*राजकीय आईटीआई केंद्र में रोजगार मेला आज*

खजनी गोरखपुर।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खजनी में एक दिवसीय रोजगार मेला 18 जनवरी गुरूवार को आयोजित किया गया है। जिसमें 10 वीं 12 वीं ग्रेजुएट आईटीआई और डिप्लोमा डिग्री धारक युवाओं को औद्योगिक संस्थानों के द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

गुरुवार को दिन में 11 बजे से आयोजित होने वाले रोजगार मेले में कुल 10 औद्योगिक कंपनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा युवाओं के चयन के बाद उन्हें तत्काल कंपनी के द्वारा आॅफर लेटर (नियुक्ति पत्र) क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान और ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह के द्वारा मौके पर ही चयनित अभ्यर्थियों को दिया जाएगा।

संस्थान के प्रभारी प्राचार्य धर्मेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान में प्रशिक्षण पाने वाले युवाओं को रोजगार मेला के आयोजन की सूचना दे दी गई है।

तथा चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के संबंध में जानकारी अथवा किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर उनके मोबाइल नंबर 9936790770 पर संपर्क किया जा सकता है।

*कड़ाके की ठंड में ब्लॉक प्रमुख ने की शिव मंदिर में सफाई*

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने आज कड़ाके की ठंड में क्षेत्र के प्रसिद्ध जएश्वरनाथ शिव मंदिर परिसर भरोहियां में पहुंच कर सफाई की और शिव मंदिर में श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की।

उन्होंने बताया कि 22 जनवरी अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरे देश में धर्म स्थलों की सफाई का काम चल रहा है। आज मुझे भी शिव मंदिर में सफाई करने का अवसर मिला है। और मुझे लगता है कि यह प्रभु श्रीराम, महादेव भगवान शिव शंकर की कृपा प्राप्त करने का यह अवसर हमें प्रधानमंत्री की प्रेरणा से ही प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर मंदिर के महंत शिव नाथ दास,संजय सिंह,रमेश, राजाराम यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

*स्थानीय कवियों की कवि सम्मेलन के साथ समाप्त हुआ गोरखपुर महोत्सव*

गोरखपुर। महोत्सव के समापन के अवसर पर स्थानीय कवियों के कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर गोरखपुर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव,अतिविशिष्ट अतिथि गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह,विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश श्रीवास्तव व महोत्सव महासचिव रविंद्र मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया |

इस अवसर पर संबोधित करते हुए महापौर गोरखपुर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि गोरखपुर

आदाब और साहित्य की धरती है |

विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश अनुसार गोरखपुर महोत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच प्रदान करता है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह काम है |कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुभाष यादव जी ने किया I

कार्यक्रम का संचालन करते हुए मिन्नत गोरखपुरी ने पढ़ा,जो अपनी सीता की खातिर गया था | समंदर पर मेरे वजूद के अंदर वह राम है कि नहीं ||

प्रमोद चोखानी ने पढ़ा,अरे तुम्हारा भला चाहते हैं ऐब बताने वाले |

दोस्त एहबाब होते हैं आइना दिखाने वाले ||

निशा राय ने पढ़ा,

राम की कथा में लोक लोक में बसे हैं राम |

राम को ना लोक से अलग कर पाएंगे।

राजा त्रिपाठी जी ने पढ़ा,

अब ढोल नगाड़े बजवा दो

संदेश सबको पहुंचा दो

अब अपने राम को पाना है

राघव से मिलन हो जाना

सत्यमवदा ने पढ़ा,

इतना सुहाना सा कोई मंज़र नहीं होता।

नदियां नहीं होतीं तो समंदर नहीं होता।

उत्कर्ष पाठक ने पढ़ा,

खुश हैं गुरुवर और तीनों माई,बड़ी मंगल बेला आई है||

वर्षों से व्याकुल थी जो अंखियां,खुशी के मारे भीग गईं |

देखो ये मगनता प्रजाजनो की

घड़ी राम राज्य की आ गई ||

सरिता सिंह ने पढ़ा,

सूनी आंखें पथरायी उनमें प्रकाश जो छाया है।

पांचवर्षों के संघर्षों का परिणाम ये पाया है।।

प्रदीप मिश्रा नें पढ़ा,

राम इस पर भी राम राम उस पार भी राम ही मोक्ष है मोक्ष के हार भी ||

आशिया गोरखपुरी ने पढ़ा,

जहर होने का काम मत कीजिए जहर बोने का काम मत कीजिए और भी | काम है हमारे लिए है मोहम्मद बताएं जहां अपनी राम-बीर में हमारे लिए ||

