*अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर , की जाएगी सख्त कार्रवाई*
लखीमपुर खीरी। जिले के फरधान थाना परिसर में मंगलवार को एसओ फरधान ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, मौलवियों, पुजारियों, पूर्व प्रधानों, बीडीसी की उपस्थिति में अयोध्या मंदिर में श्रीराम जी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पीस कमेटी की बैठक की।
बैठक के दौरान 22 जनवरी को क्षेत्र के मंदिरों में पूजा पाठ करने एवं शांति बनाए रखने के लिए सभी अपील की। वहीं शासन द्वारा मिलें आवश्यक दिशा दिशा-निर्देश बताएं।
एसओ ने कहा कि 22 जनवरी को एक त्योहार के रूप में मिलजुल कर मनाएं। धार्मिक उन्माद फैलाने, धर्म की आड़ में किसी अन्य समुदाय को ठेस पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 22 जनवरी श्रीराम जी की प्राण होगी क्षेत्र के मंदिरों में भी कार्यक्रम होंगे जिसके लिए पुलिस क्षेत्र में भ्रमण करने के साथ जगह जगह तैनात रहेगी।
किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अश्लील गाना बजाने पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी।
पूजा पंडालों व जुलूस का बिना अनुमति के नहीं निकालने दिए जायेंगे। एसओ ने कहा कि मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा या अन्य पूजा अर्चना के कार्य शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करें। पुलिस की शोसल मीडिया पर भी खास नजर रहेगी। किसी भी भ्रामक अफवाह से बचे और न खुद कोई भ्रामक अफवाह फैलाए।
22 जनवरी को सभी लोग त्योहार की तरह अपने अपने घर में मनाएं। पीस कमेटी की बैठक में ग्राम प्रधान संदीप वर्मा, अनुपम वर्मा, दिलीप वर्मा, नेकराम, समीम खान, प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह,मनजीत कश्यप समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Jan 18 2024, 12:27