Purnea

Jan 17 2024, 18:52

रेल मंडल समिति की बैठक में सांसद ने उठाया जनहित और जनसेवा एक्सप्रेस के विस्तार का मुद्दा, कहा हो रही है पूर्णिया-सहरसा रेलखंड की उपेक्षा

पूर्णिया - सांसद संतोष कुशवाहा बुधवार को समस्तीपुर रेल मंडल समिति की बैठक में शामिल हुए और सीमांचल खासकर सहरसा -पूर्णिया रेलखंड की रेल सुविधा मामले में हो रही उपेक्षा पर अफसोस जताया।उन्होंने 13205/06 जनहित एक्सप्रेस और 14617/18 का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों ट्रेन का पूर्णिया कोर्ट तक विस्तार की मांग वे लंबे समय से सदन के अंदर और रेल मंडल की बैठकों में करते रहे हैं।जैसी की सूचना है यह प्रस्ताव रेल बोर्ड में लंबित है।लेकिन इसे ठंढे बस्ते में डाल दिया गया है जो पूर्णिया के लोगों के साथ नाइंसाफी है।उन्होंने अबिलम्ब इन दोनों ट्रेन का विस्तार पूर्णिया कोर्ट तक करने की मांग किया।सांसद श्री कुशवाहा ने हाटे-बाजारे एक्सप्रेस और जानकी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग पूर्णिया कोर्ट और जानकीनगर में सुनिश्चित करने की मांग करते हुए कहा कि प्रयाप्त लूज टाइम रहने के वाबजूद भी दोनों स्टेशन पर ठहराव नही होना आश्चर्यजनक है।जबकि यह ठहराव जनहित और रेल हित दोनों में है।

     

सांसद श्री कुशवाहा ने पूर्णिया-सहरसा के बीच सवारी ट्रेनों की कमी का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्णिया से सहरसा के बीच दोपहर 2.30 के बीच देर शाम 09.15 बजे ही ट्रेन है ।जबकि, कोर्ट-कचहरी और डॉक्टरी परामर्श से वापस लौटने वाले लोगों के लिए शाम 05 बजे एक पैसेंजर ट्रेन की तत्काल जरुरत है।

उन्होंने पूर्णिया कोर्ट में वाशिंग पिट के निर्माण का मुद्दा फिर से उठाते हुए कहा कि पूर्णिया में क्यों नही वाशिंग पिट बन सकता है जबकि पहले रेल बोर्ड का ही ऐसा प्रस्ताव था।कहा कि इस मुद्दे पर सदन में उनके मांग पर जो जवाब दिया गया वह संतोषप्रद नही है।ऐसा प्रतीत होता है कि रेल अधिकारी भी रेल मंत्री और सदन को आधी-अधूरी जानकारी देते हैं। उन्होंने पूर्णिया कोर्ट से ब्लास्ट डिपो का स्थानांतरण की मांग करते हुए कहा कि इस वजह से स्टेशन के इलाके में काफी प्रदूषण की स्थिति है जिससे आम लोग काफी परेशान हैं।

    

सांसद श्री कुशवाहा ने पूर्णिया कोर्ट को अमृत भारत योजना में शामिल करने की मांग करते हुए यहां प्लेटफार्म संख्या 05 के निर्माण की मांग किया।ताकि, प्लेटफार्म संख्या 03 का प्रयोग सवारी गाड़ी के लिए किया जा सके,जबकि इस प्लेटफॉर्म का अभी उपयोग मालगाड़ी के लिए हो रहा है।सांसद ने सहुरिया-तिनकोंनमा रेल ढाला को बंद किये जाने पर विरोध जताते हुए कहा कि रेल का काम लोगों को सुविधा उपलब्ध कराना है लेकिन यहां की हजारों आबादी इस कारण परेशान हैं।

