*डॉ प्रवीण तोगड़िया ने कहा, लाठी गोली खाने वाले कार सेवकों का 24 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद तिलक लगाकर करेगा सम्मान*
गोरखपुर। राम मंदिर निर्माण में हम भूमिका निभाने वाले अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया का गोरखपुर में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब पहुंचे अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया ने प्रभु श्री राम और भगवान हनुमान की चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि 24 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद उन समस्त लाठी, गोली खाने वाले कार सेवकों का अयोध्या की पावन धरती पर प्रभु श्री राम के नवनिर्मित प्राण प्रतिष्ठा स्थल पर तिलक लगाकर उनका स्वागत करने का कार्य करेगा।
उन्होंने कहा कि यह अपार हर्ष का विषय है कि लाखों कार सेवको के बलिदान के बाद लगभग 500 वर्षों के के संघर्ष के बाद प्रभु श्री राम नवनिर्मित भवन में स्थापित होंगे। उन्होंने संघर्षों के दोनों को याद करते हुए कहा कि 1984 में बाबर के ढांचे को विध्वंस करने के बाद लाखों करोड़ों हिंदुओं के अपार समर्थन और सहयोग के बाद अब भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।
धर्म संसद व राम जन्मभूमि न्यास द्वारा 9 नवंबर 1989 को ही प्रभु श्री राम के नए भवन का शिलान्यास किया जा चुका है और भव्य मंदिर के लिए 8 करोड़ हिंदुओं ने सवा रुपए का सहयोग कर राम मंदिर निर्माण के रास्ते को प्रशस्त किया था अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राम मंदिर से जुड़े हुए महानायकों को भारत रत्न देने की मांग कर रहा है जिसमें गोरख पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन मंहत अवैद्यनाथ, बालासाहेब ठाकरे सहित अन्य नाम शामिल है।
Jan 17 2024, 18:56