दुमका : स्वदेशी मेला का आयोजन करेगा स्वदेशी जागरण मंच, संगठन का किया गया विस्तार


दुमका : स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी मेला का आयोजन किया जाएगा। रविवार को प्रो अनहद लाल की अध्यक्षता में स्वदेशी जागरण मंच की हुई एक बैठक में स्वदेशी मेला के आयोजन के साथ ही सांगठनिक विस्तार पर चर्चा की गयी। 

बैठक में मुख्य अतिथि प्रांत के संयोजक राजेश कुमार उपाध्याय, प्रांत पूर्ण कालिक हिमांशु शेखर, स्वालंबी भारत के प्रांत समन्वयक मनोज कुमार सिंह के अलावा राष्ट्रीय परिषद सदस्य हिमांशु मिश्रा, कौशल कुमार मंडल, राजू कुमार शाह, अमित कुमार घोष ,संजीव कुमार, राजीव कुमार, विनोद कुमार ठाकुर, संजीव पाल, अमित घोष, अंशुमान घोष, प्रदीप गोराई आदि उपस्थित थे। 

बैठक में प्रांतीय पदाधिकारियों ने स्वदेशी जागरण के विषय में अपना अपना विचार व्यक्त किया और स्वदेशी सामानों को बढ़ावा देने के लिए उसके प्रचार प्रसार करने की बात कही। बैठक में स्वदेशी मेला के आयोजन की संभावित तिथि दो मार्च से 11 मार्च तय की गयी। वहीं जिला संगठन का विस्तार करते हुए प्रो0 अनहद लालको जिला संरक्षक, विनोद ठाकुर एवं बापी पाल को सह संरक्षक बनाया गया। गंगाधर शर्मा को जिला संयोजक, संजीव कुमार को जिला सहसंयोजक, अमित कुमार घोष को जिला संघर्ष वाहिनी प्रमुख, संदीप कुमार मंडल को विचार विभाग प्रमुख, डॉक्टर प्रदीप कुमार गोरी को पत्रिका प्रमुख, अंशुमान घोष को संपर्क प्रमुख, संदीप कुमार मंडल को समन्वय प्रमुख, राजीव कुमार को पूर्ण कालिक बनाया गया।कार्यक्रम का संचालन गंगाधर शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन संदीप कुमार मंडल ने किया।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : लायंस क्लब के पुष्प प्रदर्शनी में रितेश ने मारी बाजी, केक काटकर क्लब के संस्थापक की मनाई गयी जयंती

*

दुमका :- लायंस क्लब के संस्थापक मेलविन जोन्स की जयंती पर क्लब द्वारा शनिवार को पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्लब की सदस्य डॉ.अमिता रक्षित के आवास पर आयोजित पुष्प प्रदर्शनी में 53 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रतिभागियों ने विभिन्न तरह की गेंदा, डालिया, स्नोबल, पिटोनिया, एस्टर एवं अन्य प्रकार के फूल लेकर प्रतियोगिता में शामिल हुए। सभी पुष्प के अवलोकन करने के बाद निर्णायक मंडली ने रितेश जायसवाल को प्रथम पुरस्कार, रामलखन कापड़ी को द्वितीय पुरस्कार, अब्दुल राशिद को तृतीय पुरस्कार और सुभाष राय को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

सभी विजेताओं को क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर शमीम अंसारी ने मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ अंसारी ने कहा कि पौधा और फूल हमारे जीवन में रंग भरते हैं और तनाव मुक्त करते हैं। 

क्लब के सचिव प्रदीप्तो मुखर्जी ने कहा कि क्लब द्वारा इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन पहर वर्ष किया जाता है। अगले सप्ताह क्लब द्वारा जरूरत मंद लोगो के बीच कम्बल का वितरण किया जाएगा। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के संस्थापक मेलविन जोन्स के जन्म दिवस पर क्लब के अध्यक्ष डॉ शमीम अंसारी ने केक काटकर किया। 

मौके पर क्लब के रमण कुमार वर्मा, डॉ. मनोज कुमार घोष, डॉ. अखिलेश कुमार सिन्हा, संदीप पटवारी, सुनील कुमार साहा, सतीश कुमार, अमुल्य कुमार पाल, रंजीता साह सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।

     

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : 16 फरवरी से हिजला मेला का होगा शुभारंभ, राष्ट्रीय स्तर पर होगी मेले की पहचान- डीसी


