*दोहरे हत्याकाण्ड को लेकर कुशवाहा समाज में आक्रोश,हत्यारोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग*
![]()
ललितपुर। विगत दिनों मोहल्ला चांदमारी क्षेत्र में हुये दोहरे हत्याकाण्ड के मामले में हत्यारोपी पति के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुये सजातीय बंधुओं ने लामबंद होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुये सजातीय बंधुओं ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजकर हत्यारोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग उठायी है। डीएम को भेजे ज्ञापन में सजातीय बंधुओं ने बताया कि 7 जनवरी की रात मोहल्ला चांदमारी निवासी नीरज पुत्र मोहन कुशवाहा ने दहेज की मांग और अन्य युवती से अवैध सम्बन्धों के चलते अपनी पत्नी मनीषा कुशवाहा व एक वर्षीय पुत्री निपेक्षा की नृशंस हत्या कर दी गयी थी।
बताया कि इस घटना के बाद से शहर में आक्रोश व्याप्त है। कहा कि मनीषा के पिता की तहरीर पर 8 जनवरी को उक्त लोगों के खिलाफ धारा 498ए, 323, 304बी, 302 व 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। उक्त प्रकरण को लेकर सजातीय बंधुओं ने पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुये नीरज की गिरफ्तारी करने पर कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की। अब सजातीय बंधुओं ने इस हत्याकाण्ड से जुड़े सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा कराये जाने एवं हत्यारोपियों के खिलाफ फांसी दिलाये जाने की मांग उठायी है।
ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुर्नरावृत्ति न हो। ज्ञापन देते समय रघुवीर कुशवाहा, देवकीनंदन कुशवाहा, दयाराम, सोनू, संतोष, राजेन्द्र, पुरुषोत्तम, भगवान सिंह, राजाराम, महेश रजक, जगदीश कुशवाहा, अमरचंद्र, सुनील कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, आशाराम, रूपेश, रवि मिश्रा, रामसहाय कुशवाहा, धर्मवीर कुशवाहा, शंकर, बाबूलाल, भगवानदास, हरनाम सिंह, वीरेन्द्र दाऊ, बलराम, धर्मेंद्र, फूलचंद्र, महेन्द्र, बल्लू सिंह, अरविन्द साहू, मोनू कुशवाहा, लालचंद्र, सोनू, जितेन्द्र, मुकेश रजक पूर्व पार्षद के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।
Jan 15 2024, 18:16