*महानिदेशक अग्निशमन ने उद्यमियों के साथ किया बैठक, सुनी समस्या, दिया आश्वासन*
सहजनवां, गोरखपुर।महानिदेशक उत्तर प्रदेश अग्निशमन एवं आपात सेवा अविनाश चंद्र के नेतृत्व में शुक्रवार को उद्योग भवन गीडा में उद्यमियो, होटल व्यवसाईयो व नर्सिंग होम संचालको के साथ बैठक कर फायर सुरक्षा से संबंधित जानकारी दिए।
लखनऊ से चल गोरखपुर पहुंचे अग्निशमन विभाग उ.प्र. के महानिदेशक ने सबसे पहले अग्निशमन केंद्र गीडा का निरक्षण किया। जहां कि व्यवस्थाओ से वह संतुष्ट दिखे। जिसके पश्चात वह उद्योग भवन गीड़ा पहुंचे। जहां कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रभारी उप निरीक्षक परिक्षेत्र गोरखपुर जसवीर सिंह व मुख्य अग्निशमन अधिकारी गोरखपुर जयप्रकाश सिंह ने उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया।
साथ ही प्रभारी निरीक्षक अग्निशमन केंद्र गीडा लालसाहब यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में समस्याओं को सुनने के बाद अग्निशमन आपातकाल उ.प्र. के महानिदेशक अविनाश चंद्र ने कहा की प्रदेश में कुल 350 अग्निशमन स्टेशन है जिसमें 69 तहसील ऐसे हैं जहां अभी फायर स्टेशन नहीं है।
लेकिन उन तहसीलों में भी फायर स्टेशन खोलने की शुरुवात हो गई हैं। इसके साथ ही पिछले वर्ष हुए अग्नि की घटनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा विभाग के जागरूकता के कारण 2022 की तुलना में 2023 में अग्निकांड की घटनाएं कम हुई हैं।
आईजीएल के वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क ने गीडा स्थित इकाइयों के अनापत्ति प्रमाणपत्र के संबंध में आने वाली समस्यायों के संबंध में बात रखी इसके साथ ही उन्होंने फायर स्टेशन के पानी की उपलब्धता के लिए निवेदन किया। साथ में चेंबर के अध्यक्ष आर एन सिंह एवं महासचिव प्रवीण मोदी और चेंबर आफ गारमेंट्स इंडस्ट्री के अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने भी अपनी बात रखी और अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया और एसीईओ गीडा डॉ आर.डी. पांडे को बुके देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम समाप्ति के बाद अग्निशमन विभाग उत्तर प्रदेश के महानिदेशक अविनाश चंद्र ने प्रेस वार्ता भी कि पत्रकारों द्वारा सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्थाओं के सवाल पर वह कुछ संतुष्ट जनक जवाब नहीं दे सके।
कार्यक्रम के इस दौरान उद्योमी, होटल व्यवसायी और नर्सिंग होम संचालको के अलावा भारी संख्या में अग्निशमन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
Jan 12 2024, 17:05