कड़ाके के ठंढ के बाबजूद विहिप, बजरंगदल द्वारा रामभक्तों को 20 जनवरी तक अयोध्या जाने का आमंत्रण पहुंचाया जाएगा
पूर्णिया - अयोध्या मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण का श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के निर्देशानुसार 15 जनवरी अंतिम दिन थी। लेकिन अभी भी विहिप बजरंगदल पूर्णिया को सैकड़ों लोगों का फोन आ रहा है कि हमें पूजित अक्षत आमंत्रण नहीं मिला है।
सूचना प्राप्त होने पर तत्काल ही विहिप जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार के नेतृत्व में बनी विशिष्ट शिष्टमंडल टीम जिसमें विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख श्री मृत्युंजय महान, उपाध्यक्ष श्री ब्रजभूषण सिंह, मठ-मंदिर प्रमुख श्री निलाभरंजन झा, समरसता प्रमुख श्री अमित कुमार, नगर विधि प्रकोष्ठ प्रमुख श्री रंजन कुणाल, जिला संयोजक श्री गुड्डू पटेल, सुरक्षा प्रमुख श्री अभिनव राज केशरी, गौरक्षा प्रमुख मुकेश कुमार द्वारा उनके घर तक पूजित अक्षत आमंत्रण पहुंचाया जा रहा है।
विहिप पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास से सूचना प्राप्त हुआ है कि अयोध्या मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण बांटने की तिथि 20 जनवरी तक के लिए बढ़ाई जा रही है।
विहिप शिष्टमंडल ने सोमवार को हिन्दुस्तान दैनिक के वरिष्ठ पत्रकार श्री भूषण मंडल उर्फ चन्द्रकिशोर मंडल, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती गुंजा बेगानी जैन, डाक्टर अंगद चौधरी, इनकमटैक्स के श्री दीपक झा, द न्यूज 9 एक्स के एंकर श्री मनीष कुमार , श्री नन्दन कुमार पप्पू सहित कई गणमान्य लोगों को अयोध्या मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण स्वरूप पूजित अक्षत, आमंत्रण पत्रक,मंदिर तस्वीर और धार्मिक अंगवस्त्र प्रदान किया।
विहिप बजरंगदल पूर्णिया ने सभी रामभक्त सनातनियों से निवेदन किया है कि यदि जिले भर में कहीं किसी को अयोध्या आमंत्रण नहीं मिला है तो आप बेहिचक विहिप बजरंगदल के जिला, प्रखंड, नगर,पंचायतों के अधिकारियों को सूचित करें। कुछ ही घंटों में पूजित अक्षत आमंत्रण पहुंचा दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने मोबाइल नम्बर सार्वजनिक किया है ।
आप इस मोबाइल नम्बर पर फोन कर पूजित अक्षत प्राप्त कर सकते हैं। 9431097188,9871735696,9199783440,8083809169,9470867600,6299148293,7070607298,7488975397,9771720408.
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Jan 17 2024, 16:51