*स्वयं सेवकों ने उप जिलाधिकारी को दिए पूजित अक्षत और आमंत्रण पत्र*

गोरखपु- स्थानीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाले प्रभु श्रीराम के मंदिर के प्रथम तल में स्थित गर्भगृह में भव्य प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में चल रहे अक्षत वितरण कार्यक्रम के तहत उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार के कार्यालय में पहुंच कर उन्हें पूजित अक्षत और आमंत्रण पत्र दिया।

इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में पहुंच कर आमंत्रण पत्र और पूजित अक्षत का वितरण किया गया। इस अवसर पर खजनी के खंड संघ चालक एडवोकेट महेश दूबे,रुद्र प्रताप सिंह,यतिन मिश्र,कमलेश पाण्डेय,योगेन्द्र, चन्दन समेत अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

*मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी तथा मंडल महामंत्री बृजेंद्र चतुर्वेदी बंटी बने रेल स्टेशन सलाहकार, बधाइयों का लगा तांता*

गोरखपुर- रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारतीय जनता पार्टी खजनी मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी तथा मंडल महामंत्री बृजेंद्र चतुर्वेदी बंटी को मंडल रेल प्रबंधक (वाणिज्य) वाराणसी मंडल के उनौला रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है।

जाने पर भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह,जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिह, क्षेत्रीय सांसद प्रवीण निषाद, सदर सांसद रविकिशन शुक्ला, क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान प्रदीप शुक्ला जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया, हरिकेश राम त्रिपाठी,जिला महमंत्री राजाराम कन्नौजिया,किसान मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री रत्नेश पांडेय तथा भाजपा खजनी मंडल के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय गणमान्य लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

*अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व सीएम सिटी में किन्नरों ने गाया प्रभु श्री राम के लिए सोहर*

गोरखपुर- अयोध्या जी में आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर के आम जन में खासा उत्साह है यही आज गोरखपुर महानगर के चेतना चौराहे पर देखने को मिला जब चौराहे पर किन्नर समाज के लोगों के साथ आम जन भी श्री राम की आगमन के प्रसन्नता में नृत्य किया एवं सोहर भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया गया।

गोरखपुर महानगर के चेतना चौराहे पर आज विश्व हिंदू परिषद राष्ट्र वंदन समिति एवं युवा दर्पण के संयुक्त तत्वाधान में पिछले 11 तारीख से अनवरत चल रहे भजन कीर्तन के क्रम श्री राम भजन एवं किन्नर समाज द्वारा प्रभु के आगमन की खुशी में सोहर एवं मंगल पाठ गया।

कार्यक्रम की शुरुआत किन्नर समाज की महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी राष्ट्र वंदन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय खेमका ज्योतिषाचार्य नरेंद्र उपाध्याय प्रोफेसर सुषमा पांडेय वरिष्ठ अधिवक्ता पी के दुबे ने भगवान श्री राम दरबार के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद छोटी बच्ची मानवी ने सुंदर नृत्य से सब का मन मोह लिया। आए हुए भजन गायको में भोला यादव सीमा और शालिनी समेत रविराज ने राम के भजनों पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

आम जनता का उत्साह एवं श्रीराम के प्रति प्रेम तब और निखार के सामने आया जब किन्नर समाज के लोगों ने चेतन चौराहे पर सोहर विवाह और बधाइयां गाते ताली बजाते हुए भगवान श्री राम के आगमन की खुशी में बधाइयां दी। उन्होंने गया

दशरथ के चारों खेले लाल आगंवा खेले

दशरथ घर जन्मे रामअयोध्या सज रही फूलन से

जानकी को ब्याह ले राम जनकपुर निको न लगे

आदि सोहर गीतों से उपस्थित लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया और सर्व समाज को राम मंदिर में आने का आमंत्रण दिया और भगवान श्री राम के आने की खुशी में नृत्य किया।

