Gorakhpur

Jan 12 2024, 17:05

*अभाविप द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन*

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) गोरखपुर महानगर द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में आयोजित किया गया।

अभाविप गोरखपुर महानगर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में गोरखपुर महानगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत मेधावी छात्र जिन्होंने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त किये तथा सामाजिक, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधाशक्ति को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि मुझे अभाविप का कार्यकर्ता होने पर गर्व की अनुभूति होती है, अभाविप गोरखपुर महानगर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित होकर मुझे गौरव की अनुभूति हो रही है।

राष्ट्र पुनःनिर्माण और समाज निर्माण का दूसरा नाम अभाविप है, जो आज की युवा पीढ़ी में ज्ञान, शील और एकता के मंत्र को प्रसारित कर रहा है। शिक्षा ज्ञान, विज्ञान और संस्कार से जुड़ी होनी चाहिए अभाविप युवाओं में नेतृत्व करने क्षमता को विकसित करता है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति के प्रतीक है, गुरु बिना ज्ञान संभव नहीं है हमारे विद्यार्थी हमारी पहचान है।

यूपी इंटर्नशिप के लाभ छात्रों को मिले यह हमारी प्राथमिकता है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह के माध्यम से मेधाशक्ति को सम्मानित करने का प्रयास अत्यधिक प्रशंसनीय है।

कार्यक्रम में स्वागत अध्यक्ष के रूप में उपस्थित शिक्षाविद ओम कृष्ण मिश्र ने कहा कि जब विदेशी आक्रांताओं के कारण यहा की जनता खुद को कमजोर समझ लिया था तब स्वामी विवेकानंद जी ने लोगो को राष्ट्र और समाज के प्रति जागृत करने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि जिस दिन आप देश समाज के लिए जिम्मेदार हो जाते हैं उसी दिन से आप युवा हो जाते हैं।

अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा अभाविप राष्ट्र सेवा, समाज सेवा तथा मानव सेवा करने वाला विश्व का सबसे विराट छात्र संगठन है, अभाविप देश और समाज के प्रति युवाओं को जागरूक करने का कार्य करता है। चीन का युद्ध हो या पाकिस्तान का युद्ध हो अभाविप के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर योगदान दिया है।

कार्यक्रम का आभार ज्ञापन अभाविप गोरखपुर महानगर अध्यक्ष डॉ. विवेक शाही ने किया

इस अवसर पर अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो. उमा श्रीवास्तव, डॉ. स्मृति मल्ल, डॉ. रुकमीणी चौधरी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शक्ति सिंह व सौम्या गुप्ता , अनुराग मिश्र, आकाश सिंह, विवेक सिंह, हर्षित मालवीय, किशन मिश्र, अनुभव शाही, शिवम पांडेय, आलोक गुप्ता, सागर केसरा, दीपक पांडेय, अमन सिंह, अभिषेक मौर्य, रवि गोस्वामी, सचिन गौंड सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jan 12 2024, 17:01

*महानिदेशक अग्निशमन ने उद्यमियों के साथ किया बैठक, सुनी समस्या, दिया आश्वासन*

सहजनवां, गोरखपुर।महानिदेशक उत्तर प्रदेश अग्निशमन एवं आपात सेवा अविनाश चंद्र के नेतृत्व में शुक्रवार को उद्योग भवन गीडा में उद्यमियो, होटल व्यवसाईयो व नर्सिंग होम संचालको के साथ बैठक कर फायर सुरक्षा से संबंधित जानकारी दिए।

लखनऊ से चल गोरखपुर पहुंचे अग्निशमन विभाग उ.प्र. के महानिदेशक ने सबसे पहले अग्निशमन केंद्र गीडा का निरक्षण किया। जहां कि व्यवस्थाओ से वह संतुष्ट दिखे। जिसके पश्चात वह उद्योग भवन गीड़ा पहुंचे। जहां कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रभारी उप निरीक्षक परिक्षेत्र गोरखपुर जसवीर सिंह व मुख्य अग्निशमन अधिकारी गोरखपुर जयप्रकाश सिंह ने उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया।

