Gorakhpur

Jan 11 2024, 19:06

*खजनी पुलिस ने 2 चोरों को जेल भेजा*

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव के निवासी जनार्दन चौहान पुत्र स्वर्गीय पांचू और सरयां तिवारी गांव के निवासी शंकर पुत्र स्वर्गीय किशोरी को चोरी के आरोप में खजनी थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया के नेतृत्व में एसआई रवि कुमार राय ने कांस्टेबल अवधेश यादव और अमलेश यादव के साथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने उनके पास से 04 अदद लोहे का सांचा (सेंटरिंग प्लेट एक ठेले पर लदा हुआ) बरामद किया है। तस्दीक में शंकर के खिलाफ पहले के आधा दर्जन आपराधिक मामले और जनार्दन के खिलाफ दो मामले दर्ज पाए गए हैं।

बरामदगी के आधार पर दोनों के खिलाफ केस संख्या-015/2024 की धारा 379 और 411 के तहत विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

Gorakhpur

Jan 11 2024, 18:52

*अनुसूचित मोर्चा की बैठक में जनसंपर्क की बनी रणनीति*

गोरखपुर। गुरुवार को क्षेत्रीय कार्यालय (रानीडीहा) में अनुसूचित जाति मोर्चा की हुई बैठक में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बस्ती जनसंपर्क अभियान के लिए कार्ययोजना तैयार की गई।

इस बैठक में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुंशीलाल गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक बेचन राम, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मझवार की उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बस्ती जनसंपर्क अभियान तथा नमो एप की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाएं हैं, वह जानता तक पहुंच रही है या नहीं, यदि उनमें किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही हो तो कार्यकर्ता सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों से मिलकर इस समस्या का समाधान कराएं , इसका निर्णय लिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय महामंत्री इंद्रदेव ने की । क्षेत्रीय महामंत्री दीपक कुमार, अमृतलाल भारती, जीत बहादुर पासवान, मीडिया प्रभारी अमरनाथ पासवान, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संतोष गौतम, गोरखपुर महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार, संजय गौतम, बृजमोहन सहित गोरखपुर क्षेत्र एवं जिले के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jan 11 2024, 18:08

*अयोध्या धाम राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा का आमंत्रण पत्र दिया गया*

गोरखपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार

आज खजनी ब्लाॅक क्षेत्र के दक्षिणांचल में स्थित तुलसी रतन में मुरदेवां और बदरां शुक्ल गांवों में अभियान चला कर स्थानीय लोगों को श्रीराम मन्दिर अयोध्या धाम में बन रहे भव्य राम मंदिर के प्रथम तल में स्थित गर्भगृह में 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को प्रातः भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम से आए "पूजित अक्षत" और आमंत्रण पत्र का लोगों के घरों तक पहुंच कर वितरण किया गया।

साथ ही बृहद जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से 22 जनवरी को

अपने घरों तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों दुकानों पर दीपक जलाकर भव्य रूप से दीपावली मनाने और आतिशबाजी करने के लिए आमंत्रित किया गया। खजनी मंडल के युवा भाजपा नेता रिंकु दुबे और कृष्णमुरारी दुबे के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को बताया कि लगभग 550 वर्षों के कठिन संघर्षों और सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानियों का सपना साकार होने जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भगवान श्रीराम के बाल विग्रह रूप मूर्ति की गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा होगी।

जिसे लेकर पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां में लोगों में भारी उत्साह है। इस अवसर पर देश भर में भजन कीर्तन रामचरितमानस पाठ आरती और प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। अतः सभी लोग इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दें।

इस दौरान कपिलदेव दुबे, रणजीत दुबे, जयप्रकाश तिवारी,लालमन यादव, उपेंद्र दुबे,सोनू यादव,संजय यादव,बालिंदर यादव,बबलु दुबे आदि मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jan 11 2024, 18:08

*कैंप लगकर लोगो को नमो ऐप कि दी गई जानकारी*

घघसरा,सहजनवां। नगर पंचायत घघसरा के चेयरमैन प्रभाकर दुबे ने शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय पर कैंप लगवाकर पांच सौ लोगो को नमो ऐप डाउनलोड कराकर जोड़ने का काम किया। 

   

चेयरमैन ने कहा कि इस ऐप से जुड़े लोगो को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा योजनाओ की जानकारी प्राप्त होगी। लाभार्थियों को इससे सही और सटीक जानकारी मिलेगी।

