*श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली,पूजित अक्षत का वितरण*

खजनी गोरखपुर।। आगामी 22जनवरी को अयोध्या धाम में होने जा रहे प्रभु श्रीराम के बाल विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आज खजनी कस्बे में व्यापारियों और स्थानीय लोगों के द्वारा घोड़े हांथी गाजे-बाजे और रथ पर सवार श्रीराम सीता की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

भरोहियां गांव के प्राचीन जयश्वरनाथ शिव मंदिर से शुरू हो कर शोभायात्रा खजनी ब्लॉक मुख्यालय तक पहुंची। यात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्ति संगीत और भजनों की धुन पर श्रीराम नाम का जयघोष करते निकले तो स्थानीय लोगों और घरों की छतों पर खड़े लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया। इस दौरान अयोध्या से आए पूजित अक्षत और आमंत्रण पत्र का वितरण करते हुए, सभी लोगों से 22 जनवरी को दीपावली मनाने की अपील की गई।

इस अवसर पर पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष दीनानाथ मोदनवाल,खजनी व्यापार मंडल अध्यक्ष रामवृक्ष वर्मा,एडवोकेट महेश दुबे,अनिल कुमार पांडेय,अर्जुन जायसवाल,रामजी मद्धेशिया,आदर्श राम त्रिपाठी,नवीन श्रीवास्तव अनिल वर्मा,बदरी गुप्ता, श्रवण कुमार गुप्ता,महेश वर्मा,त्रिलोक गुप्ता, मनोज पटवा,राजेश जायसवाल,विमल कसौधन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*लिटरेरी फेस्ट में सहयोग देने हेतु अनुपम सहाय ने डॉ सुनील कुमार मिश्रा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया*

सहजनवां,गोरखपुर। शहर में आयोजित लिटरेरी फेस्ट में आईजीएल कम्पनी के द्वारा दिए गए सहयोग हेतु संस्था के निदेशक अनुपम सहाय ने कंपनी में जाकर वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।और सहयोग देने हेतु आभार जताया।

डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि कंपनी द्वारा बहुत सारे सामाजिक कार्य समय समय पर कराए जाते है और अभी वर्तमान में कंपनी द्वारा गोरखपुर महोत्सव में भी तीन लाख रुपए का सहयोग किया गया।

प्रशिक्षण के जरिये बताई गईं मातृ शिशु स्वास्थ्य की बारीकियां

गोरखपुर । कैम्पियरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर मातृ शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी बारीकियों के बारे में बताया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ वहां के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से लाभार्थी तक सही और सटीक जानकारी पहुंच पाती है। इस कार्य के लिए आशा और आंगनबाड़ी का सक्षम होना आवश्यक है ।

ग्रामीण फाउन्डेशन के जिला समन्वयक पवन उपाध्याय ने प्रशिक्षण के दौरान मातृ स्वास्थ्य व पोषण, नियमित टीकाकरण, डिजिटल माध्यमों से लाभार्थी को जागरूक करने और गृह भ्रमण के तरीके व परामर्श के बारे में क्षमता संवर्धन किया । कार्यक्रम के समापन को स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी मनोरंजन सिंह ने संबोधित किया।

इस मौके पर बीसीपीएम संजय श्रीवास्तव के अलावा ममता पाठक, पंकज श्रीवास्तव, नम्रता तिवारी, समन अंसारी और विभिन्न क्षेत्रों की आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

*सीएचसी पिपरौली में पानी को तरस रहे मरीज और तीमरदार,दो वर्षों से खराब पड़ा है अस्पताल परिसर का हैंडपंप*

पिपरौली।

पिपरौली ब्लॉक क्षेत्र के बांसपर ग्राम पंचायत ने स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरौली में स्थित हैंड पंप खराब होने से मरीजों के साथ साथ उनके साथ आए तीमारदारों को भी पीने योग्य पानी नही मिल पा रहा है।