साथी साथ एकता उपाध्याय ने काव्य पाठ किया |

इस अवसर पर विवेक, हरिप्रसाद, रीता श्रीवास्तव, फजल खान, नवल किशोर नथनी, सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे |

*डॉ प्रवीण तोगड़िया ने कहा, लाठी गोली खाने वाले कार सेवकों का 24 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद तिलक लगाकर करेगा सम्मान*

गोरखपुर। राम मंदिर निर्माण में हम भूमिका निभाने वाले अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया का गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब पहुंचे अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया ने प्रभु श्री राम और भगवान हनुमान की चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि 24 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद उन समस्त लाठी, गोली खाने वाले कार सेवकों का अयोध्या की पावन धरती पर प्रभु श्री राम के नवनिर्मित प्राण प्रतिष्ठा स्थल पर तिलक लगाकर उनका स्वागत करने का कार्य करेगा।

उन्होंने कहा कि यह अपार हर्ष का विषय है कि लाखों कार सेवको के बलिदान के बाद लगभग 500 वर्षों के के संघर्ष के बाद प्रभु श्री राम नवनिर्मित भवन में स्थापित होंगे। उन्होंने संघर्षों के दोनों को याद करते हुए कहा कि 1984 में बाबर के ढांचे को विध्वंस करने के बाद लाखों करोड़ों हिंदुओं के अपार समर्थन और सहयोग के बाद अब भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।

धर्म संसद व राम जन्मभूमि न्यास द्वारा 9 नवंबर 1989 को ही प्रभु श्री राम के नए भवन का शिलान्यास किया जा चुका है और भव्य मंदिर के लिए 8 करोड़ हिंदुओं ने सवा रुपए का सहयोग कर राम मंदिर निर्माण के रास्ते को प्रशस्त किया था अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राम मंदिर से जुड़े हुए महानायकों को भारत रत्न देने की मांग कर रहा है जिसमें गोरख पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन मंहत अवैद्यनाथ, बालासाहेब ठाकरे सहित अन्य नाम शामिल है।

*भगवान राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली*

खजनी गोरखपुर। तहसील क्षेत्र के माल्हनपार बाजार कस्बे तथा आसपास के इलाके में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज सिंह के नेतृत्व में भगवान श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा और मनमोहक झांकी निकाली गई।

22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य दिव्य रूप में मनाने की अपील करते हुए लोगों को पूजित अक्षत और आमंत्रण पत्र दिया गया। इस अवसर पर उत्साही राम भक्तों ने भगवान श्रीराम के नाम का जयघोष करते हुए आयोजन में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर माल्हनपार के ग्रामप्रधान रेवती रमण जायसवाल भाजपा माल्हनपार मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह महामंत्री अश्वनी सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रूपेश सिंह, मीडिया प्रभारी अंकित सिंह, युवा समाज सेवी दयालु सिंह सांई आॅटोमोबाइल के प्रोपराइटर मनोज मिश्रा, अनूप सिंह, मंजीत जायसवाल सहित दर्जनों लोग शामिल रहें।

*कड़ाके की ठंड से रूकी आम जन जीवन की रफ्तार*

खजनी गोरखपुर। बीते दो दिनों से धूप न निकलने और ठिठुरन भरी चुभती ठंड से आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। कड़ाके की ठंड से गांवों कस्बों और चौक चौराहों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। दुकानें खुली हैं पर खरीदार ग्राहक नदारद हैं दुकानें खोल कर लोग अलाव जलाकर हांथ पांव सेंकते नजर आ रहे हैं। सिर्फ अलाव जलने वाले स्थानों पर ही 4/6 की संख्या में लोग नजर आ रहे हैं इसके अलावां हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं।

खजनी कस्बे के विक्की मद्धेशिया, भोला वर्मा, प्रदीप पटवा, विष्णु मद्धेशिया,चंदन वर्मा, राजेश गुप्ता, अशोक गौड़,सोनू मोदनवाल ने बताया कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा इतनी ठंड में भी कस्बे में अलाव नहीं जलवाया गया है।ठंड के अघोषित कर्फ्यू में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। हमेशा भीड़ से भरे रहने वाले चौक चौराहों पर भी लोग नजर नहीं आ रहे हैं। दो दिनों से बढ़ी कड़ाके की ठंड ने सामान्य जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित किया है।

*विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची पेपराहेमा*

सहजनवां,गोरखपुर। जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड सहजनवां के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र मे स्थित ग्राम पंचायत पिपरा हेमा मे पहुची भारत संकल्प यात्रा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीयमंत्री रत्नेश पांडेय रहें, कार्यक्रम कों सम्बोधित करते हुए खजनी ब्लाक मण्डल अद्य्क्षय धरणीधर राम। साथ मे प्रधान प्रतिनिधि सिसवा श्यामविशाल उर्फ टिंकू मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि गंगटही विजय पांडेय, भाजपा नेता रिंकु दुबे, सहित ग्रामीण मौजूद रहे ,कार्यक्रम की अद्यक्षता ग्राम प्रधान पिपराहेमा उमेश यादव ने किया।

*पिआरकेएस महामंत्री ने यांत्रिक कारखाना में एनपीएस जागरूकता के लिए नव नियुक्त कर्मचारियों से जन संपर्क कर कैलेंडर, डायरी का किया वितरण*

गोरखपुर। मंगलवार को यांत्रिक कारखाना गोरखपुर परिसर में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने नव नियुक्त कर्मचारियों से मुलाकात किया एवं उन्हें पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु जागरूक किया।

उन्होंने नव नियुक्त कर्मचारियों को नई पेंशन योजना से आने वाली परेशानियों के बारे में बताया तथा पुरानी पेंशन योजना के लाभ के बारे में अवगत कराया तथा कर्मचारियों से कहा कि जागरुक होकर एन जे सी ए/एन एफ आई आर के निर्देशों के तहत अपना योगदान करें।

महामंत्री विनोद राय के साथ पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, अंशुमाल पाठक ,निशांत यादव, सतीश श्रीवास्तव, धीरज यादव, विनय यादव, चंद्रिका निषाद, टिंकू विश्वकर्मा ,मुकेश, जयप्रकाश विश्वकर्मा, प्रखर, बृजेश, पवन ,आदेश, सुनील, संदीप, इत्यादि कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

*मकर संक्रांति पर अयोध्‍या गए थे, प्राण प्रतिष्ठा पहले हो चुकी है*

गोरखपुर: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राम मंदिर के उद्घाटन पर सवाल उठाया है. उन्होंने राम मंदिर के उद्धाटन के निमंत्रण को कांग्रेस द्वारा अस्‍वीकार करने के सवाल पर कहा कि वे लोग 15 तारीख को मकर संक्रांति पर अयोध्‍या गए थे।

वहां जो मंदिर है, वो मूर्ति प्राण प्रतिष्ठित है कि नहीं है. प्राण प्रतिष्ठा तो पहले से ही हो चुकी है एक मंदिर में. दूसरे मंदिर में आप करने जा रहे हैं. तो वे 15 तारीख को वहां पर गए हैं. वे लोग डटकर खड़े हैं. सनातनियों के लिए 15 तारीख का दिन सबसे शुभ दिन होता है. 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के चार सौ पार के दावे को दरकिनार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का झंडा कुचलने वालों को 2024 में जनता कुचलेगी. आने वाला समय बताएगा कि कांग्रेस कितनी सीटे लाएगी. कांग्रेस का झंडा कुचलकर भाजपा कैसे 400 लाएगी, आप देखते रहिए।

भाजपा संघ के लोग कुचल रहे भाजपा का झंडा, यूपी में भारत जोड़ो यात्रा के स्‍वागत को कस रहे कमर

गोरखपुर के एक मैरेज लॉन में तारामंडल स्थित एक मैरेज लॉन में 12 जिलों के पदाधिकारियों की बैठक में आए कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अयोध्‍या जाने के लिए शीर्ष नेतृत्‍व ने मना नहीं किया है। उन्‍होंने कहा है कि वे वहां जाते रहे हैं और आगे भी जाएंगे।

शीर्ष नेतृत्‍व ने कहा है कि जो जाना चाहता है, वो जा सकता है. किसी को रोका नहीं गया है. अयोध्‍या में कांग्रेस का झंडा कुचलने के वायरल हो रहे वीडियो पर उन्‍होंने कहा कि आप खुद देखिए झंडा कुचला गया. किन लोगों ने कुचला. भाजपा और संघ के लोग आज हमारे कांग्रेस के झंडे को कुचल रहे हैं. ये किस तरीके का न्‍याय है. हम अंदर जा रहे हैं।

हमारा कार्यकर्ता अनोखे लाल तिवारी झंडा लेकर चलता है. उसका झंडा लेकर कुचला है.