साथ ही प्रभारी निरीक्षक अग्निशमन केंद्र गीडा लालसाहब यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में समस्याओं को सुनने के बाद अग्निशमन आपातकाल उ.प्र. के महानिदेशक अविनाश चंद्र ने कहा की प्रदेश में कुल 350 अग्निशमन स्टेशन है जिसमें 69 तहसील ऐसे हैं जहां अभी फायर स्टेशन नहीं है।

लेकिन उन तहसीलों में भी फायर स्टेशन खोलने की शुरुवात हो गई हैं। इसके साथ ही पिछले वर्ष हुए अग्नि की घटनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा विभाग के जागरूकता के कारण 2022 की तुलना में 2023 में अग्निकांड की घटनाएं कम हुई हैं।

आईजीएल के वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क ने गीडा स्थित इकाइयों के अनापत्ति प्रमाणपत्र के संबंध में आने वाली समस्यायों के संबंध में बात रखी इसके साथ ही उन्होंने फायर स्टेशन के पानी की उपलब्धता के लिए निवेदन किया। साथ में चेंबर के अध्यक्ष आर एन सिंह एवं महासचिव प्रवीण मोदी और चेंबर आफ गारमेंट्स इंडस्ट्री के अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने भी अपनी बात रखी और अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया और एसीईओ गीडा डॉ आर.डी. पांडे को बुके देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम समाप्ति के बाद अग्निशमन विभाग उत्तर प्रदेश के महानिदेशक अविनाश चंद्र ने प्रेस वार्ता भी कि पत्रकारों द्वारा सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्थाओं के सवाल पर वह कुछ संतुष्ट जनक जवाब नहीं दे सके।

कार्यक्रम के इस दौरान उद्योमी, होटल व्यवसायी और नर्सिंग होम संचालको के अलावा भारी संख्या में अग्निशमन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Gorakhpur

Jan 12 2024, 17:00

*जय श्रीराम के उद्घोष के साथ गीता प्रेस से अयोध्या भेजी गईं 10 हजार धार्मिक पुस्तकें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत विशिष्‍टजनों को भेंट करेंग

गोरखपुरः अयोध्‍या में भव्‍य श्रीराम मंदिर की स्‍थापना और प्राण प्रतिष्‍ठा 22 जनवरी को होने जा रही है. इसके साथ ही विश्‍व प्रसिद्ध गीता प्रेस के शताब्‍दी वर्ष में इसकी स्‍थापना का उद्देश्‍य भी पूरा होने जा रहा है. गीता प्रेस से अयोध्‍या में प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए अयोध्‍या दर्शन सहित 10 हजार धार्मिक पुस्‍तकें भेंट स्‍वरूप विशिष्‍ठ अतिथियों के लिए भेजी जा रही है।

गर्भ गृह में उपस्थित प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी समेत अन्‍य विशिष्‍ट अति‍थियों को श्रीरामचरितमानस न्‍यास की ओर से भेंट की जाएगी. उनके लिए अलग से 51 पुस्‍तकों की भेंट न्‍यास को भेजी गई है.

गोरखपुर के गीता प्रेस से शुक्रवार को 10 हजार धार्मिक पुस्‍तकों को अयोध्‍या धाम के लिए रवाना किया गया. इस अवसर पर पूजा-पाठ और तिलक के साथ गीता प्रेस से जुड़े लोगों ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ पुस्‍तकों को रवाना किया. गीता प्रेस के ट्रस्‍टी देवीदयाल अग्रवाल का कहना है कि गीता प्रेस के शताब्‍दी वर्ष में ये महत्‍वपूर्ण दिन आया है. जिसमें गीता प्रेस की स्‍थापना का संकल्‍प पूरा हुआ।

उन्‍होंने कहा कि बड़े ही हर्ष का विषय है कि ये पुस्‍तकें अयोध्‍या में प्राण प्रतिष्‍ठा के दौरान आने वाले अतिथियों और अति‍ विशिष्‍ट अतिथियों के लिए सहस्‍त्र पुस्‍तकें भेजी जा रही हैं।

