Lakhimpurkhiri

Jan 18 2024, 12:27

*भांजा बनाकर फोन किया और ठग लिए 20 लाख रुपए, मोहम्मदी कोतवाली में मुकदमा दर्ज*

लखीमपुर खीरी। जिले के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव जैती निवासी भूपेंद्र सिंह साइबर ठगी का शिकार हो गए खुद को भांजा बताने वाले शख्स ने 31.50 लाख रुपए खाते में डालने का फर्जी संदेश भेज कर उसे 20 लाख रुपए ठग लिए।

एक महीने पुराने मामले में मोहम्मदी कोतवाली पुलिस ने अब केस दर्ज किया है। भूपेंद्र सिंह ने दर्ज कराया मुकदमे में बताया कि रामपुर में हाईवे पर उसका धर्म कांटा है और सीमेंट की दुकान भी है। उनका भांजा गुरविंदर सिंह कनाडा के ब्रह्मपुत्र शहर में रहता है। 1 दिसंबर 2023 को उन्हें एक फोन आया दूसरी ओर से बोलने वाले ने खुद को उनका भांजा बातकर एक्सिस बैंक के खाते में 16 लाख रुपए डालने की बात कही। बाद में कहा कि कोई दूसरा खाता नंबर बता दो आपके 15.50 लाख रुपए भेज रहा हूं।

खाता नंबर बताने पर उसने रुपए जमा करने की फर्जी रसीद भी भेज दी। इसके बाद थकने फोन कर कहा इस इसमें से 20 लाख रुपए उसके दोस्तों को भेज दीजिए। इस पर ठग के झांसे में आकर भूपेंद्र ने उसके खाते बताए गए खाते में 20 लाख रुपए भेज दिए। यह खाते मुंबई और भोपाल के थे। 10 दिसंबर को भूपेंद्र ने अपनी बहन और भांजे से बात की तो ठगी का पता चला। पीड़ित ने 12 दिसंबर को थाने में तहरीर दी।

पुलिस ने करीब एक माह बाद धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की।

Lakhimpurkhiri

Jan 16 2024, 18:15

*अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर , की जाएगी सख्त कार्रवाई*

लखीमपुर खीरी। जिले के फरधान थाना परिसर में मंगलवार को एसओ फरधान ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, मौलवियों, पुजारियों, पूर्व प्रधानों, बीडीसी की उपस्थिति में अयोध्या मंदिर में श्रीराम जी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पीस कमेटी की बैठक की।

बैठक के दौरान 22 जनवरी को क्षेत्र के मंदिरों में पूजा पाठ करने एवं शांति बनाए रखने के लिए सभी अपील की। वहीं शासन द्वारा मिलें आवश्यक दिशा दिशा-निर्देश बताएं।

एसओ ने कहा कि 22 जनवरी को एक त्योहार के रूप में मिलजुल कर मनाएं। धार्मिक उन्माद फैलाने, धर्म की आड़ में किसी अन्य समुदाय को ठेस पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 22 जनवरी श्रीराम जी की प्राण होगी क्षेत्र के मंदिरों में भी कार्यक्रम होंगे जिसके लिए पुलिस क्षेत्र में भ्रमण करने के साथ जगह जगह तैनात रहेगी।

किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अश्लील गाना बजाने पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी।

पूजा पंडालों व जुलूस का बिना अनुमति के नहीं निकालने दिए जायेंगे। एसओ ने कहा कि मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा या अन्य पूजा अर्चना के कार्य शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करें। पुलिस की शोसल मीडिया पर भी खास नजर रहेगी। किसी भी भ्रामक अफवाह से बचे और न खुद कोई भ्रामक अफवाह फैलाए।

22 जनवरी को सभी लोग त्योहार की तरह अपने अपने घर में मनाएं। पीस कमेटी की बैठक में ग्राम प्रधान संदीप वर्मा, अनुपम वर्मा, दिलीप वर्मा, नेकराम, समीम खान, प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह,मनजीत कश्यप समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Lakhimpurkhiri

Jan 16 2024, 12:16

*उपजिलाधिकारी पहुंचे बहादुर नगर जरूरत मंदों को दिया कंबल*

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी खीरी - तहसील क्षेत्र मोहम्मदी के राजस्व ग्राम बहादुर नगर के एक विकलांग के सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद उपजिला अधिकारी डॉ अवनीश कुमार ने ग्राम पंचायत बहादुर नगर पहुंचकर विकलांग सुधीर कुमार पुत्र कामता प्रसाद को घर जाकर कंबल दिया इसके बाद कई और जरूरतमंदों को एसडीएम मोहम्मदी ने कंबल दिए।

