*मकर संक्रांति पर अयोध्या गए थे, प्राण प्रतिष्ठा पहले हो चुकी है*
गोरखपुर: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राम मंदिर के उद्घाटन पर सवाल उठाया है. उन्होंने राम मंदिर के उद्धाटन के निमंत्रण को कांग्रेस द्वारा अस्वीकार करने के सवाल पर कहा कि वे लोग 15 तारीख को मकर संक्रांति पर अयोध्या गए थे।
वहां जो मंदिर है, वो मूर्ति प्राण प्रतिष्ठित है कि नहीं है. प्राण प्रतिष्ठा तो पहले से ही हो चुकी है एक मंदिर में. दूसरे मंदिर में आप करने जा रहे हैं. तो वे 15 तारीख को वहां पर गए हैं. वे लोग डटकर खड़े हैं. सनातनियों के लिए 15 तारीख का दिन सबसे शुभ दिन होता है. 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के चार सौ पार के दावे को दरकिनार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का झंडा कुचलने वालों को 2024 में जनता कुचलेगी. आने वाला समय बताएगा कि कांग्रेस कितनी सीटे लाएगी. कांग्रेस का झंडा कुचलकर भाजपा कैसे 400 लाएगी, आप देखते रहिए।
भाजपा संघ के लोग कुचल रहे भाजपा का झंडा, यूपी में भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत को कस रहे कमर
गोरखपुर के एक मैरेज लॉन में तारामंडल स्थित एक मैरेज लॉन में 12 जिलों के पदाधिकारियों की बैठक में आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अयोध्या जाने के लिए शीर्ष नेतृत्व ने मना नहीं किया है। उन्होंने कहा है कि वे वहां जाते रहे हैं और आगे भी जाएंगे।
शीर्ष नेतृत्व ने कहा है कि जो जाना चाहता है, वो जा सकता है. किसी को रोका नहीं गया है. अयोध्या में कांग्रेस का झंडा कुचलने के वायरल हो रहे वीडियो पर उन्होंने कहा कि आप खुद देखिए झंडा कुचला गया. किन लोगों ने कुचला. भाजपा और संघ के लोग आज हमारे कांग्रेस के झंडे को कुचल रहे हैं. ये किस तरीके का न्याय है. हम अंदर जा रहे हैं।
हमारा कार्यकर्ता अनोखे लाल तिवारी झंडा लेकर चलता है. उसका झंडा लेकर कुचला है.
यहां पर 6 जोन की मीटिंग बुलाई गई है. उन लोगों ने यूपी को छह जोन में बांटा है. मेरठ, मथुरा और गोरखपुर जोन में बांटा गया है. जिलाध्यक्षों से कार्यकर्ताओं के दिल की बात पूछी गई है. 26 से 30 तारीख तक ब्लाक स्तर तक जो पदयात्रा करेंगे. इसके अलावा 14 फरवरी को यूपी में आने वाली पदयात्रा को लेकर 12 जिले के जिलाध्यक्षों, पूर्व सांसद विधायकगणों को बुलाया गया है।
मायावती कभी गठबंधन का हिस्सा, क्राउड फंडिंग जायज
अजय राय ने मायावती के अखिलेश को रंग बदलने वाला और गठबंधन से खुद को अलग रखने के ऐलान के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे पहले साफ कर देना चाहते हैं कि मायावती कभी गठबंधन का हिस्सा नहीं रही हैं, इसलिए उसकी बात नहीं कर सकते हैं।
क्राउड फंडिंग के सवाल पर कहा कि इतने बड़े संगठन को चलाने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है. संगठन को चलाने के लिए धन की आवश्यकता है. 138 रुपए से लेकर जितना कर सकते हैं, ये कार्यकर्ताओं से अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने कहा था, तो चुनाव लड़े थे. जैसा पार्टी का आदेश होगा, वो करेंगे।
भाजपा फर्जी एनकाउंटर कर रही है, विनोद उपाध्याय को मारा शिवम सिंह को क्यों जेल भेजा
भाजपा और सीएम योगी के अबकी बार 400 पार के नारे पर उन्होंने माफिया विनोद उपाध्याय के एनकाउंटर पर ही सवाल उठा दिया. उन्होंने कहा कि योगी के जिले में फर्जी एनकाउंटर किया जा रहा है. इनाम बढ़ाकर हत्या कर दिया जा रहा है।
एक लाख के इनामी शिवम सिंह चौहान को आगरा में एसटीएफ पकड़ती है, उसका एनकाउंटर नहीं करती है. ये दो तरह की चीजें क्यों चल रही है. ये यूपी की जनता जानना चाहती है. आप कहते हैं 35 मुकदमें हैं, तो उसके परिवार से मिलने गए थे. उसकी पत्नी ने बताया कि 5 माह में एक लाख इनाम घोषित कर दिया गया।
उसी तरह का अपराधी शिवम सिंह चौहान को जेल भेजा गया. यही योगीजी की सरकार है. आप खुद देखिए।
Jan 17 2024, 18:08