किन्नर समाज की महामंडलेश्वर कनकेश्वरीनंद गिरी ने बताया कि यही वह समाज है जिसने 14 साल भगवान के साथ वनवास काटा था क्योंकि भगवान श्री राम जब तमसा नदी पार कर वनवास जा रहे थे तो उन्होंने अपने अयोध्या वासियों को आदेश दिया कि सभी नर नारी अयोध्या को वापस लौट जाए लेकिन वहां उपस्थित किन्नर समाज नहीं जा पाया क्योंकि भगवान ने केवल नर और नारियों को जाने का आदेश दिया था वह समाज वहीं पर तमसा नदी के तट पर 14 वर्षों तक भगवान के लौटने की प्रतीक्षा करता रहा जब भगवान श्री राम लौट के आए तो उन्होंने प्रसन्न होकर के समाज को आशीर्वाद दिया कि कलयुग में इस समाज का मान सम्मान बहुत बढ़ेगा आज हम सबके लिए और भी प्रसन्नता का विषय है कि आज इस कार्यक्रम में हम सबको भगवान श्री राम की आगमन की खुशी में मंगल पाठ सोहर एवं विवाह गाने का अवसर प्राप्त हो रहा है कि हम लोग के लिए अत्यंत प्रसन्नता एवं उत्साह का विषय है।

सोहर गायन के कार्यक्रम में किन्नर समाज से किन्नर कोमल किन्नर शिल्पी किन्नर मुस्कान किन्नर सिंदूर आदि ने भगवान श्री राम प्रभु के आगमन की प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में मंच संचालन दुर्गेश त्रिपाठी एवं आए अतिथियों का आभार ज्ञापन नैना सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता पी के दुबे विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री शीतल मिश्रा राष्ट्र वंदन युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष देवीलाल गुप्ता उपाध्यक्ष मनोज शशिकांत गुप्ता मुकेश दुआ हरिकेश राम त्रिपाठी राजू लोहारुका सिद्धि गुप्ता वेदांत सिंह उमंग सिंह अनीता गुप्ता माया गुप्ता रागिनी श्रीवास्तव विनीत पांडे रीता शर्मा मधु पोद्दार निधि श्रीवास्तव बच्ची सिंह शालिनी गुप्ता लक्ष्मी गुप्ता संगीता मद्धेशिया रूपरानी दीपमाला राहुल गुप्ता अमरदीप समय सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु एवं जन उपस्थित रहे।

*सेवा समर्पण द्वारा राम वनवासी छात्रावास के छात्रों व स्थानीय लोगों द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा*

गोरखपुर- शनिवार को अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संबंध सेवा समर्पण संस्थान द्वारा महानगर में संचालित, श्री राम वनवासी छात्रावास के छात्रों व नगर के प्रतिष्ठित लोगों द्वारा जो सेवा समर्पण संस्थान से जुड़े हुए हैं। उनके द्वारा अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व एक भव्य शोभा यात्रा महानगर में निकली गई। जिसमें छात्रावास के छात्रों द्वारा अपने वनवासी पारंपरिक वेशभूषा में रहकर जनजाति जनों की आस्था प्रभु श्री राम में किस तरह उनके अंतर्मन तक समाहित है उसको प्रदर्शित किया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने अपनी सहभागिता की।

शोभायात्रा में मुख्य रूप से अनूप बांका, राघवेंद्र दास, रामशरण, डॉक्टर विक्रांत, डॉ रोली, डॉक्टर शिखा, राजीव रंजन अग्रवाल, अशोक केडिया, ध्रुव दास मोदी, बांके बिहारी, अशोक सिंह, अमित सिंह, हरे कृष्णा सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

