई केंद्र में रोजगार मेला आज*

खजनी गोरखपुर।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खजनी में एक दिवसीय रोजगार मेला 18 जनवरी गुरूवार को आयोजित किया गया है। जिसमें 10 वीं 12 वीं ग्रेजुएट आईटीआई और डिप्लोमा डिग्री धारक युवाओं को औद्योगिक संस्थानों के द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

गुरुवार को दिन में 11 बजे से आयोजित होने वाले रोजगार मेले में कुल 10 औद्योगिक कंपनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा युवाओं के चयन के बाद उन्हें तत्काल कंपनी के द्वारा आॅफर लेटर (नियुक्ति पत्र) क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान और ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह के द्वारा मौके पर ही चयनित अभ्यर्थियों को दिया जाएगा।

संस्थान के प्रभारी प्राचार्य धर्मेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान में प्रशिक्षण पाने वाले युवाओं को रोजगार मेला के आयोजन की सूचना दे दी गई है।

तथा चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के संबंध में जानकारी अथवा किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर उनके मोबाइल नंबर 9936790770 पर संपर्क किया जा सकता है।

Gorakhpur

Jan 17 2024, 18:57

*कड़ाके की ठंड में ब्लॉक प्रमुख ने की शिव मंदिर में सफाई*

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने आज कड़ाके की ठंड में क्षेत्र के प्रसिद्ध जएश्वरनाथ शिव मंदिर परिसर भरोहियां में पहुंच कर सफाई की और शिव मंदिर में श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की।

उन्होंने बताया कि 22 जनवरी अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरे देश में धर्म स्थलों की सफाई का काम चल रहा है। आज मुझे भी शिव मंदिर में सफाई करने का अवसर मिला है। और मुझे लगता है कि यह प्रभु श्रीराम, महादेव भगवान शिव शंकर की कृपा प्राप्त करने का यह अवसर हमें प्रधानमंत्री की प्रेरणा से ही प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर मंदिर के महंत शिव नाथ दास,संजय सिंह,रमेश, राजाराम यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jan 17 2024, 18:56

*स्थानीय कवियों की कवि सम्मेलन के साथ समाप्त हुआ गोरखपुर महोत्सव*

गोरखपुर। महोत्सव के समापन के अवसर पर स्थानीय कवियों के कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर गोरखपुर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव,अतिविशिष्ट अतिथि गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह,विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश श्रीवास्तव व महोत्सव महासचिव रविंद्र मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया |

इस अवसर पर संबोधित करते हुए महापौर गोरखपुर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि गोरखपुर

आदाब और साहित्य की धरती है |

विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश अनुसार गोरखपुर महोत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच प्रदान करता है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह काम है |कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुभाष यादव जी ने किया I

कार्यक्रम का संचालन करते हुए मिन्नत गोरखपुरी ने पढ़ा,जो अपनी सीता की खातिर गया था | समंदर पर मेरे वजूद के अंदर वह राम है कि नहीं ||

प्रमोद चोखानी ने पढ़ा,अरे तुम्हारा भला चाहते हैं ऐब बताने वाले |

दोस्त एहबाब होते हैं आइना दिखाने वाले ||

निशा राय ने पढ़ा,

राम की कथा में लोक लोक में बसे हैं राम |

राम को ना लोक से अलग कर पाएंगे।

राजा त्रिपाठी जी ने पढ़ा,

अब ढोल नगाड़े बजवा दो

संदेश सबको पहुंचा दो

अब अपने राम को पाना है

राघव से मिलन हो जाना

सत्यमवदा ने पढ़ा,

इतना सुहाना सा कोई मंज़र नहीं होता।

नदियां नहीं होतीं तो समंदर नहीं होता।

उत्कर्ष पाठक ने पढ़ा,

खुश हैं गुरुवर और तीनों माई,बड़ी मंगल बेला आई है||

वर्षों से व्याकुल थी जो अंखियां,खुशी के मारे भीग गईं |

देखो ये मगनता प्रजाजनो की

घड़ी राम राज्य की आ गई ||

सरिता सिंह ने पढ़ा,

सूनी आंखें पथरायी उनमें प्रकाश जो छाया है।

पांचवर्षों के संघर्षों का परिणाम ये पाया है।।

प्रदीप मिश्रा नें पढ़ा,

राम इस पर भी राम राम उस पार भी राम ही मोक्ष है मोक्ष के हार भी ||

आशिया गोरखपुरी ने पढ़ा,

जहर होने का काम मत कीजिए जहर बोने का काम मत कीजिए और भी | काम है हमारे लिए है मोहम्मद बताएं जहां अपनी राम-बीर में हमारे लिए ||

साथी साथ एकता उपाध्याय ने काव्य पाठ किया |

इस अवसर पर विवेक, हरिप्रसाद, रीता श्रीवास्तव, फजल खान, नवल किशोर नथनी, सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे |

Gorakhpur

Jan 17 2024, 18:08

*डॉ प्रवीण तोगड़िया ने कहा, लाठी गोली खाने वाले कार सेवकों का 24 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद तिलक लगाकर करेगा सम्मान*

गोरखपुर। राम मंदिर निर्माण में हम भूमिका निभाने वाले अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया का गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब पहुंचे अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया ने प्रभु श्री राम और भगवान हनुमान की चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि 24 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद उन समस्त लाठी, गोली खाने वाले कार सेवकों का अयोध्या की पावन धरती पर प्रभु श्री राम के नवनिर्मित प्राण प्रतिष्ठा स्थल पर तिलक लगाकर उनका स्वागत करने का कार्य करेगा।

