विकसित भारत यात्रा मोदी की गारंटी रथ का जनता ने हर्षो उल्लास के साथ किया स्वागत
पूर्णिया 15 जनवरी | शहर के कोरठबाड़ी, शीतला मंदिर तथा जनता चौक पर विकसित भारत यात्रा मोदी की गारंटी रथ का जनता ने हर्षो उल्लास के साथ स्वागत किया |
शिविर में स्थानीय प्रशासन द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं का अलग अलग स्टॉल लगाकर लाभुकों का रेजिस्ट्रेशन किया गया | प्रधानमंत्री आवास योजना तथा स्वास्थ जाँच स्टॉल पर लोगों की खासी भीड़ थी | इस अवसर पर सदर विधायक विजय खेमका ने उपस्थित जनता जनार्दन का स्वागत करते हुए मकर सक्रांति की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी पर जनता का अटूट विश्वास है |
मोदी जी के शासन का नौ साल बेमिशाल रहा है | धर घर बिजली पहुंची है तथा सड़कों का जाल बिछा है | विधायक ने कहा पीएम स्वनिधि तथा मुद्रा योजना से आज युवा अपना स्वरोजगार कर रहे है | जनधन खाता, उज्जवला, मातृवंदना, पीएम आवास, शौचालय की योजना का लाभ महिला लाभुकों को मोदी की सरकार में मिला है |
यात्रा क्रम में मोदी की कल्याणकारी योजनाओ से लाभावन्वित लाभुकों ने स्वीकार किया कि योजना के लाभ से हम लोगों का परिवार खुशहाल हुआ है | विधायक ने कहा किसी भी परिवार को घबराने की जरुरत नहीं है | केंद्र सरकार की योजनाओ का लाभ हर लाभुक तक पहुंचे यह मोदी की गारंटी है |
कार्यक्रम स्थल पर विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तीन लाभुकों को आवास की चाबी देने का काम काम संयुक्त रूप से किया |
विधायक ने शहर वासी से अपील करते हुए कहा शहर के बारह स्थानों पर 18 जनवरी तक विकसित भारत यात्रा कार्क्रम में केंद्र की योजनाओं का लाभ उठावें | सभी लोगों ने भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए शपथ लिया |
कैम्प को सफल बनने में स्थनीय जनप्रतिधि, मंदिर समिति सहित भाजपा कार्यकर्ताओं तथा प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा |
Jan 15 2024, 16:49