उन्होंने बैठक में मौजूद हाजीपुर रेल जीएम से हस्तक्षेप का अनुरोध करते हुए चेतावनी दिया कि जनहित में अगर आंदोलन भी करना पड़ेगा तो वे लोगों के साथ खड़े हैं। उन्होंने पूर्णिया से पटना के लिए दिन में सीधी ट्रेन की मांग करते हुए राज्यरानी एक्सप्रेस का विस्तार पूर्णिया कोर्ट तक करने की मांग किया।उन्होंने कहा कि बंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत भी सीमांचल इलाके से होनी चाहिए।उन्होंने कुरसेला-बिहारीगंज रेल परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि माननीय लालू प्रसाद और स्व रामविलास पासवान जी की इस ड्रीम प्रोजेक्ट को पुनर्जीवित किए जाने की जरूरत है।हाजीपुर जीएम ने माँगों पर आवश्यकता और प्राथमिकता के आधार पर विचार करने का आश्वासन देते हुए कहा कि कुछ माँगों को तत्काल पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Jan 17 2024, 16:51

कबड्डी में ड्रीम 11 युवा क्लब बना विजेता रेस में सूरज ने मारी बाजी

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में डगरूआ प्रखंड के मां काली मैदान सगुनिया में राष्ट्रीय युवा दिवस/ सप्ताह में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन रितेश शर्मा समाजसेवी विनोद चौधरी उप सरपंच ,प्रिंस राय, एवम सुमित शर्मा ने किया। एनवाईके द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में ड्रीम 11 युवा क्लब विजेता व सूर्या यूथ क्लब उपविजेता घोषित किया गया।

वही 200 मीटर पुरुष दौड़ में सूरज राय प्रथम,मानिक राय द्वितीय,बाबुल कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किए।सभी विजेता उपविजेता प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र की ओर से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुमित गोस्वामी के हाथों पुरस्कार वितरण किया गया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुमित गोस्वामी की मुख्य भूमिका रही ।

कार्यक्रम के मौके पर विक्की गोस्वामी,चंद्रकांत गोस्वामी,नौशाद आलम,सौरभ शर्मा,सचिन,अभिषेक,राकेश,गोलू, आदि युवा साथी उपस्थित रहे।

Purnea

Jan 16 2024, 19:52

कड़ाके के ठंढ के बाबजूद विहिप, बजरंगदल द्वारा रामभक्तों को 20 जनवरी तक अयोध्या जाने का आमंत्रण पहुंचाया जाएगा


पूर्णिया - अयोध्या मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण का श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के निर्देशानुसार 15 जनवरी अंतिम दिन थी। लेकिन अभी भी विहिप बजरंगदल पूर्णिया को सैकड़ों लोगों का फोन आ रहा है कि हमें पूजित अक्षत आमंत्रण नहीं मिला है।

सूचना प्राप्त होने पर तत्काल ही विहिप जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार के नेतृत्व में बनी विशिष्ट शिष्टमंडल टीम जिसमें विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख श्री मृत्युंजय महान, उपाध्यक्ष श्री ब्रजभूषण सिंह, मठ-मंदिर प्रमुख श्री निलाभरंजन झा, समरसता प्रमुख श्री अमित कुमार, नगर विधि प्रकोष्ठ प्रमुख श्री रंजन कुणाल, जिला संयोजक श्री गुड्डू पटेल, सुरक्षा प्रमुख श्री अभिनव राज केशरी, गौरक्षा प्रमुख मुकेश कुमार द्वारा उनके घर तक पूजित अक्षत आमंत्रण पहुंचाया जा रहा है।

विहिप पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास से सूचना प्राप्त हुआ है कि अयोध्या मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण बांटने की तिथि 20 जनवरी तक के लिए बढ़ाई जा रही है।

विहिप शिष्टमंडल ने सोमवार को हिन्दुस्तान दैनिक के वरिष्ठ पत्रकार श्री भूषण मंडल उर्फ चन्द्रकिशोर मंडल, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती गुंजा बेगानी जैन, डाक्टर अंगद चौधरी, इनकमटैक्स के श्री दीपक झा, द न्यूज 9 एक्स के एंकर श्री मनीष कुमार , श्री नन्दन कुमार पप्पू सहित कई गणमान्य लोगों को अयोध्या मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण स्वरूप पूजित अक्षत, आमंत्रण पत्रक,मंदिर तस्वीर और धार्मिक अंगवस्त्र प्रदान किया।

