*समरसता भोज, सम्मान समारोह में शामिल होंगी प्रदेश व देश की बड़ी हस्तियां*
रायबरेली। ऊंचाहार विधायक, विधान मंडल दल के मुख्य सचेतक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय ने रविवार प्रेस से बातचीत करते हुये बताया कि पूर्व वर्षों की भांति परम्परागत रूप से हो रहे स्नेह मिलन सम्मान समारोह व समरसता भोज का कार्यक्रम आगामी 18 जनवरी को 11 बजे रिफार्म क्लब रायबरेली में आयोजित होगा यह कार्यक्रम पूर्णतया अराजनैतिक रूप से आयोजित होगा।
श्री पाण्डेय ने यह पहल जिले के अत्यन्त वरिष्ठ एवं बुद्धजीवियों के सहयोग एवं विचार विमर्ष से विगत कई वर्षों से लगातार सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है, उसी के क्रम में इस वर्ष भी राष्ट्रीय एवं प्रदेष स्तर के कवि, साहित्यकार, फिल्म जगत में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोग, गायक के साथ-साथ सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीष, पुलिस एवं प्रशासनिक सेवा निवृत्त कई वरिष्ठ अधिकारी, ख्याति प्राप्त चिकित्सक, राज्य व्यापी अधिवक्ता, कई उद्यमी, व्यवसायी सहित प्रदेश एवं राष्ट्रीय कई वरिष्ठ पत्रकारों एवं समाजसेवियों, खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जायेगा।
श्री पाण्डेय ने बताया कि यह जनपद का अपने आप में अनूठा कार्यक्रम होता है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाषाली और उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को एक मंच पर सम्मानित किया जाता है। वहीं मकर संक्रान्ति के इस कार्यक्रम में वास्तविक समरसता दिखाई पड़ती है, और कार्यक्रम के द्वारा सामाजिक सामंजस्य समता और आपसी भाईचारे का भी बढावा रहता है।श्री पाण्डेय ने बताया कि जनपद के हर वर्ग द्वारा कार्यकम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। और सभी लोग भारी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होेंगे।
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी रवीन्द्रनाथ पाण्डेय, अधिवक्ता उमाषंकर चौधरी शिक्षक नेता अरूण त्रिपाठी, कर्मचारी यूनियन संघ अध्यक्ष चन्द्रषेखर चतुर्वेदी, बार एसोशियेसन के महामंत्री रामू चौधरी, पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन शशिकान्त शुक्ला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Jan 14 2024, 20:28