Gorakhpur

Jan 12 2024, 17:00

*जय श्रीराम के उद्घोष के साथ गीता प्रेस से अयोध्या भेजी गईं 10 हजार धार्मिक पुस्तकें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत विशिष्‍टजनों को भेंट करेंग

गोरखपुरः अयोध्‍या में भव्‍य श्रीराम मंदिर की स्‍थापना और प्राण प्रतिष्‍ठा 22 जनवरी को होने जा रही है. इसके साथ ही विश्‍व प्रसिद्ध गीता प्रेस के शताब्‍दी वर्ष में इसकी स्‍थापना का उद्देश्‍य भी पूरा होने जा रहा है. गीता प्रेस से अयोध्‍या में प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए अयोध्‍या दर्शन सहित 10 हजार धार्मिक पुस्‍तकें भेंट स्‍वरूप विशिष्‍ठ अतिथियों के लिए भेजी जा रही है।

गर्भ गृह में उपस्थित प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी समेत अन्‍य विशिष्‍ट अति‍थियों को श्रीरामचरितमानस न्‍यास की ओर से भेंट की जाएगी. उनके लिए अलग से 51 पुस्‍तकों की भेंट न्‍यास को भेजी गई है.

गोरखपुर के गीता प्रेस से शुक्रवार को 10 हजार धार्मिक पुस्‍तकों को अयोध्‍या धाम के लिए रवाना किया गया. इस अवसर पर पूजा-पाठ और तिलक के साथ गीता प्रेस से जुड़े लोगों ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ पुस्‍तकों को रवाना किया. गीता प्रेस के ट्रस्‍टी देवीदयाल अग्रवाल का कहना है कि गीता प्रेस के शताब्‍दी वर्ष में ये महत्‍वपूर्ण दिन आया है. जिसमें गीता प्रेस की स्‍थापना का संकल्‍प पूरा हुआ।

उन्‍होंने कहा कि बड़े ही हर्ष का विषय है कि ये पुस्‍तकें अयोध्‍या में प्राण प्रतिष्‍ठा के दौरान आने वाले अतिथियों और अति‍ विशिष्‍ट अतिथियों के लिए सहस्‍त्र पुस्‍तकें भेजी जा रही हैं।

अति विशिष्‍ट अतिथियों के लिए 51 पुस्‍तकों को गुच्‍छ भेजा जा रहा है. संस्‍था के संस्‍थापक जय दयालजी गोयंदका, भाईजी हनुमान प्रसादजी पोद्दार और श्रीरामसुखदास जैसे संतों ने इस वृक्ष को सींचकर विशाल बरगदरूपी बटवृक्ष का रूप दिया है. उनका गीता प्रेस की स्‍थापना का उद्देश्‍य आज पूरा हुआ है।

गीता प्रेस के प्रबंधक डा. लालमणि तिवारी ने बताया कि अयोध्‍या में प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए गीता प्रेस से अयोध्‍या धार्मिक पुस्‍तकें भेजी जा रही हैं. इन पुस्‍तकों में 10 हजार अयोध्‍या दर्शन समेत 51 सेट रामांक जिसका प्रकाशन कल्‍याण में 1972 में हुआ था. जिसका पुनः प्रकाशन किया गया है।

इसकी नवीनता ये है कि इसमें भगवान राम की लीलाओं के 100 चित्र जोड़े गए हैं. अयोध्‍या दर्शन, अयोध्‍या महत्‍व, गीता नंदिनी और रामांक को सम्मिलित किया गया है. ये अति विशिष्‍ट लोगों के लिए है. गर्भ गृह में जो लोग रहेंगे उनके लिए सचित्र रामचरित मानस भेजा जा रहा है।

प्रबंधक डा. लालमणि तिवारी ने कहा कि इसके लिए हम राम जन्‍मभूमि ट्रस्‍ट को आभार व्‍यक्‍त करते हैं, क‍ि उन्‍होंने गीता प्रेस की पुस्‍तकों को स्‍वीकार किया है. इसके साथ ही प्रसाद के साथ इन पुस्‍तकों को अति विशिष्‍ट अतिथियों को उपहार स्‍वरूप भेंट करने की बात कही है।

