Purnea

Jan 12 2024, 19:05

ग्रामीण विभाग का अधिकारी बन लोगों को लगाता था चूना, पुलिस ने दबोचा

पूर्णिया : जिले में लाखों की ठगी हो रही थी। खुद को ग्रामीण विभाग का अधिकारी बताकर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले एक फर्जी अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शातिर ठग पिछले 2 महीने से पुलिस अधिकारियो तक को परेशान कर रखा था। ठग ने अबतक 50 से अधिक लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया। उसके पास से 35 लाख से अधिक के चेक, फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाने का आवेदन, नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लिए गए दस्तावेज ,4 पीस मोहर, खाद्य बीज का फर्जी लाइसेंस बनाने से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। 

शातिर जनजीवन नाम की खाद्य -बीज की कंपनी चलाता था 

खाद्य -बीज का फर्जी लाइसेंस दिलाने के नाम पर उसने 50 से अधिक लोगों से ठगी की। इसका भेद तब खुला, जब पीड़ित ने पुलिस में जाकर इसकी शिकायत की। पकड़े गए ठग की पहचान भागलपुर जिले के खरिक के वेस्ट घरारी निवासी मो नाजिर के रूप में हुई है। 

सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि बीते 4 महीने से शातिर ठग फोन पर खुद को ग्रामीण कार्य विभाग का प्रधान सचिव बताकर पुलिस के अधिकारियों को कॉल कर रहा था। पुलिस जब रेड करने अधिकारी तो उन्हे निराश होकर वापस लौटना पड़ता। इसके पकड़े जाने पर शातिर ठग ने बताया कि वो ऐसा उसी के साथ करता था। जिससे वो लाखों की ठगी करता। वो ये रुपए चेक या फिर डिजिटल पेमेंट माध्यमों से लेता। इसके बाद कुछ दिनों के भीतर उसी के मेडिकल शॉप पर रेड करवाता था। पुछताछ में शातिर ने बताया कि वो ऐसा इसलिए करता था ताकि जिनसे इनसे ठगी की। इसके बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। 

गुरुवार को एक पीड़ित ने सहायक थाना पहुंचकर शिकायत कि एक ठग ने उससे अपनी कंपनी का खाद्य -बीज का डीलरशिप दिलाने के नाम पर 4 लाख रुपए की ठगी की है और अब उसे ठग धमकी दे रहा है। पुलिस ने जब पीड़ित से ठग का मोबाइल नंबर लिया तो वो नम्बर थानेदार के मोबाइल फोन में सेव किए गए नंबर से मिलने लगा। जिसके बाद नम्बर ट्रेस किया गया। एसपी आमिर जावेद के निर्देश पर प्राप्त लोकेशन के आधार पर बस स्टैंड स्थित एक होटल के कमरे से ठग को गिरफ्तार किया गया।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Jan 12 2024, 18:20

टीबी उन्मूलन केंद्र को मिला अल्ट्रा पोर्टेबल एक्स-रे मशीन, अब ग्रामीण स्तर पर कैंप लगाकर होगी टीबी की जांच