विहिप बजरंगदल पूर्णिया ने सभी रामभक्त सनातनियों से निवेदन किया है कि यदि जिले भर में कहीं किसी को अयोध्या आमंत्रण नहीं मिला है तो आप बेहिचक विहिप बजरंगदल के जिला, प्रखंड, नगर,पंचायतों के अधिकारियों को सूचित करें। कुछ ही घंटों में पूजित अक्षत आमंत्रण पहुंचा दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने मोबाइल नम्बर सार्वजनिक किया है ।

आप इस मोबाइल नम्बर पर फोन कर पूजित अक्षत प्राप्त कर सकते हैं। 9431097188,9871735696,9199783440,8083809169,9470867600,6299148293,7070607298,7488975397,9771720408.

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Jan 16 2024, 17:37

उच्च माध्यामिक विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए

बायसी(पूर्णियाँ):जिलाधिकारी पुर्णियां कुंदन कुमार के दिशा-निर्देश के आलोक में बायसी प्रखंड क्षेत्र के चयनित माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। प्रखंड क्षेत्र के प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यामिक,उच्च माध्यमिक विद्यालय ताराबाडी में किया गया। शिक्षा संवाद कार्यक्रम 15 जनवरी से प्रारंभ किया गया है जो अगले एक सप्ताह 20 जनवरी तक संचालित किया जायेगा।

उपस्थित अधिकारियों , शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्राचार्य शिक्षकों के द्वारा छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को बच्चों के हितों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी।शिक्षा संवाद के दौरान छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को बताया गया कि योजनाओं का लाभ लेकर बच्चे बेहतर तरीके से अपनी पढ़ाई कर सकते हैं, उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं तथा अपना कैरियर बेहतरीन बना सकते हैं। योजनाओं का लाभ लेने में आ रही परेशानियों के मद्देनजर प्रधानाध्यापक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अथवा जिला शिक्षा कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। मौके पर मुख्यमंत्री बालक बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना इत्यादि सभी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं बच्चों को शिक्षित एवं स्वावलंबी बनाने हेतु शपथ भी दिलाई गई। वहीं प्रधानाचार्य विवेकानंद विवेक, योगेन्द्र प्रसाद यादव बीआरपी गुलाम नबी,मो मोइन, श्वेता कुमारी, श्री लाल बाबू, लिपि कुमारी, पूजा कुमारी, वर्षा कुमारी, मो शाहिद अख्तर श्री हेमन्त कुमार ठाकुर, सभी ग्रामीण मो मुख्तार, अशोक कुमार यादव अनिल कुमार शर्मा, मिथुन कुमार शर्मा व शिक्षकों ने शिक्षा संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिका निभाई,

Purnea

Jan 16 2024, 17:36

भारतीय जनता पार्टी ओ०बी०सी० मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक हुई

आज बनभाग स्थित भाजपा कार्यालय मे भारतीय जनता पार्टी ओ०बी०सी० मोर्चा कि कार्यसमिति कि बैठक हुई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया जी प्रदेश महामंत्री श्री साहेब कुमार साह एवं पूर्णिया जिला के सम्मानित जिला अध्यक्ष श्रीमान राकेश कुमार ज़ी उपस्थित रहे,बैठक कि अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार भगत जी द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में पटना में होने वाले आगामी कार्यक्रम कर्पूरी ठाकुर जी के जयन्ती पर विस्तार पूर्वक चर्चा कि गयी 24 जनवरी से लेकर 17 फरवरी तक कर्पूरी जयंती मनाने का चर्चा किया गया साथ ही अपने कार्यकर्ताओ से पटना चलने के लिए आग्रह किया गया।

इस बैठक के संबोधन मे जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने अपने सम्मानित कार्यकर्त्ता से भव्य राम मंदिर के उद्धघाटन समारोह के दिन अपने अगल बगल के मंदिर मे जा कर 22 जनवरी क़ो आयोजन कर के लोगो क़ो सम्मलित होने का आग्रह भी करें ताकि जन जन तक उस एतिहासिक दिन क़ो यादगार बनाने मे मदद करना है इस कार्यक्रम मे भाजपा महामंत्री अरुण रॉय सिंह पुलक, ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार,मनोज चौधरी, कौशल किशोर शाह, जय किशन शाह,जिला महामंत्री अनिल कुमार दास कृष्ण कुमार,जिला मंत्री