*थाना समाधान दिवस पर राजस्व संबंधित 19 मामले सामने आये*

गोंडा- शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता तहसीलदार अखिलेश कुमार ने किया।इस मौके पर 19 राजस्व संबंधित मामले आये ।जिनमें मात्र तीन शिकायत पत्रो का मौके पर निस्तारण किया गया।शेष के लिए टीम रवाना किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज, जिगना चौकी प्रभारी शिव कुमार यादव,अरविंद कुमार,उपनिरीक्षक अभिषेक मिश्रा,लेखपाल शिवपूजन यादव,प्रेमशंकर आदि लोग मौजूद रहे।

*शिक्षा का मूल उद्देश्य संस्कार,रोजगार और आधुनिक तकनीकी से जोड़ना हैं -प्रो पूनम टंडन*

गोरखपुर- इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट एवं द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स गोरखपुर लोकल चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान मे "रिसेंट ट्रेंड्स इन आर्टिफिशल इंटेलिजेंस,मशीन लर्निंग एंड डीप लर्निंग "विषय पर एक सेमिनार का आयोजन संस्थान के डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम सभागार मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रो पूनम टंडन, संस्थान के सचिव श्याम विहारी अग्रवाल, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, इं पी के मिश्रा, और निदेशक डॉ एन के सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

कार्यक्रम के शुरुआत मे द इंस्टिटूशन्स ऑफ इंजीनियर्स लोकल चैप्टर गोरखपुर के अध्यक्ष इं पी के मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और सेमिनार के रूपरेखा के बारे मे जानकारी दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो पूनम टंडन ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन शिक्षा में हो रही नई तकनीकी प्रगति कैसे समाज में बदलाव ला रही है। वे नई उपायों, समाधानों, और तकनीकों की चर्चा करते हुए यह बतायी कि इससे आगामी समय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में और भी अधिक संभावनाएं खुलेंगी, साथ ही उन्होंने ये नई तकनीकी और कृतिम बुद्धिमत्ता के बढ़ते प्रयोग के साथ - साथ हमें अपने प्राकृतिक बुद्धिमत्ता को भी संभालना होगा नही तो ते विनाशकारी भी हो सकता हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा का मूल उद्देश्य छात्रों को संस्कार, रोजगार और नई तकनीकी से जोड़ना हैं इसलिए छात्रों का समय -समय पर मनोवैज्ञानिक परीक्षण कराना भी आवश्यक हैं।

एमएमयूटी एलुमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष जे बी राय ने कहा कि तकनीकी का सही दिशा मे प्रयोग करके उन्नति कि तरफ जा सकते हैं और अगर इसका ठीक प्रकार से इस्तेमाल नही किया जायेगा तो ये समाज के लिए बहुत नुकसानदायक भी हो सकता हैं। संस्थान के पूर्व छात्र एवं आईआईआईटी भागलपुर मे डॉ. तामेश्वरनाथ तिवारी ने टेक्निकल सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि सीमित अंकुशों से बाहर निकलता हुआ कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन शिक्षा और गहन अध्ययन का नया युग हैं, इसके माध्यम से छात्रों को नए और आधुनिक गुणस्तर की शिक्षा प्रदान करने मे हितकारी साबित हो रहा हैं। उद्यमियों और उद्योग जगत से आये हुए विशेषज्ञों ने बताया कि इस तकनीकी युग में यह आवश्यक है कि कंपनियाँ और उद्यमी इस तकनीक का उपयोग करके अपने व्यवसाय मॉडल को बेहतर बना सकते हैं

संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस सेमिनार ने हमें एक समर्थन और बदलाव की दिशा में एक साथ चलने का मौका दिया है। हम यहाँ नए उत्साह, ज्ञान, और साझेदारी के साथ लौट रहे हैं, जिससे हम आगे बढ़ सकते हैं।

*विदाई के दौरान पुलिसकर्मियों की आंखें हुई नम*

गोरखपुर- जिले के पश्चिमांचल में स्थित सहजनवां थाना परिसर 13 जनवरी दिन शनिवार को सेवानिवृत्त हुए होमगार्ड्स कि विदाई किया गया।