दुमका : राजकीय जनजातीय हिजला मेला का शुभारंभ 16 फरवरी से होगा।उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2024 के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने कहा कि 16 फरवरी से हिजला मेला का आयोजन किया जायेगा।

 दुमका में हिजला मेला के नाम से उमंग भर आता है। मेला को पारम्परिक औदात्य, गरिमा और उल्लास से मनाया जायेगा। कहा कि राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव संताल परगना के सभी जिलों से लोगों की भागीदारी होगी। राज्य स्तर के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर तक मेला की पहुंच होगी। 

मेला में लगाये जाने वाले स्टॉल में कृषि के अत्याधुनिक तकनीक के साथ साथ अन्य चीजों को दर्शाया जायेगा। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा। उपायुक्त द्वारा राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2024 के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों को उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों से अवगत कराया गया और सभी कार्यों को ससमय पूरा करने का निदेश दिया गया। 

बैठक में उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में साफ सफाई कराने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया। सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर ली जाय। उन्होंने नगर परिषद को निदेश दिया कि मेला क्षेत्र की साफ सफाई बेहतर ढंग से की जाय। बैठक में मेला को भव्य बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। यातायात, शौचालय, पर्याप्त रौशनी, बेहतर साज सज्जा, साफ-सफाई, सड़क की मरम्मति, वृक्षों का रंग रोगन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। 

बैठक में पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार, सहायक समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए,अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : दुमका हवाई अड्डा विस्तारीकरण मामला! सड़क के मुद्दे को लेकर पूर्व मंत्री के नेतृत्व में डीसी से मिले ग्रामीण


दुमका : दुमका हवाई अड्डा के विस्तारीकरण योजना के तहत चारदीवारी निर्माण के दौरान सड़क को लेकर उठे विवाद के अब सुलझने के कयास लगाए जा रहे है। शुक्रवार को सड़क के मुद्दे को लेकर आसनसोल गाँव के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल सूबे की पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी के नेतृत्व में उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे से मिला। 

प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व मंत्री एवं ग्रामीणों ने उपायुक्त को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा और सुलभ एवं सुचारु रूप से आवागमन के लिए नवनिर्मित चारदीवारी के बगल से चारों तरफ 20 फीट चौड़ा रास्ता एवं दो फीट चौड़ा गार्डवाल और निकासी नाली बनाने की मांग की। 

प्रतिनिधिमंडल ने हवाई अड्डा के आसपास करीब एक हजार जमीन को दलदली होने से बचाने के लिए शहरी जलापूर्ति योजना के तहत दुमका नगर पर्षद के फ़िल्टर प्लांट से निकलने वाले गंदा पानी को नाली से जोड़ने की भी मांग की। उपायुक्त श्री दोड्डे ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। प्रतिनिधिमंडल के मुताबिक उपायुक्त ने सकारात्मक आश्वासन दिया देते हुए कहा है कि जिन स्थानों पर जल का जमाव है, उन स्थानों पर पीसीसी एवं शेष जगहों पर मिट्टी मोरम सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

 वहीं उपायुक्त को सौपे गए मांग पत्र में ग्रामीणों ने चारदीवारी निर्माण से संबंधित संवेदक एवं मुंशी पर जबरन पुराने रास्ते को बंद करने और ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। ग्रामीणों के मुताबिक उक्त चारदीवारी के निर्माण से अधिकांश किसानो का जमीन दो भागो में बंटवारा हो गया है। छात्र छात्राओं को आसनसोल मध्य विद्यालय से आवागमन करने, स्थानीय लोगों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र आने जाने और सरकारी कामो के लिए पंचायत भवन आने जाने में परेशानी होने के साथ ही पाकपाथर स्थित बुढ़ानाथ मंदिर एवं धर्मराज मंदिर में वर्षो से चली आ रही पूजा अर्चना में भी कठिनाई हो रही है।

 प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने कहा कि उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। प्रतिनिधिमंडल में पवन कुमार, विष्णु मांझी सहित अन्य शामिल थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : अब 17 जनवरी से होनेवाली परीक्षा 25 जनवरी से होगी शुरू, एसकेएम यूनिवर्सिटी ने जारी की अधिसूचना

दुमका : सिदो कान्हु मुर्मू विश्विद्यालय द्वारा 17 जनवरी से होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अब ये सभी परीक्षाएं 25 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इस बाबत विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने शुक्रवार को परीक्षा से संबंधित संशोधित अधिसूचना जारी कर दिया है।