पूर्णिया : टीबी उन्मूलन के लिए वर्ष 2025 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसको लेकर विभाग द्वारा तथा सहयोगी संस्था के द्वारा तमाम तरह के प्रयास किया जा रहा है इसी संदर्भ में पूर्णिया जिले के टीबी उन्मूलन केंद्र को 1 अल्ट्रा पोर्टेबल एक्स-रे मशीन दी गई है। मशीन के संचालन को लेकर सी-19 परियोजना के तहत अल्ट्रा पोर्टेबल एक्स-रे मशीन का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के एएनएम स्कूल में किया गया। प्रशिक्षण में जिला के चार प्रखंड कसबा, डगरुआ, भवानीपुर और बनबनखी के एक्सरे टेकनीशियन को और वर्ल्ड विज़न सी-19 प्रोजेक्ट के कर्मियों को टीबी मरीजों की पहचान करने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में पटना से लैब इंडिया हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के टेक्नीकल इंजीनियर नीतीश मिश्रा व डब्लू जे क्विलंटन फाउंडेशन के पदाधिकारी अमरजीत प्रभाकर द्वारा उपस्थित लोगों को एक्सरे मशीन के उपयोग करते हुए टीबी मरीजों को सुनिश्चित समय में पहचानने की सभी आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी, जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. मिहिरकान्त झा, डीपीएस राजेश कुमार, वर्ल्ड विज़न इंडिया से एमएनई अफसर सुशांत कृष्ण झा, जिला समन्यवक अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला पर्यवेक्षक अजय अकेला, एक्सरे टेक्नीशियन सुजीत कुमार, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर अभिनाश कुमार झा, एलटीबीआई कोऑर्डिनेटर कमल कुमार पासवान एवं दिनेश कुमार सिन्हा के साथ सभी चार प्रखंडों के एक्सरे टेक्नीशियन उपस्थित रहे  

ग्रामीण स्तर पर कैंप लगाकर होगी टीबी की जांच

जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ मिहिरकान्त झा ने बताया की अल्ट्रा पोर्टेबल एक्स-रे मशीन केंद्रीय यक्ष्मा प्रभाग, दिल्ली से प्राप्त हुआ है, जिसका संचालन एबं क्रियान्वन डब्लू जे क्विलंटन फाउंडेशन के सहयोग से वर्ल्ड विजन के द्वारा किया जायेगा। उन्होंने इस मशीन की विशेषता बताते हुए कहा की यह एक्स-रे मशीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस होगा, इसके सहयोग से वैसे लोगो को टीबी की पहचान करने में आसानी होगा जो अस्पताल तक नहीं आ पाते। गांव स्तर पर कैम्प लगाकर टीबी स्क्रीनिंग कर उसी स्थान पर अल्ट्रा पोर्टेबल एक्स-रे मशीन के द्वारा एक्सरे किया जायेगा। ये मशीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा तुरंत रिपोर्ट दे देगा जिससे कि टीबी रोगी की जल्द पहचान कर उनका जल्द इलाज शुरू किया जा सके। उन्होंने बताया मशीन के आ जाने से टीबी मरीज को ससमय चिन्हित कर जल्द से जल्द उपचार करने में सहुलियत होगी जो टीबी मुक्त भारत के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। 

पोर्टेबल एक्स-रे को मोबाइल उपकरण के रूप में किया जाएगा उपयोग

सीनियर एनलिस्ट, क्लिंटन फाउंडेशन अमरजीत प्रभाकर ने बताया की पोर्टेबल एक्स-रे को मोबाइल उपकरण माना जाता है क्योंकि इसे अस्पताल के साथ विभिन्न स्थानों पर ले जाने में सक्षम होता है। ये एक बैटरी द्वारा आपूर्ति की गई इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित होती है जो रेडियोग्राफर द्वारा कम प्रयास के साथ मोबाइल यूनिट चलाने की गति में सहायता करता है। मोबाइल एक्स-रे सिस्टम का उपयोग अक्सर उन रोगियों की छाती की रेडियोग्राफी करने के लिए किया जाता है जिन्हें रेडियोलॉजी विभाग में नहीं ले जाया जा सकता है। जैसे, एक मोबाइल एक्स-रे उपकरण को ऐसी अनूठी विशेषताओं के साथ डिज़ाइन किया गया है जिसे कि सीमित स्थानों में भी ले जाया जा सके। इसके उपयोग से किसी भी क्षेत्र में टीबी मरीजों की पहचान आसानी से हो सकता है।

