*आगामी 17 जनवरी को आयोजित होगा समरसता समारोह अंगीकरण एवम् समरसता समारोह :डॉ अनुपम सिंह*
रायबरेली। जिला क्षय रोग विभाग रायबरेली एवम् उत्तर प्रदेश क्षय रोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के संयुक्त तत्वाधान में टीबी हारेगा रायबरेली जीतेगा, टीबी हारेगा देश जीतेगा मिशन को आगे बढ़ाने को लेकर आगामी 17 जनवरी बुधवार को अपरान्ह 12 बजे से रायबरेली क्लब सिविल लाइन्स में अंगीकरण एवम् आपसी समरसता समारोह का आयोजन किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली डॉ वीरेंद्र सिंह ने दी शुभकामनाएं और कहां ऐसे आयोजित होने वाले कार्यक्रम समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करते हैं कार्यक्रम की जानकारी उत्तर प्रदेश क्षय रोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने दी है।
उत्तर प्रदेश क्षय रोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम समाज में एकता का संदेश देते हैं और क्षयरोगियों के प्रति आम जनमानस का जुड़ाव होना ताकि ताकि बनी हुई भ्रांतियां खत्म हो और जागरूकता फैलाई जा सके ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप एवम् माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी के लक्ष्य को हम पूरा कर सकें। आने वाले समय में जागरूकता के इस संदेश को लेकर विभिन्न कार्यक्रम होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि एकसाथ बैठकर इस अभियान को सफल करने से जहां ऊंच नीच की भावना समाप्त होती है तो वहीं एक दूसरे में प्रेम बढ़ता है। इस तरह के आयोजन समाज की जागरूकता के लिए बेहद जरूरी है। वहीं आपसी समरसता समारोह के आयोजन से आपसी तालमेल, भाईचारा बना रहता है। एक दूसरे से लोग मिलकर आपसी सद्भाव बनाते हैं।
Jan 14 2024, 20:27