जारी अधिसूचना के मुताबिक 25 जनवरी को परीक्षाएं द्वितीय पाली में एक से चार बजे तक आयोजित की जाएगी। शेष विषयों व पत्रों की परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार होगी। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी 2024 के अवकाश सूची में 17 जनवरी को गुरुनानक जयंती के अवसर पर प्रतिबंधित अवकाश घोषित किया गया है। 

ऐसे में उक्त दिन आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं की तिथि को पुनर्निर्धारित किया गया है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका हवाईअड्डा विस्तारीकरण के दौरान सड़क को लेकर उठे विवाद सुलझाने का प्रयास में पूर्व मंत्री के नेतृत्व में डीसी से मिला ग्रामीणों का दल

दुमका : दुमका हवाई अड्डा के विस्तारीकरण योजना के तहत चारदीवारी निर्माण के दौरान सड़क को लेकर उठे विवाद के अब सुलझने के कयास लगाए जा रहे है। शुक्रवार को सड़क के मुद्दे को लेकर आसनसोल गाँव के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल सूबे की पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी के नेतृत्व में उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे से मिला। 

प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व मंत्री एवं ग्रामीणों ने उपायुक्त को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा और सुलभ एवं सुचारु रूप से आवागमन के लिए नवनिर्मित चारदीवारी के बगल से चारों तरफ 20 फीट चौड़ा रास्ता एवं दो फीट चौड़ा गार्डवाल और निकासी नाली बनाने की मांग की। 

प्रतिनिधिमंडल ने हवाई अड्डा के आसपास करीब एक हजार जमीन को दलदली होने से बचाने के लिए शहरी जलापूर्ति योजना के तहत दुमका नगर पर्षद के फ़िल्टर प्लांट से निकलने वाले गंदा पानी को नाली से जोड़ने की भी मांग की। उपायुक्त श्री दोड्डे ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। प्रतिनिधिमंडल के मुताबिक उपायुक्त ने सकारात्मक आश्वासन दिया देते हुए कहा है कि जिन स्थानों पर जल का जमाव है, उन स्थानों पर पीसीसी एवं शेष जगहों पर मिट्टी मोरम सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

 वहीं उपायुक्त को सौपे गए मांग पत्र में ग्रामीणों ने चारदीवारी निर्माण से संबंधित संवेदक एवं मुंशी पर जबरन पुराने रास्ते को बंद करने और ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। ग्रामीणों के मुताबिक उक्त चारदीवारी के निर्माण से अधिकांश किसानो का जमीन दो भागो में बंटवारा हो गया है। छात्र छात्राओं को आसनसोल मध्य विद्यालय से आवागमन करने, स्थानीय लोगों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र आने जाने और सरकारी कामो के लिए पंचायत भवन आने जाने में परेशानी होने के साथ ही पाकपाथर स्थित बुढ़ानाथ मंदिर एवं धर्मराज मंदिर में वर्षो से चली आ रही पूजा अर्चना में भी कठिनाई हो रही है।

 प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने कहा कि उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। प्रतिनिधिमंडल में पवन कुमार, विष्णु मांझी सहित अन्य शामिल थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : झारखण्ड की राजनीति के दो दिग्गजो का धूमधाम से मना जन्मदिन, नेत्रहीन विद्यालय में बच्चों संग काटा केक

दुमका : झारखण्ड की राजनीति के दो दिग्गज नेताओं का गुरुवार को जन्मदिन मनाया गया। एक तरफ झामुमो सुप्रीमो और दिशोम गुरु शिबू सोरेन आज 80 साल के हो गए है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 66 साल के हो गए हैं।

