*युवा कांग्रेस ने किया यंग इंडिया के बोल सीजन 4 का विमोचन*

ललितपुर। युवा कांग्रेस ने यंग इंडिया के बोल सीजन 4 प्रतियोगिता का विमोचन किया गया। यंग इंडिया के बोल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा शुरू किया गया। भारतीय युवा कांग्रेस का एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट हैं जिसके तहत आम और सामान्य पृष्टभूमि के प्रतिभाशाली युवाओं को राजनीतिक मंच मुहैया कराया जाता हैं।

जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस अंकित यादव ने बताया की जिस दौर में वर्तमान सरकार नागरिकों की अभिव्यक्ति का आक्रमण कर रही हैं। उस दौर में युवा कांग्रेस देश के युवाओं को बोलने का मंच प्रदान कर रही हैं। प्रभारी सुजान सिंह ने बताया की आम और सामान्य परिवार के युवाओं को राजनीति से जोड़कर सहभागी लोकतंत्र को मजबूत बनाना इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य हैं।

पिछले दो सीजन की अभूतपूर्व सफलता के बाद अब हम तीसरा सीजन शुरू कर रहे हैं। आज देश महंगाई, बेरोजगारी, सार्वजनिक संपत्तियों की बिक्री, चीनी घुसपैठ, किसान समस्या, गिरती हुई अर्थव्यवस्था जैसे कई अन्य ज्वलंत मुद्दे हैं किंतु भाजपा सरकार इन असल मुद्दो से देश का ध्यान भ्रमित करने के लिए निरर्थक व उन्मादी मुद्दो को हवा देने का काम करती हैं।

ऐसे में इस प्रतियोगिता का सीजन 4 भी देश के युवाओं की मुखर आवाज बनने का काम करेगा। विमोचन के दौरान प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस संजय जाटव, रोहित कुशवाहा, नीलेश प्यासा, अजय, आजम खान, साहिल कुशवाहा, यशवीर परमार, रोमान नेता, साहिल खान समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे।

*सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ,वाहन चालकों को दिलायी शपथ*

ललितपुर। सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मनाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक के क्रम में स्थानीय बस स्टैण्ड पर सड़क सुरक्षा माह 2024 का शुभारम्भ किया गया, जिसमें एआरटीओ मो.कय्यूम द्वारा आम जन मानस को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

यातायात उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया एवं यातायात नियमों का पालन किये जाने की अपील की गयी। सहायक सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक देवदत्त कुमार द्वारा वाहन संचालन के समय बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया। एआरटीओ एवं यातायात निरीक्षक द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

उपस्थित बस चालकों एवं उपस्थित जन समुदाय को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट वितरित कर यातायात नियमों के पालन किये जाने की अपील की गयी। अन्त में एआरटीओ द्वारा उपस्थित बस चालकों, आम जनमानस को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलायी गयी।

कार्यक्रम में बस यूनियन के सुनील कुमार शर्मा, महेन्द्र कुमार जैन, हरिश्चन्द्र जैन, भीम सिंह एवं पत्रकार बन्धु तथा बस चालक आदि उपस्थित रहें।

*तालबेहट पुलिस ने चार वारंटियों को लिया हिरासत में*

ललितपुर। त्यौहारों के मद्देनजर इन दिनों जिले की पुलिस काफी दुरूस्त रहते हुये अपराधियों पर लगाम कसने में जुटी है।

अपराधियों पर हो रही लगातार कार्यवाहियों के चलते तालबेहट पुलिस ने चार वारण्टियों को हिरासत में लिया है। बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट कुलदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक तालबेहट मय पुलिस टीम द्वारा अपराधों की रोकथाम जुर्म जरायम व मकर संक्रान्ति के पर्व को दृष्टिगत रखते हुये शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के लिए गश्त कर रहे थे।

