*एसपी ने थाना नाराहट व चौकी बरौदिया का किया औचक निरीक्षण*

ललितपुर।पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा थाना नाराहट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, थाना हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मैस, ड्यूटी रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरे, बैरक आदि का निरीक्षण करते हुये सम्पूर्ण थाना परिसर व चौकी परिसर में साफ-सफाई एवं पर्याप्त रोशनी रखने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना कार्यालय/महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टरों को चेक कर व्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देश दिये गये। मुकदमों से संबंधित मालों का विधिक निस्तारण एवं सही रख-रखाव, शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक नाराहट को निर्देशित किया गया।

प्रभारी निरीक्षक नाराहट को निर्देंशित किया गया कि प्रतिदिन थाने पर आने वाले फरियादियों की शत-प्रतिशत जन सुनवाई कर उनकी समस्याओं का विधिक निस्तारण किया जाये एवं थाना व चौकी क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये, महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम और जमीनी संबंधी प्रकरणों में राजस्व विभाग के सहयोग से गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देंशित किया गया।

थानों में लम्बित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने व थाना क्षेत्र के वांछित अभियुक्तों, वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब, मादक पदार्थों, पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। एसपी द्वारा निर्देंशित किया गया कि यातायात नियमों का विशेष रूप से पालन कराना सुनिश्चित करें एवं चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही की जाये।

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये बार्डर मीटिंग कर अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एसपी ने निर्देशित किया कि थाना हाजा के हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधी तथा टॉप-10 अपराधियों की निगरानी तथा अपराध की ओर अग्रसर अपराधियों पर आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये।

आगामी त्यौहारों मकर संक्रान्ति, श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा, गणतंत्र दिवस आदि को दृष्टिगत रखते हुये प्रभारी निरीक्षक नाराहट व चौकी प्रभारी बरौदिया को आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये। एसपी द्वारा थाना पर उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों से समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी एवं सर्दी से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक नाराहट ज्ञानेन्द्र सिंह व चौकी प्रभारी बरौदिया गौरव कुमार व थाने के अन्य उप निरीक्षक व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*एलडीएम की बुलेरो में कंटेनर ने मारी जोरदार टक्कर,बाल-बाल बचे एलडीएम व चालक*

ललितपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा वर्तमान में जिले भर में निकाली जा रही है। इस यात्रा के जरिए अधिकारी व जनप्रतिनिधि जनपद में तहसील स्तरों के गांव-गांव जाकर लोगों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी मुहैया करा रहे हैं।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहे पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी प्रबंधक (एल.डी.एम.) की बुलेरो कार में जमालपुर के पास पीछे से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बुलेरो सवार एलडीएम व चालक बाल-बाल बच गये।

बुलेरो चालक की तहरीर पर तालबेहट पुलिस ने कंटेनर चालक पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

मुख्यालय स्थित मोहल्ला चांदमारी के बैंक कालोनी निवासी योगेन्द्र सिंह ठाकुर पुत्र विश्राम सिंह ने तालबेहट कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक के जिला अग्रणी कार्यालय में कार चालक के पद पर नियुक्त है।

बताया कि वह कार्यालय की कार बुलेरो संख्या यू.पी.94 आर 1051 से शनिवार की रात करीब 11 बजे जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक (एल.डी.एम.) रंजीत कुमार को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा में जा रहा था। बताया कि वह बुलेरो से तेरई फाटक की तरफ आ रहे थे। जैसे ही कार लेकर वह हाई-वे 44 स्थित ग्राम जमालपुर की मस्जिद के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे ट्रक कंटेनर संख्या एच.आर. 38 वाई 7063 ने तेजी व लापरवाही से चलाकर बुलेरो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुलेरो कार क्षतिग्रस्त हो गयी।

यह भी बताया कि इस घटना के दौरान कार में सवार एल.डी.एम. रंजीत कुमार और वह स्वयं घायल होने से बाल-बाल बच गये। चालक की तहरीर पर कोतवाली तालबेहट पुलिस ने कंटेनर संख्या एच.आर.38 वाई 7063 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 व 427 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

