*सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ,वाहन चालकों को दिलायी शपथ*
![]()
ललितपुर। सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मनाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक के क्रम में स्थानीय बस स्टैण्ड पर सड़क सुरक्षा माह 2024 का शुभारम्भ किया गया, जिसमें एआरटीओ मो.कय्यूम द्वारा आम जन मानस को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
यातायात उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया एवं यातायात नियमों का पालन किये जाने की अपील की गयी। सहायक सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक देवदत्त कुमार द्वारा वाहन संचालन के समय बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया। एआरटीओ एवं यातायात निरीक्षक द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
उपस्थित बस चालकों एवं उपस्थित जन समुदाय को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट वितरित कर यातायात नियमों के पालन किये जाने की अपील की गयी। अन्त में एआरटीओ द्वारा उपस्थित बस चालकों, आम जनमानस को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलायी गयी।
कार्यक्रम में बस यूनियन के सुनील कुमार शर्मा, महेन्द्र कुमार जैन, हरिश्चन्द्र जैन, भीम सिंह एवं पत्रकार बन्धु तथा बस चालक आदि उपस्थित रहें।
Jan 16 2024, 20:21