*गन्ने से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा*

अमृतपुर l फर्रुखबाद बीती रात गन्ने भरा ट्रक फर्रुखाबाद बदायूं मुख्य मार्ग पर पलट गया।कोहरा अधिक होने के कारण अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव कलेक्टरगंज के पास गन्ने से भरा ट्रक कोहरा अधिक होने से सड़क से नीचे उतर कर पलट गया।

ड्राइवर ने बताया बीती रात शहजहांपुर जिले के ढाई गांव से गन्ना भरकर रूपापुर के लिए जा रहा था। तभी अमृतपुर थाना क्षेत्र के कलट्टरगंज गांव के पास पहुंचा तो कोहरा अधिक होने के कारण आगे का रास्ता नहीं दिखाई पड़ा जिससे ट्रक सड़क से नीचे उतर गया और ट्रक पलट गया।

कुछ दूरी पर परचून का एक खोखा रखा हुआ था जो बाल बाल बच गया। ड्राइवर तेजपाल निवासी चिड़िया खेड़ा जिला रामपुर का रहने वाला है।

*लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मियां तेज*

फर्रूखाबाद l जनता की उम्मीद पर खरा उतर कर दिखाएंगे क्षेत्रीय नेता सुरेश राजपूत ने कहा कि फर्रुखाबाद लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही संभावित दावेदारों ने जनता में अपनी पहुंच बनाना शुरु करती है जिले की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है सुरेश राजपूत को भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट दिया जाता है तो वरिष्ठ समाजसेवी का दमदारी से चुनाव भी लड़ा जाएगा जीत दर्ज कर पार्टी सिद्धांतों पर चढ़कर जिले का विकास कराया जाएगा l

उन्होंने कहा सरकारी शिक्षा चिकित्सा और बेहतर इंतजाम किए जाएंगे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोले जाएं सड़कों को बेहतर बनाया जाएगा लोगों को रोजगार का ऑप्शन प्रदान किया जाएगा जिले का हर स्तर पर कायाकल्प किया जाएगा फर्रुखाबाद जिले को पूरा प्रदेश में अच्छे जिले में पहचान देने का काम किया जाएगा बस इसी संकल्प को लेकर चुनाव में उतर रहे हैं l उन्होंने कहा कि समाज से भी जिले के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और जनता की उम्मीद पर खरा उतर कर दिखाएंगे अब जनता से रूबरू होता हूं तो जिले की समस्याओं का पता चल रहा है ।

विगत दिनों में अमृतपुर विधानसभा की जनता से रूबरू हुए थे उन्होंने कहा कि अब पूरे जिले की समस्याओं से अवगत हुए हैं संसदीय क्षेत्र में जनता के बीच जाने पर सभी की समस्याओं का पता चलता है l

रामभक्तों ने मंदिरों व देव मार्गो पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

अमृतपुर फर्रुखाबाद l कस्बा अमृतपुर में स्थित हनुमान जी की प्रतिमा से लेकर प्राचीन स्थल ठाकुर द्वारा तक मार्ग कों स्ववच्छ किया गया।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा देव मंदिरों पर व देव स्थानो पर प्रधानमंत्री के आवाहन पर स्वच्छता अभियान मिशन चलाया गया।अमृतपुर विधानसभा के विधायक सुशील शाक्य ने बताया है कि 22 जनवरी 2024 कों अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में उनकी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इसलिए मंदिरों व गाँवो का सफाई अभियान भाजपा सरकार ने सम्पूर्ण भारत में शुरू किया है।

विधायक सुशील शाक्य ने बताया है कि 22 जनवरी को दीपावली मनाई जाएगी और प्रत्येक घर में भगवान श्री राम के नाम का दीपक जलेगा।मंदिरों में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड या रामायण का पाठ होगा।भाजपा विधायक ने बताया कि आज उनके द्वारा प्राचीन स्थल ठाकुर द्वारा मार्ग पर कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया गया और पूरे मार्ग को स्वच्छ किया गया।कार्यकर्ताओं और राम भक्तों में सफाई अभियान को लेकर काफी उत्साह देखा गया।राम भक्तों का कहना था कि यह सफाई अभियान मंदिरों और अन्य पूजा स्थलों तक साल के 12 महीने चलना चाहिए। जिससे देश के सभी देवस्थान स्वच्छ और साफ नजर आए।