इसी दौरान उन्होंने मुखबिर खास की सूचना पर थाना तालबेहट पर पंजीकृत मुकदमा धारा 147, 323, 504, 506, 308 भादवि व 3(1) द, ध व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त ग्राम भदौना निवासी लकी दुबे पुत्र मुन्नालाल, प्रकाशपाल पुत्र भैयालाल, मोहनपाल पुत्र भगवानदास, इन्द्रपाल पुत्र बाबूलाल पाल भदौना थाना तालबेहट जिला ललितपुर को हिरासत में लिया गया।

वारण्टियों को पकडऩे वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक सुशील कुमार त्रिपाठी, कां.शुभम तिवारी, कां.पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया, कां.राघवेन्द्र सिंह, कां.गुल मोहम्मद शामिल रहे।

*श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु जनपद में धार्मिक आयोजनों की शुरुआत*

ललितपुर। उत्तरायण/मकर संक्रान्ति एवं अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर 14 से 22 जनवरी तक प्रदेश के समस्त राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों में रामकथा, रामायण-पाठ, भजन कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देशों के क्रम में आज जनपद में इन कार्यक्रमों की शुरुआत श्रीतुवन मंदिर से की गई।

इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों व भजन मंडलियों द्वारा श्रीतुवन मंदिर प्रांगण में भजन/कीर्तन, रामायण पाठ आदि का आयोजन कराया गया, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि जी द्वारा रचित विश्वप्रसिद्ध महाकाव्य रामायण, श्रीराम जी की जीवनगाथा, उनके नैतिक, सामाजिक एवं मानव मूल्यों की स्थापना आदि की जानकारी दी गई।

नगर पालिका ईओ ने बताया गया कि इस विश्वप्रसिद्ध अमूर्त धरोहर का संरक्षण एवं जनमानस तक इसकी जानकारी पहुंचाना हम सभी का उत्तरदायित्व है, जिसके क्रम में यह आयोजन कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन, दीप दान, प्रवचन, अनवरत रामायण/रामचरित मानस का पाठ/सुन्दरकाण्ड आदि के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगें।

बताया गया कि उक्त कार्यक्रमों के आयोजन हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा नोडल अधिकारी नामित कर पूरी भव्यता के साथ आयोजन कराए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए थे जिसके क्रम में नगरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी एवं तहसीलों में संबंधित उप जिलाधिकारी मंदिरों का चयन कर कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक कार्यक्रम की गतिविधियों का विवरण संस्कृति विभाग के पोर्टल पर भी अपलोड किया जाना है, जिसके क्रम में आज उक्त कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है। आयोजन में नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारियों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं श्रद्धालु शामिल हुए।

*गरीब असहाय व्यक्तियों को कम्बल वितरण किया*

ललितपुर। नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 17 में जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर सोमवार को उस समय खुशी की लहर दौड़ गयी, जब वार्ड के युवा पार्षद कुन्दन पाल लोगों के बीच कम्बलों को लेकर पहुंचे। कम्बल वितरण के लिए वार्ड में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार महेश प्रसाद शर्मा एड. भी शामिल रहे, जबकि अतिथि के तौर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल को बुलाया गया था।

मौके पर पात्र जरूरतमंद परिवारों को चिह्नित करते हुये कम्बलों का वितरण किया गया। करीब एक सैकड़ा से अधिक कम्बलों के वितरण में विशेष योगदान पार्षद कुन्दन पाल का रहा, जिनके इस कार्य की वार्ड के लोग खूब सराहना कर रहे हैं। वार्ड में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार महेश प्रसाद शर्मा एड. ने कहा कि नगर पालिका परिषद के चुनाव में सिविल लाइन द्वितीय वार्ड संख्या 17 से लोगों ने अपने मत का सही प्रयोग करते हुये इस बार हमारे बीच के युवा कुन्दन पाल को चुनकर भेजा है।

जिसका परिणाम है कि अब वह लोगों की सेवा पूरे मनोभाव से कर रहे हैं। चाहे बारिश के मौसम में पानी निकासी की समस्या हो या फिर किसी भी प्रकार की वार्डवासियों को मदद की आवश्यकता हो, कुन्दन पाल सदैव लोगों के एक फोन पहुंचते ही मौके पर हाजिर होते हैं।