उन्‍होंने बताया कि गर्भ गृह में उपस्थित प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, प्रधान पुजारी समेत अति विशिष्‍ट लोगों को ये पुस्‍तक प्रदान की जाएगी. इसमें भगवान राम की लीला के 300 चित्र हैं. ये 12 पुस्‍तकें गर्भ गृह में उपस्थित लोगों को दी जाएगी।

उन्‍होंने कहा कि 100 वर्ष पहले गीता प्रेस की स्‍थापना इसी उद्देश्‍य से हुई थी. उसी समय ये योग बन गया था कि जब भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा होगी, तो गीता प्रेस का कुछ सहयोग वहां स्‍वीकार किया जाएगा।

Gorakhpur

Jan 12 2024, 10:53

*हर देव मंदिर में दीपोत्सव मनाया जाए :सीएम*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच कालिदास मार्ग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मकर संक्रांति माघ मेला रामलाल प्राण प्रतिष्ठा गणतंत्र दिवस तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि 22 जनवरी को श्रीरामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा 'राष्ट्रीय उत्सव' समारोह से आम जनमानस के भावनात्मक जुड़ाव को देखते हुए 22 जनवरी को प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश रहेगा और शराब की दुकानें भी बंद रखी जाएंगी।

जिला स्तरीय पुलिस से अपने-अपने जनपदों एक कानून व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने के लिए कोई कोर कसर नहीं छुटनी चाहिए मकर संक्रांति माघ मेला अतिरिक्त बसें चलाई जाए जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की यात्रा में दिक्कत न होने पाए गणतंत्र दिवस के दिन पारंपरिक तरीके से बड़े ही धूमधाम के साथ अपने-अपने ऑफिसों के सामने ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाए एडीजी पुलिस कमिश्नर आईजी डीआईजी मंडलायुक्त डीएम एसएसपी एसपी अपने अपने जनपदों में कानून व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने में कोई कोर कसर न छोड़ें और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर बनाए रखें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा की 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सायंकाल हर देव मंदिर में दीपोत्सव मनाया जाए। हर सनातन आस्थावान अपने घरों/प्रतिष्ठानों में रामज्योति प्रज्ज्वलित कर रामलला का स्वागत करे। सभी सरकारी भवनों की साज-सज्जा कराई जाए। शाम को आतिशबाजी का भी प्रबंध हो।

लखनऊ, प्रयागराज और गोरखपुर से अयोध्या मार्ग को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में तैयार रखा जाए। वाहन चलते रहें, खड़े न रहें। इन मार्गों को रामायण/रामचरितमानस के श्लोकों/चौपाइयों/दोहों से आकर्षक बनाएं। विभिन्न भाषाओं में साइनेज भी लगाए जाएं।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एडीजी जोन डॉ के एस प्रताप कुमार मंडलायुक्त अनिल ढींगरा डीआईजी आनंद सुरेश राव कुलकर्णी जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल सीडीओ संजय कुमार मीना अपर आयुक्त प्रशासन वीके सिंह एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह सीएमओ आशुतोष दुबे जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jan 12 2024, 10:53

*शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करता रहा युवक,लव जेहाद का एक और मामला*

गोरखपुर।खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर यौन शोषण और दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।

जहां एक हिंदू परिवार की युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर और अपने विवाहित होने का राज छुपाए रख कर शादी का झांसा देकर विगत दो वर्षों से एक मुस्लिम युवक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।

लेकिन जैसे ही युवती को प्रेमी के विवाहित होने का पता चला तो उसके पांव तले से जमीन खिसक गई। खजनी थाने में तहरीर देकर युवती ने यौन शोषण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।

मामला खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव का है,जहां की निवासी एक युवती से आगरा क्षेत्र का निवासी एक मुस्लिम विवाहित युवक खजनी क्षेत्र के डोंडो बसियखोर गांव में स्थित एक ईंट भठ्ठे पर काम करता था। उसने क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती को विश्वास में लेकर अपने प्रेम जाल में फंसाया, और शादी का झांसा दे कर दुष्कर्म करता रहा।