सीएचसी अधीक्षक डॉ शिवानंद मिश्र ने बताया कि अस्पताल परिसर में दो हैंड था। दो वर्ष से अधिक समय से दोनो नल खराब चल रहे है, जिसकी शिकायत कई बार ग्राम सचिव के साथ साथ ब्लॉक के जिम्मेदारों को अवगत कराया गया लेकिन सभी जिम्मेदार अनसुना कर मौन साध लेते हैं । संपूर्ण परिसर में एक समर सिबल के बदौलत पूरे अस्पताल में पानी की सप्लाई की जाती है। बिजली कट जाने से अगर पानी टैंक में पानी खत्म हो जाता है तो कर्मचारियों के साथ मरीजों को भी जल का संकट उत्पन्न हो जाता है।

वहा मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ आए उनके परिजनों को नहाने एवं पीने योग्य पानी नही नसीब होता है। गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा परेशानी होती हैं । परिसर में हैंड पंप खराब हुए काफी समय हो गया लेकिन कोई भी जिम्मेदार उसको ठीक नही करा रहा हैं।

*परमयोग से मानसिक व शारीरिक समस्याओं से छुटकारा पाने की आॅनलाइन व्यवस्था*

गोरखपुर।पी 3 वाई परमजी-पप्र-परमयोग द्वारा नववर्ष (मकर संक्रान्ति) पर विश्व की सबसे अनमोल भेंट फ्री गिफ्ट के रूप में प्राप्त करें।

यदि आप वर्तमान में अधिक सुखी संपन्न निरोग शांत और आनंदमय रहना चाहते हैं।

घर बैठे मानसिक शांति प्राप्त करना चाहते हैं। सभी प्रकार के मानसिक रोगों से छुटकारा चाहते हैं। अच्छी गहरी नींद पाना चाहते हैं। अपनी बुद्धि और स्मरण शक्ति का विकास चाहते हैं।

तो 14 जनवरी 2024 रविवार को सबेरे 8 बजे से 9 बजे तक और शाम 6 बजे से 7 बजे तक google meet पर बार फ्री आॅनलाइन कक्षा में नीचे दिए गए लिंक पर ज्वाइन करें।

https://meet.google.com/gnd-berb-ahm

अधिकतम जानकारी के लिए नीचे लिखे पुष्पेन्द्र महाजन के मोबाइल नंबर पर फोन करें- 94180-12523

रात्रि 8 बजे से सुबह 7 बजे के बीच फोन न करने की जानकारी दी गई है।

*गोरखपुर महोत्सव संगीतमय नाटक लोकनायक तुलसीदास का हुआ मंचन*

गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव 2024 में गुरुवार की रात्रि गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में सन रोज संस्थान की भव्य प्रस्तुति रामचरितमानस के रचयिता एवं संत कवि के जीवन पर आधारित शिक्षाप्रद भक्ति एवं संगीतम नाटक लोकनायक तुलसीदास मंचित किया गया। लोकनायक तुलसीदास के जीवन पर आधारित उनके जन्म से श्री राम के दर्शन तक की कृतियों को दृश्य वध करने का लेखक, मंचिय परिकल्पना एवं निर्देशक विवेक कुमार अस्थाना का प्रयास सफल रहा।

गोस्वामी तुलसीदास का जन्म होते ही राम का नाम बोला, जिससे उनका नाम रामबोला पड़ गया, लेकिन जन्म लेते ही तुलसीदास की माता की मृत्यु हो जाती है और पिता ने उन्हें त्याग देते हैं और दी मां ने उन्हें पालन पोषण करते हुए गुरुकुल में दीक्षा के लिए भेजा जहां आचार्य ने उन्हें गुरु नंद हरिदास मिलते हैं और नंद हरिदास शिक्षा और दीक्षा दी और रत्नावली के पिता दीनबंधु पाठक के आग्रह पर तुलसीदास की शादी रत्नावली कराते हैं। तुलसीदास पत्नी रत्नावली की सुंदरता और उनके प्यार में इतना डूब जाते हैं कि पूजा पाठ को कम करने लगते है और रत्नावली को मायका जाने से नहीं देते, लेकिन एक दिन तुलसीदास के अनुपस्थिति में रत्नावली का भाई घर आता है और रत्नावली बिना बताए अपने भाई के साथ मायका चली जाती हैं। तुलसीदास जब घर में आते हैं तू रत्नावली को न पाकर वह बेचैन हो जाते हैं और आंधी तूफान भारी अर्ध रात्रि में रत्नावली के मायका पहुंचते हैं जहां उन्होंने सांप को रस्सी समझकर घर में कूदते जाते हैं।

