*तालबेहट पुलिस ने चार वारंटियों को लिया हिरासत में*
![]()
ललितपुर। त्यौहारों के मद्देनजर इन दिनों जिले की पुलिस काफी दुरूस्त रहते हुये अपराधियों पर लगाम कसने में जुटी है।
अपराधियों पर हो रही लगातार कार्यवाहियों के चलते तालबेहट पुलिस ने चार वारण्टियों को हिरासत में लिया है। बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट कुलदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक तालबेहट मय पुलिस टीम द्वारा अपराधों की रोकथाम जुर्म जरायम व मकर संक्रान्ति के पर्व को दृष्टिगत रखते हुये शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के लिए गश्त कर रहे थे।
इसी दौरान उन्होंने मुखबिर खास की सूचना पर थाना तालबेहट पर पंजीकृत मुकदमा धारा 147, 323, 504, 506, 308 भादवि व 3(1) द, ध व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त ग्राम भदौना निवासी लकी दुबे पुत्र मुन्नालाल, प्रकाशपाल पुत्र भैयालाल, मोहनपाल पुत्र भगवानदास, इन्द्रपाल पुत्र बाबूलाल पाल भदौना थाना तालबेहट जिला ललितपुर को हिरासत में लिया गया।
वारण्टियों को पकडऩे वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक सुशील कुमार त्रिपाठी, कां.शुभम तिवारी, कां.पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया, कां.राघवेन्द्र सिंह, कां.गुल मोहम्मद शामिल रहे।
Jan 16 2024, 20:19