भगवान राम के अद्भुत और विशाल मंदिर में राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश 22 जनवरी 2024 को दीपावली मनाने जा रहा है।ऐसे मौके पर जब श्री राम की नगरी अयोध्या सजी होगी तो फिर देश में इस सजावट के संदेश को अग्रणी रखना होगा।प्रत्येक घर में दीपक जलाए जाएं और भगवान राम के भजन कीर्तन भी गाये जाएं।सभी राम भक्त अपने हाथों में सफाई अभियान को लेकर झाड़ू लिए हुए थे और देव स्थल तक जाने वाले मार्ग को उत्साह के साथ साफ करने में लगे हुए थे।इस मौके पर अमृतपुर विधायक के साथ अमृतपुर ग्राम प्रधान सचिन देव तिवारी उर्फ़ संजू तिवारी, मंडल महामंत्री नीरज अवस्थी,आलोक बाजपेई, प्रिंस चौहान,राजीव शुक्ला,मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह,मनोज मिश्रा आदि दर्जनों रामभक्त शामिल थे।

*झाड़ू लगाकर विधायक में लोगों को स्वच्छता के लिए किया जागरूक*

अमृतपुर फर्रुखाबाद। विधानसभा अमृतपुर के विधायक सुशील शाक्य रविवार को कस्बा अमृतपुर में पहुंच कर 22 जनवरी हो होने जा रहे अयोध्या में श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान के तहत ठाकुर द्वारा से बदायू संपर्क मार्ग तक झाड़ू लगा कर लोगो को जागरूक किया।विधायक ने कहां कि जो भी धार्मिक धर्म स्थल है।

उनको हम सब लोग मिल कर स्वच्छ बनाए और 22 जनवरी को प्रत्येक मंदिर पर भजन कीर्तन सुंदर काण्ड आदि का संचालन करवाए। इस मौके पर अमृतपुर ग्राम प्रधान सचिन देव तिवारी प्रधान पुत्र बालीपट्टी सुमित शुक्ला, प्रिंस चौहान युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा नीरज अवस्थी समस्त ग्रामीण व कार्यकर्ताओ ने स्वच्छता मिशन में भाग लिया।

*किसान को घंटों इंतजार ना करना पड़े इसके लिए,बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू होनी चाहिए अपर मुख्य सचिव*

फर्रूखाबाद । प्रधानमंत्री किसान सैचुरेशन ड्राइव की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव नियुक्ति व कार्मिक कृषि डॉ देवेश चतुर्वेदी ने की । बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कृषक के डाटा की फिटिंग के विषय में विस्तार से जानकारी की फार्मर फील्ड सत्यापन लेखपाल के द्वारा किया जाए एप के द्वारा आधार कार्ड क्यू आर कोड को स्कैन के बाद स्वत आधार नंबर आने पर सत्यापन किया जाता है ।

किसानों का सत्यापन मात्र एक चौथाई का ही हो सका है से खातेदार का आधार से लिंक ना होना एक चुनौती है किसानों के आधार नंबर मोबाइल से लिंक ना होना एक समस्या है मृतक के आश्रित जमीन बेचे जाने पर करता का भूमि का आधार से लिंक ना होना भी तीसरी चुनौती है वृद्धि व्यक्तियों का फेशियल आई के वाईसी ई केवाईसी ना होना चौथी समस्या है किसानों के बहिर्गमन से इस फलित ना होना भी एक चुनौती है सर्वाधिक डाटा फीडिंग फर्रुखाबाद की सजा तहसील की 4585 हुई है जो सत्यापित है 5 फरवरी तक 250000 कृषकों का सत्यापन हो जाने की आशा है अधिक कार्य के लोड के कारण एप क्रश हो जाता है तब कार्मिकों व कृषकों को घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ती है ।

बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू होनी चाहिए खतौनी से वर्तमान स्टेटस के अनुसार एडमिन डाटा उपलब्ध कराने के लिए सॉफ्टवेयर में आवश्यक व्यवस्था होनी चाहिए एप में डाटा खतौनी के अनुसार अपडेट ना होने के कारण अधिक संख्या में कृषि का लौट जाना एक कठिनाई है अधिक प्रचार की भी आवश्यकता है अनेक कृषकों के पास मोबाइल फोन न होने के पर भी समस्या उत्पन्न होती है उत्तर में कृषक करने के साथ उसके पिता का नाम होना परम आवश्यक है बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