अति विशिष्‍ट अतिथियों के लिए 51 पुस्‍तकों को गुच्‍छ भेजा जा रहा है. संस्‍था के संस्‍थापक जय दयालजी गोयंदका, भाईजी हनुमान प्रसादजी पोद्दार और श्रीरामसुखदास जैसे संतों ने इस वृक्ष को सींचकर विशाल बरगदरूपी बटवृक्ष का रूप दिया है. उनका गीता प्रेस की स्‍थापना का उद्देश्‍य आज पूरा हुआ है।

गीता प्रेस के प्रबंधक डा. लालमणि तिवारी ने बताया कि अयोध्‍या में प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए गीता प्रेस से अयोध्‍या धार्मिक पुस्‍तकें भेजी जा रही हैं. इन पुस्‍तकों में 10 हजार अयोध्‍या दर्शन समेत 51 सेट रामांक जिसका प्रकाशन कल्‍याण में 1972 में हुआ था. जिसका पुनः प्रकाशन किया गया है।

इसकी नवीनता ये है कि इसमें भगवान राम की लीलाओं के 100 चित्र जोड़े गए हैं. अयोध्‍या दर्शन, अयोध्‍या महत्‍व, गीता नंदिनी और रामांक को सम्मिलित किया गया है. ये अति विशिष्‍ट लोगों के लिए है. गर्भ गृह में जो लोग रहेंगे उनके लिए सचित्र रामचरित मानस भेजा जा रहा है।

प्रबंधक डा. लालमणि तिवारी ने कहा कि इसके लिए हम राम जन्‍मभूमि ट्रस्‍ट को आभार व्‍यक्‍त करते हैं, क‍ि उन्‍होंने गीता प्रेस की पुस्‍तकों को स्‍वीकार किया है. इसके साथ ही प्रसाद के साथ इन पुस्‍तकों को अति विशिष्‍ट अतिथियों को उपहार स्‍वरूप भेंट करने की बात कही है।

उन्‍होंने बताया कि गर्भ गृह में उपस्थित प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, प्रधान पुजारी समेत अति विशिष्‍ट लोगों को ये पुस्‍तक प्रदान की जाएगी. इसमें भगवान राम की लीला के 300 चित्र हैं. ये 12 पुस्‍तकें गर्भ गृह में उपस्थित लोगों को दी जाएगी।

उन्‍होंने कहा कि 100 वर्ष पहले गीता प्रेस की स्‍थापना इसी उद्देश्‍य से हुई थी. उसी समय ये योग बन गया था कि जब भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा होगी, तो गीता प्रेस का कुछ सहयोग वहां स्‍वीकार किया जाएगा।

Gorakhpur

Jan 12 2024, 10:53

*हर देव मंदिर में दीपोत्सव मनाया जाए :सीएम*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच कालिदास मार्ग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मकर संक्रांति माघ मेला रामलाल प्राण प्रतिष्ठा गणतंत्र दिवस तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि 22 जनवरी को श्रीरामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा 'राष्ट्रीय उत्सव' समारोह से आम जनमानस के भावनात्मक जुड़ाव को देखते हुए 22 जनवरी को प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश रहेगा और शराब की दुकानें भी बंद रखी जाएंगी।

जिला स्तरीय पुलिस से अपने-अपने जनपदों एक कानून व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने के लिए कोई कोर कसर नहीं छुटनी चाहिए मकर संक्रांति माघ मेला अतिरिक्त बसें चलाई जाए जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की यात्रा में दिक्कत न होने पाए गणतंत्र दिवस के दिन पारंपरिक तरीके से बड़े ही धूमधाम के साथ अपने-अपने ऑफिसों के सामने ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाए एडीजी पुलिस कमिश्नर आईजी डीआईजी मंडलायुक्त डीएम एसएसपी एसपी अपने अपने जनपदों में कानून व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने में कोई कोर कसर न छोड़ें और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर बनाए रखें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा की 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सायंकाल हर देव मंदिर में दीपोत्सव मनाया जाए। हर सनातन आस्थावान अपने घरों/प्रतिष्ठानों में रामज्योति प्रज्ज्वलित कर रामलला का स्वागत करे। सभी सरकारी भवनों की साज-सज्जा कराई जाए। शाम को आतिशबाजी का भी प्रबंध हो।