गुरुवार को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी के नगर कमेटी के कार्यकर्ताओं ने नेत्रहीन आवासीय स्कूल में बच्चों के बीच केक काटा एवं फल वितरण किया गया। झामुमो नगर प्रभारी रवि यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के उत्तम स्वास्थ्य और लम्बी आयु की कामना की। मौके पर शिबू चक्रवर्ती, पराक्रम शर्मा, सुमंत यादव, आदित्य श्रीवास्तव, मो मेहबूब, शान सिंह राजपूत, गौरव झा, अनमोल राम, शाहनवाज़ रब्बानी, कार्तिक दास, मो पप्पू, मो सोहैल, मधु अली खान, रंजीत साह, गीता देवी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इधर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का 66 वाँ जन्मदिन पार्टी के जिला कमेटी द्वारा भी नेत्रहीन विद्यालय में बच्चों के साथ मनाया गया। पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बच्चों के साथ केक काटा एवं उनके बीच फल एवं मिठाइयां का वितरण किया। मौके पर प्रदेशकार्य समिति के सदस्य सुरेश मुर्मू, पूर्व जिला अध्यक्ष निवास मंडल,मनोज साह, पिंटू अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अमित रक्षित, पवन कुमार, कुणाल झा, राजीव मिश्रा, निरंजन मंडल, दिलीप सेन, चंदन कुमार सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : कैसे होगा हवाई अड्डा का विस्तारीकरण! सड़क के लिए ग्रामीण आंदोलित, आखिर क्या है पूरा मामला, पढ़िए..

दुमका : दुमका हवाई अड्डा के नवनिर्मित चारदीवारी के अंदर से गुजरने वाली एक सडक इन दिनों विभाग के साथ संवेदक के लिए सिरदर्द बन गया है।

चारदीवारी तो लगभग तैयार हो गया लेकिन इसके अंदर से गुजरी एक सड़क पर स्थानीय लोगों की आवाजाही बंद कराने और चारदीवारी को पूरा करने में विभाग के साथ संवेदक के पसीने छूट रहे है हालांकि हवाई अड्डा के नवनिर्मित चारदीवारी के बगल से करीब तीन करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से एक नयी सड़क के निर्माण से संबंधित योजना प्रक्रियाधीन है लेकिन स्थानीय लोग जब तक नयी सडक बन नहीं जाती तब तक नवनिर्मित चार दीवारी के अंदर से गुजरने वाली पुरानी सड़क पर ही आवागमन चालू रखने की मांग कर रहे है और अपनी मांग को लेकर विभाग और संवेदक के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है।

स्थानीय लोगों ने पुरानी सड़क पर दोनों तरफ से आवाजाही बंद करने और चार दीवारी को पूरा करने के लिए संवेदक द्वारा उठाये गए ईंट के दीवाल को गिरा दिया और हंगामा किया। बाद में स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

दरअसल दुमका हवाई अड्डा का विस्तारीकरण का काम चल रहा है। हवाई अड्डा के रनवे को बढ़ाया जा रहा है। करीब 2000 फ़िट रनवे का विस्तार होना है जबकि पूर्व का रनवे करीब 4000 फ़िट है। रनवे को बढ़ाने से पूर्व चारदीवारी की आवश्यकता थी। भवन निर्माण विभाग द्वारा करीब 4 करोड़ 38 लाख रूपये की लागत से बीते वर्ष हवाई अड्डे के चार दीवारी का निर्माण कार्य शुरू कराया गया। हवाई अड्डे का पुराना रनवे फिलहाल जहाँ समाप्त होता है वहाँ पूर्व के चारदीवारी से सटी एक सड़क है जो दुमका सदर प्रखंड के आसनसोल पंचायत के दो बस्ती को जोड़ने का काम करता है। ग्रामीणों के मुताबिक यह सड़क काफी पुरानी है और लंबे समय से इस सड़क पर ग्रामीण आवाजाही कर रहे है। अब हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को लेकर रनवे को बढ़ाये जाने की योजना बनी लेकिन उससे पूर्व चारों तरफ चारदीवारी से घेरने की योजना बनी जिसपर बीते वर्ष निर्माण कार्य भी शुरू हो गया लेकिन निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से ही सड़क के मुद्दे को लेकर विवाद शुरू हो गया और यह विवाद अब धीरे धीरे आंदोलन का रूप लेता जा रहा है।

गाँव की नीता देवी और अनीमा देवी ने कहा कि चार दीवारी को पूरा करने और पुरानी सड़क को बंद करने से पहले गांव वालों के लिए नयी सड़क की व्यवस्था की जाए ताकि दोनों बस्ती के लोगों को आने जाने में और खेतीबाड़ी करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े क्योंकि पुरानी सड़क काफी सुगम था और गाँववालो के लिए लाइफ लाइन की तरह था। कहा कि नवनिर्मित चार दीवारी के बगल से जो कच्चा रास्ता तैयार किया गया है वो काफी जोखिम और कीचड़ से भरा है। विष्णु मांझी ने कहा कि हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को लेकर जमीन का अधिग्रहण किया गया लेकिन कई लोगों को अब तक पूरा मुआवजा भी नहीं मिला है।