अर्धरात्रि में रत्नावली के पिता माता और भाभी तुलसीदास को देखकर हैरान हो जाते हैं जिसमें भाभी के व्यंग भारी शब्दों से रत्नावली का गुस्सा तुलसीदास पर फूट पड़ता है जिससे तुलसीदास आहट होते हैं और वह घर त्याग कर गृहस्थ जीवन करने का प्रण कर लेते हैं। गोस्वामी तुलसीदास श्री राम की खोज में निकल पड़ते हैं और बजरंगबली के आशीर्वाद से उन्हें श्री राम का दर्शन मिलता है। नाटक के अंत में रामचरितमानस, प्रभु श्री राम और तुलसीदास को जोड़ने का सुंदर दृश्य दिखाया गया है।

एलईडी पर सुंदर दृश्य, केके सिंह का जबरदस्त संगीत और राजेश कुमार श्रीवास्तव, शिवकुमारी गुप्ता, केके सिंह की गायकी, मुमताज खान विवेक अस्थाना, नंदा राम चौधरी सहित समस्त कलाकारों की संवाद एवं रूप सज्जा राधेश्याम एवं सेट डिजाइन देश दीपक, कुलदीप, रंगदीपन सुनील कुमार से दृश्य मंच पर जीवंत दिखा।

लोकनायक तुलसीदास के पात्रों में कथा गायक- डॉ. ब्रजेंद्र नारायण, रामबोला- दिव्य अस्थाना, तुलसीदास- अनिल कुमार गुप्ता, बालक नंददास- प्रियांशु, आचार्य जी- बेचन गौड़, गुरुजी- नरहरिदास व मानसिंह- हरीश शर्मा, रत्नावली- बबीता शर्मा, रामबोला के पिता पंडितजी एवं नाभादास- नारेंद्र कुमार, श्रीपद व नंददास- उपेंद्र तिवारी, दाई मां- वीना आनंद, रत्नावली के पिता पं. दीनबंधु पाठक- डॉ. अमरचंद श्रीवास्तव, रत्नावली की माता- मेनका श्रीवास्तवा, रत्नावली की भाभी- प्रिया गुप्ता, भाई- महेंद्र कश्यप, अकबर- अखिलेश सिंह, रहीम- राकेश कुमार, पंडित व मंदिर पुजारी- राजेश कुमार श्रीवास्तव, बालक श्रीराम- देव अस्थाना, प्रभु श्रीराम- नंदा राम चौधरी, पांडा- अनीश वारसी, सिपाही 1- कुलदीप शर्मा सिपाही 2- सुरेश कुमार यादव, कैदी- राहुल शर्मा, गुरुकुल में छात्र- किशन, कार्तिक पासवान, पियूष, प्रतीक पासवान, आलोक मंडल, उमेश चंद एवं अन्य लोग। विवाह में गीत मंडली में महिलाएं- शिवकुमारी गुप्ता, सोनिका यादव, रूपा, गीता साहनी एवं अन्य।

मंच परे में रूपसज्जा- राधेश्याम, सेट डिजाइन- देश दीपक, कुलदीप शर्मा, अनीश वारसी, वस्त्र विन्यास एवं सामग्री- वीना आनंद, निहारिका अस्थाना, रंगदीपन- सुनील कुमार, गायक एवं गायिका- राजेश कुमार श्रीवास्तव, के.के सिंह, शिव कुमारी गुप्ता। वीडियो ग्राफिक्स और एडिटिंग- संतोष श्रीवास्तव, विवेक अस्थाना रहे।

मंचन में सहयोग डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, उमेश चंद, विजय खेमका, शाहब तारिक का रहा। भक्ति एवं संगीतमय नाटक लोकनायक तुलसीदास में 10 वर्ष से 70 वर्ष तक के 50 से 60 कलाकारों को एक साथ मंच पर उतरने का सफल प्रयास लेखक, मंच परिकल्पना एवं निर्देशक विवेक कुमार अस्थाना का रहा जिसके जबरदस्त निर्देशन से लोग अंत तक नाटक देखने के लिए बैठे रहे।