कई लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं समस्याओं का निस्तारण भी तत्काल अधिकारियों को निर्देशित कर दिया और उपरोक्त विकलांग सुधीर कुमार को ट्राई साइकिल के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और 10 दिन के अंदर साइकिल दिलवाने को कहा , इस मौके पर एसडीएम ने गांव में बन रही सड़क का भी निरीक्षण किया उस सडक की रिपोर्ट भी संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी निर्देशित किया कि घटिया सामग्री से बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई कीजिए ।

Lakhimpurkhiri

Jan 15 2024, 19:29

*गौवध के आरोपी समेत दो आरोपियों को फरधान पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*

लखीमपुर खीरी। फरधान पुलिस ने गौवध मामले वारंटी और अवैध असलहा रखने वाले आरोपी समेत दो गिरफ्तार कर भेजा जेल।

एसओ कौशल किशोर ने बताया थाना क्षेत्र के गांव परसेहरा बुजुर्ग निवासी मुस्तकीम पुत्र खलील अंसारी पर गौवध का मुकदमा दर्ज था। जिसके खिलाफ वारंट जारी होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही कैमहरा गांव निवासी राहिल उर्फ मोनू को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अवैध असलहा लेकर ग्रामीणों को दिखाकर रौब दिखाता था।

शिकायत पर आरोपी गांव के बाहर ईदगाह के पास से गिरफ्तार किया गया। नाजायज असलहा रखने के आरोप में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है। वहीं थाना क्षेत्र के गांव हरिहरपुर निवासी सूरज उर्फ गौरव एवं इस्तियाक निवासी गनेशपुर को मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है। फड़ से 52 ताश के पत्ते एवं एक हजार पांच सौ रुपए बरामद हुए है। दोनो आरोपियों पर जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Lakhimpurkhiri

Jan 15 2024, 15:40

*पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन हरा चारा अवश्य खिलाए,पशु मेले में 395 पशुओं का इलाज किया गया*

लखीमपुर खीरी। फरधान क्षेत्र के बेल में पशु मेले का आयोजन किया गया। मेले में 125 पशु पालकों के 395 पशुओं का इलाज किया गया। चिकित्साधिकारी लखीमपुर डा सोमदेव सिंह चौहान के दिशा निर्देश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला/शिविर का आयोजन ग्राम सभा बेल विकास खंड लखीमपुर में किया गया। मेले में 125 पशुपालकों के 395पशुओं का परीक्षण कर समुचित इलाज किया गया।

मेले का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिलामंत्री मंजीत कश्यप द्वारा गौपूजन एवं पंडित दीन दयालजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। मेले में पशुपालकों को पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी डा प्रदीप कुमार द्वारा विस्तार से दी गई। डा हेमंत नौटियाल द्वारा पशुओं को बांझपन से बचाव, कृत्रिम गर्भाधान के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ राकेश वर्मा ने पशुओं को हरा चारा, कृमिनाशक दवा का महत्व बताया गया।मेले में रूपचंद्र , एस पी सिंह, गिरीश वर्मा, मनोज शर्मा, मो नईम मौजूद रहे। ने अपना बहुमूल्य योगदान किया।

Lakhimpurkhiri

Jan 14 2024, 17:11

*फंदे से लड़का मिला भी आयत का सब हत्या का आरोप पति समेत चार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज*

लखीमपुर खीरी। जिले के तहसील पलिया मोहल्ला अहिरान प्रथम निवासी एक विवाहिता का फंदे पर लटका शव मिला। परिजनों ने मामले में ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने दहेज निषेध अधिनियम के तहत पति, सास, ससुर और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नामजद तीनों आरोपियों को पुलिस ने ही हिरासत में ले लिया है।

शहर के मोहल्ला अहिरान प्रथम निवासी मनोज गुप्ता की 26 वर्षीय पत्नी कामिनी देवी का शव उसके कमरे में शुक्रवार की देर रात पंखे से लटका मिला। सूचना पर नायब तहसीलदार हर्ष निशांत व कोतवाल विवेक कुमार उपाध्याय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजन की मौजूदगी में शव को नीचे उतरवाया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाते हुए उसका पोस्टमार्टम भेजा है। उधर मौत के बाद मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। शुक्रवार रात करीब 11:00 बजे तक हंगामा होता रहा। मामले में मृतका के पिता हरवंश गुप्ता की तहरीर पर पति, सास, ससुर और जेठ के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

Lakhimpurkhiri

Jan 13 2024, 19:39

*एक करोड़ 25 लाख की लागत से बने 10 आयुष्मान जन आरोग्य मंदिरों का केंद्रीय मंत्री ने किया लोकार्पण*

