*मेला श्री रामनगरिया का एडीजी ने लिया जायजा, जिले के अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश*
फर्रुखाबाद- एडीजी कानपुर जोन ने जिला प्रशासन के साथ मेला श्री राम नगरिया का निरीक्षण किया है। एडीजी जोन आलोक सिंह, आईजी जोगेंद्र सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर समीक्षा की। एडीजी ने मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सही रहे, इसके लिए सीओ ट्रैफिक को खाका तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मेले में रात को उचित प्रकाश की व्यवस्था हो, साथ ही जनता को जागरूक करने के लिए बड़े स्तर पर बैनर पोस्टर लगाए जाए।
![]()
एडीजी ने कहा की मेले में आने वाले कल्पवासियों की सुरक्षा मुख्य लक्ष्य है, इसके लिए हर संभव उपाय किए जा रहे है। गंगा नदी में गहरे पानी में संकेतक लगाए गए हैं, साथ ही गोताखोरों की भी तैनाती की गई है। मेले में किसी प्रकार के अप्रिय घटना से निपटने के लिए फ्लड पीएसी की कंपनी भी तैनात रहेगी। साथ ही जिला प्रशासन के सहयोग से मेले में साफ सफाई सहित बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने पर काम किया जा रहा है। एडीजी के निरीक्षण के दौरान डीएम, एसपी, एडीएम, सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।






Jan 13 2024, 18:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k