*सेंट्रल पब्लिक स्कूल आजादपुरा में धूमधाम से मनाई गई स्वामी विवेकानंद जी की जयंती*


ललितपुर सेंट्रल पब्लिक स्कूल आजादपुरा ललितपुर में युवा उद्यमिता प्रोत्साहन रैली के अंतर्गत स्वदेशी जागरण मंच तथा स्वावलंबी भारत अभियान के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाई सुदीप खरे (स्वदेशी जागरण मंच के संघर्ष वाहिनी प्रमुख कानपुर प्रांत) के द्वारा स्वदेशी जागरण मंच तथा स्वावलंबी भारत अभियान का महत्व बताते हुए कहा गया कि स्वदेशी जागरण मंच ऐसी संस्था है, जो हमारे समाज के लोगों को भारत में बनी हुई वस्तुओं का उपयोग करने के लिए जागरूक करने का काम करती है तथा स्वावलंबी भारत अभियान का उद्देश्य युवाओं द्वारा रोजगार के नए अवसर प्रदान करना तथा रोजगार लेने वाला ना बनकर रोजगार देने वाला होना चाहिए|
विशिष्ट अतिथि भाई हाकिम सिंह जी (जिला समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान) ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विवेकानंद जी सभी युवाओं की प्रेरणा होना चाहिए| जिन्होंने मात्रा 39 वर्ष की आयु में पूरे विश्व में भारत का लोहा मनवाया था। इसी के कार्यक्रम में उपथित बहिन रुचिका बुंदेला जी (महिला समन्यवक स्वावलंबी भारत अभियान) ने बच्चो को बताया कि हमे हमेशा अपनी संस्कृति से प्रेम करना चाहिए और हमेशा अपने से बड़ों का आदर करना चाहिए। और इसकी शुरुवात प्रत्येक व्यक्ति को सर्वप्रथम अपने घर से करनी होगी।
इसके साथ स्कूल के प्रबंधक डी. एस. विवेक (जिला संयोजक स्वदेशी जागरण मंच) ने स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन से सीख लेने को कहा की हमें विवेकानंद जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है।
इसी के साथ अन्य वक्ताओं ने भी स्वामी विवेकानन्द जी के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाई सुदीप खरे जी (स्वदेशी जागरण मंच के संघर्ष वाहिनी प्रमुख कानपुर प्रांत), भाई हाकिम सिंह जी (जिला समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान), बहिन रुचिका बुंदेला(महिला समन्यवक स्वावलंबी भारत अभियान), भाई के.के. पाठक जी (महामंत्री संस्कार भारती ललितपुर), भाई धरम सिंह कुशवाहा जी (जिला अध्यक्ष सहकार भारती), भाई हरपाल सिंह चंदेल जी (प्रांतीय कार्य समिति सदस्य सहकार भारती) , भाई नयन जी (ABVP), स्कूल प्रिंसिपल नेहा शर्मा, वाइस प्रिंसिपल रुचि श्रीवास्तव, कोऑर्डिनेटर फरज़ाना, श्वेता पुरोहित, व टीचर्स में शालिनी गिरी, उषा राजपूत ,प्रियंका श्रीवास्तव, हाज़रा, ज्योति तोमर, दीक्षा जैन, संगीता, दीक्षा श्रीवास्तव, शिवानी राय, पूनम यादव, बबली पांडे, उन्नति त्रिपाठी, मिनी राजपूत, माधुरी राजपूत, दीपाली झा, पूजा अहिरवार, हर्षना पाठक, नेहा जैन, भारती दीक्षित, मेघा मिश्रा, अनुपम कुमार, रोहित तिवारी,आलोक कुमार, विजय कुमार, सुनील कुमार, कुमार शशांक, संजीव जैन, फिरोज खान, वृकभान सिंह, प्रभात श्रीवास्तव, महिपाल सिंह बुंदेला, अवध किशोर चौबे, सूर्य प्रताप सिंह, दशरथ कुशवाहा, हरनाम, सुमित्रा, मंजू, गीता, अंजू, सावित्री, रेखा, सविता,ममता प्रजापति, बलवीर सिंह, संदीप तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रबंधक डी. एस.विवेक जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन रोहित तिवारी ने किया।
Jan 14 2024, 11:26