लखीमपुर खीरी- स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण अंचलों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर खीरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बनाए गए 10 आयुष्मान जन आरोग्य मंदिरों का लोकार्पण सीएचसी गोला पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी द्वारा किया गया। इस दौरान सीएचसी गोला, बांकेगंज और बिजुआ पर अतिरिक्त 20-20 बेड के वाड्रों का भी लोकार्पण किया गया। जिनकी लागत करीब एक करोड़ 25 लाख रुपए है। इस दौरान उनके साथ सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता भी मौजूद रहे।

सीएचसी गोला में आयोजित कार्यक्रम में सभी आयुष्मान जन आरोग्य मंदिरों का लोकार्पण किया गया। इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टैनी ने कहा कि सरकार ने गांव-गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का जो वादा किया था, वह भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने निभाया है। जिले में मेडिकल कॉलेज सहित ग्रामीण अंचलों तक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया गया है। इसी क्रम में 10 आयुष्मान जन आरोग्य मंदिरों का लोकार्पण हुआ है। वही गोला, बांकेगंज और बिजुआ में 20-20 बेड के अतिरिक्त वार्ड की व्यवस्था भी कर दी गई है और इसका शुभारंभ भी हो गया है। आम जनमानस तक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार का जो वादा था वह आज हकीकत में बदल चुका है।

इस दौरान सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि गोला, बांकेगंज और बिजुआ में 20-20 बेड की अतिरिक्त वआड्रओं की व्यवस्था के साथ ही सीएचसी गोला के अंतर्गत कोटवारा और अहमदनगर में आयुष्मान जन आरोग्य मंदिर का लोकार्पण हुआ है, सीएचसी बिजुआ के अंतर्गत बिजुआ पश्चिम, सहसपुर, छरासी और ताजपुर गांव में आयुष्मान जन आरोग्य मंदिर की शुरुआत हो गई है। इसी के साथ पहाड़ नगर, महरटोला, बांकेपुर व खैरट्टा गांव में आयुष्मान जन आरोग्य मंदिरों की शुरुआत हो गई है।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष विनीत मनार सहित सीएचसी बिजुआ अधीक्षक डॉ सुभाष वर्मा, सीएचसी बांकेगंज अधीक्षक डॉ अमित सिंह और सीएचसी गोला/कुंभी अधीक्षक डॉ गणेश सहित डीपीएम अनिल यादव व बीपीएम महिमा सिंह, कार्यदाई संस्था यूपीआरएनएसएस के जेई बीके पाल, यूपीसीएल के जेई विवेक बाजपेई सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Lakhimpurkhiri

Jan 13 2024, 18:34

*जर्जर सड़क पर आवागमन को मजबूर हैं लोग*

लखीमपुर खीरी- फरधान क्षेत्र के गांव मनिकापुर से लिलाकुआं को जाने वाली में बदहाल सड़क स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हैं। बजट के अभाव में मुख्यमंत्री द्वारा सड़कों को गड्ढामुक्त करने का आदेश भी बेअसर है। यह सड़क आठ वर्षों से जर्जर सड़क पड़ी है। इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन रहता है।

बताते चले कि लखीमपुर ब्लाक के पीलीभीत बस्ती मार्ग से मनिकापुर तिराहे लकेसर और मनिकापुर सहित लगभग दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला आठ किमी लंबे मार्ग का निर्माण दो दशक पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया था। लेकिन निर्माण के बाद सड़क की मरम्मत तक का कार्य एक बार भी नहीं कराया गया है। इससे सड़क जगह जगह से क्षतिग्रस्त होने के साथ गड्ढे बन गए। मार्ग जर्जर होने के चलते अक्सर राहगीर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इसमें कुछ वाहन सवार तो गिरकर गंभीर रूप से घायल हो जाते है।

क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इस संबंध में कई बार क्षेत्रीय विधायक, सांसद व जिलाधिकारी समेत कई अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ। किसी ने भी सड़क की मरम्मत कराने की जहमत नहीं उठाई है। इस सड़क से रुकुंदीपुर, ढसरापुर, लखीमपुर साईकिल से स्कूल जाने वाले बच्चें समेत लोग जर्जर सड़क पर आवागमन करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है मनिकापुर गांव के अंदर की सड़क उखड़कर बहुत नीची हो गई हैं। बरसात के दिनों में स्थित और भी दयनीय हो जाती है।

Lakhimpurkhiri

Jan 13 2024, 17:52

*सहकारी समितियों से किसानों को कम ब्याज पर मिलेगा ऋण*

लखीमपुर खीरी- फरधान क्षेत्र की गणेशपुर की बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति के सदस्यों को अब मात्र तीन प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर पर ऋण दिया जायेगा। जिससे समिति के सदस्य अपना को बहुउद्देशीय कार्य मछली पालन, कृषि, पशु पालन, दूध की डेयरी आदि कर सकेंगे। यह जानकारी गनेशपुर साधन सहकारी समिति के समिति के सचिव श्रीधर ने किसानों को वार्षिक बैठक में दी।