विजय पाल, सूरज मंडल,भावेश वि श्वास, अनिल कुमार,प्रभात यादव,शंकर यादव, दीपक कुमार साहनी,जिला कोषाध्यक्ष श्री संतोष जायसवाल एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्त्ता मौजूद रहे

Purnea

Jan 16 2024, 17:34

ईवीएम एवं वी वी पैट प्रचार वाहनों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मोबाइल डेमोंसट्रेशन भान के द्वारा मतदाताओं को डिजिटल तरीके से ई० वी० एम/ वी वी पैट के बारे में अधिक से अधिक जानकारी सुलभ कराने के मद्देनजर ईवीएम एवं वी वी पैट प्रचार वाहनों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना:-

सभी विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित तिथि के अनुसार मोबाइल डेमोंसट्रेशन भान के माध्यम से की जाएगी जागरूकता।

आगामी लोकसभा निर्वाचन –2024 तथा अन्य निर्वाचनों के मद्देनजर मतदाताओं को ई वी एम एवं वी वी पैट के बारे में मोबाइल डेमोंसट्रेशन वाहनों के द्वारा जानकारी दी जाएगी और उन्हें जागरूक किया जाएगा।

इस निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) ने आज कुल सात प्रचार वाहनों को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया।

उक्त सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित तिथि के अनुसार वाहनों का परिचालन कराया जाएगा। साथ ही साथ डिजिटली, मतदाताओं को ई वी एम एवं वी वी पैट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया जाएगा।

मौके पर उपस्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने कहा कि आम जनों को ईवीएम मशीनों से वोटिंग के विस्तृत जानकारी देने की दिशा में यह अभियान मिल का पत्थर साबित होगा एवं निश्चित रूप से ईवीएम/वी वी पैट मशीन के प्रदर्शन के द्वारा आम-आवाम को जागरूक किया जा सकेगा।इससे मतदान प्रतिशत बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन भान के माध्यम से प्रत्येक मतदान केंद्र भवनों को कवर करते हुए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु ई वी एम एवं वी वी पैट का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस संबंध में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वाहन का परिचालन संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा तैयार किए गए कार्य योजना तथा दिशा निर्देश में किया जाएगा।

इस संबंध में पूर्व में ही निर्देश दिया गया है कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में इस प्रकार मोबाइल डेमोंसट्रेशन भान के परिचालन की कार्य योजना तैयार करेंगे कि आयोग द्वारा निर्धारित अवधि में सभी मतदान केंद्र भवनों को कवर किया जा सके।

साथ ही साथ प्रत्येक मतदान केंद्र भवनों पर डेमोंसट्रेशन हेतु संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा मोबाइल डेमोंसट्रेशन वाहनों पर एक ए ०एल ०एम० टी की प्रति नियुक्ति की गई है जो मतदान केंद्र भवनों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन करेंगे।

सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि मोबाइल डेमोंसट्रेशन भान का परिचालन तथा ई वी एम डेमोंसट्रेशन कार्य का स्वयं अनुश्रवण करेंगे तथा प्रतिदिन मतदान केंद्र भवनों पर किए गए डेमोंसट्रेशन कार्य का फोटोग्राफ्स जिला निर्वाचन कार्यालय को ससमय सुलभ कराना सुनिश्चित करेंगे।

मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला भा०प्र०से०, निदेशक डीआरडीए श्री नीरज नारायण पांडेय,उप निर्वाचन पदाधिकारी संजुला कुमारी,जिला जन संपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Purnea

Jan 15 2024, 18:46

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज जिला स्कूल पूर्णिया में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

पूर्णिया : जिलाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में आज सोमवार को जिला स्कूल पूर्णिया में जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षा संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त तथा अपर समाहर्ता द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