*आठवां आर्म्ड फोर्सेस वेटरन डे मनाया गया,वीर सैनिक एवं वीर नारियों को सम्मानित किया*

ललितपुर। हमारे देश की सेना ने अपना अद्भुत साहस का परिचय देते हुए देश के लिए कई युद्ध लड़े जिसमें कई सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए।

आज के दिन उन शहीदों को याद करने का दिन है। आज आठवां आर्म्ड फोर्सेस वेटरन डे के अवसर पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने अपने आवास पर जनपद के वीर सैनिक जिन्हें वीरता एवं विशिष्ट पदों से अलंकृत किया गया है एवं वीर नारि संध्या चंदेल पत्नी शहीद स्व.हवलदार चरन सिंह तथा अन्य वीर नारियों को स्मृति चिन्ह व शाल प्रदान कर सम्मानित किया।

उन्हें आश्वासन दिया की उनकी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। साथ ही जनपद के सभी वेटरेनस को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक एवं अपर जिला अधिकारी वि./रा. अंकुर श्रीवास्तव व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आशीष अहलूवालिया, गनर अमित प्रताप सिंह व नायब सूबेदार रामगोपाल सिंह उपस्थित रहे।

*जाति, सम्प्रदाय या पद सूचक शब्दों को गाड़ी पर प्रिंट न करायें : टीएसआई*

ललितपुर। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए शहर में अब ट्रैफिक पुलिस काफी सक्रियता से कार्य कर रही है। चार पहिया वाहनों पर अवैध तरीके से हूटर व शीशों पर काली फिल्म चढ़ाकर वाहन संचालन करने वालों के खिलाफ विगत दिवस ही अभियान चलाकर चालानी कार्यवाहियां की गयी थीं। अब ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों पर जाति-सम्प्रदाय, पद या किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुये लेखन कार्य को लेकर अभियान चलाया है।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात राजकुमार मिश्रा के कुशल निर्देशन में पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं सड़क सुरक्षा उ.प्र. के आदेशानुसार शनिवार से चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी द्वारा यातायात पुलिस टीम के साथ, वाहनों पर जाति सूचक, सम्प्रदाय सूचक, पद सूचक या अन्य आपत्ति जनक, शब्द उपयोग करने, चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म का प्रयोग करने वाले तथा दो पहिया वाहनों पर मोडिफाइड सायलेन्सर न लगाने के बारे में आम जनमानस व वाहन चालकों को जागरूक किया गया।

उक्त नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की गयी। साथ ही नगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर दुकानदारों को दुकान का सामान बाहर न रखने के लिये, अवैध अस्थाई, स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिये जागरूक किया गया। चालानी कार्यवाही के दौरान नशे में गाड़ी चलाने पर पांच, जाति सूचक, सम्प्रदाय सूचक, पद सूचक या अन्य आपत्ति जनक शब्दों का प्रयोग कर गाड़ी पर लिखवाने पर 41, चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म का प्रयोग करने पर 10, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर चलने पर 20, दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट न लगाने पर 34, मोडिफाइड साइलेन्सर लगाने पर 04 व पांच वाहन सीज किये गये।

*एआरटीओ कार्यालय पहुंचना हुआ दूभर,सड़क में हुए विशालकाय गड्ढे, प्रशासन से किया पत्राचार*

ललितपुर। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय तक इन दिनों पहुंचना काफी चुनौती पूर्ण साबित हो रहा है। विशालकाय गड्ढे और छोटे-बड़े वाहनों की धमा चौकड़ी लोगों की परेशानियों का कारण बना हुआ है। हालात यह हैं कि कार्यालय में लाइसेंस बनवाने, वाहन की फिटनेस, नामांतरण या फिर किसी भी कार्य के लिए विभाग में जाना अब मुश्किल भरा हो चला है। हालांकि सड़क निर्माण या मरम्मत कराने के लिए विभाग के आलाधिकारियों ने जिला प्रशासन को पत्राचार किया है। अब देखना होगा कि कब तक लोगों को सड़क में गड्ढों से निजात मिल सकेगी।

