subhamram790

Jan 14 2024, 16:45

विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन
शुभम चंद्रवंशी

प्रखंड अंतर्गत पसनौर और मंझाने पंचायत में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से गावां प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास, अंचलाधिकारी अविनाश रंजन प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रदीप राम सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद एवं दोनो पंचायतों के मुखिया उपस्थित हुए सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम द्वीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया वहीं विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने स्थानीय ग्रामीणों व पदाधिकारी को 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने को लेकर सहभागिता निभाने को लेकर सपथ दिलाया गया। इस विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भारी संख्या में पंचायत के लोगों ने भाग लिया इस मौके पर एलइडी वैन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित समुदाय को दी गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने कहा कि भारत सरकार के सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज के हर एक नागरिक तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है इस आयोजन के तहत लोगों को भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है एवं कई वैसे योजना है जिसका लाभ भी उन्हें दिलवाया जा रहा है। वहीं कई विभागों के द्वारा विभिन्न योजनाओं की पूर्ण जानकारी भी दी जा रही थी। मौके पर मंझने मुखिया रूपा श्री सिंह, पसनौर मुखिया अजय साव , सीएचसी प्रभारी चंद्रमोहन कुमार, बीपीओ बिखदेव पासवान, भाजपा नेता अमादीप निराला, गंगाधर पांडे, जेएसएलपीएस के कोई महिलाए विवेक सिन्हा,व कई ग्रामीण उपस्थित हुए।

subhamram790

Jan 13 2024, 21:28

16 जनवरी जननायक शहीद काॅमरेड महेंद्र सिंह की शहादत दिवस को लेकर भाकपा माले की बैठक सम्पन्न हुई।
गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पूर्वी  जाता हैं।इसलिए तमाम साथियों से अपील करते की 16 जनवरी 2024 को झारखंड के जननायक शहीद काॅमरेड महेंद्र सिंह की शहादत दिवस पर संकल्प लेकर इस लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकें एंव 22 जनवरी के बाद जनता के जनसवालो को लेकर जन संघर्ष तेज किया जाएगा। मौके पर मों सिराज, असांरी बेगम,जेबा प्रवीण, अशामी खातुन, शहाना खातुन, सकीला खातुन, नुरजहां खातुन, सोनिया खातुन,हसीना खातुन, मुकीदा खातुन,मों महताब आलम, मों हफीज मियां, मों नईउमीदिन, मों सिकन्द्र अली,मों रफीक,मों शहरुख, शलमा खातुन, मों सलीम, मों मुस्तफा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

subhamram790

Jan 13 2024, 19:53

अवैध उत्खनन के विरुद्ध वन विभाग ने किया कार्रवाई, एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
शुभम चंद्रवंशी
गावां

गावां वन प्रक्षेत्र के असुरहड्डी जंगल में अवैध उत्खनन के विरुद्ध वन विभाग ने शनिवार को छापेमारी किया। इस दौरान बैरल पत्थर का अवैध उत्खनन कर रहे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही एक मोटरसाइकिल समेत उत्खनन करने के कई सामानों को भी जब्त किया गया।
जानकारी देते हुए प्रभारी गावां वन परिसर पदाधिकारी पवन चौधरी ने बताया कि उन्हें लगातार कई दिनों से असुरहड्डी जंगल में बैरल और ढीबरा के अवैध उत्खनन करने की जानकारी मिल रही थी। इसी कड़ी में शनिवार को गावां वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान खनन स्थल से लोकाई थाना क्षेत्र के डुब्बा गांव निवासी रामस्वरूप कुमार पिता दरोगी कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल समेत बैरल और ढीबरा के उत्खनन में प्रयोग किए जाने वाले कई औजारों को जब्त किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। जो भी लोग इस अवैध उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त है उन्हे चिन्हित कर उनके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
मौके पर प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी पवन चौधरी, उप वन परिसर पदाधिकारी सुनील हेंब्रम, वनरक्षी राजेंद्र प्रसाद, हीरा लाल पंडित, जिलाजित कुमार, पबिंद्र गुप्ता, बमशंकर वर्मा समेत कई वनकर्मी मौजूद थे।