सेवा निवृत्त होने वाले होमगार्ड्स में दुखहरन मिश्र, हरी प्रसाद, रामबृछ सिंह, त्रिपुरारी दूबे का विदायी समारोह थाना सहजनवां मे बतौर मुख्य अतिथि होमगार्ड्स के जिला कमान्डेंट द्वारा विदाई किया गया। सहजनवा थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने बताया कि होमगार्ड्स पुलिस विभाग के एक अंग होते है होमगार्ड्स अपने ड्यूटी को बड़ी ईमानदारी के साथ साथ निभाते हैं।

इस अवसर पर वीरेंदर प्रसाद मौर्य,संजय पासवान,सिकंदर कुमार,समेत अन्य होमगार्ड्स व पुलिस कर्मी मौजूद थे।

*आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्राधिकार खजनी ने किया बूथ केन्द्रों का निरक्षण*

गोरखपुर- आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस क्षेत्राधिकार खजनी ओमकार दत्त तिवारी ने 13 जनवरी दिन शनिवार को हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के कई बुथ केन्द्रों का निरीक्षण किया।

इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकार ने हरपुर बुदहट स्थित घोठवा इंटर कॉलेज,कटसहरा मदरसा पर पहुंच चुनाव के पुलिस फोर्स के ठहरने सम्बन्धित स्थिति का जायजा लिया तथा जरूरी हिदायत भी दी। इस दौरान हरपुर-बुदहट थाना प्रभारी विशाल उपाध्याय,आरक्षी गोरखनाथ यादव,सुधाकर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

*कुचडेहरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन*

गोरखपुर- सहजनवां ब्लॉक के ग्राम सभा कुचडेहरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान दीपनरण ने किया ,जिसमें भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को बारे में बताया गया।

आयुष्मान कार्ड एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में वृहद जानकारी दी गई। जिसमें कृषि विभाग से प्रदीप पांडे, ग्राम सचिव गौरी सिंह, प्रधान, जिला महामंत्री भाजपा डॉक्टर आरडी सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। विशंभर नाथ शर्मा मंडल महामंत्री, राष्ट्रीय आजीविका मिशन समूह की समस्त महिलाएं तथा भारी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे।

*जेके ग्रुप के सहयोग से महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद ने की अनूठी पहल*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आधी आबादी की सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। महिलाओं को सुरक्षा का वातावरण देकर उनके स्वावलंबन और सम्मान के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की तरफ से अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है और उसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ही पीएम मोदी ने नारी वंदन अधिनियम पारित कराकर संसद और विधानसभा में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण सुनिश्चित कराया है।

सीएम योगी शनिवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के बैनर तले आयोजित मुफ्त सिलाई मशीन वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के मैदान में हुए समारोह में 1150 महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीनों का वितरण किया गया। सभी को कंबल भी वितरित किया गया। 12 बालिकाओं को सिलाई मशीन व कंबल सीएम योगी ने खुद अपने हाथों से प्रदान किए। उन्नत भारत ग्राम अभियान के मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं को जेके ग्रुप कानपुर के सहयोग से मुफ्त सिलाई मशीन उपलब्ध कराने की यह अनूठी पहल महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद ने की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आधी आबादी के सशक्तिकरण के बिना भारत को सशक्त और समर्थ नहीं बनाया जा सकता है। इसके लिए सुरक्षा का वातावरण देकर महिलाओं के स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त करना होगा। सुरक्षा और स्वावलंबन से ही सम्मान का भाव प्रकट होगा। केंद्र व प्रदेश की सरकार इन तीनों पहलुओं पर पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है।