यहां पर 6 जोन की म‍ीटिंग बुलाई गई है. उन लोगों ने यूपी को छह जोन में बांटा है. मेरठ, मथुरा और गोरखपुर जोन में बांटा गया है. जिलाध्‍यक्षों से कार्यकर्ताओं के दिल की बात पूछी गई है. 26 से 30 तारीख तक ब्‍लाक स्‍तर तक जो पदयात्रा करेंगे. इसके अलावा 14 फरवरी को यूपी में आने वाली पदयात्रा को लेकर 12 जिले के जिलाध्‍यक्षों, पूर्व सांसद विधायकगणों को बुलाया गया है।

मायावती कभी गठबंधन का हिस्‍सा, क्राउड फंडिंग जायज

अजय राय ने मायावती के अखिलेश को रंग बदलने वाला और गठबंधन से खुद को अलग रखने के ऐलान के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि वे पहले साफ कर देना चाहते हैं कि मायावती कभी गठबंधन का हिस्‍सा नहीं रही हैं, इसलिए उसकी बात नहीं कर सकते हैं।

क्राउड फंडिंग के सवाल पर कहा कि इतने बड़े संगठन को चलाने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है. संगठन को चलाने के लिए धन की आवश्‍यकता है. 138 रुपए से लेकर जितना कर सकते हैं, ये कार्यकर्ताओं से अपील कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि पार्टी ने कहा था, तो चुनाव लड़े थे. जैसा पार्टी का आदेश होगा, वो करेंगे।

भाजपा फर्जी एनकाउंटर कर रही है, विनोद उपाध्‍याय को मारा शिवम सिंह को क्‍यों जेल भेजा

भाजपा और सीएम योगी के अबकी बार 400 पार के नारे पर उन्‍होंने माफिया विनोद उपाध्‍याय के एनकाउंटर पर ही सवाल उठा दिया. उन्‍होंने कहा कि योगी के जिले में फर्जी एनकाउंटर किया जा रहा है. इनाम बढ़ाकर हत्‍या कर दिया जा रहा है।

एक लाख के इनामी शिवम सिंह चौहान को आगरा में एसटीएफ पकड़ती है, उसका एनकाउंटर नहीं करती है. ये दो तरह की चीजें क्‍यों चल रही है. ये यूपी की जनता जानना चाहती है. आप कहते हैं 35 मुकदमें हैं, तो उसके परिवार से मिलने गए थे. उसकी पत्‍नी ने बताया कि 5 माह में एक लाख इनाम घोषित कर दिया गया।

उसी तरह का अपराधी शिवम सिंह चौहान को जेल भेजा गया. यही योगीजी की सरकार है. आप खुद देखिए।

*ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में कोटही माता मंदिर में की गई सफाई*

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने अपने समर्थकों और सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षकों के साथ खजनी के प्रसिद्ध कोटही माता मंदिर पर पहुंच कर परिसर में झाड़ू लेकर सफाई की, लोगों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि जन आस्था के केन्द्र सभी मंदिरों में नियमित सफाई होनी चाहिए।

इस दौरान झाड़ू लगा कर सफाई करके हाथों से कचरे को उठा कर निस्तारित करते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने जा रहे भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन के अवसर पर देश भर में सभी धार्मिक स्थलों, तीर्थस्थलों और मंदिरों में स्वच्छता अभियान चला कर सफाई करने की अपील की है, और यह मेरा सौभाग्य है कि इस देश व्यापी अभियान का हिस्सा बन कर मुझे माता कोटही मंदिर में सफाई का अवसर मिला।

सांकेतिक स्वच्छता अभियान में खजनी ब्लॉक के सफाईकर्मी युवा भाजपा नेता अंशुमालीधर भक्ति द्विवेदी बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी,व्यास यादव, शक्ति सिंह, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य बृजराज मिश्र आचार्य सूर्यदेव तिवारी, उमा निषाद, रामनाथ यादव, अशोक तिवारी, सुनील तिवारी,गोरख तिवारी , रामप्रकाश पांडेय,रंजना शर्मा, मोनी,शारदा देवी,महिमा त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।