*बालाजी विद्या मंदिर जखौरा के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित*
ललितपुर। पं विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास के तत्वावधान में बुंदेलखंड एकीकरण समिति के माध्यम से बालाजी स्कूल केंपस जखौरा में हुयी प्रोत्साहन परीक्षा में चयनित बच्चों को पुरुष्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमति पूनम शर्मा, अध्यक्षा वीरांगना फाउंडेशन ने सर्व प्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माला अर्पण एवं कीर्तिशेष पंडित विश्वनाथ शर्मा पूज्य बापूजी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर कार्य क्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षा कर रही बालाजी स्कूल की प्राचार्या रानी यादव ने परीक्षा में चयनित छात्र छात्राओं के नामो की घोषणा की। मुख्य अतिथि श्री मति पूनम अनुराग शर्मा पंडित विश्वनाथ शर्मा हिंदू धर्मार्थ न्यास, ज्योति सिंह लोधी प्रबंधक संत स्वामी बृह्मानंद महाविद्यालय जखौरा एवं प्रधान प्रतिनिधि जखौरा, वबीता शहरिया ब्लाक प्रमुख जखौरा, भाजपा नेत्री बेबी राजा बुंदेला, जिला महामंत्री भाजपा बलराम सिंह लोधी, जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र कुमार रजक, एड.दिनेश गोस्वामी, के पी राजा ननोरा समाज सैवी एवं पूर्व प्रधान ननोरा ने सभी सफल छात्र छात्राओं को स्कूल बेग, मोमेंट एवं सर्टिफिकेट वितरित किये ।
पूनम शर्मा ने बताया की ट्रस्ट के माध्यम से निरंतर समाज सेवा कार्य जारी है शिक्षा स्वास्थ्य हर क्षेत्र में हर संभव प्रयास रहेगा। बालाजी स्कूल के डायरेक्टर अरुण ताम्रकार ने ट्रस्ट का क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा और उनके परिवार का निरंतर समाज सेवा कार्यों में मिल रहे सहयोग उत्साह वर्धन और प्रेरणा के लिए बहुत बहुत आभार प्रकट किया निरंतर बर्ष 1999 से पूज्य बाबू जी से जुड़े हुए है एवं निरंतर न्यास का मिल रहे सहयोग के लिए बहुत धन्यबाद किया। भाजपा युवा नेता एवं समाजसेवी उत्तम सिंह लोधी ने पूनम शर्मा को साल और श्री फल भेंट किया। न्यास की ओर से कार्यक्रम के आयोजक बालाजी स्कूल के प्रबंधक अरुण ताम्रकार एवं उनकी टीम अपनी मेहनत अपनी लगन, अपने समर्पण से, अपनी पूरी निष्ठा से शिक्षा के दायित्व को बखूबी निभाने के लिए धन्यवाद दिया। पूनम शर्मा ने बच्चों को जीवन में प्रयास एवं अपने इसी तरह के सफल प्रयासों से शिक्षा जगत को गौरवान्वित करने संबधित जानकारी दी एवं पुनः समय निकाल कर बिधालय आ कर बच्चों को मार्ग दर्शित करने का आस्वासन दिया जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा उभर सके। उन्होंने एकीकरण सदस्य राजेश्वर जैन, देवसिंह लोधी भाजपा नेता, नितिन जैन, डॉ रवि सोनी आदि से जानकारी ली। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमरेश सिंह लोधी जी ने क्षेत्र की समस्याओं से भाभी जी को अवगत कराया। क्षेत्र के प्रमुख सभी समस्त पत्रकार बंधु सुदामा प्रसाद बांसी पूर्व अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन, पत्रकार नीरज जैन आशु , मंडल उपाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव, गोरब सैनी, राजेश चोरसिया आदि द्वारा पुष्प गुच्छ देकर जखौरा आगमन पर धन्यबाद दिया। श्री राम मंदिर समिति से सन्त बनबारी शरण महाराज, अशोक सोनी, प्रदीप सोनी , गुड्डा ताम्रकार, जयपाल राजा लालोंन , आलोक स्वामी,कपिल पेंटर, बड़े महाराज तिवारी , भरतकांत बिलगैया, रवि सोनी आदि ने दीदी को श्री फल भेंट कर टेकरी मंदिर धाम दर्शन करने के लिए अनुरोध किया टेकरी मंदिर पर भाभी जी द्वारा न्यास की ओर से सभी संतो एवं गरीव लोगो को कंबल वितरित किये गए भाभी जी ने पुनः समय निकाल कर मंदिर आने को बोला, न्यास के जखौरा प्रभारी अरुण ताम्रकार ने भाभी जी को मंदिर के बारे में बताया अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रसिद्ध टेकरी धाम पर हर बर्ष मेले में हजारों लोग दर्शन करने आते है। पूज्य बापू विश्वनाथ शर्मा जी को टेकरी धाम से बहुत लगाव था जब भी बो इधर आते थे टेकरी सरकार के सदैब दर्शन करते थे अनुराग शर्मा जी ने सांसद बनते ही सबसे पहले टेकरी धाम पर एवं अन्य मंदिरों पर सोलर लाइटें लगवाई थी प्रति बर्ष न्यास की ओर से महाशिब रात्री पर पवित्र गंगा जल से अभिषेक करने की पूज्य बाबू जी की परम्परा को सांसद जी निभाते चले आ रहे हैं ।। न्यास प्रभारी राकेश भदोरिया एवं पंकज ताम्र कार ने न्यास के पुराने साथी ओम प्रकाश अग्निहोत्री के अस्वस्थ होने की सूचना मिलने पर उनके घर जाकर उनके जल्दी स्वास्थ्य होने की कामना की।इस अवसर पर हरिमोहन गोस्वामी एम के जी पव्लिक स्कूल , कृपाल सिंह लोधी मंडल महा मंत्री,राम लखन सिंह लोधी विमला देबी स्कूल , ब्रजेंद्र सिंह लोधी बालाजी स्कूल ननोरा, सुरेश कुमार जोशी अरिहंत स्कूल बरोदा स्वामी , प्रबंधक चंद्रभूषण रिछारिया बुडबार स्कूल , रावत जी बुडवार, शेर सिंह लोधी शिक्षक, मुकेश कुमार, तेजवीर सिंह राजा, जानकी कुशवहा, साहिद खां , फिरोज खा, देवेंद्र सिंह यादव बालाजी स्कूल , अमोल सिंह यादव शिक्षक, पवन यादव पठेलें, सुनील ताम्रकार मोनू सैनी, बद्री महाराज, महेंद्र झा, जाविद् खां,अशोक राजपूत, मुलायम सिंह यादव , सभी स्कूलों के अध्यापक एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे कार्यक्रम में थाना प्रभारी मिश्रा जी का विशेष सहयोग रहा।
Jan 12 2024, 18:04