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने उठाए अनेक कदम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आधी आबादी को सशक्त बनाने के लिए मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया। इसके बाद जनधन खातों, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, मातृ वंदना जैसी अनेक योजनाओं से इसे नई ऊंचाई मिली है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना व पेंशन की राशि बढ़ाकर महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए कई कार्य शुरू किए हैं। कन्या सुमंगला योजना में चरणबद्ध तरीके से बेटी के जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई तक 15 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है। इस वित्तीय वर्ष से इस राशि को बढ़ाकर 25 हजार रुपये किया जाएगा। गरीब बेटियों की शादी के लिए भी सरकार 51 हजार रुपये उपलब्ध कराती है। सीएम योगी ने कहा कि पूर्व की सरकारों में निराश्रित महिलाओं को मिलने वाली 300 रुपये की पेंशन राशि को एक हजार रुपये कर इस सरकार ने एक करोड़ निराश्रित महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगो को लाभान्वित किया है। सरकार ने स्वामित्व योजना से ग्रामीण महिलाओं को घरों का मालिकाना हक दिया है तो महिला स्वयं समूहों के जरिये भी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं।

गोरखपुर को रेडीमेड गारमेंट का हब बनाने में योगदान दे सकती हैं महिलाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशिक्षण देकर सिलाई मशीन उपलब्ध कराने का यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह महिला स्वावलंबन से जुड़ा एक अभिनव प्रयास है। प्रशिक्षण के बाद सिलाई मशीन पर काम शुरू कर ये महिलाएं गोरखपुर को रेडीमेड गारमेंट का हब बनाने में बड़ा योगदान दे सकती हैं। इसके लिए उन्हें समूहों और बाजार से जुड़ना होगा। बाजार से जुड़कर वे प्रतिदिन 500 से 1000 रुपये कम5सकती हैं। मुख्यमंत्री ने मुफ्त सिलाई मशीन उपलब्ध कराने के लिए जेके ग्रुप कानपुर की सराहना की और कहा कि जेके ग्रुप का प्रदेश की आर्थिकी में काफी पहले से महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसके पहले जेके ग्रुप ने अक्टूबर में कानपुर में 1001 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित किए थे।

दो संजीवनी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया सीएम ने

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो संजीवनी वैन (मोबाइल मेडिकल वैन) को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वैन एसबीआई फाउंडेशन, एनएसडीएल एवं ग्रामीण विकास ट्रस्ट की संयुक्त पहल से उपलब्ध कराए गए हैं। इस अवसर पर सीएम योगी ने बताया के इसमें से एक मोबाइल मेडिकल वैन चंदौली और सोनभद्र के जनजातीय क्षेत्रों में जाएगी जबकि दूसरी गोरखपुर के वनटांगिया, मलिन बस्तियों, मुसहर, थारू बाहुल्य गांवों तथा भारत-नेपाल सीमा के सुदूर गांवों में जाकर मेडिकल सुविधा प्रदान करेगी। इन मेडिकल मोबाइल वैन में अस्पतालों जैसी सभी सुविधाएं होंगी और इनमें डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती रहेगी।

श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर सनातनी प्रफुल्लित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी लोगों को मकर संक्रांति (खिचड़ी) समेत आगामी पर्वों और 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की बधाई और शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोगों से कुछ विशेष अनुरोध भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 500 वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम के अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने की घड़ी को लेकर हर सनातनी, भारतवासी प्रफुल्लित है। मंदिर निर्माण के आंदोलन में कई पीढ़ियों ने खुद को खपा दिया। सबके पूर्वजों का इसमें किसी न किसी रूप में योगदान रहा।

जहां स्वच्छता, वहीं आते हैं ईश्वर

सीएम ने कहा कि सभी लगों का दायित्व है कि वे कल (14 जनवरी) से हर गांव, कस्बे में स्वच्छता के वृहद अभियान का हिस्सा बनें। प्राण प्रतिष्ठा ईश्वरीय कार्य है और ईश्वर वहीं आते हैं जहां स्वच्छता रहती है। उन्होंने कहा कि 16 जनवरी से घरों में और सभी देव मंदिरों के रामायण पाठ, रामनाम संकीर्तन शुरू करें। 22 को अयोध्या का समारोह लाइव देखें।