कुछ दिनों बाद युवती को ज्ञात हुआ की उसका प्रेमी विवाहित है और बच्चों का पिता है तथा आगरा के रहने वाला है।

उसने खजनी पुलिस को सूचना देकर आरोपी को गिरफ्तार करने का गुहार लगाई। तहरीर मिलते ही खजनी पुलिस युवक को हिरासत लेकर जांच में जुट गई।

थानाध्यक्ष जी आर कन्नौजिया ने बताया प्रेम प्रपंच का मामला है। युवती को शादी का झांसा देकर युवक दुष्कर्म करता था।

युवती ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो प्रेमी ने विवाहित होने का राज उगल दिया। जिसपर लड़की ने थाने में तहरीर दी विधिक कार्रवाई के बाद आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।

Gorakhpur

Jan 12 2024, 10:52

*वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र मिश्रा का निधन प्रेस क्लब पर पत्रकारों ने किया शोक सभा*

गोरखपुर। हिन्दुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार धर्मेन्द्र मिश्र के निधन पर प्रेस क्लब पर शोक सभा आयोजित कर पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया प्रेस क्लब महामंत्री भूपेंद्र द्विवेदी पूर्व अध्यक्ष अरविंद राय ने कहा कि धर्मेन्द्र मिश्र निर्भीक व लेखनी के धनी पत्रकार थे।

गोरखपुर की पत्रकारिता में पिछले दो दशक से अधिक समय तक उन्होंने अपनी खबरों के माध्यम से लोगों तक सच्चाई को पहुंचाने का कार्य किया। अपने बीट पर मजबूत, सक्रिय और सजग पत्रकार के रूप में उन्होंने पहचान बनाई थी। पत्रकारिता में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। धर्मेन्द्र मिश्र का असामयिक निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है ।

धर्मेंद्र मिश्रा की निधन पर हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की कहा की भगवान उनकी आत्मा को शांति और परिवार के लोगों को दुख की इस घड़ी से उबरने की शक्ति प्रदान करें।

Gorakhpur

Jan 11 2024, 19:06

*खजनी पुलिस ने 2 चोरों को जेल भेजा*

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव के निवासी जनार्दन चौहान पुत्र स्वर्गीय पांचू और सरयां तिवारी गांव के निवासी शंकर पुत्र स्वर्गीय किशोरी को चोरी के आरोप में खजनी थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया के नेतृत्व में एसआई रवि कुमार राय ने कांस्टेबल अवधेश यादव और अमलेश यादव के साथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने उनके पास से 04 अदद लोहे का सांचा (सेंटरिंग प्लेट एक ठेले पर लदा हुआ) बरामद किया है। तस्दीक में शंकर के खिलाफ पहले के आधा दर्जन आपराधिक मामले और जनार्दन के खिलाफ दो मामले दर्ज पाए गए हैं।

बरामदगी के आधार पर दोनों के खिलाफ केस संख्या-015/2024 की धारा 379 और 411 के तहत विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

Gorakhpur

Jan 11 2024, 18:52

*अनुसूचित मोर्चा की बैठक में जनसंपर्क की बनी रणनीति*

गोरखपुर। गुरुवार को क्षेत्रीय कार्यालय (रानीडीहा) में अनुसूचित जाति मोर्चा की हुई बैठक में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बस्ती जनसंपर्क अभियान के लिए कार्ययोजना तैयार की गई।

इस बैठक में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुंशीलाल गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक बेचन राम, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मझवार की उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बस्ती जनसंपर्क अभियान तथा नमो एप की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाएं हैं, वह जानता तक पहुंच रही है या नहीं, यदि उनमें किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही हो तो कार्यकर्ता सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों से मिलकर इस समस्या का समाधान कराएं , इसका निर्णय लिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय महामंत्री इंद्रदेव ने की । क्षेत्रीय महामंत्री दीपक कुमार, अमृतलाल भारती, जीत बहादुर पासवान, मीडिया प्रभारी अमरनाथ पासवान, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संतोष गौतम, गोरखपुर महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार, संजय गौतम, बृजमोहन सहित गोरखपुर क्षेत्र एवं जिले के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jan 11 2024, 18:08

