*एआरटीओ कार्यालय पहुंचना हुआ दूभर,सड़क में हुए विशालकाय गड्ढे, प्रशासन से किया पत्राचार*
![]()
ललितपुर। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय तक इन दिनों पहुंचना काफी चुनौती पूर्ण साबित हो रहा है। विशालकाय गड्ढे और छोटे-बड़े वाहनों की धमा चौकड़ी लोगों की परेशानियों का कारण बना हुआ है। हालात यह हैं कि कार्यालय में लाइसेंस बनवाने, वाहन की फिटनेस, नामांतरण या फिर किसी भी कार्य के लिए विभाग में जाना अब मुश्किल भरा हो चला है। हालांकि सड़क निर्माण या मरम्मत कराने के लिए विभाग के आलाधिकारियों ने जिला प्रशासन को पत्राचार किया है। अब देखना होगा कि कब तक लोगों को सड़क में गड्ढों से निजात मिल सकेगी।
गौरतलब है कि सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय शहरी क्षेत्र के बाहरी इलाके में बना हुआ है। यहां पहुंचने के लिए लोगों को कच्चे व विशालकाय गड्ढों से युक्त सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। नतीजतन कार्यालय तक पहुंचने मात्र में लोगों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रहीं हैं। बताते चलें कि इलाइट क्षेत्र से एलआईसी भवन के सामने वाली गली या फिर नहर वाली सड़क से एआरटीओ कार्यालय तक पहुंचने के लिए रास्ते हैं। लेकिन नहर पुलिया से लेकर कार्यालय तक पहुंचने के लिए जो मार्ग बना हुआ है, वह कच्चा और विशालकाय गड्ढा युक्त हैं।
इस मार्ग पर प्रतिदिन भारी वाहनों पर ट्रक, डम्फर, बसें, पिकअप इत्यादि के अलावा हल्के वाहन भी फिटनेस, लाइसेंस बनवाने और कई कार्यों से आते हैं। वहीं दूसरी ओर कार्यालय के बाहर से लेकर काफी दूर तक सड़क के दोनों ओर स्थायी और अस्थाई दुकानों का निर्माण भी है, जिससे यह मार्ग और संक्रीर्ण हो गया है। यहां आने वाले वाहनों को गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे आये दिन वाहन फंसने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। सर्दी और गर्मियों में तो वाहन चालक किसी भी प्रकार से कार्यालय तक पहुंच भी जाते हैं, लेकिन बारिश के मौसम में यहां दलदल जैसी स्थिति बन जाती है, जिससे छोटे वाहनों और पैदल लोगों को यहां तक पहुंच पाने में भारी मुसीबतें उठानी पड़ती हैं। इस सम्बन्ध में जब एआरटीओ प्रवर्तन मो.कय्यूम से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए जिला प्रशासन से पत्राचार किया गया है। अब जिला प्रशासन इस मार्ग का सर्वे कराते हुये सड़क निर्माण करायेगा।
गैस एजेन्सी का गोदाम भी कार्यालय के बगल में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के ठीक बगल में बाउण्ड्री से सटकर गैस सिलेण्डरों का गोदाम है, जहां पर प्रतिदिन सिलेण्डरों से भरे भारी ट्रक यहां तक आते हैं और भरे सिलेण्डरों को उतारकर खाली सिलेण्डर ले जाते हैं। आये दिन सिलेण्डरों की भारी-भरकम गाडिय़ों के आवागमन से भी यहां गड्ढों में गाडिय़ां फंसने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में लोगों ने इस मार्ग पर पक्की सड़क निर्माण की मांग उठायी है।
Jan 14 2024, 11:27