वहीं बुलाये गये नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि वार्ड संख्या 17 के युवा पार्षद कुन्दन पाल सदैव लोगों के बीच रहकर उनके हितों की बात को ही सदन में रखते हैं, जिसके चलते वह काफी लोकप्रिय भी हैं। उन्होंने युवा पार्षद के कार्य करने के तरीके की सराहना की। कटरा बाजार वार्ड के पार्षद अफजुल रहमान ने कहा कि जरूरतमंदों को कम्बल वितरण करना सच्ची समाजसेवा है।

उन्होंने कहा कि कुन्दन पाल अपने वार्ड की समस्याओं के निस्तारण के लिए सदैव तत्पर रहते हैं, जो कि एक अच्छे समाजसेवक की पहचान है। इस दौरान पाल समाज के जिलाध्यक्ष करन पाल ने कहा कि पाल समाज से प्रतिष्ठित युवा पार्षद कुन्दन पाल समाज के लोगों को भी काफी मदद करते हैं, इसलिए वह अपने अल्प समय के कार्यकाल में काफी लोकप्रिय हुये हैं। अपनी बुन्देली पहचान को संजो कर रखते हुये कुन्दन पाल अपनी समाज के लिए भी कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर जगदीश यादव, विक्रम सिंह परमार, सोनू पटैरिया, भाजपा नगर मंत्री कृष्णा शर्मा, राहुल शर्मा, गिरधर शर्मा, रामलाल प्रजापति, पत्रकार सुरेन्द्र पाल उर्फ रिंकू के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

*दोहरे हत्याकाण्ड को लेकर कुशवाहा समाज में आक्रोश,हत्यारोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग*

ललितपुर। विगत दिनों मोहल्ला चांदमारी क्षेत्र में हुये दोहरे हत्याकाण्ड के मामले में हत्यारोपी पति के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुये सजातीय बंधुओं ने लामबंद होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुये सजातीय बंधुओं ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजकर हत्यारोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग उठायी है। डीएम को भेजे ज्ञापन में सजातीय बंधुओं ने बताया कि 7 जनवरी की रात मोहल्ला चांदमारी निवासी नीरज पुत्र मोहन कुशवाहा ने दहेज की मांग और अन्य युवती से अवैध सम्बन्धों के चलते अपनी पत्नी मनीषा कुशवाहा व एक वर्षीय पुत्री निपेक्षा की नृशंस हत्या कर दी गयी थी।

बताया कि इस घटना के बाद से शहर में आक्रोश व्याप्त है। कहा कि मनीषा के पिता की तहरीर पर 8 जनवरी को उक्त लोगों के खिलाफ धारा 498ए, 323, 304बी, 302 व 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। उक्त प्रकरण को लेकर सजातीय बंधुओं ने पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुये नीरज की गिरफ्तारी करने पर कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की। अब सजातीय बंधुओं ने इस हत्याकाण्ड से जुड़े सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा कराये जाने एवं हत्यारोपियों के खिलाफ फांसी दिलाये जाने की मांग उठायी है।

ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुर्नरावृत्ति न हो। ज्ञापन देते समय रघुवीर कुशवाहा, देवकीनंदन कुशवाहा, दयाराम, सोनू, संतोष, राजेन्द्र, पुरुषोत्तम, भगवान सिंह, राजाराम, महेश रजक, जगदीश कुशवाहा, अमरचंद्र, सुनील कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, आशाराम, रूपेश, रवि मिश्रा, रामसहाय कुशवाहा, धर्मवीर कुशवाहा, शंकर, बाबूलाल, भगवानदास, हरनाम सिंह, वीरेन्द्र दाऊ, बलराम, धर्मेंद्र, फूलचंद्र, महेन्द्र, बल्लू सिंह, अरविन्द साहू, मोनू कुशवाहा, लालचंद्र, सोनू, जितेन्द्र, मुकेश रजक पूर्व पार्षद के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