अपर समाहर्ता द्वारा कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में बताया गया कि शिक्षा संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी एवं महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ छात्र एवं उनके अभिभावकों से फीडबैक भी प्राप्त करना है।सभी हाई स्कूलों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित है।

शिक्षा संवाद कार्यक्रम में छात्र हित में सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी वरीय पदाधिकारी द्वारा छात्र एवं अभिभावकों को दी गई और योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपील किया गया।

इसके तहत मुख्यमंत्री बालिका एवं बालक साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन एवं छात्रवृत्ति योजना ,प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना,बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,विद्यालय के आधारभूत संरचना खेल के मैदान का विकास आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया कि बच्चा जब अपने मां के गर्भ में पलता है तब से लेकर एक योग्य नागरिक बनने तक सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। जिंदगी को सफल एवं आसान बनाने के लिए सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाया गया है। जिसका लाभ दिया जाता है। छोटे-छोटे बच्चों के लिए आंगनवाड़ी आईसीडीएस एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा ज जन्मजात बच्चों को वैक्सीनेशन आदि आवश्यक दवाइयां निशुल्क दिया जाता है। शिक्षा से जब बच्चें जुड़ते हैं तो उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं में छात्रवृत्ति,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,खेलकूद में रुचि रखने वाले बच्चों को खेल की योजनाओं का लाभ दिया जाता है। 

स्कूल से निकलने के बाद छात्रों को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र डीआरसीसी द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम,आगे पढ़ाई हेतु आर्थिक सहयोग, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लाभ लेकर बच्चें आगे पढ़ाई करने के लिए सरकार आर्थिक सहयोग दे रही है।

शिक्षा संवाद में जिला स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सरकारी योजना से प्राप्त सहायता के बारे सभी को बताया गया। आकाश कुमार कक्षा नौ के द्वारा स्मार्ट क्लास के बारे में बताया गया। स्मृति राज के द्वारा किशोरी स्वास्थ्य योजना एवं स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया।

जिलाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित छात्र छात्राओं तथा उनके परिजनों को संबोधित करते हुए कहा गया की शिक्षा संवाद का उद्देश्य है की एक एक बच्चें का भविष्य बेहतरीन बने एवं वो अपनी जिंदगी में सफल हो और ये तभी संभव है जब आपको सरकार द्वारा चलाएं जा रहें विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी हो तथा आप इसका वरण करे ।

जिला पदाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में मुख्यमंत्री साइकिल योजना से समाज के अवधारणा में आए बदलाव तथा छात्राओं के द्वारा आगे चलकर सभी क्षेत्रों में पाए गए सफलता के बारे में बताया गया। जिलाधिकारी द्वारा आज के परिवेश में टेक्नोलॉजी का शिक्षा में उपयोग तथा उन्नयन एवं लाइव क्लासेज के बारे में प्रकाश डाला गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में सभी छात्र छात्राओं को अपने जीवन में अनुशासन अपनाने तथा लक्ष्य के तरफ चलते रहने हेतु दृढ़ संकल्प का वरण करने के लिए प्रेरित किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी को संबोधित करते हुए कहा गया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेकर सभी को आगे बढ़ाना है।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

शिक्षा संवाद में उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया सुश्री डेजी रानी , जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी तथा प्राचार्य, जिला स्कूल एवं संबंधित शिक्षकगण उपस्थित थे।

Purnea

Jan 15 2024, 18:44

सांसद संतोष कुशवाहा की मेजबानी में सम्पन्न हुआ दही -चूड़ा भोज, मेहमानों को दिया मुबारकवाद