गौरतलब है कि सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय शहरी क्षेत्र के बाहरी इलाके में बना हुआ है। यहां पहुंचने के लिए लोगों को कच्चे व विशालकाय गड्ढों से युक्त सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। नतीजतन कार्यालय तक पहुंचने मात्र में लोगों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रहीं हैं। बताते चलें कि इलाइट क्षेत्र से एलआईसी भवन के सामने वाली गली या फिर नहर वाली सड़क से एआरटीओ कार्यालय तक पहुंचने के लिए रास्ते हैं। लेकिन नहर पुलिया से लेकर कार्यालय तक पहुंचने के लिए जो मार्ग बना हुआ है, वह कच्चा और विशालकाय गड्ढा युक्त हैं।

इस मार्ग पर प्रतिदिन भारी वाहनों पर ट्रक, डम्फर, बसें, पिकअप इत्यादि के अलावा हल्के वाहन भी फिटनेस, लाइसेंस बनवाने और कई कार्यों से आते हैं। वहीं दूसरी ओर कार्यालय के बाहर से लेकर काफी दूर तक सड़क के दोनों ओर स्थायी और अस्थाई दुकानों का निर्माण भी है, जिससे यह मार्ग और संक्रीर्ण हो गया है। यहां आने वाले वाहनों को गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे आये दिन वाहन फंसने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। सर्दी और गर्मियों में तो वाहन चालक किसी भी प्रकार से कार्यालय तक पहुंच भी जाते हैं, लेकिन बारिश के मौसम में यहां दलदल जैसी स्थिति बन जाती है, जिससे छोटे वाहनों और पैदल लोगों को यहां तक पहुंच पाने में भारी मुसीबतें उठानी पड़ती हैं। इस सम्बन्ध में जब एआरटीओ प्रवर्तन मो.कय्यूम से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए जिला प्रशासन से पत्राचार किया गया है। अब जिला प्रशासन इस मार्ग का सर्वे कराते हुये सड़क निर्माण करायेगा।

गैस एजेन्सी का गोदाम भी कार्यालय के बगल में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के ठीक बगल में बाउण्ड्री से सटकर गैस सिलेण्डरों का गोदाम है, जहां पर प्रतिदिन सिलेण्डरों से भरे भारी ट्रक यहां तक आते हैं और भरे सिलेण्डरों को उतारकर खाली सिलेण्डर ले जाते हैं। आये दिन सिलेण्डरों की भारी-भरकम गाडिय़ों के आवागमन से भी यहां गड्ढों में गाडिय़ां फंसने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में लोगों ने इस मार्ग पर पक्की सड़क निर्माण की मांग उठायी है।

*संजय सिंह को फिर से राज्यसभा भेजे जाने पर लोगों ने जताया हर्ष*

ललितपुर। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह को दोबारा राज्यसभा में भेजे जाने पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया गया। इस खुशी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज कराते हुये हर्ष व्यक्त किया। वक्ताओं ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीबाल का धन्यवाद देते हुये अपनी-अपनी बात रखी।

तत्पश्चात बैण्ड बाजों के साथ कार्यकर्ताओं ने नृत्य करते हुये मिष्ठान वितरण किया। कार्यक्रम में बुन्देलखण्ड के प्रान्तीय अध्यक्ष विवेक जैन, जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड., महासचिव अनूप ताम्रकार, जिला मंत्री रमेश कुमार झां, महिला अध्यक्ष हरीबाई राजपूत, पूनम राजा, मीना, डा.सोबरन सिंह, बुद्धसिंह बुन्देला, गनेशराम रजक, हजारीलाल राजपूत, प्रमोद कुमार नामदेव, मनीष जैन, महेन्द्र कुमार पाराशर, कैलाश नारायण एड., दीपक सिंह, अनुराग सिंह एड., मानसिंह, गजराज सिंह आदि मौजूद रहे।

*तहसील तालबेहट को मिला आई.एस.ओ. प्रमाण पत्र*जिलाधिकारी ने एसडीएम तालबेहट को प्रदान किया सर्टिफिकेट*

