*श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु जनपद में धार्मिक आयोजनों की शुरुआत*
![]()
ललितपुर। उत्तरायण/मकर संक्रान्ति एवं अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर 14 से 22 जनवरी तक प्रदेश के समस्त राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों में रामकथा, रामायण-पाठ, भजन कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देशों के क्रम में आज जनपद में इन कार्यक्रमों की शुरुआत श्रीतुवन मंदिर से की गई।
इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों व भजन मंडलियों द्वारा श्रीतुवन मंदिर प्रांगण में भजन/कीर्तन, रामायण पाठ आदि का आयोजन कराया गया, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि जी द्वारा रचित विश्वप्रसिद्ध महाकाव्य रामायण, श्रीराम जी की जीवनगाथा, उनके नैतिक, सामाजिक एवं मानव मूल्यों की स्थापना आदि की जानकारी दी गई।
नगर पालिका ईओ ने बताया गया कि इस विश्वप्रसिद्ध अमूर्त धरोहर का संरक्षण एवं जनमानस तक इसकी जानकारी पहुंचाना हम सभी का उत्तरदायित्व है, जिसके क्रम में यह आयोजन कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन, दीप दान, प्रवचन, अनवरत रामायण/रामचरित मानस का पाठ/सुन्दरकाण्ड आदि के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगें।
बताया गया कि उक्त कार्यक्रमों के आयोजन हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा नोडल अधिकारी नामित कर पूरी भव्यता के साथ आयोजन कराए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए थे जिसके क्रम में नगरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी एवं तहसीलों में संबंधित उप जिलाधिकारी मंदिरों का चयन कर कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक कार्यक्रम की गतिविधियों का विवरण संस्कृति विभाग के पोर्टल पर भी अपलोड किया जाना है, जिसके क्रम में आज उक्त कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है। आयोजन में नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारियों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं श्रद्धालु शामिल हुए।
Jan 15 2024, 18:19