*अयोध्या धाम राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा का आमंत्रण पत्र दिया गया*

गोरखपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार

आज खजनी ब्लाॅक क्षेत्र के दक्षिणांचल में स्थित तुलसी रतन में मुरदेवां और बदरां शुक्ल गांवों में अभियान चला कर स्थानीय लोगों को श्रीराम मन्दिर अयोध्या धाम में बन रहे भव्य राम मंदिर के प्रथम तल में स्थित गर्भगृह में 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को प्रातः भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम से आए "पूजित अक्षत" और आमंत्रण पत्र का लोगों के घरों तक पहुंच कर वितरण किया गया।

साथ ही बृहद जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से 22 जनवरी को

अपने घरों तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों दुकानों पर दीपक जलाकर भव्य रूप से दीपावली मनाने और आतिशबाजी करने के लिए आमंत्रित किया गया। खजनी मंडल के युवा भाजपा नेता रिंकु दुबे और कृष्णमुरारी दुबे के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को बताया कि लगभग 550 वर्षों के कठिन संघर्षों और सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानियों का सपना साकार होने जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भगवान श्रीराम के बाल विग्रह रूप मूर्ति की गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा होगी।

जिसे लेकर पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां में लोगों में भारी उत्साह है। इस अवसर पर देश भर में भजन कीर्तन रामचरितमानस पाठ आरती और प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। अतः सभी लोग इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दें।

इस दौरान कपिलदेव दुबे, रणजीत दुबे, जयप्रकाश तिवारी,लालमन यादव, उपेंद्र दुबे,सोनू यादव,संजय यादव,बालिंदर यादव,बबलु दुबे आदि मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jan 11 2024, 18:08

*कैंप लगकर लोगो को नमो ऐप कि दी गई जानकारी*

घघसरा,सहजनवां। नगर पंचायत घघसरा के चेयरमैन प्रभाकर दुबे ने शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय पर कैंप लगवाकर पांच सौ लोगो को नमो ऐप डाउनलोड कराकर जोड़ने का काम किया। 

   

चेयरमैन ने कहा कि इस ऐप से जुड़े लोगो को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा योजनाओ की जानकारी प्राप्त होगी। लाभार्थियों को इससे सही और सटीक जानकारी मिलेगी।

सरकार की मंशा है कि आमजनमस तक  लाभकारी योजनाओ की जानकारी आसानी से मिले और वे इसका लाभ उठा सके।  

Gorakhpur

Jan 11 2024, 18:07

*पोखरे में उतराता मिला महिला का शव*

सहजनवां,गोरखपुर। पाली ब्लाक अंतर्गत नगर पंचायत घघसरा के मोहल्ला ठर्रापार में शुक्रवार को एक महिला का उतराता हुआ देखा गया।

मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती सुदर्शना देवीपत्नी संतराज यादव उम्र (65) वर्ष निवासिनी नगर पंचायत घघसरा, ठर्रापार कि रहने वाली है।जो कुछ दिन पहले अपने घर से कहीं चली गई थी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची घघसरा पुलिस शव कि पहचान होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजें दिया है

Gorakhpur

Jan 11 2024, 17:01

*विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन*

सहजनवां,गोरखपुर। सहजनवां ब्लाक के ग्राम सभा कट्या में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया,जिसमें भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को बारे में बताया गया, आयुष्मान कार्ड एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में वृहद जानकारी दी गई।

जिसमें कृषि विभाग से प्रदीप पांडे, ग्राम सचिव गौरी सिंह, प्रधान सुशील कुमार सिंह, जिला महामंत्री भाजपा डॉ आरडी सिंह ,ब्लॉक प्रमुख कवलदीप नारायण एवं विशंभर नाथ शर्मा मंडल महामंत्री ,आंगनबाड़ी गीता देवी आशा कार्यकर्ती मालती देवी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन समूह की समस्त महिलाएं,तथा भारी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद रहे।