ललितपुर। तहसील तालबेहट के कायाकल्प हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा उपजिलाधिकारी तालबेहट श्रीराम यादव को गुणवता प्रबंधन तंत्र (आईएसओ 9001-2015) प्रमाणपत्र आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले कुछ माह से तहसील तालबेहट के ढ्ढस्ह्र प्रमाणन हेतु उपजिलाधिकारी तालबेहट की अध्यक्षता में विभिन्न तरह की गतिविधियां जिनमें प्रमुख रूप से पूरे कार्यालय भवन का पुनरुद्धार, सौंदयीकरण, रंगरोगन, आंगतुकों हेतु स्वागत कक्ष का निर्माण, पेयजल की उचित व्यवस्था, कार्यालयों में अभिलेखों का बेहतर प्रबंधन इत्यादि की जा रहीं थी, जिस हेतु प्रमाणन संस्था के माध्यम से विभिन्न पटलों की ऑडिट के पश्चात यह प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है।

तहसील का आईएसओ प्रमाणन, केंद्रीय कमर्शियल मंत्रायलय के अधीन स्वायत्त संस्था क्वालिटी कौंसिल ऑफ इंडिया से सम्बद्ध नेशनल अवक्रेडिटशन बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन बॉडी (एन.ए.बी.सी.बी.) के अधीन संस्था द्वारा किया गया तथा इन सुधार कार्यों तथा प्रमाणन प्रक्रिया में सहयोग लखनऊ स्थित संस्था अपैक्स अस्सेस्मेंट प्रा. लि. ने किया, जिनके प्रतिनिधिगण पिछले कुछ माह से तहसील क्षेत्र में रह कर ही दैनिक रूप से उपरोक्त कार्य पूर्ण करा रहे थे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अंकुर श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी तहसील तालबेहट श्रीराम यादव, नाजिर राजेश कुमार, नाजिर सदर नरेंद्र कुमार जैन, प्रशासनिक अधिकारी (राजस्व सहायक) वीरेन्द्र कुमार जैन, (न्याय सहायक) आशीष श्रीवास्तव, सूचना विभाग से सुमित कुमार एवं प्रवीण कुमार सलाहकार तथा जिलाधिकारी कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

*प्रोफेसर डा. पंकज शर्मा "मेजर" पद पर प्रोन्नत,ब्रिगेडियर रौतेला ने मेजर रेन्क प्रदान कर किया सम्मानित*

ललितपुर। नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इतिहास विभाग के प्रोफेसर एवं 56 उ.प्र. एनसीसी बटालियन, झांसी के कम्पनी कमाण्डर, एनसीसी अधिकारी प्रो.(डा.) पंकज शर्मा को एनसीसी निदेशालय, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा उनके एनसीसी विषयों पर व्यापक ज्ञान, असाधारण प्रशिक्षण क्षमता तथा अनुशासित नेतृत्व कौशल प्रदर्शन की अद्वितीय सेवाओं के आधार पर "मेजर" रैन्क पर पदोन्नत किया गया है।

एनसीसी ग्रुप कानपुर के ग्रुप कमाण्डर ब्रिग्रेडियर एस.पी.एस रौतेला, कमान अधिकारी कर्नल संजय मिश्रा एवं सूबेदार मेजर जयप्रकाश ने डा. शर्मा के कन्धों पर मेजर रेंक चढाकर उन्हें सम्मानित किया। ऑफीसर्स प्रशिक्षण अकादमी, काम्पटी, नागपुर में प्रशिक्षण के दौरान प्रो.शर्मा ने अपने दोनों रिफ्रेशर प्रशिक्षण कोर्स के कठोर शारीरिक, मानसिक एवं सैन्य प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक अल्फा ग्रेड में उत्तीर्ण कर योग्यताक्रम में एक उल्लेखनीय स्थान हांसिल किया।

इसके अलावा वे 18 संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, दो सैन्य संलग्नता शिविर, एक थल सैनिक शिविर, एक ट्रेकिंग शिविर सहित सन् 2018 से अद्यतन प्रतिष्ठित राष्ट्रव्यापी राष्ट्रीय एकीकरण (एक भारत, श्रेष्ठ भारत) शिविर का एडजूडेण्ट के रूप में सफल संचालन कर चुके हैं।

