*पुलिस ने नामजद अभियुक्त आसिफ खां को किया गिरफ्तार*
फर्रूखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रवीन्द्र नाथ राय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कमालगंज पुलिस ने अभियुक्त आसिफ खां उर्फ मुन्ना खां पुत्र अकबर खां नि0 ग्राम नगला दाऊद सरैया थाना कमालगंज को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
![]()
तमजीद खाँ पुत्र इदरीश खां नि0 ग्रा0 नगला दाऊद थाना कमालगंज की लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी गयी कि अभियुक्त आसिफ खां उर्फ मुन्ना खां पुत्र अकबर खां नि0 ग्राम नगला दाऊद सरैया थाना कमालगंज व अन्य साथियों द्वारा जमीनी विवाद को लेकर नाजायज असलाह व धारदार हथियारों से लैस होकर गाली गलौज करते हुए घर में से खींचकर जान से मारने की नियत से मारपीट की गयी। तहरीर के आधार पर थाना कमालगंज में विवेचना में 15 जनवरी 2024 को अभियुक्त आसिफ खां उर्फ मुन्ना खां पुत्र अकबर खां नि0 ग्राम नगला दाऊद सरैया थाना कमालगंज को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है l
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि पड़ोसी इदरीश पुत्र बादाम खां घर के बगल मे प्लाट की बाउंड्री जबरदस्ती करा रहे थे। जब लोगों ने मना किया तो लड़ने लगे । इस पर मेरे साथ तौफिक, वसीम, अक्कू उर्फ अरसद व अन्य तमाम लोग लाठी, डंडा व लोहे की राड के साथ मारपीट करने लगे। जिससे जुनैद को गंभीर चोट लग गयी थी । कुछ लोग हमारी तरफ भी घायल हुये थे।
अभियुक्त आसिफ को गिरफ्तार करने वाली थाना कमालगंज पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश राय
उ0नि0 महेन्द्र सिंह ,का0 शिवकुमार मौजूद रहे l









Jan 15 2024, 17:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k