सरकार की मंशा है कि आमजनमस तक  लाभकारी योजनाओ की जानकारी आसानी से मिले और वे इसका लाभ उठा सके।  

Gorakhpur

Jan 11 2024, 18:07

*पोखरे में उतराता मिला महिला का शव*

सहजनवां,गोरखपुर। पाली ब्लाक अंतर्गत नगर पंचायत घघसरा के मोहल्ला ठर्रापार में शुक्रवार को एक महिला का उतराता हुआ देखा गया।

मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती सुदर्शना देवीपत्नी संतराज यादव उम्र (65) वर्ष निवासिनी नगर पंचायत घघसरा, ठर्रापार कि रहने वाली है।जो कुछ दिन पहले अपने घर से कहीं चली गई थी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची घघसरा पुलिस शव कि पहचान होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजें दिया है

Gorakhpur

Jan 11 2024, 17:01

*विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन*

सहजनवां,गोरखपुर। सहजनवां ब्लाक के ग्राम सभा कट्या में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया,जिसमें भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को बारे में बताया गया, आयुष्मान कार्ड एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में वृहद जानकारी दी गई।

जिसमें कृषि विभाग से प्रदीप पांडे, ग्राम सचिव गौरी सिंह, प्रधान सुशील कुमार सिंह, जिला महामंत्री भाजपा डॉ आरडी सिंह ,ब्लॉक प्रमुख कवलदीप नारायण एवं विशंभर नाथ शर्मा मंडल महामंत्री ,आंगनबाड़ी गीता देवी आशा कार्यकर्ती मालती देवी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन समूह की समस्त महिलाएं,तथा भारी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jan 11 2024, 16:59

*नगर पंचायत बड़हलगंज में धीरेंद्र शास्त्री की कथा का कार्यक्रम स्थगित*

बड़हलगंज, गोरखपुर। बड़हलगंज नगर पंचायत में 15 जनवरी से होने वाली बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा की अनुमति को प्रशासन ने बुधवार को वापस ले ली।गोरखपुर महोत्सव और खिचड़ी मेला के मद्देनजर प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

कि एसडीएम गोला रोहित कुमार मौर्य ने बताया कि एसपी साउथ ने अपनी रिपोर्ट में गोरखपुर महोत्सव और खिचड़ी मेला को देखते हुए आदि कारणों से सुरक्षा देने में पुलिस कर्मियों की अनुपलब्धता की रिपोर्ट भेजी थी।

इस कारण कथा में होने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी होने की आशंका बन गई थी।इसी के मद्देनजर आयोजन को दी गई अनुमति वापस ले ली गई है।

Gorakhpur

Jan 11 2024, 16:57

*भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा राष्ट्र ने कमल-मित्र योजना प्रति महिलाओं को किया जागरूक*

सहजनवां, गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा राष्ट्र के द्वारा कमल मित्र योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत हर लोकसभा में 300 कमल-मित्र बहनों को तैयार करना है क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी और कमल मित्र क्षेत्रीय संयोजन संध्या त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आया हुआ है।और इसके तहत हर वर्ग की महिलाओं को जोड़ा जा रहा है।

जो कमल मित्र की तहत 15 योजनाएं हैं उनके बारे में बताना और पंजीकरण करके कमल मित्र सर्टिफिकेट दिलवाना इसका उद्देश्य है यह योजनाएं बहुत ही प्रभावकारी है भाजपा अपने महिला कार्यकर्ताओं को अभी से तैयार कर रही है। ‘कमल मित्र’ योजना बनाकर पहले उन्हें कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षित कर रही है और फिर परीक्षा लेकर चुनावी दृष्टि से उनकी योग्यता परख रही है।

इतना ही नहीं ‘कमल मित्र’ का प्रमाणपत्र देकर अपने महिला कार्यकर्ताओं का हौसला भी बढ़ा रही है। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में इस कार्यक्रम का सिलसिला निरंतर चल रहा है। कार्यक्रम के इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष अमिताभ गुप्ता, समूह सखी शांति देवी, ग्राम पंचायत सहायिका इंद्रावती, आंगनबाड़ी सहायिका तारामंती जी, लालधारी जी, ग्राम प्रधान राम गोपाल पासवान, मनरेगामेट इस्तियाक खान आदि लोग मौजूद थे।

Gorakhpur

Jan 10 2024, 20:56

*गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को गोला पुलिस ने किया गिरफ्तार*