इनके अनुशासनप्रिय कुशल नेतृत्व के बल पर महाविद्यालय की एनसीसी इकाई, बटालियन झांसी स्तर पर विगत कई वर्षों से निरंतर सर्वोत्तम प्रदर्शन करती रही है एवं इनके 92 प्रशिक्षु कैडेट्स भारतीय सेना सहित विभिन्न अद्र्वसैन्य बलों एवं पुलिस बलों में चयनित होकर अपनी उल्लेखनीय सेवायें प्रदान कर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।

एनसीसी में उनके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देते हुये उन्हें उत्तर प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ एनसीसी अधिकारी की उपाधि के साथ मुख्यमंत्री पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर कर्नल सोमवीर, सूबेदार मेजरा, धर्मवीर 56 बटालियन के समस्त पी.आई. स्टाफ, राजकुमार, अरविन्द कुमार, आनन्द सीरोठिया, श्रीचन्द, अंजना निगम, दीपक श्रीवास्तव, भावना अग्रवाल, याशिका शर्मा एवं रंजना आदि उपस्थित थे।

महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो.रवीन्द्रनाथ यादव, प्रो. अवधेश अग्रवाल एवं प्रो.ओमप्रकाश शास्त्री द्वारा गौरवान्वित होते हुये बधाई एवं शुभाशीष देने तथा शुभेच्छु प्राध्यापकों एवं सहयोगी कर्मचारियों ने मेजर पद पर पदोन्नति की उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुये महाविद्यालय के लिये गर्व का क्षण बताकर हर्ष व्यक्त किया है।

*सेंट्रल पब्लिक स्कूल आजादपुरा में धूमधाम से मनाई गई स्वामी विवेकानंद जी की जयंती*

ललितपुर सेंट्रल पब्लिक स्कूल आजादपुरा ललितपुर में युवा उद्यमिता प्रोत्साहन रैली के अंतर्गत स्वदेशी जागरण मंच तथा स्वावलंबी भारत अभियान के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई ।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाई सुदीप खरे (स्वदेशी जागरण मंच के संघर्ष वाहिनी प्रमुख कानपुर प्रांत) के द्वारा स्वदेशी जागरण मंच तथा स्वावलंबी भारत अभियान का महत्व बताते हुए कहा गया कि स्वदेशी जागरण मंच ऐसी संस्था है, जो हमारे समाज के लोगों को भारत में बनी हुई वस्तुओं का उपयोग करने के लिए जागरूक करने का काम करती है तथा स्वावलंबी भारत अभियान का उद्देश्य युवाओं द्वारा रोजगार के नए अवसर प्रदान करना तथा रोजगार लेने वाला ना बनकर रोजगार देने वाला होना चाहिए|

विशिष्ट अतिथि भाई हाकिम सिंह जी (जिला समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान) ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विवेकानंद जी सभी युवाओं की प्रेरणा होना चाहिए| जिन्होंने मात्रा 39 वर्ष की आयु में पूरे विश्व में भारत का लोहा मनवाया था। इसी के कार्यक्रम में उपथित बहिन रुचिका बुंदेला जी (महिला समन्यवक स्वावलंबी भारत अभियान) ने बच्चो को बताया कि हमे हमेशा अपनी संस्कृति से प्रेम करना चाहिए और हमेशा अपने से बड़ों का आदर करना चाहिए। और इसकी शुरुवात प्रत्येक व्यक्ति को सर्वप्रथम अपने घर से करनी होगी।

इसके साथ स्कूल के प्रबंधक डी. एस. विवेक (जिला संयोजक स्वदेशी जागरण मंच) ने स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन से सीख लेने को कहा की हमें विवेकानंद जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है।