आधुनिक तकनीक से बनाई गई है मशीन

लबिन्दा हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर इंजिनियर नितेश मिश्रा ने बताया मशीन आधुनिक तकनीक से बनाई गई है। यह एक्स-रे मोबाइल सिस्टम में एक मोटर चालित ड्राइव, कॉम्पैक्ट व्हीलबेस है जिसमें जनरेटर, एक पोजिशनिंग कॉलम से जुड़ी एक एक्स-रे ट्यूब और एक एक्सपोज़र कंट्रोल पैनल शामिल होता है। इस प्रणाली के भाग के रूप में छवि रिसेप्टर छवि गुणवत्ता और एक्सपोज़र सुरक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । इसके अलावा, विभिन्न प्रकार के डिटेक्टरों जैसे डिजिटल रेडियोग्राफी (डीआर) या कंप्यूटेड रेडियोग्राफी (सीआर) सिस्टम का उपयोग किया जा सकता है। डीआर सिस्टम में कम खुराक पर जांच करने की क्षमता होती है, वे सीआर सिस्टम की तुलना में उच्च स्थानिक रिज़ॉल्यूशन, छवि गुणवत्ता, घाव-संकेत प्रतिक्रिया और एक विस्तृत गतिशील डिस्प्ले रेंज प्रस्तुत करते हैं। जब दोनों प्रणालियों की तुलना की जाती है तो डीआर सिस्टम का वर्कफ़्लो भी बेहतर होता है।

पंचायती स्तर पर कैम्प लगाकर किया जाएगा टीबी मरीजों की पहचान

सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग टीबी की जांच आम तौर से नहीं करवाते हैं। आधुनिक तकनीक की मशीन आने से इसका उपयोग ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से हो सकेगा। आधुनिक मशीन में टीबी की जांच शुरू होने पर इसकी रिपोर्ट एक मिनट के भीतर आ जायेगा। इसके लिए कुछ प्रखंडों के लैब टेक्नीशियन को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। इसके बाद अन्य प्रखंडों के लैब टेक्नीशियन को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके बाद टीबी मरीजों की जांच के लिए पंचायत स्तर पर कैम्प लगाई जाएगी ताकि टीबी मरीजों को आसानी से पहचान करते हुए उनका सही समय पर इलाज किया जा सके।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Jan 12 2024, 18:09

सांसद संतोष कुशवाहा ने सीएसआर योजना के तहत किसानों के बीच किया मक्का थ्रेसर का वितरण, कहा- देश की समृद्धि का रास्ता किसानी के रास्ते से होकर गुज

पूर्णिया : देश की समृद्धि की कल्पना बिना किसानों की खुशहाली के नही की जा सकती है।क्योंकि, देश की समृद्धि का रास्ता खेती और किसानी के बीच से होकर ही गुजरती है। देश को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल कराना है तो किसानों को खुशहाल बनाना ही होगा। किसान समृद्ध और खुशहाल बनें हम सबों की सामूहिक जिम्मेदारी है।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने शुक्रवार को हाई स्कूल गढ़बनैली मैदान में कंपनी सामाजिक जिम्मेदारी योजना के तहत 12 किसानों के बीच मक्का थ्रेसर वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही। 

यह वितरण समारोह बीज क्षेत्र की अग्रणी कंपनी कॉर्टेवा द्वारा संबोधि फाउंडेशन के तत्वाधान में किया गया था।इस थ्रेसर द्वारा मक्का की तैयारी त्वरित गति से की जाती है।इस थ्रेसर को 12 किसानों के बीच नाम मात्र की लागत पर वितरित किया गया।

    

सांसद श्री कुशवाहा ने सीएसआर योजना की चर्चा करते हुए कहा कि कंपनी हो या आम जन हर किसी को सामाजिक दायित्व का निर्वाह करना चाहिए।उन्होंने कंपनी से सीएसआर योजना का दायरा बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि यह योजना हर पंचायत तक पहुंचे और अधिक से अधिक किसान इस योजना से लाभान्वित हों।

सांसद ने सीमांचल के इलाके में खेती के बदलते ट्रेंड को रेखांकित करते हुए कहा कि आज खेती में तकनीक के समावेश से पूरा परिदृश्य बदल चुका है। आज इस इलाके में पूरे बिहार में सबसे अधिक मक्का का उत्पादन हो रहा है और पूर्णिया देश -विदेश की नजर में मक्का कारोबार का केंद्र बन चुका है।कहा कि उम्मीद है कि यह थ्रेसर भी किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा।उन्होंने सीएसआर के लिए कॉर्टेवा और संबोधि फाउंडेशन को साधुवाद दिया।