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुध चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार जी वह क्षेत्राधिकारी गोला रत्नेश्वर सिंह के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक गोला छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अरविंद कुमार यादव कांस्टेबल बलराम राजभर द्वारा गैंगस्टर एक्ट मे वांछित अभियुक्त नीरज कुमार पुत्र स्वर्गीय कमलेश निवासी ग्राम गोड़सरी थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को ग्राम गोड़सरी थाना क्षेत्र बांसगांव से 10 जनवरी 2024 को दिन बुधवार की सुबह 7:55 पर गोला थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

बतादे अभियुक्त नीरज कुमार पुत्र स्व कमलेश के विरुध गोला थाने मे मुकदमा संख्या 605/2023 की धारा 3 (1) ऊप्र गैंगस्टर अधिनियम पंजीकृत था।

Gorakhpur

Jan 10 2024, 20:56

*स्व सुरेन्द्र पाण्डेय की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन, मुख्य अतिथि रहे सीओ गोला रतनेश्वर सिंह*

गोरखपुर। गोला ब्लाक के खोपापार गांव निवासी स्व सुरेन्द्र पाण्डेय की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पैतृक आवास पर बुधवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व नेत्र परीक्षण शिविर तथा कंबल वितरण का आयोजन किया गया।

जिसमें अतिथियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए तथा गरीबों में कंबल वितरित किया गया। साथ स्वास्थ्य कैम्प में सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच, इलाज के लिए उचित सलाह देने के साथ निशुल्क दवा वितरण किया गया।

पुण्यतिथि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी गोला रत्नेश्वर सिंह ने स्व पांडेय के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के बाद निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का रिबन काटकर उद्घाटन किया। एवं गरीबों व असहायों में कंबल वितरण किया। तथा इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी श्री सिंह ने कहा कि अपनों की पुण्य स्मृति में गरीबों एवं असहायों की सेवा ही सच्ची मानवता हैं। और यह सेवा ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह, अप्रवासी भारतीय उमेश कुमार यादव, पूर्व जिपसं घनानंद यादव व भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नवनीत राय ने पुण्यतिथि पर गरीबों एवं असहायों की सेवा को सबसे बड़ा पुण्य कर्म बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद पांडेय व संचालन भाजपा मण्डल अध्यक्ष संतोष तिवारी ने किया।

अंत में कार्यक्रम आयोजक स्व सुरेन्द्र पांडेय के अनुज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चंद्रमोहन पांडेय तथा पुत्र समाजसेवी राजेश पाण्डेय व संजय पांडेय ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा परिवार से मिले संस्कारों को ही आगे बढाया जा रहा है।

इस अवसर पर सीएचसी गोला प्रभारी ए0एन0 ठाकुर, उपनिरीक्षक पुलेन्द्र यादव, मायाराम यादव,

डाक्टर अभयरंजन सिंह, डाक्टर दानिश, डाक्टर स्वेता, आशा नीता पाण्डेय, सध्या श्रीवास्तव व नीलम, कांग्रेस नेता गणेश मिश्र, श्रवण यादव, नागेन्द्र पाण्डेय, सत्यनारायण तिवारी, पुनीत तिवारी, राजेश शर्मा, जेपी कुशवाहा, बसंत यादव, राजकुमार हिंदुस्तानी, मृत्युंजय यादव दुर्गेश दूबे, कोदई शर्मा, रिषिकेश पाण्डेय, हर्ष, प्रतीक, शिखर व कुशाग्र आदि लोग उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य कैम्प में 190 लोगों की हुई जांच

खोपापार गांव में स्व सुरेन्द्र पांडेय की पुण्यतिथि पर सीएचसी गोला व धर्मा हास्पिटल के तत्वाधान में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व नेत्र परीक्षण शिविर में 190 मरीजों की जांच हुई। जहां उन्हे इलाज के उचित सलाह देने के साथ ही निशुल्क दवा का वितरण किया गया।स्वास्थ्य कैंप में नेत्र रोग सर्जन डा अभय रंजन सिंह व डा दानिश ने नेत्र परीक्षण किया। तथा सीएचसी गोला प्रभारी अधीक्षक डाक्टर ए0एन0 ठाकुर, डाक्टर स्वेता आशा नीता पाण्डेय, सध्या श्रीवास्तव व नीलम ने लोगों की स्वास्थ्य जांच किया तथा महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जानकारी देकर जागरूक किया।