इसी के साथ अन्य वक्ताओं ने भी स्वामी विवेकानन्द जी के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाई सुदीप खरे जी (स्वदेशी जागरण मंच के संघर्ष वाहिनी प्रमुख कानपुर प्रांत), भाई हाकिम सिंह जी (जिला समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान), बहिन रुचिका बुंदेला(महिला समन्यवक स्वावलंबी भारत अभियान), भाई के.के. पाठक जी (महामंत्री संस्कार भारती ललितपुर), भाई धरम सिंह कुशवाहा जी (जिला अध्यक्ष सहकार भारती), भाई हरपाल सिंह चंदेल जी (प्रांतीय कार्य समिति सदस्य सहकार भारती) , भाई नयन जी (ABVP), स्कूल प्रिंसिपल नेहा शर्मा, वाइस प्रिंसिपल रुचि श्रीवास्तव, कोऑर्डिनेटर फरज़ाना, श्वेता पुरोहित, व टीचर्स में शालिनी गिरी, उषा राजपूत ,प्रियंका श्रीवास्तव, हाज़रा, ज्योति तोमर, दीक्षा जैन, संगीता, दीक्षा श्रीवास्तव, शिवानी राय, पूनम यादव, बबली पांडे, उन्नति त्रिपाठी, मिनी राजपूत, माधुरी राजपूत, दीपाली झा, पूजा अहिरवार, हर्षना पाठक, नेहा जैन, भारती दीक्षित, मेघा मिश्रा, अनुपम कुमार, रोहित तिवारी,आलोक कुमार, विजय कुमार, सुनील कुमार, कुमार शशांक, संजीव जैन, फिरोज खान, वृकभान सिंह, प्रभात श्रीवास्तव, महिपाल सिंह बुंदेला, अवध किशोर चौबे, सूर्य प्रताप सिंह, दशरथ कुशवाहा, हरनाम, सुमित्रा, मंजू, गीता, अंजू, सावित्री, रेखा, सविता,ममता प्रजापति, बलवीर सिंह, संदीप तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रबंधक डी. एस.विवेक जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन रोहित तिवारी ने किया।

*दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार का स्थापना दिवस मना*

ललितपुर -दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार का अट्ठाईसवां स्थापना दिवस आज अन्नपूर्णा में असहायों को निशुल्क भोजन करा कर मनाया गया ।

इस अवसर दिव्य प्रेम सेवा मिशन के ललितपुर के जिला संयोजक बब्बू राजा बुन्देला ने बताया कि अट्ठाईस बर्ष पहले आज ही के दिन स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती पर आशीष गौतम उर्फ आशीष भैया ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन की स्थापना की थी जिसमें सभी असहायों की सेवा करने की प्रेरणा ली गयी थी।

बुन्देलखण्ड विकास वोर्ड के सदस्य प्रदीप चौवे ने कहा कि इस मिशन के तहत कुष्ठ रोगियों की सेवा की जा रही है। मिशन में समाज से वहिष्कृत कुष्ठ रोगियों को परिवार की तरह रख कर सेवा श्रुसेवा की जाती है।

व्यापार प्रकोष्ठ के अजय साईकिल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े आशीष गौतम उर्फ आशीष भैया ने अब नर सेवा नारायण सेवा को ही अपना आधार वना कर दीन हीन की सेवा को ही अपना मिशन वना लिया है।

जिला कार्यालय प्रभारी शशि शेखर पाण्डेय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी युवा शक्ति के प्रतीक हैं और इसी नाते युवा आशीष गोतम जी ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन की स्थापना की थी जिसका मुख्यालय हरिद्वार वनाया गया था। अन्त में भाजपा जिला मंत्री निखिल रामकुमार तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर दिव्य सेवा मिशन के जिला संयोजक बब्बू राजा बुन्देला, बुन्देलखण्ड विकास वोर्ड के सदस्य प्रदीप चौवे , निवर्तमान जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी, पूर्व जिला अध्यक्ष हरीराम निरंजन,जिला महामंत्री महेश श्रीवास्तव, जिला मंत्री निखिल तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु,नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, युवा मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव गौतम, पार्थ चोवे,विलास पटैरिया,अनुराग शैलू, उदित नारायण रावत, राहुल चौवे, ध्रुव सिंह सिसोदिया,रुपेश साहू, गब्बर अहिरवार,

यशपाल राजा, भगतसिंह राठोर, दीपक पाराशर ,जगभान सिंह लोधी आदि उपस्थित रहे।