लखनऊ, प्रयागराज और गोरखपुर से अयोध्या मार्ग को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में तैयार रखा जाए। वाहन चलते रहें, खड़े न रहें। इन मार्गों को रामायण/रामचरितमानस के श्लोकों/चौपाइयों/दोहों से आकर्षक बनाएं। विभिन्न भाषाओं में साइनेज भी लगाए जाएं।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एडीजी जोन डॉ के एस प्रताप कुमार मंडलायुक्त अनिल ढींगरा डीआईजी आनंद सुरेश राव कुलकर्णी जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल सीडीओ संजय कुमार मीना अपर आयुक्त प्रशासन वीके सिंह एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह सीएमओ आशुतोष दुबे जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jan 12 2024, 10:53

*शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करता रहा युवक,लव जेहाद का एक और मामला*

गोरखपुर।खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर यौन शोषण और दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।

जहां एक हिंदू परिवार की युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर और अपने विवाहित होने का राज छुपाए रख कर शादी का झांसा देकर विगत दो वर्षों से एक मुस्लिम युवक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।

लेकिन जैसे ही युवती को प्रेमी के विवाहित होने का पता चला तो उसके पांव तले से जमीन खिसक गई। खजनी थाने में तहरीर देकर युवती ने यौन शोषण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।

मामला खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव का है,जहां की निवासी एक युवती से आगरा क्षेत्र का निवासी एक मुस्लिम विवाहित युवक खजनी क्षेत्र के डोंडो बसियखोर गांव में स्थित एक ईंट भठ्ठे पर काम करता था। उसने क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती को विश्वास में लेकर अपने प्रेम जाल में फंसाया, और शादी का झांसा दे कर दुष्कर्म करता रहा।

कुछ दिनों बाद युवती को ज्ञात हुआ की उसका प्रेमी विवाहित है और बच्चों का पिता है तथा आगरा के रहने वाला है।

उसने खजनी पुलिस को सूचना देकर आरोपी को गिरफ्तार करने का गुहार लगाई। तहरीर मिलते ही खजनी पुलिस युवक को हिरासत लेकर जांच में जुट गई।

थानाध्यक्ष जी आर कन्नौजिया ने बताया प्रेम प्रपंच का मामला है। युवती को शादी का झांसा देकर युवक दुष्कर्म करता था।

युवती ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो प्रेमी ने विवाहित होने का राज उगल दिया। जिसपर लड़की ने थाने में तहरीर दी विधिक कार्रवाई के बाद आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।

Gorakhpur

Jan 12 2024, 10:52

*वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र मिश्रा का निधन प्रेस क्लब पर पत्रकारों ने किया शोक सभा*

गोरखपुर। हिन्दुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार धर्मेन्द्र मिश्र के निधन पर प्रेस क्लब पर शोक सभा आयोजित कर पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया प्रेस क्लब महामंत्री भूपेंद्र द्विवेदी पूर्व अध्यक्ष अरविंद राय ने कहा कि धर्मेन्द्र मिश्र निर्भीक व लेखनी के धनी पत्रकार थे।

गोरखपुर की पत्रकारिता में पिछले दो दशक से अधिक समय तक उन्होंने अपनी खबरों के माध्यम से लोगों तक सच्चाई को पहुंचाने का कार्य किया। अपने बीट पर मजबूत, सक्रिय और सजग पत्रकार के रूप में उन्होंने पहचान बनाई थी। पत्रकारिता में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। धर्मेन्द्र मिश्र का असामयिक निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है ।

धर्मेंद्र मिश्रा की निधन पर हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की कहा की भगवान उनकी आत्मा को शांति और परिवार के लोगों को दुख की इस घड़ी से उबरने की शक्ति प्रदान करें।

Gorakhpur

Jan 11 2024, 19:06

*खजनी पुलिस ने 2 चोरों को जेल भेजा*

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव के निवासी जनार्दन चौहान पुत्र स्वर्गीय पांचू और सरयां तिवारी गांव के निवासी शंकर पुत्र स्वर्गीय किशोरी को चोरी के आरोप में खजनी थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया के नेतृत्व में एसआई रवि कुमार राय ने कांस्टेबल अवधेश यादव और अमलेश यादव के साथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने उनके पास से 04 अदद लोहे का सांचा (सेंटरिंग प्लेट एक ठेले पर लदा हुआ) बरामद किया है। तस्दीक में शंकर के खिलाफ पहले के आधा दर्जन आपराधिक मामले और जनार्दन के खिलाफ दो मामले दर्ज पाए गए हैं।