   

उन्होंने राज्य सरकार के कृषि रोड मैप की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की कोशिश रही है कि किसानों को लागत कम लगे और मुनाफा अधिक हो।इसके लिए कृषि विभाग द्वारा किसानों को सिंचाई से लेकर खाद-बीज में अधिक से अधिक सुविधाएं दी जा रही है।उन्होंने किसानों से राज्य सरकार की योजनाओं से लाभ उठाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम को मुखिया संघ अध्यक्ष रतेश आनंद और जेडीयू नेता नवल किशोर राय ने भी संबोधित किया।

इस मौके पर मुखिया लक्ष्मण सिंह, चनका पंचायत मुखिया राजीव कुमार,कुल्लाखास पंचायत मुखिया रंजीत पासवान,पूर्व मुखिया फणिभूसन मंडल,रंजीत जयसवाल ,दुर्गेश कुमार, आनंद मोदी, विनोद मेहता, विनोद विश्वास, भगवान लाल यादव ,प्रशांत कुमार ,संजीव कुमार यादव, पवन यादव, मो. इरशाद,सुमन झा, संबोधी फाउंडेशन के एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल सिंह, विभांशु कुमार,अमरेंद्र कुमार,जोनल मैनेजर मनमोहन सिंह,अभिजीत झा,मिथलेश कुमार ,मनोज पांडेय सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Jan 12 2024, 17:00

भारत सरकार राष्ट्रीय युवा दिवस पर पूर्णिया के भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया ग

इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रधानमंत्री द्वारा नासिक से जीवंत प्रसारण को सुना । वहीं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का भी संकल्प लिया । युवाओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श हैं लेकिन समय इस समय मोदी जी हर युवाओं के आदर्श हैं

। वे राष्ट्र निर्माण में युवाओं को आगे ला रहे हैं । युवा छात्र साजिया ने बताया कि प्रधानमंत्री ने विकसित भारत बनाने के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया है । जिसका फायदा हम युवाओं को मिल रहा है ।

वहीं युवा विवेक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श को अपनाने की जरूरत है । इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक सत्य प्रकाश यादव ने कहा कि आज के कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में उनके योगदान को बताना है । इस उद्देश्य को लेकर कई प्रतियोगिताएं भी कराई गई हैं ।

Purnea

Jan 11 2024, 18:42

सिंघिया उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय की प्रबंध समिति की बैठक में शामिल हुए विधायक विजय खेमका, इन विषयों पर की चर्चा

पूर्णिया – जिले के दिवानगंज सिंघिया उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय की प्रबंध समिति की बैठक में विधायक विजय खेमका ने पूर्व बैठक की संपुष्टि के साथ विद्यालय के विकास पर समिति सदस्य एवं अभिभावकगण से राय सुमारी किया | विद्यालय के चाहर दिवारी की मरम्मत तथा अन्य कार्य का प्राकलन तैयार कर विद्यालय में कार्य कराने का निर्णय लिया गया |

 इस अवसर पर श्री खेमका ने विद्यालय में साफ़ सफाई तथा शैक्षणिक वातावरण बनाने को प्रधानाचार्य से कहा | विद्यालय निरिक्षण क्रम में विधायक ने कक्षा में पढ़ रहे छात्र छात्राओं से संवाद कर जय जवान जय किसान का नारा देने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री महान स्वंत्रता सेनानी भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्य तिथि की जानकारी लिया | 

विधायक ने अयोध्या में भगवान् श्री राम के भव्य मंदिर में 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होने वाले प्राण प्रतिष्ठा की भी चर्चा किया | पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विधायक ने सदस्यों के साथ विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया | कक्षा सात के छात्र इंजमामुल को साफ़ सुथरा पोषक पहन कर दैनिक विद्यालय आने पर गुलाब का फुल देकर प्रोत्साहित किया | 

