*जाति, सम्प्रदाय या पद सूचक शब्दों को गाड़ी पर प्रिंट न करायें : टीएसआई*
![]()
ललितपुर। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए शहर में अब ट्रैफिक पुलिस काफी सक्रियता से कार्य कर रही है। चार पहिया वाहनों पर अवैध तरीके से हूटर व शीशों पर काली फिल्म चढ़ाकर वाहन संचालन करने वालों के खिलाफ विगत दिवस ही अभियान चलाकर चालानी कार्यवाहियां की गयी थीं। अब ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों पर जाति-सम्प्रदाय, पद या किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुये लेखन कार्य को लेकर अभियान चलाया है।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात राजकुमार मिश्रा के कुशल निर्देशन में पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं सड़क सुरक्षा उ.प्र. के आदेशानुसार शनिवार से चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी द्वारा यातायात पुलिस टीम के साथ, वाहनों पर जाति सूचक, सम्प्रदाय सूचक, पद सूचक या अन्य आपत्ति जनक, शब्द उपयोग करने, चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म का प्रयोग करने वाले तथा दो पहिया वाहनों पर मोडिफाइड सायलेन्सर न लगाने के बारे में आम जनमानस व वाहन चालकों को जागरूक किया गया।
उक्त नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की गयी। साथ ही नगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर दुकानदारों को दुकान का सामान बाहर न रखने के लिये, अवैध अस्थाई, स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिये जागरूक किया गया। चालानी कार्यवाही के दौरान नशे में गाड़ी चलाने पर पांच, जाति सूचक, सम्प्रदाय सूचक, पद सूचक या अन्य आपत्ति जनक शब्दों का प्रयोग कर गाड़ी पर लिखवाने पर 41, चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म का प्रयोग करने पर 10, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर चलने पर 20, दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट न लगाने पर 34, मोडिफाइड साइलेन्सर लगाने पर 04 व पांच वाहन सीज किये गये।
Jan 14 2024, 18:30