*सहकारी समितियों से किसानों को कम ब्याज पर मिलेगा ऋण*
लखीमपुर खीरी- फरधान क्षेत्र की गणेशपुर की बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति के सदस्यों को अब मात्र तीन प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर पर ऋण दिया जायेगा। जिससे समिति के सदस्य अपना को बहुउद्देशीय कार्य मछली पालन, कृषि, पशु पालन, दूध की डेयरी आदि कर सकेंगे। यह जानकारी गनेशपुर साधन सहकारी समिति के समिति के सचिव श्रीधर ने किसानों को वार्षिक बैठक में दी।
बहुउद्देशीय सहकारी समिति गनेशपुर की वार्षिक सभा गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी संपन्न हुई। वार्षिक सभा के मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का माल्यार्पण समिति अध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा एवं विनीत मनार अध्यक्ष डीसीबी एवं समस्त गणमान्यों का माल्यार्पण करके स्वागत किया है। समिति सचिव श्रीधर वर्मा ने मंच के माध्यम से बताया कि समिति में सामान्य सदस्य 3153 जिसमें 1052 सक्रिय सदस्य लेन देन कर रहे हैं। हमारी सदस्यता पूंजी छह करोड़ 53 लाख 50 हजार है। कुल लाभांश 34 लाख 99 हजार एवं वार्षिक लाभ छह लाख एक हजार है।
सचिव श्रीधर वर्मा ने बताया अब समिति से किसानों को खाद ही नहीं अन्य चीज भी मिलने लगेगी। समिति के सदस्यों को पशु पालन, मछली पालन, दूध की डेयरी, कृषि करने के लिए सबसे कम ब्याज पर ऋण दिया जायेगा। ऋण लेने वाले किसानों से तीन प्रतिशत वार्षिक ब्याज पड़ेगा। मुख्य अतिथि अजय मिश्र ने बताया भारत पिछली सरकार में सहकारिता मंत्रालय नहींं था। भाजपा की सरकार बनते ही 2019 में चालू किया जा चुका है। जिसका लाभ आप लोगों को पांच वर्ष के अंदर मिलने लगेगा। किसानों को खाद उपलब्ध होने के लिए पहले सीतापुर खाद गोदाम था। जिससे किसानों को खाद समय से खाद नहीं मिल पाती थी। सरकार ने गोला में खाद का गोदाम चालूकर दिया है। अब समय से खाद मिलना शुरु हो जाएगी। अभी तक किसान फसलों में कीटनाशक दवाओं का झिड़कांव पीठ पर मशीन रखकर करते थे। अब समितियों के माध्यम से महिलाओं के समूहों को 15 हजार ड्रोन कैमरे देने की तैयारी है। जिससे किसान छिड़काव रोगग्रस्त फसल पर ही होगी। पूरी फसल में झिड़काँव की जरूरत नहीं होगी। इससे दवा और पैसा दोनो की बचत होगी । भारत सरकार ने बहुराज्यीय समितियों का गठन कर चुकी है। जिला स्तर की समितियां इनमें सदस्य बनेगी और इनको 35 प्रतिशत भारत सरकार की तरफ से अनुदान मिलेगा। वार्षिक सभा में अलीगंज सचिव धर्मेंद्र वर्मा, अपर सहकारिता निबंधक रजनीश सिंह, डीसीबी संचालक गंगाराम एडवोकेट , संतोष कुमारी सिंह , रोहित कुमार सहित समिति संचालक मंडल एवं पूर्व समिति संचालक मंडल समेत सैकड़ो किसान मौजूद रहे । समिति की तरफ से गणमान्यों को स्मृति चिन्ह और साल देकर संमानित किया गया है।

लखीमपुर खीरी- फरधान क्षेत्र की गणेशपुर की बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति के सदस्यों को अब मात्र तीन प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर पर ऋण दिया जायेगा। जिससे समिति के सदस्य अपना को बहुउद्देशीय कार्य मछली पालन, कृषि, पशु पालन, दूध की डेयरी आदि कर सकेंगे। यह जानकारी गनेशपुर साधन सहकारी समिति के समिति के सचिव श्रीधर ने किसानों को वार्षिक बैठक में दी।



Jan 13 2024, 18:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k