*प्रेमी के घर मिली नाबालिग प्रेमिका को पुलिस ने पकड़ा*

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत के एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी को पुलिस ने उसके प्रेमी के घर से बरामद किया और परिजनों को सौंप दिया है।

बता दें कि किशोरी की मां के द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उनवल नगर पंचायत के एक मोहल्ले में रहने वाली कक्षा आठवीं की छात्रा का उसी के मोहल्ले में रहने वाले प्रेमी के साथ प्रेम प्रपंच चल रहा है, बुधवार की रात में प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका को अपने घर में बुला लिया।

छात्रा की मां परेशान हो उठी और दौड़ भाग कर चारों तरफ अपनी बिटिया को खोजने लगी। आखिरकार शक होने पर उसने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, और बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने उनवल कस्बे के सत्यम तिवारी के घर से किशोरी को बरामद कर लिया। किशोरी को उसकी मां को सौंपते हुए पुलिस ने सत्यम तिवारी को हिरासत में ले लिया, और नाबालिग किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ छेड़खानी तथा पाॅक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

किशोरी के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस के द्वारा मुकदमे की धारा बढ़ाने की जानकारी दी गई है।

*सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले जालसाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

गोरखपुर।तिवारीपुर पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को हापुड़ जिले से गिरफ्तार किया है।आज आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया।अदालत ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को जेल रवाना कर दिया है।

तिवारीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अंकित कुमार शर्मा ने 20 जुलाई 2023 को तिवारीपुर थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया द्वारका, नई दिल्ली निवासी अजीत सिंह ने सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी पद पर नियुक्ति कराने के लिए 25 लख रुपए लिया।

अंकित ने बताया कि काफी प्रयास के बाद जब उसे नौकरी नहीं मिली तो उसने अजीत सिंह से अपने पैसे की वापसी की मांग शुरू की। इस पर अजीत सिंह टाल मटोल करता रहा और कुछ दिनों के बाद फरार हो गया।

इस मामले में तिवारीपुर थाने के सीनियर सब इंस्पेक्टर बांके यादव द्वारा मामले की जांच शुरू की गई और आरोपी अजीत सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा धारा 419 420 467 468 406 471 120B 504 506 आईपीसी के तहत दर्ज कर लिया गया। तभी से नामजद आरोपियों की तलाश पुलिस को थी।

पुलिस सरगर्मी से आरोपियों को तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की रात हापुड़ जिले से अजीत सिंह को सब इंस्पेक्टर बांके यादव द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

इसके पास से पुलिस ने अधिकारियों के फर्जी मोहर, बैंकों की फर्जी चेक व अन्य जालसाजी से जुड़े हुए दस्तावेज बरामद किए हैं।पुलिस ने आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से अपराध की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने इसे जेल रवाना कर दिया है।इसके अन्य साथियों की भी पुलिस को सरगर्मी से तलाश है।

*एनपीएस का पैसा लुट रहा बाज़ार में-पीआरकेएस*

गोरखपुर। पुराना पेंशन बन्द होने के बाद मातहत अब नए पेंशन स्कीम में लगे अंशदान में सेंधमारी कर रहे है। इस अंशदान को खुले हाथों बाज़ार में लुटाया जा रहा है। इस मामले से अनजान कर्मचारी के हक का पैसा कोई और डकार रहा है। इसके विरोध में पूर्वोत्तर रेलवे यांत्रिक कारखाना शताब्दी द्वार पर नई पेंशन स्कीम का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर पीआरकेएस ने विरोध करते हुए सरकार से पुराने पेंशन की मांग की है।

इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने अपने सम्बोधन में आगे कहा कि देश के लिए राम और रोटी दोनों आवश्यक हैं परंतु वर्तमान सरकार राम का कार्य तो कर रही है लेकिन रोटी का कार्य नहीं कर रही है एक कर्मचारी जो अपने जीवन के 30 - 35 साल सरकारी सेवा करता है ।

आज नई पेंशन योजना लागू हो जाने के बाद उसके बुढ़ापे का कोई सहारा नहीं है क्योंकि पेंशन ही उसके बुढ़ापे का सहारा बनता था और पेंशन के नाम पर आज बहुत कम पेंशन मिल रही हैं जो रिटायर्ड कर्मचारी के दैनिक आवश्यकताओं की भी पूर्ति नहीं कर पाएंगे।

उन्होंने वर्तमान सरकार से निवेदन किया कि कर्मचारियों की भावनाओं को समझ कर पुरानी पेंशन योजना जल्द से जल्द लागू करें एवं कर्मचारियों को हड़ताल जैसा कठोर कदम उठाने पर मजबूर न किया जाए। यांत्रिक कारखाने में कर्मचारियों के एनपीएस के पैसे का घोटाला हुआ था उन्होंने प्रशासन से यह मांग किया कि कृपया स्पष्ट करें कि कर्मचारियों के एनपीएस के पैसे सही जगह निवेश किए गए या नहीं।

कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री आर पी भट्ट,एस सी अवस्थी ,दीपक चौधरी ,कुलदीप मणि त्रिपाठी ,ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, जयप्रकाश सिंह,सतीश श्रीवास्तव ,संजय,आर डी सिंह, देवेश सिंह, अंशुमान पाठक, निशांत यादव,अजय त्रिपाठी, दीपक प्रजापति, हरिकेश बहादुर सिंह, संजय सिंह, धीरज यादव, चंद्रिका निषाद, विनय यादव इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

*पीएम मोदी की प्रेरणा से बना खेलों का माहौल : मुख्यमंत्री*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से खेलो इंडिया, फिट इंडिया और सांसद खेल महाकुंभ के आयोजनों से देश में खेलों का बेहतरीन माहौल बना है। इसी माहौल को और शानदार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश गांव-गांव में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रही है।

खिलाड़ियों को सभी संसाधन और सुविधा देने के साथ खेल की उनकी उपलब्धियों को भारी पुरस्कार राशि और सरकारी नौकरियों से जोड़ रही है।

सीएम योगी शुक्रवार दोपहर बाद जंगल कौड़िया स्थित महंत अवेद्यनाथ स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल एवं लोक कला महाकुंभ के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कबड्डी, वॉलीबाल, फुटबाल, एथलेटिक्स और कुश्ती के विजेताओं और उप विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में करीब सात साल पहले तक खेल इंफ्रास्ट्रक्चर की कल्पना तक नहीं की जा सकती थी। पर, आज हर गांव में खेल के मैदान व ओपन जिम बन रहे हैं।

हर गांव में खेलों को लेकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो रही है। गांवों में 80 हजार युवक मंगल दलों व महिला मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट वितरित किए जा चुके हैं। गांवों में पंचायत सचिवालयों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़कर युवाओं को सभी सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो बातें कल्पना से दूर थीं आज वह हकीकत हैं। आज जंगल कौड़िया में कॉलेज के साथ खेल प्रतिभाओ के लिए ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के नाम से सभी सुविधाओं से युक्त स्टेडियम और स्थानीय कलाकारों के लिए आडिटोरियम बन चुका है।

खेल नीति बनाने वाला यूपी देश का पहला राज्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश खेल नीति बनाने वाला देश का पहला राज्य है। इस नीति के तहत सरकार ने ओलंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ, विश्व चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी का प्रावधान किया है।

उन्होंने कहा कि गत एशियाड में चीन की खिलाड़ी को पछाड़कर गोल्ड मेडल जीतने वाली प्रदेश की खिलाड़ी पारुल चौधरी ने अपनी जीत की प्रेरणा को लेकर प्रदेश की खेल नीति को श्रेय दिया है। पारुल ने कहा था कि उन्हें गोल्ड मेडल जीतने पर डिप्टी एसपी की नौकरी देने की यूपी सरकार की घोषणा पर पूरा यकीन था और इसी यकीन ने उनके अंदर ऐसा जोश भर दिया कि उन्होंने चीन की खिलाड़ी को पीछे छोड़ स्वर्ण पदक जीत लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों का खेल नीति पर यह विश्वास हमारे लिए एक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ओलंपिक एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर छह करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि घोषित के रखी है। रजत व कांस्य पदक पर भी बड़ी धनराशि का पुरस्कार तय करने के साथ एशियाड, कामनवेल्थ और विश्व चैंपियनशिप में भी विजेताओं को नकद पुरस्कार का प्रावधान है। सरकार खिलाड़ियों को नौकरी देने के साथ ही खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से आगे बढ़ा रही है।

सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी जरूरी

सीएम योगी ने सांसद खेल महाकुंभ के सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए युवाओं को पाठ्यक्रम के साथ खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी सहभागिता करनी चाहिए।

उन्होंने राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद की ओजस्विता का स्मरण कराते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत के गौरव को वैश्विक मंच तक पहुंचाया था। खेल के साथ सांसद स्पर्धा में वाद्य, गायन, नृत्य, नाटक आदि विधाओं के कलाकारों को भी मंच उपलब्ध कराने के लिए सीएम ने सांसद रविकिशन की सराहना की।

कल्पना से परे है गोरखपुर का विकास

इस अवसर पर सीएम योगी ने गोरखपुर में विकास से आए बदलाव की भी चर्चा की। उन्होंने कहा गोरखपुर का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कल्पना से परे है। यहां खाद कारखाना शुरू हो गया है। एम्स बन गया है। जंगल कौड़िया से नेपाल तक जाने वाली सड़क 4 से 6 लेन तक बन रही है।

कहीं इंटर कॉलेज, पॉलिटेक्निक तो कहीं आईटीआई बन रहे हैं। जनता और युवाओं की आवश्यकता के अनुरूप सभी कार्य कराए जा रहे हैं।

श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर नागरिकों को समझाई जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी लोगों को मकर संक्रांति (खिचड़ी) और 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की बधाई और शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोगों को उनकी जिम्मेदारी भी अनुरोध पूर्वक समझाई।

सीएम ने कहा कि सभी लोग 14 जनवरी से हर गांव, कस्बे में स्वच्छता के वृहद अभियान का हिस्सा बनें। 15 जनवरी को जरूरतमंद लोगों में खिचड़ी का वितरण करें। 16 जनवरी से सभी देव मंदिरों के रामनाम संकीर्तन शुरू करें।

22 को अयोध्या का समारोह लाइव देखें। इस दिन गांव गांव भंडार आयोजित कर जरूरमंद लोगों को भोजन कराएं, उन्हें ऊनी वस्त्र वितरित करें। शाम को श्रीराम ज्योति जलाकर दीपोत्सव मनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी के बाद किसी एक तिथि में सांसद-विधायक के साथ आम लोगों को अयोध्या में श्रीरामलला के भव्य दर्शन की व्यवस्था कराई जाएगी।

यूपी को चलाना, एक देश को चलाने जैसा : रविकिशन

समारोह में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि यूपी को चलाना, एक देश को चलाने जैसा है और सीएम योगी ने इसमें उत्कृष्ट और अभिनंदनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने खेल के क्षेत्र में जो पहल की है, उससे गांव-गांव की प्रतिभाओं को अपने खेल कौशल का व्यापक स्तर पर प्रदर्शन करने का अवसर मिल रहा है।

सीएम योगी ने सांसद खेल महाकुंभ में लोक कलाकारों को भी शामिल कराकर उन्हें भी बड़ा मंच उपलब्ध करवाया है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए सीएम सदैव अध्यात्म, ज्ञान, शिक्षा, अनुशासन और स्वास्थ्य का मंत्र देते हैं। समारोह को विधायक फतेह बहादुर सिंह ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, खेल निदेशक आरपी सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास, मत्स्य निगम के चेयरमैन रमाकांत निषाद समेत कई ब्लॉक प्रमुख, नगर पंचायत चेयरमैन, प्रमुख प्रतिनिधि आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कुश्ती का फाइनल मुकाबला देख पहलवानों का उत्साह बढ़ाया सीएम योगी ने

सांसद खेल महाकुंभ के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुश्ती के दो अलग भारवर्ग के फाइनल मुकाबले का आनंद उठाया और पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। कुश्ती के मुकाबले से पूर्व सीएम योगी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद सौ मीटर बालिका व बालक वर्ग दौड़ की अंतिम स्पर्धा भी संपन्न हुई।

उनके समक्ष वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ियों ने एक रामभजन पर जिम्नास्टिक का हैरतपूर्ण व कलात्मक प्रदर्शन किया।

मुख्यमंत्री ने खूब ताली बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।