प्रबंध समिति में शिक्षा प्रेमी डॉ० सुरेश झा, प्रधानाचार्य, वरीय शिक्षक, विमल मंडल प्रमोद सिंह प्रदीप सह विवेका यादव युगल दुबे राम सिंह शशि भूषण चौधरी रुपेश यादव तारानंद सिंह कामख्या महलदार बिरेन्द्र सिंह सहित अभिभावकगण उपस्थित थे|

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Jan 11 2024, 18:40

अधिवक्ता संघ की ओर से शोक सभा का किया गया आयोजन, अधिवक्ता स्व० वशिष्ट नारायण सिंह को दी गई भाव-भीनी श्रद्धांजलि

पूर्णियाँ - अधिवक्ता स्व० वशिष्ट नारायण सिंह को दी गई भाव-भीनी श्रद्धांजलि। उनका निधन 10 जनवरी 2024 को सुबह 07:00 बजे हो गया। परंपरा के अनुसार 11 जनवरी को उनके प्रति शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए जिला अधिवक्ता संघ के तमाम अधिवक्ताओं ने अपने-आप को न्यायिक कार्यों से अलग रखा। 

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश तिवारी की अध्यक्षता में दिन के 01.30 बजे संघ के प्रशाल में एक शोक-सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर संघ के प्रभारी सचिव सुमन जी प्रकाश एवं अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित थे। 

स्व० वशिष्ट नारायण सिंह के बारे में जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष ने कहा कि बैंक से अवकाश प्राप्त करने के बाद वशिष्ट नारायण सिंह ने वर्ष 2007 में पूर्णिया जिला अधिवक्ता संघ की सदस्यता ग्रहण की थी। लगभग 77 वर्ष की उम्र में वे हम सबको छोड़ स्वर्ग सिधार गए। वे अपने पीछे तीन पुत्र एवं दो पुत्रियां छोड़ गए हैं। सभी शादी-सुदा व सुखी संपन्न जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। 

उधर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायिक कक्ष में भी संध्या 04.00 बजे एक संयुक्त शोक-सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता गण शामिल हुए तथा 2 मिनट का मौन रखकर स्व० वशिष्ट नारायण सिंह के आत्मा की शांति हेतु श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Jan 11 2024, 18:31

बी. कोठी में आंगनबाड़ी सेविका एवं जीविका दीदियों द्वारा लैंगिक हिंसा के विरुद्ध लोगों को किया गया जागरूक

पूर्णिया – बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत "नई चेतना- पहल एक बदलाव की ओर" कार्यक्रम में लैंगिक हिंसा के विरुद्ध महिलाओं को जागरूक करने के लिए समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) द्वारा जिले के बी. कोठी प्रखंड में आंगनबाड़ी सेविकाओं और जीविका दीदियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के सभी लोगों को महिलाओं के विकास में बाधक बन रहे विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए उन्हें लोगों को इसे खत्म करने के लिए जागरूक किया गया। 

लोगों को बताया गया कि समाज में अभी भी बहुत सी कुरीतियां हैं,जिसके कारण महिलाओं का मुख्य रूप से विकास नहीं हो सकता। इसे समाप्त करने से सभी क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा सहयोग मिलेगा और हमारा देश, हमारी संस्कृति का बहुत विकास संभव हो सकेगा।

किसी भी क्षेत्र में महिलाएं किसी पुरूष से कम नहीं : सीडीपीओ

बी. कोठी आईसीडीएस सीडीपीओ रेणु कुमारी ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि आज के दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। अगर उन्हें उनके अभिव्यक्ति के लिए आजाद किया जाए तो उनके द्वारा घर-परिवार के दायित्यों, कार्यों को निभाने के साथ साथ ऑफिस या अन्य कार्यों की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रही है। घर के साथ साथ बाहर के कार्यों में महिलाओं के योगदान की जितनी भी सहारना भी जाए वो कम है। उनके सहयोग के कारण ही हमारा देश आज मंगल ग्रह तक पहुंच सका है। 