subhamram790

Jan 13 2024, 19:12

कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का किया गया शिलान्यास।
गावां प्रखंड के अंतर्गत  पीहरा पंचायत में ,मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पीहरा से ललकी माटी भाया समभरवा होते हुए बलहारा तक, 5 किलोमीटर सड़क की कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी द्वारा  शिलान्यास किया गय। कोडरमा सांसद  सह केन्द्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के द्वारा छह अन्य सड़कों को भी स्वीकृति मिली है। इन  सड़कों का निर्माण बहुत जल्द ही कराया जाएगा। सांसद ने केंद्र सरकार की योजनाओं से भी लोगों को अगवत कराया । मौके विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह प्रखंड अध्यक्ष श्री राम यादव एवं चंद्रशेखर आजाद , सौदागर साव, आनंदी यादव ,राजकुमार सिंह, विजय पांडे, आश्वनी यादव, विजय सिंह, विनोद मिष्टकार,पप्पू यादव, अरविंद गुप्ता, राजेश गुप्ता ,सहित कई ग्रामीण मौजूद  थे।

subhamram790

Jan 13 2024, 18:19

ईवीएम और वीवीपैट मशीन के द्वारा मतदान के लिए मतदाताओं को किया गया जागरुक।
शनिवार को गावां प्रखंड के बूथ नं 16से लेकर बूथ नं 23 तक के मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट मशीन के द्वारा मतदान करने के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर मौजूद नोडल अधिकारी कृष्णदेव पंडित ने सभी मतदाताओं से भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान  करने के लिए प्रेरित किया। वही उन्होने कहा प्रखण्ड के बुथ नं 16से 23 तक के मतदाताओं को मतदान के सम्बन्ध में विषेश जानकारी दी गई और  मतदान के विधि भी बताए गए साथ ही उन्होंने कहा की जागरूकता अभियान में सबसे अधिक +2हाई स्कूल में नए मतदाता छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया वही अंतिम क्षण में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गांवा उर्दू में महिलाओं ने अधिक हिस्सेदारी निभाई मौके पर बीएलओ संजू देवी, गुलशन आरा,रूबी देवी ज्योति देवी, ललिता देवी, चमेली देवी,+ 2हाई स्कूल के प्रधानाचार्य सुजीत कुमार राय , एसआई  प्रवेश चौधरी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

subhamram790

Jan 13 2024, 18:03

भाजपा नेता की मौत के बाद कुम्हार समाज के लोगों ने परिजनों से मिल कर बंधाया ढांढस
गावां प्रखंड अंतर्गत चिहुटीया निवासी भाजपा नेता अशोक पंडित की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद सरिया मुखिया सह जिला कार्य समिती फागू पंडित, प्रखंड अध्यक्ष सुखदेव पंडित, यातेंद्र राम, सचिव रामचंद्र पंडित, जमुआ प्रखंड अध्यक्ष  रविंद्र पंडित, गावां प्रखंड अध्यक्ष प्रसादी पंडित, कोषाध्यक्ष शंकर पंडित व प्रजापति समाज के कई सदस्यों ने उनके गांव पहुँचकर दिवंगत अशोक पंडित के परिवार को सांत्वना दिया ।इस दौरान प्रजापति समाज के लोगों ने कहा कि अशोक पंडित एक मिलनसार व हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहने वाले व्यक्ति थे ।भविष्य में जो जगह उनके निधन से खाली हुई है उसे भरना मुमकिन नही होगा ।

