*मैं खाकी ,सबकी साथी*

फर्रूखाबाद l रविवार को कड़ाके की ठंड के चलते प्रभारी निरीक्षक थाना जहानगंज द्वारा अत्यधिक सर्दी से बचाव के लिए जरुरतमंदो को कम्बल वितरित किये गये।

*रामायण सीरियल के श्री राम अरुण गोविल आएंगे फर्रुखाबाद*

फर्रुखाबाद l रामायण सीरियल में भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल फर्रूखाबाद आएंगे l मेला श्री राम नगरिया को भव्य बनाने के लिए सदर विधायक का प्रयास जारी है l

सदर विधायक मेजर सुनील दत्त ने मुंबई पहुंचकर अभिनेता अरुण गोविल को निमंत्रण दिया है l रामायण सीरियल में भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को मेला श्री रामनगरिया में आने का आमंत्रण दिया है l

सदर विधायक ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि अभिनेता अरुण गोविल के साथ फोटो पोस्ट करके पोस्ट में लिखा है कि अरुण गोविल ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है और फर्रुखाबाद आ रहे हैं l सदर विधायक गत दिनों मेला श्री राम नगरिया को बेहतर बनाने के लिए प्रयागराज के कुंभ मेला भी गए थे l

*सुमित शाक्य बने जिला उपाध्यक्ष*

फर्रूखाबाद lसमाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने नवाबगंज निवासी सुमित शाक्य को जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया ।

सुमित शाक्य इससे पहले जिला लोहिया वाहिनी के संगठन में कई पदों पर कार्य कर चुके हैं। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष जहान सिंह लोधी, विधान सभा अध्यक्ष अमरतपुर उदय प्रताप भोला यादव, प्रदीप यादव टीटू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि सुमित शाक्य के संगठन में जिला उपाध्यक्ष बनने पर संगठन को और मजबूती मिलेगी और आने वाले लोकसभा चुनाव में उनसे अपेक्षा की है कि वह सभी के साथ मिलकर के अपना पूर्ण सहयोग देंगे। इस अवसर पर जिला कार्यालय पर उन्हें फूल मालाएं पहनाकर बधाई दी। जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने यह जानकारी दी।

*वीर नारियों को डीएम ने स्मृति चिन्ह और साल उड़ा कर किया सम्मानित*

फर्रूखाबाद l उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी आवास पर 08वाँ आर्मड फोसिस वेटरन्स डे के दौरान जनपद की वीर नारियों एवं वीरता व शिशिष्ट पदक विजेताओं के अभिनन्दन के लिए आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने वीर नारी सर्वश्रीमती विट्टा देवी, कमलेश कुमारी, दयारानी, सुशीला, सुशीला देवी, स्नेहलता, सरला, मीनादेवी, रेनूदेवी, मधू कुमारी आदि को सॉल, स्मृति चिन्ह और शहीद प्रमाण प्रदान कर उनको सम्मानित किया ।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्र एवं अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री सुभाषचन्द्र प्रजापति भी उपस्थित रहे।

*स्वच्छता के तहत एडीएम ने लगाई झाड़ू*

फर्रुखाबाद l स्वच्छता सप्ताह के तहत रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति के नेतृत्व में 14 से 22 जनवरी तक चलने बाले स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ कलक्ट्रेट की सफाई व झाडू लगाकर कर किया गया जिसमें कलक्ट्रेट के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे l

*जेसीबी की टक्कर लगने से 100 डायल सिपाही घायल*

कम्पिल फर्रुखाबाद l जिला एटा थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव जगत नगला के रहने वाले धर्मेंद्र का जेसीबी की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया जेसीबी चांदपुर की ओर से रुदायन की तरफ़ मुड़ रही थी l धर्मेंद्र सिंह तैनात 100 नंबर पुलिस उत्तर प्रदेश ड्यूटी कर अपने घर जा रहे थे l

मोटरसाइकिल और जेसीबी में भयंकर टैंकर होने से मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर कपिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची कायमगंज अस्पताल रेफर कर दिया है l

जेसीबी को थाने में पकड़ कर ले गए मौके से जेसीबी ड्राइवर फरार हो गया गांव समाऊददीनपुर के पास एक्सीडेंट हो गया कम्पिल की ओर से धर्मेंद्र सिंह अपने घर पर जा रहे थे ड्यूटी करके 100 नंबर में तैनात थे l

*गन्ने से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा*

अमृतपुर l फर्रुखबाद बीती रात गन्ने भरा ट्रक फर्रुखाबाद बदायूं मुख्य मार्ग पर पलट गया।कोहरा अधिक होने के कारण अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव कलेक्टरगंज के पास गन्ने से भरा ट्रक कोहरा अधिक होने से सड़क से नीचे उतर कर पलट गया।

ड्राइवर ने बताया बीती रात शहजहांपुर जिले के ढाई गांव से गन्ना भरकर रूपापुर के लिए जा रहा था। तभी अमृतपुर थाना क्षेत्र के कलट्टरगंज गांव के पास पहुंचा तो कोहरा अधिक होने के कारण आगे का रास्ता नहीं दिखाई पड़ा जिससे ट्रक सड़क से नीचे उतर गया और ट्रक पलट गया।

कुछ दूरी पर परचून का एक खोखा रखा हुआ था जो बाल बाल बच गया। ड्राइवर तेजपाल निवासी चिड़िया खेड़ा जिला रामपुर का रहने वाला है।

*लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मियां तेज*

फर्रूखाबाद l जनता की उम्मीद पर खरा उतर कर दिखाएंगे क्षेत्रीय नेता सुरेश राजपूत ने कहा कि फर्रुखाबाद लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही संभावित दावेदारों ने जनता में अपनी पहुंच बनाना शुरु करती है जिले की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है सुरेश राजपूत को भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट दिया जाता है तो वरिष्ठ समाजसेवी का दमदारी से चुनाव भी लड़ा जाएगा जीत दर्ज कर पार्टी सिद्धांतों पर चढ़कर जिले का विकास कराया जाएगा l

उन्होंने कहा सरकारी शिक्षा चिकित्सा और बेहतर इंतजाम किए जाएंगे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोले जाएं सड़कों को बेहतर बनाया जाएगा लोगों को रोजगार का ऑप्शन प्रदान किया जाएगा जिले का हर स्तर पर कायाकल्प किया जाएगा फर्रुखाबाद जिले को पूरा प्रदेश में अच्छे जिले में पहचान देने का काम किया जाएगा बस इसी संकल्प को लेकर चुनाव में उतर रहे हैं l उन्होंने कहा कि समाज से भी जिले के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और जनता की उम्मीद पर खरा उतर कर दिखाएंगे अब जनता से रूबरू होता हूं तो जिले की समस्याओं का पता चल रहा है ।

विगत दिनों में अमृतपुर विधानसभा की जनता से रूबरू हुए थे उन्होंने कहा कि अब पूरे जिले की समस्याओं से अवगत हुए हैं संसदीय क्षेत्र में जनता के बीच जाने पर सभी की समस्याओं का पता चलता है l

रामभक्तों ने मंदिरों व देव मार्गो पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

अमृतपुर फर्रुखाबाद l कस्बा अमृतपुर में स्थित हनुमान जी की प्रतिमा से लेकर प्राचीन स्थल ठाकुर द्वारा तक मार्ग कों स्ववच्छ किया गया।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा देव मंदिरों पर व देव स्थानो पर प्रधानमंत्री के आवाहन पर स्वच्छता अभियान मिशन चलाया गया।अमृतपुर विधानसभा के विधायक सुशील शाक्य ने बताया है कि 22 जनवरी 2024 कों अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में उनकी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इसलिए मंदिरों व गाँवो का सफाई अभियान भाजपा सरकार ने सम्पूर्ण भारत में शुरू किया है।

विधायक सुशील शाक्य ने बताया है कि 22 जनवरी को दीपावली मनाई जाएगी और प्रत्येक घर में भगवान श्री राम के नाम का दीपक जलेगा।मंदिरों में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड या रामायण का पाठ होगा।भाजपा विधायक ने बताया कि आज उनके द्वारा प्राचीन स्थल ठाकुर द्वारा मार्ग पर कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया गया और पूरे मार्ग को स्वच्छ किया गया।कार्यकर्ताओं और राम भक्तों में सफाई अभियान को लेकर काफी उत्साह देखा गया।राम भक्तों का कहना था कि यह सफाई अभियान मंदिरों और अन्य पूजा स्थलों तक साल के 12 महीने चलना चाहिए। जिससे देश के सभी देवस्थान स्वच्छ और साफ नजर आए।

भगवान राम के अद्भुत और विशाल मंदिर में राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश 22 जनवरी 2024 को दीपावली मनाने जा रहा है।ऐसे मौके पर जब श्री राम की नगरी अयोध्या सजी होगी तो फिर देश में इस सजावट के संदेश को अग्रणी रखना होगा।प्रत्येक घर में दीपक जलाए जाएं और भगवान राम के भजन कीर्तन भी गाये जाएं।सभी राम भक्त अपने हाथों में सफाई अभियान को लेकर झाड़ू लिए हुए थे और देव स्थल तक जाने वाले मार्ग को उत्साह के साथ साफ करने में लगे हुए थे।इस मौके पर अमृतपुर विधायक के साथ अमृतपुर ग्राम प्रधान सचिन देव तिवारी उर्फ़ संजू तिवारी, मंडल महामंत्री नीरज अवस्थी,आलोक बाजपेई, प्रिंस चौहान,राजीव शुक्ला,मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह,मनोज मिश्रा आदि दर्जनों रामभक्त शामिल थे।

*झाड़ू लगाकर विधायक में लोगों को स्वच्छता के लिए किया जागरूक*

अमृतपुर फर्रुखाबाद। विधानसभा अमृतपुर के विधायक सुशील शाक्य रविवार को कस्बा अमृतपुर में पहुंच कर 22 जनवरी हो होने जा रहे अयोध्या में श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान के तहत ठाकुर द्वारा से बदायू संपर्क मार्ग तक झाड़ू लगा कर लोगो को जागरूक किया।विधायक ने कहां कि जो भी धार्मिक धर्म स्थल है।

उनको हम सब लोग मिल कर स्वच्छ बनाए और 22 जनवरी को प्रत्येक मंदिर पर भजन कीर्तन सुंदर काण्ड आदि का संचालन करवाए। इस मौके पर अमृतपुर ग्राम प्रधान सचिन देव तिवारी प्रधान पुत्र बालीपट्टी सुमित शुक्ला, प्रिंस चौहान युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा नीरज अवस्थी समस्त ग्रामीण व कार्यकर्ताओ ने स्वच्छता मिशन में भाग लिया।