सड़क के मुद्दे को लेकर ग्रामीण स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन तक से गुहार लगा चुके है लेकिन अब तक कोई गंभीर पहल नहीं की गयी। कहा कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं होगा तब तक ग्रामीण चार दीवारी को पूरा नहीं करने देंगे। इधर संवेदक के प्रतिनिधि के मुताबिक चार दीवारी के एस्टीमेट में अलग से सड़क निर्माण की कोई योजना नहीं है। उन्होने मानवीय संवेदना के नाते अस्थायी कच्ची रास्ता का निर्माण कराया है। ग्रामीणों को चार दीवारी को तोडना नहीं चाहिए था बल्कि उन्हें अपनी बातें स्थानीय प्रशासन के सामने रखनी थी। वहीं भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता विक्की रविश मुर्मू ने कहा कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के बाद ही चारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू हुआ। सड़क एवं अन्य मुद्दों को लेकर पूर्व में भी स्थानीय ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों से गुहार लगाया था जिसपर सरकार और विभाग गंभीर है। संवेदक को हर हाल में चार दीवारी का निर्माण कार्य पूरा करने को कहा गया है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : गोड्डा में 12 कर्मियों की सेवा नियमितीकरण की कार्मिक विभाग से की जाएगी अनुशंसा, प्रमंडलीय आयुक्त ने लिया निर्णय


दुमका :- गोड्डा जिला में अनियमित रूप से नियुक्त एवं कार्यरत 12 कर्मियों की सेवा नियमितीकरण के लिए राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग व कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग से अनुशंसा की जाएगी। 

बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त 

लालचंद डाडेल की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में गोड्डा जिला में अनियमित रूप से नियुक्त एवं कार्यरत कर्मियों की सेवा नियमितीकरण से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।  

समिति द्वारा स्वीकृत पद के विरुद्ध कुल 12 कर्मियों के सेवा नियमितीकरण के लिए अनुशंसा राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग व कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया।

बैठक में आयुक्त के सचिव अमित कुमार, धीरज ठाकुर अपर समाहर्ता, गोड्डा,जेसी विनीता केरकेट्टा, अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, सौरभ कुमार तिवारी, राजेश कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी आयुक्त कार्यालय एवं अन्य उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : जयपाल सिंह मुंडा खेल पुरस्कार 2023 से सम्मानित अंजू टुडू का स्वागत, कुश्ती संघ ने किया सम्मानित


दुमका : जयपाल सिंह मुंडा खेल अवार्ड से नवाजी गयी दुमका की महिला कुश्ती खिलाड़ी अंजू टुडू को जिला कुश्ती संघ ने सम्मानित किया।

वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल एवं जिला कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में अंजू टुडू को सम्मानित किया गया। 

दुमका की राष्ट्रीय महिला कुश्ती पहलवान अंजू टुडू को रांची में बीते तीन जनवरी को कुश्ती के खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करने के सम्मान में जयपाल सिंह मुंडा खेल पुरस्कार 2023 से नवाजा गया था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार, विशिष्ट अतिथि जिला कुश्ती संघ के संरक्षक सह सिविल सोसायटी अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, उपाध्यक्ष प्रेम केसरी, गौतम कुमार एवं अजय कुमार दुबे, सचिव संदीप कुमार जय बमबम, 

और जय माता दी सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार राउत की उपस्थिति में अंजू टुडू को सम्मानित किया गया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

मुख्य अतिथि डीएसपी विजय कुमार ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल एवं अन्य जरुरी जानकारी साझा की। उन्होंने सड़क सुरक्षा और साइबर क्राइम के संबंध में बच्चों को जानकारी दी। साथ ही अपने स्कूल के दिनों की यादों को बच्चों के साथ साझा किया। कार्यक्रम को राधेश्याम वर्मा, प्रेम केसरी, राजेश कुमार राउत, विद्यालय के सचिव अजय कुमार दुबे ने भी संबोधित किया।

इससे पूर्व सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। निवेदिता मोदी के द्वारा अतिथियों के स्वागत में मनमोहक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन राजेश कुमार झा और धन्यवाद ज्ञापन कुमार आर्यन ने किया।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)