उच्च माध्यामिक विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए
बायसी(पूर्णियाँ):जिलाधिकारी पुर्णियां कुंदन कुमार के दिशा-निर्देश के आलोक में बायसी प्रखंड क्षेत्र के चयनित माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। प्रखंड क्षेत्र के प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यामिक,उच्च माध्यमिक विद्यालय ताराबाडी में किया गया। शिक्षा संवाद कार्यक्रम 15 जनवरी से प्रारंभ किया गया है जो अगले एक सप्ताह 20 जनवरी तक संचालित किया जायेगा।
उपस्थित अधिकारियों , शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्राचार्य शिक्षकों के द्वारा छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को बच्चों के हितों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी।शिक्षा संवाद के दौरान छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को बताया गया कि योजनाओं का लाभ लेकर बच्चे बेहतर तरीके से अपनी पढ़ाई कर सकते हैं, उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं तथा अपना कैरियर बेहतरीन बना सकते हैं। योजनाओं का लाभ लेने में आ रही परेशानियों के मद्देनजर प्रधानाध्यापक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अथवा जिला शिक्षा कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। मौके पर मुख्यमंत्री बालक बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना इत्यादि सभी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं बच्चों को शिक्षित एवं स्वावलंबी बनाने हेतु शपथ भी दिलाई गई। वहीं प्रधानाचार्य विवेकानंद विवेक, योगेन्द्र प्रसाद यादव बीआरपी गुलाम नबी,मो मोइन, श्वेता कुमारी, श्री लाल बाबू, लिपि कुमारी, पूजा कुमारी, वर्षा कुमारी, मो शाहिद अख्तर श्री हेमन्त कुमार ठाकुर, सभी ग्रामीण मो मुख्तार, अशोक कुमार यादव अनिल कुमार शर्मा, मिथुन कुमार शर्मा व शिक्षकों ने शिक्षा संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिका निभाई,
Jan 16 2024, 19:52