subhamram790

Jan 13 2024, 17:47

सोहराय पर्व पर बीस सूत्री अध्यक्ष मंदार के थाप पर खूब थिरके, त्यौहार की दी बधाई।
गावां प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र ककड़ियार, सलयाटांड़, लोडीयाटांड़, खैनियापहरी, तिलैया और बलथर्वा गांव में आदिवासी समुदाय के महापर्व सोहराय बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष सह जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह सोहराय पर्व में शामिल हुए। आदिवासी समुदाय के लोगों की साथ मंदार बजाते हुए खूब थिरके और त्योहार की बधाई दी।
मौके पर राहुल हांसदा, विनोद हांसदा, बलराम मुर्मू, तिनुपाल गुप्ता, उदय साव समेत कई उपस्थित थे।

subhamram790

Jan 13 2024, 11:12

पंचायत समिति सदस्यों की बैठक सम्पन्न, अबुआ आवास में मुद्रा मोचन कतई बर्दास्त नहीं
गावां प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत निमाडीह के ग्राम बिश्नीटीकर प्रमुख ललिता देवी के आवास पर उनकी अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में पंचायत समिति 15 वी वित्त आयोग वित्तीय वर्ष 2023-24 योजनाओं का चयन एवं अबुआ आवास पर चर्चा की गई. प्रखंड प्रमुख श्री मति ललिता देवी नें पंचायत जनप्रतिनिधियों ओर पदाधिकारीयों को साफ निर्देश देते हुवे कही कि इसबार अबुआ आवास के नाम योग्य लाभुकों के द्वारा किसी भी तरह का शिकायत, गड़बडिया ओर मुद्रा मोचन का मामला सामने आया तो उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा. इधर पंचायत समिति सदस्य अकलेश यादव नें कहा कि अबुआ आवास और सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ कैसे क्षेत्र के किसान, मजदूर आम आवाम, बेघर परिवारों तक पहुंचे इसके लिए हमलोग हमेशा तत्पर होकर काम कर रहें है. मौक़े पर सेरुआ पंसस प्रतिनिधि जयराम यादव, पसनौर पंसस उमेश साव, बिरेन पंसस प्रतिनिधि इन्दरदेव यादव, गांवा पंसस प्रतिनिधि जीतेन्द्र राम, पिहरा पंसस प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता,पिहरा पूर्वी पंसस मो. इफ़्तीखार,मालड़ा पंचायत समिति अजीत तिवारी, पिंटू कुमार, खरसान पंसस प्रतिनिधि अफजल रजा, ग़दर पंसस प्रतिनिधि इन्दरदेव यादव, जमड़ार पसस प्रतिनिधि मुकेश कुमार, पटना पंसस प्रतिनिधि सुनील दास समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे

subhamram790

Jan 13 2024, 09:48

गावां प्रेस क्लब के द्वारा वनभोज सह प्रेस क्लब गठन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गावां प्रेस क्लब के द्वारा वनभोज सह प्रेस क्लब गठन कार्यक्रम का हुआ आयोजन शुभम चंद्रवंशी गावां- शुक्रवार को गावां प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र में गावां में प्रेस क्लब के सदस्यों ने वनभोज सह प्रेस क्लब गठन कार्यक्रम का आयोजन किया । वहीं क्लब के सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से क्लब के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में विकास सिन्हा ,सचिव दीपक कुमार ,उपाध्यक्ष मनोहर लाल यादव ,कोषाध्यक्ष शुभम चंद्रवंशी ,प्रवक्ता शुभम भानु ,संयोजक राजमणि पांडेय का चुनाव किया । मौके पर क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास सिन्हा ने कहा कि नए वर्ष के आगाज के साथ प्रेस क्लब का गठन किया गया है प्रेस क्लब द्वारा नए वर्ष में जनसमस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा । वहीं सिन्हा ने अधिकारियों से भी इसमें सहयोग करने की अपील की ।मौके पर पत्रकार विकाश रंजन ,राजू सिन्हा, मो मोजाहिद समेत कई पत्रकार मौजूद थे।