*एलडीएम की बुलेरो में कंटेनर ने मारी जोरदार टक्कर,बाल-बाल बचे एलडीएम व चालक*
![]()
ललितपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा वर्तमान में जिले भर में निकाली जा रही है। इस यात्रा के जरिए अधिकारी व जनप्रतिनिधि जनपद में तहसील स्तरों के गांव-गांव जाकर लोगों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी मुहैया करा रहे हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहे पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी प्रबंधक (एल.डी.एम.) की बुलेरो कार में जमालपुर के पास पीछे से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बुलेरो सवार एलडीएम व चालक बाल-बाल बच गये।
बुलेरो चालक की तहरीर पर तालबेहट पुलिस ने कंटेनर चालक पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
मुख्यालय स्थित मोहल्ला चांदमारी के बैंक कालोनी निवासी योगेन्द्र सिंह ठाकुर पुत्र विश्राम सिंह ने तालबेहट कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक के जिला अग्रणी कार्यालय में कार चालक के पद पर नियुक्त है।
बताया कि वह कार्यालय की कार बुलेरो संख्या यू.पी.94 आर 1051 से शनिवार की रात करीब 11 बजे जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक (एल.डी.एम.) रंजीत कुमार को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा में जा रहा था। बताया कि वह बुलेरो से तेरई फाटक की तरफ आ रहे थे। जैसे ही कार लेकर वह हाई-वे 44 स्थित ग्राम जमालपुर की मस्जिद के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे ट्रक कंटेनर संख्या एच.आर. 38 वाई 7063 ने तेजी व लापरवाही से चलाकर बुलेरो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुलेरो कार क्षतिग्रस्त हो गयी।
यह भी बताया कि इस घटना के दौरान कार में सवार एल.डी.एम. रंजीत कुमार और वह स्वयं घायल होने से बाल-बाल बच गये। चालक की तहरीर पर कोतवाली तालबेहट पुलिस ने कंटेनर संख्या एच.आर.38 वाई 7063 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 व 427 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
Jan 14 2024, 18:31