*संक्रान्ति सूर्य सत्य की किरणों से असत्य को बेध रहा है : प्रो.शर्मा*

ललितपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित एक परिचर्चा को संबोधित करते हुए नेहरू महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो.भगवत नारायण शर्मा ने कहा कि अनुकूल हो रहे मौसम के परिवर्तन के सूत्रधार के नाते मकर संक्रान्ति आगत बसन्त की अभी से दस्तक देने लगी है। सूर्य के उत्तरायण का तात्पर्य है सूर्य द्वारा मकर रेखा से संक्रान्त करना, अर्थात समस्त ब्राह्मण्ड को प्रकाश से आलोकित करना है।

संक्रान्ति का अर्थ है अपने आपकों और अधिक ऊर्जावान बनाना और ज्यादा मेलजोल बढ़ाने के लिए प्रवाहशील नदियों के तटों पर मेला लगाना। सचमुच भारत का प्रत्येक तीज-त्यौहार किसानों के हर्षोल्लास की अभिव्यक्ति है। किसानों और मजदूरों का प्राकृतिक स्वभाव है कि वे अपने आनन्द में सभी को भागीदार बनाते हैं, परन्तु दुकानदारी छाप आदमी कुठिया में गुड़ फोड़कर मिठास का मजा अकेले ही लेता रहता है।

किसी को भनक भी नहीं लगने देता। परन्तु किसान गुड़ को फोड़कर उसमें तिल की चिकनई जिसें संस्कृत में स्नेह कहा जाता है को मिलाकर देवताओं को समर्पित करके अपने से पहले संगी-साथियों को खिलाता पिलाता है। वस्तुत: रवि की लहलहाती गेंहू, चने और तिलहन की फसलें संक्रान्ति के समय जीत का सेमीफाइनल है।

अभी फाइनल बाकी है जो बसन्त, होली और दीवाली तक चलता रहेगा। जश्न का परमानन्द तो तब आयेगा जब नवान्न की राशि उसके खलिहान से घर आकर मंडी जायेगी। भले ही ज्योतिषियों के लिए रितुराज बसन्त का मतलब सिर्फ धरती की मध्यरेखा का सूर्य के ठीक-ठीक सामने पहुँच जाने तक सीमित हो परन्तु समस्त जड़ और चेतन को आनन्द के सागर में निमग्न कर देने वाला स्रृष्टा का धरती को सर्वोत्तम उपहार है।

उपलब्ध अन्न की राशि ही किसान के घर-परिवार में नई-नई उमंग लेकर आती है। खेत में गेंहू के साथ बोई गई सरसों निरन्तर ऊंची होती जाती है। फूलों की पियराई को देख-देख कर पूरा परिवार चिन्ता में डूब जाता है। बेचारा गेंहू तो जन्म से ही अपने होंठ सिले हुए है, परन्तु नुकीला मुड़ायछा (साफा) बांधे चना बड़ी ठसक के साथ कटिबद्ध है कि कतकी के पहले ही वह बहिना के हाथ पीले करके ही दम लेगा।

*एसपी ने थाना नाराहट व चौकी बरौदिया का किया औचक निरीक्षण*

ललितपुर।पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा थाना नाराहट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, थाना हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मैस, ड्यूटी रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरे, बैरक आदि का निरीक्षण करते हुये सम्पूर्ण थाना परिसर व चौकी परिसर में साफ-सफाई एवं पर्याप्त रोशनी रखने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना कार्यालय/महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टरों को चेक कर व्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देश दिये गये। मुकदमों से संबंधित मालों का विधिक निस्तारण एवं सही रख-रखाव, शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक नाराहट को निर्देशित किया गया।

प्रभारी निरीक्षक नाराहट को निर्देंशित किया गया कि प्रतिदिन थाने पर आने वाले फरियादियों की शत-प्रतिशत जन सुनवाई कर उनकी समस्याओं का विधिक निस्तारण किया जाये एवं थाना व चौकी क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये, महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम और जमीनी संबंधी प्रकरणों में राजस्व विभाग के सहयोग से गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देंशित किया गया।

थानों में लम्बित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने व थाना क्षेत्र के वांछित अभियुक्तों, वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब, मादक पदार्थों, पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। एसपी द्वारा निर्देंशित किया गया कि यातायात नियमों का विशेष रूप से पालन कराना सुनिश्चित करें एवं चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही की जाये।