*मकर संक्रांति स्नान को लेकर रूट डायवर्जन*

फर्रूखाबाद - मकर संक्रांति स्नान के दृष्टिगत रख कर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने यातायात सुगम सुचारू रूप से संचालन के लिए रूट डायवर्जन किया है। एसपी ने कहा कि 13 जनवरी 2024 की रात्रि 08.00 बजे से 15.01.2024 स्नान समाप्ति तक कन्नौज से कानुपर रोड होते हुये फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर तथा छोटे व बड़े वाहनों को गुरसहायगंज से छिबरामऊ के लियें डायवर्ट किया जायेगा। कन्नौज से कानुपर रोड होते हुये फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर, श्री व्हीलर, फोर व्हीलर तथा छोटे व बड़े वाहनों को खुदागंज पर रोका जायेगा। छिबरामऊ से जहानगंज होकर फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को जहानगंज काली नदी पर रोका जायेगा। बेबर जनपद मैनपुरी की ओर से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बेबर में एवं कोतवाली मोहम्मदाबाद की चौकी मदनपुर व रोहिला तिराहा के पास मोहम्मदाबाद में रोका जायेगा।एटा की ओर से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बिराहिमपुर थाना अलीगंज वार्डर पर व कस्बा कायमगंज के बाहर पतौरा/वेरिया तिराहे पर रोका जायेगा।

बरेली से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को थाना अल्लागंज व हुल्लापुर में उपयुक्त स्थान पर रोका जायेगा। शाहजहाँपुर जलालाबाद से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर लोडर आदि को थाना अल्लागंज व हुल्लापुर जनपद शाहजहाँपुर मे स्थान पर रोका जायेगा। हरदोई की ओर से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को रूपापुर थाना पाली जनपद हरदोई में रोका जायेगा।शाहजहाँपुर जलालाबाद से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहन जैसे ट्रक, टैंकर, डीसीएम, डम्फर,लोडर आदि को डबरी चौराहा के पास स्थान पर रोका जायेगा ।

*बाइक की टक्कर लगने से किसान गंभीर रूप से घायल*

फर्रुखाबाद- तेज रफ्तार बाइक सवार ने किसान को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से किसान का पैर टूट गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदायूं मार्ग पर अमृतपुर पेट्रोल पंप के पास सड़क पार कर रहे किसान को टक्कर मार बाइक सवार मौके से फरार हो गया। ग्राम अमृतपुर निवासी अरुण कुमार टक्कर लगने से लहूलुहान हो गए मौके पर पुलिस पहुंची। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने एंबुलेस से सीएचसी राजेपुर में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

घायल की मां नन्हीं देवी ने बताया की पुत्र का एक पैर भी टूट गया है और मुंह में भी चोट लगी है। क़स्बा अमृतपुर में फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर लगातार हादसे से हो रहे हैं। जिनका शिकार आम जनमानस हो रहा है। सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ की व्यवस्था न होने के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। थाना क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप के करीब दोपहर के समय खेत देखकर वापस आ रहे युवक का अज्ञात वाहन से टकराकर पैर टूट गया। ग्राम अमृतपुर निवासी अरुण अपने खेतों की तरफ गया था।जब वह वापस आ रहा था l उस समय नवनिर्मित पेट्रोल पंप के सामने फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद मौके पर रहोगी लोग भीड़ लग गई।

राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और युवक कों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा। वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि फुटपाथ की व्यवस्था न होने के कारण लगातार आम जनमानस हादसों का शिकार हो रहा है।उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया उसके बावजूद उच्च अधिकारी फुटपाथ की व्यवस्था नहीं कर रहे हैं ओर ना ही इस पर कोई प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

*बंदियों के बीच बांटे गए सुंदरकांड और हनुमान चालीसा की पुस्तकें*

फर्रुखाबाद- प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने शनिवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सुंदरकांड और हनुमान चालीसा की पाठ करने से बंदी अपराध की दुनिया से दूर रहेंगे। इस दौरान बंदियों को सुंदरकांड व हनुमान चालीसा की पुस्तक वितरित की गई। कारागार मंत्री ने जेल गेट पर बनाए गए बंदी उत्पादक केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया l इसके बाद कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जिला जेल का निरीक्षण कर बंदियों को कम्बल वितरित किए।