22 के बाद सबको कराएंगे श्रीरामलला के दर्शन

मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी के बाद अयोध्या में श्रीरामलला के भव्य दर्शन के साथ नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की नई अयोध्या के दर्शन की व्यवस्था अलग अलग सभी लोगों के लिए कराई जाएगी।

महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान देकर स्वावलंबी बना रहे मोदी-योगी: रविकिशन

मुफ्त सिलाई मशीन वितरण समारोह में सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने इस सोच को समाप्त कर दिया है कि महिलाएं कमजोर होती हैं। दोनों नेतृत्वकर्ताओं ने महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान देने के बाद उन्हें स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की अनेक सौगात भी दी है।

महिला सशक्तिकरण को लेकर सीएम योगी की पहल का अनुसरण कर रहा जेके ग्रुप

जेके अर्बनस्केप्स डेवेलपर्स लिमिटेड कानपुर के

अभिषेक सिंहानिया ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महिला सशक्तिकरण की पहल का अनुसरण करते हुए जेके ग्रुप ने भी महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए कदम बढ़ाएं हैं। कार्यक्रम को महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक फतेह बहादुर सिंह, विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, काशी से आए महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास, एनएसडीएल की एमडी पद्मजा चंदोक, जेके ग्रुप से वर्षा सिंहानिया, वेदांग सिंहानिया, मनीष मानसिंहका, आशीष चौहान, सेवा भारती के प्रांत अध्यक्ष राहुल सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।

प्रशिक्षण में सहयोग देने वाले शिक्षकों व विद्यार्थियों को सीएम ने किया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने महिलाओं को सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण प्रदान करने में सहयोग करने वाले शिक्षकों और विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में शिप्रा सिंह, स्नेहलता सिंह, डॉ. मन्जेश्वर, मीना पांडेय, विनय कुमार सिंह, संयोगिता गुप्ता, कमलावती देवी और विद्यार्थियों के बीएड से अपर्णा सिंह, आशीर्वाद कश्यप, अरुण कुमार, गीतांजलि सिंह, श्वेता पटेल, किशन रौनियार, नरसिंह पासवान, हिमांशु सिंह, बबली यादव, मुकेश यादव, बबली चौहान, विनय सिंह, पंकज चौरसिया, सुमित चौरसिया, जयकिशुन चौरसिया और निमिष सिंह शामिल रहे।

इन्हें मिली सीएम के हाथों सिलाई मशीन

अलग-अलग वर्गों में हुए सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण के टॉपर्स को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सिलाई मशीन और कम्बल का उपहार प्राप्त करने का अवसर मिला। इनमें महाराणा प्रताप महाविद्यालय जंगल धूसढ़ प्रशिक्षण केंद्र के सती अनुसुइया वर्ग की टॉपर रिंकू साहनी, सती सावित्री वर्ग की खुशी निषाद, भक्त शबरी वर्ग की शाहिदा खातून, योगिराज बाबा गंभीरनाथ सेवाश्रम प्रशिक्षण केंद्र संख्या एक के राधारानी वर्ग की शीला देवी, महारानी रुक्मिणी वर्ग की रानी, भक्त मीरा वर्ग की रागिनी, योगिराज बाबा गंभीरनाथ सेवाश्रम प्रशिक्षण केंद्र संख्या दो के मां लक्ष्मी वर्ग की अंजली, मां सरस्वती वर्ग की पलक शर्मा, मां पार्वती वर्ग की प्रियंका, महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज सिविल लाइंस प्रशिक्षण केंद्र के विदुषी गार्गी वर्ग की शिवांगी सिंह, विदुषी मैत्रेयी वर्ग की निशा और विदुषी विश्वारा वर्ग की नेहा कुमारी शामिल रहीं। मुख्यमंत्री ने सिलाई मशीन पाने वाली बालिकाओं और महिलाओं के साथ फोटो खिंचवाई, उनका कुशलक्षेम पूछा और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।