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को सार्थक बनाने के लिए हर परिवार को बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच स्थापित करते हुए उन्हें बेटों की तरह आगे बढ़ने में सहयोग करना चाहिए। लोगों को पुराने खयालों से बाहर आकर सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने की जरूरत है। हालांकि वर्तमान समय में बेटियों के प्रति सामाजिक स्तर पर बहुत बदलाव हुआ है लेकिन बहुत से क्षेत्रों में सभी और सकारात्मक बदलाव की जरूरत है। जैसे जैसे लोगों की मानसिकता बदलेगी, बेटियां और आगे बढ़ेगी और हर क्षेत्र में कामयाबी की मिसाल पेश करेंगी।

कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह और दहेज प्रथा की रोकथाम से होगा बेटियों का उत्थान

आईसीडीएस डीपीओ रीना श्रीवास्तव द्वारा बताया गया है कि जागरूकता अभियान में उपस्थित लोगों को बताया गया कि बेटियों के विकास में सहायक बनने के लिए सभी लोगों को लैंगिक हिंसा के विरुद्ध जागरूक होने की जरूरत है। आज भी हमारे समाज में बहुत से कन्याओं का भ्रूण हत्या की जाती है। भ्रूण हत्या करना कानूनन अपराध है। लेकिन अभी भी लोगों द्वारा चोरी छुपे इसका उपयोग कर जन्म से पहले ही कन्याओं की हत्या की जाती है। जन्म के बाद भी बहुत से कन्याओं को कहीं भी खुले आसमान के नीचे छोड़ दिया जाता है। बहुत जगह दहेज की जिम्मेदारी को खत्म करने के लिए जन्म के बाद बहुत कम उम्र में बेटियों की शादी करवा दी जाती है। यह सभी लैंगिक हिंसा के विरुद्ध आता है जो बेटियों को आगे बढ़ने से रोक देता है। मौका मिलने पर आज हर क्षेत्र में बेटियां बेटों से भी आगे बढ़ रहीं हैं। बेटियों को थोड़ा सा सहयोग मिलेगा तो वे बहुत आगे बढ़ सकती है। इसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है जिससे कि बेटियों को मौका मिल सके और वे अपने परिवार के साथ साथ अपने क्षेत्र, अपने देश का नाम आगे कर सके।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Jan 11 2024, 18:29

पूर्णिया में राजद कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का हुआ आयोजन, मुख्य वक्ता के रुप में कानून मंत्री हुए शामिल

पूर्णिया – शहर के टाउन हॉल में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बिहार सरकार के कानून मंत्री मौजूद रहे। पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से सभी वरीय नेताओं का माला पहनकर जबरदस्त स्वागत किया गया।  

इस दरमियान वक्ताओं ने राज सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बताते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि वे इसे घर-घर तक और जैन-जन्म तक पहुंचाएं। ताकि लोग राज्य सरकार के विकास कार्यों से पूरी तरह से अवगत रह सके।  

कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मिथलेश दास ने कहा कि विपक्षी पार्टियों खासकर एनडीए जातीय जनगणना और बिहार में युवाओं को दिए जा रहे सरकारी नौकरी और रोजगार से काफी घबराई हुई है। इसीलिए लोगों का ध्यान भटकने के लिए मंदिर मस्जिद की राजनीति की जा रही है।  

वहीं उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में युवाओं को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार काम कर रहे हैं। बड़ी संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिया भी गया है और यह सिलसिला भी जारी रहेगा। 

वही धीरेंद्र यादव ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है। महिलाओं पर लगातार जुल्म किए गए हैं। महिला खिलाड़ियों का उत्पीड़न किया गया है। मणिपुर मध्य प्रदेश हाथरस की घटनाओं का जिक्र करते हुए धीरेंद्र यादव ने कहा कि दलितों का शोषण दलितों का तिरस्कार दलितों के माथे पर पेशाब करना जैसे जगन अपराध बीजेपी के लोग कर रहे हैं। मणिपुर में महिलाओं के साथ खुलेआम बलात्कार किया जाना बीजेपी की तानाशाही को दिखाता है।