इसके बाद मंत्री ने जिला जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद की मनसा के अनुरूप वृक्षारोपण भी किया। कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि बहुत से ऐसे बंदी जेल में है बन्द जिनके परिजन मिलने नहीं आते हैं। सर्दी के समय ऐसे बंदियों को सर्दी से बचाने के लिए कम्पल और इनर वितरित किए हैं। उन्होंने जेल में बंद बंदियों को सुंदरकांड व हनुमान चालीसा की पुस्तकें वितरित की,कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करने से अपराध की दुनिया से दूर रहेंगे। बंदियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है, ओपन जेल में बंदियों को रोजगार भी मिलेगा। अयोध्या में 22 जनवरी को हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का प्रदेश की सभी जेलों में लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।

*पूजित अक्षत कलश यात्रा में दिखा राम भक्तों का उत्साह*

फर्रुखबाद- पूजित अक्षत कलश यात्रा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान संपर्क सीमिति द्वारा आयोजित की गई।यात्रा आज बलीपट्टी रानी गांव मे पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान रामभक्तों का उत्साह देखने लायक था। यह यात्रा श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए संपर्क अभियान के तहत आयोजित की गई। यात्रा की अगुआई जिला प्रचारक प्रवीण जी कर रहे थे। ग्रामीणों ने पूजित अक्षत कलश का बड़े आदर और सम्मान के साथ पूजन अर्चन किया।

यात्रा में शामिल रामभक्तों का उत्साह देखते बन रहा था। यात्रा लोगों को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्सव मनाने के लिए जागरूक कर रही थी। संघ कार्यकर्ताओं ने लोगों को मंदिरों मे साफ सफाई करने, सायंकाल अपने घर के सामने दीपक जलाने तथा दीपमालिका सजाने तथा भगवान राम के मंदिर मे विराजमान होने पर देश मे उत्सव जैसा माहौल बनाने के लिए जागरूक किया।

इस मौके पर खंड समन्वक श्याम बिहारी अवस्थी, जिला सह कार्यवाहक सौरभ मिश्रा, खंड कार्यवाहक रोहित तिवारी, विभाग प्रचारक सर्वेश जी, विभाग कार्यवाहक विजय जी, खंड पलक प्रिंस चौहान, उमेश गुप्ता ,नन्हे दीक्षित आदि बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

*पांचालघाट पर लगने जा रहे मेला रामनगरिया में अव्यवस्थाओं को लेकर संतों में नाराजगी, मेला में हनुमानगढ़ी भोलेपुर के महंत चुने गए अध्यक्ष*

फर्रुखाबाद- गंगातट पांचालघाट पर लगने जा रहे मेला रामनगरिया में अव्यवस्थाओं को लेकर संत महात्माओं में असंतोष व्याप्त है। गंगा तट पर अव्यवस्थाओं की भरमार है। पानी पीने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है और शौचालयों की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है। शौचालय के नाम पर गड्डा खोदकर खाना पूर्ति की गई। साथ ही मेला रामनगरिया में भी आवारा पशुओं की भी समस्या उत्पन्न हो रही है।

एक तरफ जहां साधु संत मेले में फैली अव्यवस्थाओं के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराना चाहते हैं लेकिन साधु संतों की सुनने वाला कोई नहीं है। संत महात्माओं ने बैठक कर जिलाधिकारी से मांग की उनकी समस्याओं को सुना जाए और उनका निराकरण किया जाए।महात्मा जगदीश दास ने बताया कि मेले में शुक्रवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह आए थे।सभी साधु संतों को बुलाया गया, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। 15 जनवरी से पहला शाही स्नान है। इसके लिए न तो मेले में सड़के बनाई गई और न ही कोई व्यवस्था की गई। पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। मेला के अंदर जो शौचालय बनाए गए है, उनमें नाली बना दी गई है।पहले जेसीबी से गड्ढा खोदकर शौचालय बनाए जाते थे। इस बार खाना पूर्ति कर दी गई है। मेला लगते ही शौचालय भर जाएंगे और पूरे मेले में गंदगी फैल जाएगी।

संतों ने कहा कि मेले में आवारा पशुओं का आतंक है। इसको रोका जाए।संत समाज में पूरी तरह से असंतोष व्याप्त है। संतों ने बैठक कर मेले में व्यवस्थाएं ना होने पर नाराजगी जताई है। इस मौके पर महात्मा सुरेंद्र दास,मोहन दास सहित दो दर्जन संत महात्मा मौजूद रहे।गंगा तट पांचाल घाट पर लगे मेला राम नगरिया में हनुमान गढ़ी भोलेपुर के महंत मोहनदास को अध्यक्ष चुना गया है। संतों ने कहा कि इनका निर्णय सभी को मान्य होगा।