*लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मियां तेज*
फर्रूखाबाद l जनता की उम्मीद पर खरा उतर कर दिखाएंगे क्षेत्रीय नेता सुरेश राजपूत ने कहा कि फर्रुखाबाद लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही संभावित दावेदारों ने जनता में अपनी पहुंच बनाना शुरु करती है जिले की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है सुरेश राजपूत को भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट दिया जाता है तो वरिष्ठ समाजसेवी का दमदारी से चुनाव भी लड़ा जाएगा जीत दर्ज कर पार्टी सिद्धांतों पर चढ़कर जिले का विकास कराया जाएगा l
उन्होंने कहा सरकारी शिक्षा चिकित्सा और बेहतर इंतजाम किए जाएंगे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोले जाएं सड़कों को बेहतर बनाया जाएगा लोगों को रोजगार का ऑप्शन प्रदान किया जाएगा जिले का हर स्तर पर कायाकल्प किया जाएगा फर्रुखाबाद जिले को पूरा प्रदेश में अच्छे जिले में पहचान देने का काम किया जाएगा बस इसी संकल्प को लेकर चुनाव में उतर रहे हैं l उन्होंने कहा कि समाज से भी जिले के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और जनता की उम्मीद पर खरा उतर कर दिखाएंगे अब जनता से रूबरू होता हूं तो जिले की समस्याओं का पता चल रहा है ।
विगत दिनों में अमृतपुर विधानसभा की जनता से रूबरू हुए थे उन्होंने कहा कि अब पूरे जिले की समस्याओं से अवगत हुए हैं संसदीय क्षेत्र में जनता के बीच जाने पर सभी की समस्याओं का पता चलता है l






फर्रुखाबाद- प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने शनिवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सुंदरकांड और हनुमान चालीसा की पाठ करने से बंदी अपराध की दुनिया से दूर रहेंगे। इस दौरान बंदियों को सुंदरकांड व हनुमान चालीसा की पुस्तक वितरित की गई। कारागार मंत्री ने जेल गेट पर बनाए गए बंदी उत्पादक केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया l इसके बाद कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जिला जेल का निरीक्षण कर बंदियों को कम्बल वितरित किए।

Jan 14 2024, 19:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k