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये बार्डर मीटिंग कर अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एसपी ने निर्देशित किया कि थाना हाजा के हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधी तथा टॉप-10 अपराधियों की निगरानी तथा अपराध की ओर अग्रसर अपराधियों पर आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये।

आगामी त्यौहारों मकर संक्रान्ति, श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा, गणतंत्र दिवस आदि को दृष्टिगत रखते हुये प्रभारी निरीक्षक नाराहट व चौकी प्रभारी बरौदिया को आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये। एसपी द्वारा थाना पर उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों से समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी एवं सर्दी से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक नाराहट ज्ञानेन्द्र सिंह व चौकी प्रभारी बरौदिया गौरव कुमार व थाने के अन्य उप निरीक्षक व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*एलडीएम की बुलेरो में कंटेनर ने मारी जोरदार टक्कर,बाल-बाल बचे एलडीएम व चालक*

ललितपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा वर्तमान में जिले भर में निकाली जा रही है। इस यात्रा के जरिए अधिकारी व जनप्रतिनिधि जनपद में तहसील स्तरों के गांव-गांव जाकर लोगों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी मुहैया करा रहे हैं।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहे पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी प्रबंधक (एल.डी.एम.) की बुलेरो कार में जमालपुर के पास पीछे से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बुलेरो सवार एलडीएम व चालक बाल-बाल बच गये।

बुलेरो चालक की तहरीर पर तालबेहट पुलिस ने कंटेनर चालक पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

मुख्यालय स्थित मोहल्ला चांदमारी के बैंक कालोनी निवासी योगेन्द्र सिंह ठाकुर पुत्र विश्राम सिंह ने तालबेहट कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक के जिला अग्रणी कार्यालय में कार चालक के पद पर नियुक्त है।

बताया कि वह कार्यालय की कार बुलेरो संख्या यू.पी.94 आर 1051 से शनिवार की रात करीब 11 बजे जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक (एल.डी.एम.) रंजीत कुमार को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा में जा रहा था। बताया कि वह बुलेरो से तेरई फाटक की तरफ आ रहे थे। जैसे ही कार लेकर वह हाई-वे 44 स्थित ग्राम जमालपुर की मस्जिद के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे ट्रक कंटेनर संख्या एच.आर. 38 वाई 7063 ने तेजी व लापरवाही से चलाकर बुलेरो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुलेरो कार क्षतिग्रस्त हो गयी।

यह भी बताया कि इस घटना के दौरान कार में सवार एल.डी.एम. रंजीत कुमार और वह स्वयं घायल होने से बाल-बाल बच गये। चालक की तहरीर पर कोतवाली तालबेहट पुलिस ने कंटेनर संख्या एच.आर.38 वाई 7063 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 व 427 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

*आठवां आर्म्ड फोर्सेस वेटरन डे मनाया गया,वीर सैनिक एवं वीर नारियों को सम्मानित किया*

ललितपुर। हमारे देश की सेना ने अपना अद्भुत साहस का परिचय देते हुए देश के लिए कई युद्ध लड़े जिसमें कई सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए।

आज के दिन उन शहीदों को याद करने का दिन है। आज आठवां आर्म्ड फोर्सेस वेटरन डे के अवसर पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने अपने आवास पर जनपद के वीर सैनिक जिन्हें वीरता एवं विशिष्ट पदों से अलंकृत किया गया है एवं वीर नारि संध्या चंदेल पत्नी शहीद स्व.हवलदार चरन सिंह तथा अन्य वीर नारियों को स्मृति चिन्ह व शाल प्रदान कर सम्मानित किया।

उन्हें आश्वासन दिया की उनकी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। साथ ही जनपद के सभी वेटरेनस को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक एवं अपर जिला अधिकारी वि./रा. अंकुर श्रीवास्तव व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आशीष अहलूवालिया, गनर अमित प्रताप सिंह व नायब सूबेदार रामगोपाल सिंह उपस्थित रहे।