पूर्णिया – आज सोमवार को सांसद संतोष कुशवाहा की मेजबानी में मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित दही -चूड़ा भोज जिला परिषद अतिथि गृह ,लाइन बाजार में सम्पन्न हुआ। कड़ाके की ठंड के बाबजूद संसदीय क्षेत्र के दूर-दराज से भी लोगों की भीड़ देर शाम तक उमड़ती रही। धमदाहा, रुपौली,कोढ़ा ,बायसी ,अमौर जैसे दूरस्थ इलाके से लोग बस-ऑटो और निजी वाहनों से भोज स्थल पर पहुँचते रहे।वहीं बड़ी संख्या में शहर के बुद्धिजीवियों , डॉक्टर, अधिवक्ता,व्यवसायी , पत्रकार,अध्यापक,सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने इस भोज में शिरकत किया।अहम यह रहा कि सभी धर्म के लोग इस आयोजन में शामिल रहे।वहीं महागठबन्धन से जुड़े कई कद्दावर नेता भी इस मौके पर उपस्थित रहे।भोज स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। 

खास बात यह थी कि मकरसंक्रांति भोज का 'थीम' भी रखा गया था।'10 साल बेमिसाल' थीम था जिसमे बीते 10 वर्षों में पूर्णिया में हुए विकास को होर्डिंग के माध्यम से प्रदर्शित किया गया था।वहीं ' थीम' का टेग लाइन ' न्याय के साथ विकास का बढ़ता कारवां,विकास के रथ पर सवार पूर्णिया' था। इस मौके पर सांसद श्री कुशवाहा पूरे भोज के दौरान अतिथियों का प्रवेश द्वार पर स्वागत करते रहे और खुद अतिथियों को दही-चूड़ा और तिलकुट पड़ोसा।

इस मौके पर सांसद श्री कुशवाहा ने अतिथियों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि नवीन ऊर्जा और तेजस्विता के इस पर्व में वसुधैव कुटुम्बकम की भावना निहित है।कहा कि ऐसे भी सीमांचल की धरती हमेशा से सर्वधर्म समभाव की पैरोकारी करता है। हम ईश्वर से कामना करते हैं कि जिस तरह मकर संक्रांति के बाद तिल-तिल हर दिन बढ़ता है उसी तरह सूर्य के उत्तरायण के बाद पूर्णिया भी तिल-तिल विकास पथ पर अग्रसर हो।

भोज में शिरकत करने वाले प्रमुख लोगों में कटिहार सांसद दुलारचंद गोस्वामी,बरारी विधायक विजय सिंह,विधान पार्षद डॉक्टर दिलीप जयसवाल, कटिहार विधायक प्रतिनिधि गोलू कुमार,चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेन्द्र संचेती , निरंजन मंडल अध्यक्ष नगर पंचायत रुपौली, राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव अध्यक्ष मनिहारी नगर पंचायत , निर्भय कुमार सिंह चंपा नगर नगर पंचायत अध्यक्ष ,राजद नेता आलोक यादव, पिंकू यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार,राजद जिलाध्यक्ष मिथिलेश दास,कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीरज सिंह, श्री प्रसाद महतो जदयू महानगर अध्यक्ष,नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष मो शाहिद रजा,हम जिला अध्यक्ष राजेन्द्र यादव,पूर्व विधायक देव नारायण रजक, डॉ डी राम, डॉक्टर सुधांशु, डॉक्टर तनवीर ,डॉक्टर रूबी कुमारी, डॉ मुकेश ,डॉक्टर संतोष कुमार, पूर्णिया नगर निगम के वार्ड पार्षद राखी कुशवाहा, कल्याणी राय, निर्जला देवी, ममता सिंह ,भोला कुशवाहा, आतिश सनातनी , फातिमा, मलेरिया मुखिया रतेश यादव, कुंदन यादव मुखिया झुन्निकला,राजीव कुमार उर्फ बौवा मुखिया चनका पंचायत सहित अनेक त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि आदि शामिल थे।

Purnea

Jan 15 2024, 16:49

युवा दिवस एवं सड़क सुरक्षा के अवसर पर चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

युवा दिवस एवं सड़क सुरक्षा के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र पूर्णिया के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया।

 12 जनवरी को युवा सप्ताह दिवस के शुभ अवसर पर चार दिवसीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र पूर्णिया के नेतृत्व में स्वयंसेवक के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जिसमे नेहरू युवा केंद्र एवं यातायात पुलिस पूर्णिया के संयुक्त तत्वाधान में सड़क

सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस उपाधिक्षक (यातायात) कौशल कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर प्रशिक्षण दिया गया साथ ही साथ पुलिस उपाधीक्षक ( यातायात) के द्वारा मेरा युवा भारत टी शर्ट एवं टोपी देकर विदा किया गया।

सत्य प्रकाश यादव जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र पूर्णिया द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह 11- 17 जनवरी के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा यातायात पुलिस को सहयोग एवं जनमानस स्वयंसेवकों के द्वारा यातायात पुलिस को सहयोग एवं जनमानस में यातायात नियम संबंधित जानकारी जानकारी के प्रचार प्रसार हेतु 25 स्वयंसेवकों प्रतिनियुक लिया गया है ।

वही स्वयंसेवक की टीम लीडर सुमित कुमार गोस्वामी ने बताया कि सड़क सुरक्षा पूर्णिया गिरजा चौक, लाइन बाजार,कटिहार मोड़, थाना चौक, आर एन शाह चौक पर अपने-अपने टीम के साथ वाहनों पर चल रहे आम पब्लिक को सड़क सुरक्षा के विभिन्न विषयों के बारे में जैसे हेलमेट लगाकर शीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाएं ड्राइविंग लाइसेंस इंश्योरेंस वाहन के कागजात ट्रैफिक नियम को लेकर चलें मोटरसाइकिल पर दो व्यक्तियों से अधिक ना चले खासकर घनी आबादी इलाके में वाहन तेज गति में ना चलाएं l

कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक किशोर कुमार सुमित गोस्वामी चंदन कुमार मिथिलेश कुमार विजय कुमार पिंटू कुमार श्रेयांश राज अमित कुमार लवकुश कुमार आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Purnea

Jan 15 2024, 16:47

विकसित भारत यात्रा मोदी की गारंटी रथ का जनता ने हर्षो उल्लास के साथ किया स्वागत

पूर्णिया 15 जनवरी | शहर के कोरठबाड़ी, शीतला मंदिर तथा जनता चौक पर विकसित भारत यात्रा मोदी की गारंटी रथ का जनता ने हर्षो उल्लास के साथ स्वागत किया |

शिविर में स्थानीय प्रशासन द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं का अलग अलग स्टॉल लगाकर लाभुकों का रेजिस्ट्रेशन किया गया | प्रधानमंत्री आवास योजना तथा स्वास्थ जाँच स्टॉल पर लोगों की खासी भीड़ थी | इस अवसर पर सदर विधायक विजय खेमका ने उपस्थित जनता जनार्दन का स्वागत करते हुए मकर सक्रांति की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी पर जनता का अटूट विश्वास है |

 मोदी जी के शासन का नौ साल बेमिशाल रहा है | धर घर बिजली पहुंची है तथा सड़कों का जाल बिछा है | विधायक ने कहा पीएम स्वनिधि तथा मुद्रा योजना से आज युवा अपना स्वरोजगार कर रहे है | जनधन खाता, उज्जवला, मातृवंदना, पीएम आवास, शौचालय की योजना का लाभ महिला लाभुकों को मोदी की सरकार में मिला है |

 यात्रा क्रम में मोदी की कल्याणकारी योजनाओ से लाभावन्वित लाभुकों ने स्वीकार किया कि योजना के लाभ से हम लोगों का परिवार खुशहाल हुआ है | विधायक ने कहा किसी भी परिवार को घबराने की जरुरत नहीं है | केंद्र सरकार की योजनाओ का लाभ हर लाभुक तक पहुंचे यह मोदी की गारंटी है |

 कार्यक्रम स्थल पर विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तीन लाभुकों को आवास की चाबी देने का काम काम संयुक्त रूप से किया | 

 विधायक ने शहर वासी से अपील करते हुए कहा शहर के बारह स्थानों पर 18 जनवरी तक विकसित भारत यात्रा कार्क्रम में केंद्र की योजनाओं का लाभ उठावें | सभी लोगों ने भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए शपथ लिया | 

कैम्प को सफल बनने में स्थनीय जनप्रतिधि, मंदिर समिति सहित भाजपा कार्यकर्ताओं तथा प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा |