*सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले जालसाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

गोरखपुर।तिवारीपुर पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को हापुड़ जिले से गिरफ्तार किया है।आज आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया।अदालत ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को जेल रवाना कर दिया है।

तिवारीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अंकित कुमार शर्मा ने 20 जुलाई 2023 को तिवारीपुर थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया द्वारका, नई दिल्ली निवासी अजीत सिंह ने सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी पद पर नियुक्ति कराने के लिए 25 लख रुपए लिया।

अंकित ने बताया कि काफी प्रयास के बाद जब उसे नौकरी नहीं मिली तो उसने अजीत सिंह से अपने पैसे की वापसी की मांग शुरू की। इस पर अजीत सिंह टाल मटोल करता रहा और कुछ दिनों के बाद फरार हो गया।

इस मामले में तिवारीपुर थाने के सीनियर सब इंस्पेक्टर बांके यादव द्वारा मामले की जांच शुरू की गई और आरोपी अजीत सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा धारा 419 420 467 468 406 471 120B 504 506 आईपीसी के तहत दर्ज कर लिया गया। तभी से नामजद आरोपियों की तलाश पुलिस को थी।

पुलिस सरगर्मी से आरोपियों को तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की रात हापुड़ जिले से अजीत सिंह को सब इंस्पेक्टर बांके यादव द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

इसके पास से पुलिस ने अधिकारियों के फर्जी मोहर, बैंकों की फर्जी चेक व अन्य जालसाजी से जुड़े हुए दस्तावेज बरामद किए हैं।पुलिस ने आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से अपराध की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने इसे जेल रवाना कर दिया है।इसके अन्य साथियों की भी पुलिस को सरगर्मी से तलाश है।

*एनपीएस का पैसा लुट रहा बाज़ार में-पीआरकेएस*

गोरखपुर। पुराना पेंशन बन्द होने के बाद मातहत अब नए पेंशन स्कीम में लगे अंशदान में सेंधमारी कर रहे है। इस अंशदान को खुले हाथों बाज़ार में लुटाया जा रहा है। इस मामले से अनजान कर्मचारी के हक का पैसा कोई और डकार रहा है। इसके विरोध में पूर्वोत्तर रेलवे यांत्रिक कारखाना शताब्दी द्वार पर नई पेंशन स्कीम का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर पीआरकेएस ने विरोध करते हुए सरकार से पुराने पेंशन की मांग की है।

इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने अपने सम्बोधन में आगे कहा कि देश के लिए राम और रोटी दोनों आवश्यक हैं परंतु वर्तमान सरकार राम का कार्य तो कर रही है लेकिन रोटी का कार्य नहीं कर रही है एक कर्मचारी जो अपने जीवन के 30 - 35 साल सरकारी सेवा करता है ।

आज नई पेंशन योजना लागू हो जाने के बाद उसके बुढ़ापे का कोई सहारा नहीं है क्योंकि पेंशन ही उसके बुढ़ापे का सहारा बनता था और पेंशन के नाम पर आज बहुत कम पेंशन मिल रही हैं जो रिटायर्ड कर्मचारी के दैनिक आवश्यकताओं की भी पूर्ति नहीं कर पाएंगे।

उन्होंने वर्तमान सरकार से निवेदन किया कि कर्मचारियों की भावनाओं को समझ कर पुरानी पेंशन योजना जल्द से जल्द लागू करें एवं कर्मचारियों को हड़ताल जैसा कठोर कदम उठाने पर मजबूर न किया जाए। यांत्रिक कारखाने में कर्मचारियों के एनपीएस के पैसे का घोटाला हुआ था उन्होंने प्रशासन से यह मांग किया कि कृपया स्पष्ट करें कि कर्मचारियों के एनपीएस के पैसे सही जगह निवेश किए गए या नहीं।

कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री आर पी भट्ट,एस सी अवस्थी ,दीपक चौधरी ,कुलदीप मणि त्रिपाठी ,ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, जयप्रकाश सिंह,सतीश श्रीवास्तव ,संजय,आर डी सिंह, देवेश सिंह, अंशुमान पाठक, निशांत यादव,अजय त्रिपाठी, दीपक प्रजापति, हरिकेश बहादुर सिंह, संजय सिंह, धीरज यादव, चंद्रिका निषाद, विनय यादव इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

*पीएम मोदी की प्रेरणा से बना खेलों का माहौल : मुख्यमंत्री*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से खेलो इंडिया, फिट इंडिया और सांसद खेल महाकुंभ के आयोजनों से देश में खेलों का बेहतरीन माहौल बना है। इसी माहौल को और शानदार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश गांव-गांव में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रही है।

खिलाड़ियों को सभी संसाधन और सुविधा देने के साथ खेल की उनकी उपलब्धियों को भारी पुरस्कार राशि और सरकारी नौकरियों से जोड़ रही है।

सीएम योगी शुक्रवार दोपहर बाद जंगल कौड़िया स्थित महंत अवेद्यनाथ स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल एवं लोक कला महाकुंभ के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कबड्डी, वॉलीबाल, फुटबाल, एथलेटिक्स और कुश्ती के विजेताओं और उप विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में करीब सात साल पहले तक खेल इंफ्रास्ट्रक्चर की कल्पना तक नहीं की जा सकती थी। पर, आज हर गांव में खेल के मैदान व ओपन जिम बन रहे हैं।

हर गांव में खेलों को लेकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो रही है। गांवों में 80 हजार युवक मंगल दलों व महिला मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट वितरित किए जा चुके हैं। गांवों में पंचायत सचिवालयों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़कर युवाओं को सभी सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो बातें कल्पना से दूर थीं आज वह हकीकत हैं। आज जंगल कौड़िया में कॉलेज के साथ खेल प्रतिभाओ के लिए ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के नाम से सभी सुविधाओं से युक्त स्टेडियम और स्थानीय कलाकारों के लिए आडिटोरियम बन चुका है।

खेल नीति बनाने वाला यूपी देश का पहला राज्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश खेल नीति बनाने वाला देश का पहला राज्य है। इस नीति के तहत सरकार ने ओलंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ, विश्व चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी का प्रावधान किया है।

उन्होंने कहा कि गत एशियाड में चीन की खिलाड़ी को पछाड़कर गोल्ड मेडल जीतने वाली प्रदेश की खिलाड़ी पारुल चौधरी ने अपनी जीत की प्रेरणा को लेकर प्रदेश की खेल नीति को श्रेय दिया है। पारुल ने कहा था कि उन्हें गोल्ड मेडल जीतने पर डिप्टी एसपी की नौकरी देने की यूपी सरकार की घोषणा पर पूरा यकीन था और इसी यकीन ने उनके अंदर ऐसा जोश भर दिया कि उन्होंने चीन की खिलाड़ी को पीछे छोड़ स्वर्ण पदक जीत लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों का खेल नीति पर यह विश्वास हमारे लिए एक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ओलंपिक एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर छह करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि घोषित के रखी है। रजत व कांस्य पदक पर भी बड़ी धनराशि का पुरस्कार तय करने के साथ एशियाड, कामनवेल्थ और विश्व चैंपियनशिप में भी विजेताओं को नकद पुरस्कार का प्रावधान है। सरकार खिलाड़ियों को नौकरी देने के साथ ही खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से आगे बढ़ा रही है।

सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी जरूरी

सीएम योगी ने सांसद खेल महाकुंभ के सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए युवाओं को पाठ्यक्रम के साथ खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी सहभागिता करनी चाहिए।

उन्होंने राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद की ओजस्विता का स्मरण कराते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत के गौरव को वैश्विक मंच तक पहुंचाया था। खेल के साथ सांसद स्पर्धा में वाद्य, गायन, नृत्य, नाटक आदि विधाओं के कलाकारों को भी मंच उपलब्ध कराने के लिए सीएम ने सांसद रविकिशन की सराहना की।

कल्पना से परे है गोरखपुर का विकास

इस अवसर पर सीएम योगी ने गोरखपुर में विकास से आए बदलाव की भी चर्चा की। उन्होंने कहा गोरखपुर का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कल्पना से परे है। यहां खाद कारखाना शुरू हो गया है। एम्स बन गया है। जंगल कौड़िया से नेपाल तक जाने वाली सड़क 4 से 6 लेन तक बन रही है।

कहीं इंटर कॉलेज, पॉलिटेक्निक तो कहीं आईटीआई बन रहे हैं। जनता और युवाओं की आवश्यकता के अनुरूप सभी कार्य कराए जा रहे हैं।

श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर नागरिकों को समझाई जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी लोगों को मकर संक्रांति (खिचड़ी) और 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की बधाई और शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोगों को उनकी जिम्मेदारी भी अनुरोध पूर्वक समझाई।

सीएम ने कहा कि सभी लोग 14 जनवरी से हर गांव, कस्बे में स्वच्छता के वृहद अभियान का हिस्सा बनें। 15 जनवरी को जरूरतमंद लोगों में खिचड़ी का वितरण करें। 16 जनवरी से सभी देव मंदिरों के रामनाम संकीर्तन शुरू करें।

22 को अयोध्या का समारोह लाइव देखें। इस दिन गांव गांव भंडार आयोजित कर जरूरमंद लोगों को भोजन कराएं, उन्हें ऊनी वस्त्र वितरित करें। शाम को श्रीराम ज्योति जलाकर दीपोत्सव मनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी के बाद किसी एक तिथि में सांसद-विधायक के साथ आम लोगों को अयोध्या में श्रीरामलला के भव्य दर्शन की व्यवस्था कराई जाएगी।

यूपी को चलाना, एक देश को चलाने जैसा : रविकिशन

समारोह में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि यूपी को चलाना, एक देश को चलाने जैसा है और सीएम योगी ने इसमें उत्कृष्ट और अभिनंदनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने खेल के क्षेत्र में जो पहल की है, उससे गांव-गांव की प्रतिभाओं को अपने खेल कौशल का व्यापक स्तर पर प्रदर्शन करने का अवसर मिल रहा है।

सीएम योगी ने सांसद खेल महाकुंभ में लोक कलाकारों को भी शामिल कराकर उन्हें भी बड़ा मंच उपलब्ध करवाया है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए सीएम सदैव अध्यात्म, ज्ञान, शिक्षा, अनुशासन और स्वास्थ्य का मंत्र देते हैं। समारोह को विधायक फतेह बहादुर सिंह ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, खेल निदेशक आरपी सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास, मत्स्य निगम के चेयरमैन रमाकांत निषाद समेत कई ब्लॉक प्रमुख, नगर पंचायत चेयरमैन, प्रमुख प्रतिनिधि आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कुश्ती का फाइनल मुकाबला देख पहलवानों का उत्साह बढ़ाया सीएम योगी ने

सांसद खेल महाकुंभ के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुश्ती के दो अलग भारवर्ग के फाइनल मुकाबले का आनंद उठाया और पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। कुश्ती के मुकाबले से पूर्व सीएम योगी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद सौ मीटर बालिका व बालक वर्ग दौड़ की अंतिम स्पर्धा भी संपन्न हुई।

उनके समक्ष वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ियों ने एक रामभजन पर जिम्नास्टिक का हैरतपूर्ण व कलात्मक प्रदर्शन किया।

मुख्यमंत्री ने खूब ताली बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

*चित्रगुप्त मंदिर सभा द्वारा मनाई गई स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती*

गोरखपुर। स्वामी विवेकानंद की 161वें जयंती पर चित्रगुप्त मंदिर सभा बख़्शीपुर के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर उनको याद किया। इस अवसर पर मंदिर सभा के अध्यक्ष आलोक रंजन वर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत है।

राष्ट्रभक्ति का अलख जगाने वाले स्वामी विवेकानंद हमारे आदर्श है और युगों-युगों तक हमारी आने वाली पीढ़ी इनको याद करती रहेगी।

इस अवसर पर मंदिर सभा के मंत्री शुबेन्दु सिंह श्रीवास्तव, का. सदस्य एवं मीडिया प्रभारी विवेक कुमार अस्थाना, अमन श्रीवास्तव गुड्डू श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, पार्षद पिंटू, शानू श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव "गुड्डू" शिवचरण सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

*पुण्य तिथि पर के के कल्याण न्यास के द्वारा जरूरत मंदों में किया कंबल वितरित*

गोरखपुर/हरपुर-बुदहट। शुक्रवार को स्व के.के. शुक्ल जी के चौथे पुण्य तिथि पर हर बर्ष की भाँति इस बर्ष भी ग्राम सभा परमेश्वरपुर मे जरूरत मन्दो मे कंबल वितरण किया गया, अधिवक्ता हाई कोर्ट प्रयागराज ने कहा कि जरुरत मन्दो की सेवा हर बर्ष होती रहेगी प्रयास रहेगा और अच्छे से किया जाय।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व प्रधान नेवास छोटकू तिवारी जी उपस्थिति रहे उन्होंने कहा इस तरह की व्यवस्था देख कर मन अभिभूत है और मेरे लायक जो भी सहयोग होगा हर बर्ष निरंतर जारी रहेगा , साथ ही भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री देवानंद शुक्ल , ब्लॉक अध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी मयंक त्रिपाठी ,सुधीर, अधिवक्ता भूपेंद्र त्रिपाठी , राघवेन्द्र शुक्ल , यमुना शुक्ल सहित ग्राम वासी .. राजेश मिश्रा जिलाध्यक्ष बीडीसी संघ गोरखपुर एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य परमेश्वरपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

*संजय सिंह का दुबारा राज्यसभा में जाना लोकतंत्र की जीत- विजय कुमार श्रीवास्तव*

गोरखपुर। संजय सिंह के दोबारा राज्यसभा में जाने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को शास्त्री चौक पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने एक दूसरे को एवम जनता को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

महानगर अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि संजय सिंह शेर दिल इंसान हैं उनकी बुलंद और बेबाक आवाज संसद में गूंजती रहेगी, वो आगे भी मोदी सरकार के कुकृत्यों और भाजपा की पूंजीपतियों के साथ नापाक गठजोड़ की कलई को खोलते रहेंगे। केजरीवाल ने दुबारा संजय सिंह को राज्यसभा भेज कर उत्तरप्रदेश के कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाया है।

पूर्व मेयर प्रत्याशी रमेश शर्मा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि संजय सिंह के राज्यसभा में मनोनीत होने पर पार्टी को मजबूती मिलेगी।

शिक्षा प्रकोष्ठ के अमिताभ जायसवाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के तारिक अनवर, यूथ विंग की रीतू सागर महिला प्रकोष्ठ की शशिबाला दूबे, छात्र प्रकोष्ठ की प्रिया बौद्ध, व्यापार प्रकोष्ठ के गोविंद गौतम, कलीम हिंदुस्तानी अनिरुद्ध श्रीवास्तव, फूलबदन यादव, धनन्जय श्रीवास्तव, डॉ वाहिद रहमान, बृजेश्वर द्विवेदी, अशोक विश्वकर्मा, कौशलेन्द्र पाण्डेय, ज्ञानचंद गामा, आकिब अंसारी, कलीम हिंदुस्तानी, अरशद खान, शशिबाला द्विवेदी, संध्या देवी, अरशद अहमद, आशीष कुशवाहा, बाल्मीकि शर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*प्रियंका गांधी वाड्रा का जन्म दिवस पर कांग्रेसियों ने मरीजों में फलों का किया वितरण*

गोरखपुर। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के आह्वान पर प्रदेश सचिव दिलीप निषाद, प्रदेश सचिव अमर पासवान, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 अन्नू प्रसाद पासवान के संयुक्त नेतृत्व में जिला चिकित्सालय गोरखपुर में भर्ती मरीजों के बीच पहुंचकर उन्हें फल वितरण कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का जन्म दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। उनके दीर्घायु की कामना की गयी।

प्रदेश सचिव दिलीप निषाद, प्रदेश सचिव अमर पासवान ने संयुक्त रूप से कहा कि गरीबों, मजलूमों की आवाज प्रियंका गांधी वाड्रा हैं, प्रियंका गांधी वाड्रा जबसे राजनीति की बागडोर हाथों में लिया है वह आम जनमानस की आवाज बनकर उभरी हैं लोेग उनमें इन्दिरा गांधी की छवि को भी देखते हैं। लोग उन्हें दूसरी इंदिरा गांधी भी कहते हैं इनके जन्मदिवस के अवसर पर हम कांग्रेसजन उनकी लम्बी उम्र की कामना करते हैं।

प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 अन्नू प्रसाद पासवान, ने कहा कि हमारी प्रिय नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें, हम उनके दीर्घायु की मंगलकामना करते हैं प्रियंका गांधी वाड्रा महिलाओं की सच्ची हितैषी हैं जब-जब प्रदेश सरकार किसी गरीब मजलूम पर अत्याचार करती है तो प्रियंका गांधी वाड्रा वहाँ उनके बीच पहुंचकर उनके आंसू पोछने का काम करती हैं, महिला नेत्री होने के नाते हमेशा महिलाओं को अग्रिम पंक्ति में करती रहती हैं हाल ही में विधानसभा चुनाव में उन्होंने महिलाओं को भारी मात्रा में टिकट देकर महिलाओं का सम्मान किया।

उन्होंने एक नारा दिया था लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ इस नारा से महिलाओं को प्रेरणा मिलती है। हम उनकी लम्बी आयु की कामना करते हैं।

कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग देवेन्द्र निषाद धनुष, महानगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग अशोक निषाद, अशोक कश्यप, पूर्व जिला पंचायत धु्रव पासवान, अजमल एडवोकेट, राहुल साहनी, भोनू पासवान, सुरेश पासवान, उमाशंकर सिंह झिनकू, आकाश पासवान, दीपक कुमार, सुजीत कुमार, रणवीर कुमार, अरून कुमार यादव, अजय मौर्या आदि लोेग मौजूद रहें।

*एसबीआई द्वारा जरूरतमंदो को ठंड से बचाने का प्रयास सराहनीय:संजू सिंह*

सहजनवां,गोरखपुर-कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन द्वारा जरूरतमंदो को ठंड से बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे है । वही सरकार ने जिम्मेदारो को भी निर्देश रखे है कि हरहाल में लोगो को ठंड से बचाया जाय ।

भारतीय स्टेट बैंक सहजनवा द्वारा लोगो को ठंड से बचाने का जो प्रयास किया गया है । वह सराहनीय कदम है । उक्त बातें चेयरमैन सहजनवां संजू सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक सहजनवा के तत्वाधान में आयोजित जरूरतमंदो में कम्बल वितरण के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में लोगो को संबोधित करते हुए कही ।

शाखा प्रबंधक एम० ए० अंसारी ने कहा की भारतीय स्टेट बैंक सहजनवा द्वारा लोगो को ठंड से बचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है । ऐसे आयोजन आगे भी होते रहेंगे ।

इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, परिचालक मेमोरीलता, सीनियर असिस्टेंट विनय कुमार सिंह, तौफीक अंसारी, प्रेमचंद, सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे ।

*शोध संस्थान, गीता वाटिका द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन*

गोरखपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उरुवा बाजार के प्रांगण में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा एक नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें जांच के लिए आए सभी 135 लोगों की कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव द्वारा स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्याओं की जांच की गई और आवश्यक परामर्श दी गईं। उनमें कैंसर संबंधित लक्षण की जांच कर उचित परामर्श एवं निशुल्क दवाई दी गई।

कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के दुर्दांत रोग कैंसर के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई। अधिकांश ग्रामीण महिलाएं डॉक्टरों के पास जाने से बचती हैं इसलिए गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना महत्वपूर्ण है जो कि इस अस्पताल का उद्देश्य है।

कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित ए० एन० एम०, संगिनी, आशा कार्यकर्ताओं एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनको कैंसर लक्षण का प्रशिक्षण, बचाव तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई। उनको बताया गया कि इन शिविरों के मुख्य उद्देश्य भारत में सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, माउथ कैंसर जो कि सबसे आम कैंसर है, के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

महिलाओं को स्तन परीक्षण की स्व-तकनीक सीखने में मदद करना। शिविर प्रशासक अजय श्रीवास्तव ने बताया कि सर्विकल कैंसर गर्भाश ग्रीवा( गर्भाशय के निचले हिस्से) में विकसित होता है।

नई ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) वैक्सीन न कम कीमत और उच्च निर्माण क्षमता की सुविधा भारत को वैश्विक स्तर पर सर्विकल कैंसर को खत्म करने में महत्वपूर्ण स्थान प्रदान करता है जो कि भारत के पास मौजूद है। यह सर्विकल कैंसर को रोकने और जीवन बचाने में महत्वपूर्ण हथियार है।

नई वैक्सीन करीब एक डोज में सौ प्रतिशत के करीब सुरक्षा देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन जल्द ही 2024 में भारत के राष्ट्रीय टीकाकरण में शामिल की जाएगी। इसलिए सभी लड़कियों को यह वैक्सीन लेनें में पहली पंक्ति में होना चाहिए। सभी लोगों को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे और लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर उचित मदद कर सकें।

शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जे. पी. तिवारी, अजय श्रीवास्तव, रानी त्रिपाठी, श्रीभगवान यादव, प्रतिमा शर्मा, अंकित पांडेय, अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य उल्लेखनीय रहा ।

उरुवा बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जां

गोरखपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उरुवा बाजार के प्रांगण में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा एक नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जांच के लिए आए सभी 135 लोगों की कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव द्वारा स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्याओं की जांच की गई और आवश्यक परामर्श दी गईं। उनमें कैंसर संबंधित लक्षण की जांच कर उचित परामर्श एवं निशुल्क दवाई दी गई।

कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के दुर्दांत रोग कैंसर के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई। अधिकांश ग्रामीण महिलाएं डॉक्टरों के पास जाने से बचती हैं इसलिए गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना महत्वपूर्ण है जो कि इस अस्पताल का उद्देश्य है।

कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित ए० एन० एम०, संगिनी, आशा कार्यकर्ताओं एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनको कैंसर लक्षण का प्रशिक्षण, बचाव तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।

उनको बताया गया कि इन शिविरों के मुख्य उद्देश्य भारत में सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, माउथ कैंसर जो कि सबसे आम कैंसर है, के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। महिलाओं को स्तन परीक्षण की स्व-तकनीक सीखने में मदद करना। शिविर प्रशासक अजय श्रीवास्तव ने बताया कि सर्विकल कैंसर गर्भाश ग्रीवा( गर्भाशय के निचले हिस्से) में विकसित होता है। नई ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) वैक्सीन न कम कीमत और उच्च निर्माण क्षमता की सुविधा भारत को वैश्विक स्तर पर सर्विकल कैंसर को खत्म करने में महत्वपूर्ण स्थान प्रदान करता है जो कि भारत के पास मौजूद है।

यह सर्विकल कैंसर को रोकने और जीवन बचाने में महत्वपूर्ण हथियार है। नई वैक्सीन करीब एक डोज में सौ प्रतिशत के करीब सुरक्षा देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन जल्द ही 2024 में भारत के राष्ट्रीय टीकाकरण में शामिल की जाएगी। इसलिए सभी लड़कियों को यह वैक्सीन लेनें में पहली पंक्ति में होना चाहिए। सभी लोगों को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे और लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर उचित मदद कर सकें।

शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जे. पी. तिवारी, अजय श्रीवास्तव, रानी त्रिपाठी, श्रीभगवान यादव, प्रतिमा शर्मा, अंकित पांडेय, अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य उल्लेखनीय रहा ।