कहा कि इन तमाम चीजों को छुपाने के लिए बीजेपी मंदिर और मस्जिद की राजनीति कर रही है। जिसे जनता समझ रही है और आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को सिर्फ बिहार की जनता ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता सबक सिखाएगी और इंडिया गठबंधन के समर्थन में वोट करेगी।

इस मौके पर विधायक कृष्ण कुमार मोहन, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधायक राहुल तिवारी, विधायक केदारनाथ सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान,ब्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गोपाल कृष्ण, जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार दास, प्रधान महासचिव अभय सिन्हा, प्रो.आलोक कुमार, उपेंद्र शर्मा, सुशीला भारती सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Jan 10 2024, 17:44

एसपी कार्यालय पहुंच लड़की ने मोबाइल और पर्स को बरामद किये जाने की लगाई गुहार, बीते 8 जनवरी को बाजार में थैला काटकर उच्चकों ने उड़ाया था दोनो साम

पूर्णिया - शहर के लाइन बाजार में डॉक्टर को दिखाने आई सोनम कुमारी नामक लड़की का पर्स और मोबाइल पॉकेटमारो द्वारा थैला को ब्लेड से काट कर गायब कर लिया गया था। जिसकी बरामदगी के लिए पीड़िता आज एसपी को आवदेन देकर गुहार लगाई है। 

 

पीड़िता ने बताया कि बीते 8 जनवरी को लाइन बाजार में डॉक्टर को दिखाने के लिए आई हुई थी। उसी दौरान लाइन बाजार चौक पर पॉकेटमारो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना देर शाम 4:00 बजे की है। पीड़िता ने बताया कि थैली में पिंक कलर का बैग रखा थी। बैग के अंदर मोबाइल,3500 नगद, घर का चाभी था।

सड़क किनारे खड़े होकर फल खरीद रही थी। उसी दौरान पॉकेट मारो ने थैला को ब्लेड से काटकर थैली से पर्स गायब कर फरार हो गये। जब तक इसकी भनक लग पाती तब तक पॉकेट मार वहां से फरार हो चुके थे। ,

वर्तमान में सोनम कुमारी नेवालाल चौक पंचायत भवन के नजदीक भारे के मकान पर रहता है , घटना के संबंध में पीड़िता ने सहायक थाना में आवेदन दे दिया है, इसी क्रम में पीड़िता सोनम कुमारी ने आज पुनः पूर्णिया एसपी को आवेदन देकर मोबाइल और पर्स बरामदगी मांग कर रही है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Jan 09 2024, 14:30

पूर्णिया मे घर के दरवाजे पर सोए दादा-पोता की गोली मारकर हत्या, मृतक के बड़े बेटे पर लग रहा घटना को अंजाम देने का आरोप

पूर्णिया : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बरहरा कोठी थाना इलाके में एक साथ दो लोगों की गोली मारकर हत्या की गई है । 

बरहरा कोठी थाना के भतसारा पंचायत के कलमबाग गांव में घर के दरवाजे पर सोए दादा और पोता की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी। 

हत्या का आरोप मृतक के बडा बेटा अशोक मंडल पर लगा है। घटना के पीछे जमीन विवाद और आपसी रंजिश बताई जा रही है।  

वहीं सूचना मिलते ही बड़हरा थाना प्रभारी विकास कुमार आजाद धमदाहा एसडीपीओ और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच और जांच में जुट गए है। 

पूर्णिया एसपी आमिर जावेद ने कहा कि प्रथम दृष्टिया आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है। हत्या का आरोप बेटा पर ही लग रहा है। फिलहाल धमदाहा एसडीपीओ, थाना प्रभारी और एफएसएल की टीम भी जांच कर रही है ।

  

पूर्णिया से जेपी मिश्र