बहुउद्देशीय सहकारी समिति गनेशपुर की वार्षिक सभा गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी संपन्न हुई। वार्षिक सभा के मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का माल्यार्पण समिति अध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा एवं विनीत मनार अध्यक्ष डीसीबी एवं समस्त गणमान्यों का माल्यार्पण करके स्वागत किया है। समिति सचिव श्रीधर वर्मा ने मंच के माध्यम से बताया कि समिति में सामान्य सदस्य 3153 जिसमें 1052 सक्रिय सदस्य लेन देन कर रहे हैं। हमारी सदस्यता पूंजी छह करोड़ 53 लाख 50 हजार है। कुल लाभांश 34 लाख 99 हजार एवं वार्षिक लाभ छह लाख एक हजार है।

सचिव श्रीधर वर्मा ने बताया अब समिति से किसानों को खाद ही नहीं अन्य चीज भी मिलने लगेगी। समिति के सदस्यों को पशु पालन, मछली पालन, दूध की डेयरी, कृषि करने के लिए सबसे कम ब्याज पर ऋण दिया जायेगा। ऋण लेने वाले किसानों से तीन प्रतिशत वार्षिक ब्याज पड़ेगा। मुख्य अतिथि अजय मिश्र ने बताया भारत पिछली सरकार में सहकारिता मंत्रालय नहींं था। भाजपा की सरकार बनते ही 2019 में चालू किया जा चुका है। जिसका लाभ आप लोगों को पांच वर्ष के अंदर मिलने लगेगा। किसानों को खाद उपलब्ध होने के लिए पहले सीतापुर खाद गोदाम था। जिससे किसानों को खाद समय से खाद नहीं मिल पाती थी। सरकार ने गोला में खाद का गोदाम चालूकर दिया है। अब समय से खाद मिलना शुरु हो जाएगी। अभी तक किसान फसलों में कीटनाशक दवाओं का झिड़कांव पीठ पर मशीन रखकर करते थे। अब समितियों के माध्यम से महिलाओं के समूहों को 15 हजार ड्रोन कैमरे देने की तैयारी है। जिससे किसान छिड़काव रोगग्रस्त फसल पर ही होगी। पूरी फसल में झिड़काँव की जरूरत नहीं होगी। इससे दवा और पैसा दोनो की बचत होगी । भारत सरकार ने बहुराज्यीय समितियों का गठन कर चुकी है। जिला स्तर की समितियां इनमें सदस्य बनेगी और इनको 35 प्रतिशत भारत सरकार की तरफ से अनुदान मिलेगा। वार्षिक सभा में अलीगंज सचिव धर्मेंद्र वर्मा, अपर सहकारिता निबंधक रजनीश सिंह, डीसीबी संचालक गंगाराम एडवोकेट , संतोष कुमारी सिंह , रोहित कुमार सहित समिति संचालक मंडल एवं पूर्व समिति संचालक मंडल समेत सैकड़ो किसान मौजूद रहे । समिति की तरफ से गणमान्यों को स्मृति चिन्ह और साल देकर संमानित किया गया है।

Lakhimpurkhiri

Jan 12 2024, 16:38

*मारपीट में घायल युवक की दो महीने बाद मौत खीरी चौकी क्षेत्र में परिजनों ने जाम की सड़क*

लखीमपुर खीरी। जिले के खीरी थाना क्षेत्र नकहा चौकी क्षेत्र में दिवाली के समय हुई मारपीट में घायल गांव सहजनी निवासी युवक की इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने मृतक का शव रखकर लखीमपुर बस्ती मार्ग पर जाम लगाया। खीरी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।

एसपी ने परिजनों को कार्रवाई के आश्वासन देकर शांत कराया। बता दें कि करीब 2 माह पूर्व दीपावली के समय खीरी थाना क्षेत्र के नकहा चौकी क्षेत्र के गांव सहजनी निवासी रविंद्र उर्फ पन्नालाल पुत्र हीरालाल पासी गांव के ही बबलू कश्यप पुत्र माया प्रसाद के बीच मारपीट हुई थी। मारपीट में पन्नालाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के लिए उसे लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बृहस्पतिवार को पन्नालाल की इलाज लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। गुस्सए परिजनों जिन्होंने नकहा चौकी इंचार्ज की कार्यशैली से नाराज होकर मृतक पन्नालाल का शव लखीमपुर बस्ती मार्ग पर रखकर पुलिस हुआ आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे खीरी थाना प्रभारी अजीत कुमार ने मामले को शांत करने का प्रयास किया।

परिजन नहीं माने सूचना पर एएसपी नेपाल सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से एएसपी नेपाल सिंह ने बात की। बताया कि परिजन आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। एक आरोपी को पकड़ लिया गया है जाम खुलवा दिया गया।