उन्होंने कहा कि यह अपार हर्ष का विषय है कि लाखों कार सेवको के बलिदान के बाद लगभग 500 वर्षों के के संघर्ष के बाद प्रभु श्री राम नवनिर्मित भवन में स्थापित होंगे। उन्होंने संघर्षों के दोनों को याद करते हुए कहा कि 1984 में बाबर के ढांचे को विध्वंस करने के बाद लाखों करोड़ों हिंदुओं के अपार समर्थन और सहयोग के बाद अब भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।

धर्म संसद व राम जन्मभूमि न्यास द्वारा 9 नवंबर 1989 को ही प्रभु श्री राम के नए भवन का शिलान्यास किया जा चुका है और भव्य मंदिर के लिए 8 करोड़ हिंदुओं ने सवा रुपए का सहयोग कर राम मंदिर निर्माण के रास्ते को प्रशस्त किया था अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राम मंदिर से जुड़े हुए महानायकों को भारत रत्न देने की मांग कर रहा है जिसमें गोरख पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन मंहत अवैद्यनाथ, बालासाहेब ठाकरे सहित अन्य नाम शामिल है।

Gorakhpur

Jan 16 2024, 21:18

*भगवान राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली*

खजनी गोरखपुर। तहसील क्षेत्र के माल्हनपार बाजार कस्बे तथा आसपास के इलाके में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज सिंह के नेतृत्व में भगवान श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा और मनमोहक झांकी निकाली गई।

22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य दिव्य रूप में मनाने की अपील करते हुए लोगों को पूजित अक्षत और आमंत्रण पत्र दिया गया। इस अवसर पर उत्साही राम भक्तों ने भगवान श्रीराम के नाम का जयघोष करते हुए आयोजन में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर माल्हनपार के ग्रामप्रधान रेवती रमण जायसवाल भाजपा माल्हनपार मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह महामंत्री अश्वनी सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रूपेश सिंह, मीडिया प्रभारी अंकित सिंह, युवा समाज सेवी दयालु सिंह सांई आॅटोमोबाइल के प्रोपराइटर मनोज मिश्रा, अनूप सिंह, मंजीत जायसवाल सहित दर्जनों लोग शामिल रहें।

Gorakhpur

Jan 16 2024, 21:18

*कड़ाके की ठंड से रूकी आम जन जीवन की रफ्तार*

खजनी गोरखपुर। बीते दो दिनों से धूप न निकलने और ठिठुरन भरी चुभती ठंड से आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। कड़ाके की ठंड से गांवों कस्बों और चौक चौराहों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। दुकानें खुली हैं पर खरीदार ग्राहक नदारद हैं दुकानें खोल कर लोग अलाव जलाकर हांथ पांव सेंकते नजर आ रहे हैं। सिर्फ अलाव जलने वाले स्थानों पर ही 4/6 की संख्या में लोग नजर आ रहे हैं इसके अलावां हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं।

खजनी कस्बे के विक्की मद्धेशिया, भोला वर्मा, प्रदीप पटवा, विष्णु मद्धेशिया,चंदन वर्मा, राजेश गुप्ता, अशोक गौड़,सोनू मोदनवाल ने बताया कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा इतनी ठंड में भी कस्बे में अलाव नहीं जलवाया गया है।ठंड के अघोषित कर्फ्यू में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। हमेशा भीड़ से भरे रहने वाले चौक चौराहों पर भी लोग नजर नहीं आ रहे हैं। दो दिनों से बढ़ी कड़ाके की ठंड ने सामान्य जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित किया है।

Gorakhpur

Jan 16 2024, 20:52

*विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची पेपराहेमा*

सहजनवां,गोरखपुर। जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड सहजनवां के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र मे स्थित ग्राम पंचायत पिपरा हेमा मे पहुची भारत संकल्प यात्रा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीयमंत्री रत्नेश पांडेय रहें, कार्यक्रम कों सम्बोधित करते हुए खजनी ब्लाक मण्डल अद्य्क्षय धरणीधर राम। साथ मे प्रधान प्रतिनिधि सिसवा श्यामविशाल उर्फ टिंकू मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि गंगटही विजय पांडेय, भाजपा नेता रिंकु दुबे, सहित ग्रामीण मौजूद रहे ,कार्यक्रम की अद्यक्षता ग्राम प्रधान पिपराहेमा उमेश यादव ने किया।

Gorakhpur

Jan 16 2024, 20:10

*पिआरकेएस महामंत्री ने यांत्रिक कारखाना में एनपीएस जागरूकता के लिए नव नियुक्त कर्मचारियों से जन संपर्क कर कैलेंडर, डायरी का किया वितरण*

गोरखपुर। मंगलवार को यांत्रिक कारखाना गोरखपुर परिसर में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने नव नियुक्त कर्मचारियों से मुलाकात किया एवं उन्हें पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु जागरूक किया।

उन्होंने नव नियुक्त कर्मचारियों को नई पेंशन योजना से आने वाली परेशानियों के बारे में बताया तथा पुरानी पेंशन योजना के लाभ के बारे में अवगत कराया तथा कर्मचारियों से कहा कि जागरुक होकर एन जे सी ए/एन एफ आई आर के निर्देशों के तहत अपना योगदान करें।

महामंत्री विनोद राय के साथ पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, अंशुमाल पाठक ,निशांत यादव, सतीश श्रीवास्तव, धीरज यादव, विनय यादव, चंद्रिका निषाद, टिंकू विश्वकर्मा ,मुकेश, जयप्रकाश विश्वकर्मा, प्रखर, बृजेश, पवन ,आदेश, सुनील, संदीप, इत्यादि कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।