बरामदगी के आधार पर दोनों के खिलाफ केस संख्या-015/2024 की धारा 379 और 411 के तहत विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

Gorakhpur

Jan 11 2024, 18:52

*अनुसूचित मोर्चा की बैठक में जनसंपर्क की बनी रणनीति*

गोरखपुर। गुरुवार को क्षेत्रीय कार्यालय (रानीडीहा) में अनुसूचित जाति मोर्चा की हुई बैठक में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बस्ती जनसंपर्क अभियान के लिए कार्ययोजना तैयार की गई।

इस बैठक में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुंशीलाल गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक बेचन राम, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मझवार की उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बस्ती जनसंपर्क अभियान तथा नमो एप की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाएं हैं, वह जानता तक पहुंच रही है या नहीं, यदि उनमें किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही हो तो कार्यकर्ता सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों से मिलकर इस समस्या का समाधान कराएं , इसका निर्णय लिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय महामंत्री इंद्रदेव ने की । क्षेत्रीय महामंत्री दीपक कुमार, अमृतलाल भारती, जीत बहादुर पासवान, मीडिया प्रभारी अमरनाथ पासवान, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संतोष गौतम, गोरखपुर महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार, संजय गौतम, बृजमोहन सहित गोरखपुर क्षेत्र एवं जिले के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jan 11 2024, 18:08

*अयोध्या धाम राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा का आमंत्रण पत्र दिया गया*

गोरखपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार

आज खजनी ब्लाॅक क्षेत्र के दक्षिणांचल में स्थित तुलसी रतन में मुरदेवां और बदरां शुक्ल गांवों में अभियान चला कर स्थानीय लोगों को श्रीराम मन्दिर अयोध्या धाम में बन रहे भव्य राम मंदिर के प्रथम तल में स्थित गर्भगृह में 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को प्रातः भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम से आए "पूजित अक्षत" और आमंत्रण पत्र का लोगों के घरों तक पहुंच कर वितरण किया गया।

साथ ही बृहद जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से 22 जनवरी को

अपने घरों तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों दुकानों पर दीपक जलाकर भव्य रूप से दीपावली मनाने और आतिशबाजी करने के लिए आमंत्रित किया गया। खजनी मंडल के युवा भाजपा नेता रिंकु दुबे और कृष्णमुरारी दुबे के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को बताया कि लगभग 550 वर्षों के कठिन संघर्षों और सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानियों का सपना साकार होने जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भगवान श्रीराम के बाल विग्रह रूप मूर्ति की गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा होगी।

जिसे लेकर पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां में लोगों में भारी उत्साह है। इस अवसर पर देश भर में भजन कीर्तन रामचरितमानस पाठ आरती और प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। अतः सभी लोग इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दें।

इस दौरान कपिलदेव दुबे, रणजीत दुबे, जयप्रकाश तिवारी,लालमन यादव, उपेंद्र दुबे,सोनू यादव,संजय यादव,बालिंदर यादव,बबलु दुबे आदि मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jan 11 2024, 18:08

*कैंप लगकर लोगो को नमो ऐप कि दी गई जानकारी*

घघसरा,सहजनवां। नगर पंचायत घघसरा के चेयरमैन प्रभाकर दुबे ने शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय पर कैंप लगवाकर पांच सौ लोगो को नमो ऐप डाउनलोड कराकर जोड़ने का काम किया। 

   

चेयरमैन ने कहा कि इस ऐप से जुड़े लोगो को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा योजनाओ की जानकारी प्राप्त होगी। लाभार्थियों को इससे सही और सटीक जानकारी मिलेगी।

सरकार की मंशा है कि आमजनमस तक  लाभकारी योजनाओ की जानकारी आसानी से मिले और वे इसका लाभ उठा सके।