सिंघिया उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय की प्रबंध समिति की बैठक में शामिल हुए विधायक विजय खेमका, इन विषयों पर की चर्चा

पूर्णिया – जिले के दिवानगंज सिंघिया उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय की प्रबंध समिति की बैठक में विधायक विजय खेमका ने पूर्व बैठक की संपुष्टि के साथ विद्यालय के विकास पर समिति सदस्य एवं अभिभावकगण से राय सुमारी किया | विद्यालय के चाहर दिवारी की मरम्मत तथा अन्य कार्य का प्राकलन तैयार कर विद्यालय में कार्य कराने का निर्णय लिया गया |

 इस अवसर पर श्री खेमका ने विद्यालय में साफ़ सफाई तथा शैक्षणिक वातावरण बनाने को प्रधानाचार्य से कहा | विद्यालय निरिक्षण क्रम में विधायक ने कक्षा में पढ़ रहे छात्र छात्राओं से संवाद कर जय जवान जय किसान का नारा देने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री महान स्वंत्रता सेनानी भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्य तिथि की जानकारी लिया | 

विधायक ने अयोध्या में भगवान् श्री राम के भव्य मंदिर में 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होने वाले प्राण प्रतिष्ठा की भी चर्चा किया | पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विधायक ने सदस्यों के साथ विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया | कक्षा सात के छात्र इंजमामुल को साफ़ सुथरा पोषक पहन कर दैनिक विद्यालय आने पर गुलाब का फुल देकर प्रोत्साहित किया | 

प्रबंध समिति में शिक्षा प्रेमी डॉ० सुरेश झा, प्रधानाचार्य, वरीय शिक्षक, विमल मंडल प्रमोद सिंह प्रदीप सह विवेका यादव युगल दुबे राम सिंह शशि भूषण चौधरी रुपेश यादव तारानंद सिंह कामख्या महलदार बिरेन्द्र सिंह सहित अभिभावकगण उपस्थित थे|

पूर्णिया से जेपी मिश्र

अधिवक्ता संघ की ओर से शोक सभा का किया गया आयोजन, अधिवक्ता स्व० वशिष्ट नारायण सिंह को दी गई भाव-भीनी श्रद्धांजलि

पूर्णियाँ - अधिवक्ता स्व० वशिष्ट नारायण सिंह को दी गई भाव-भीनी श्रद्धांजलि। उनका निधन 10 जनवरी 2024 को सुबह 07:00 बजे हो गया। परंपरा के अनुसार 11 जनवरी को उनके प्रति शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए जिला अधिवक्ता संघ के तमाम अधिवक्ताओं ने अपने-आप को न्यायिक कार्यों से अलग रखा। 

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश तिवारी की अध्यक्षता में दिन के 01.30 बजे संघ के प्रशाल में एक शोक-सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर संघ के प्रभारी सचिव सुमन जी प्रकाश एवं अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित थे। 

स्व० वशिष्ट नारायण सिंह के बारे में जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष ने कहा कि बैंक से अवकाश प्राप्त करने के बाद वशिष्ट नारायण सिंह ने वर्ष 2007 में पूर्णिया जिला अधिवक्ता संघ की सदस्यता ग्रहण की थी। लगभग 77 वर्ष की उम्र में वे हम सबको छोड़ स्वर्ग सिधार गए। वे अपने पीछे तीन पुत्र एवं दो पुत्रियां छोड़ गए हैं। सभी शादी-सुदा व सुखी संपन्न जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। 

उधर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायिक कक्ष में भी संध्या 04.00 बजे एक संयुक्त शोक-सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता गण शामिल हुए तथा 2 मिनट का मौन रखकर स्व० वशिष्ट नारायण सिंह के आत्मा की शांति हेतु श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

बी. कोठी में आंगनबाड़ी सेविका एवं जीविका दीदियों द्वारा लैंगिक हिंसा के विरुद्ध लोगों को किया गया जागरूक

पूर्णिया – बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत "नई चेतना- पहल एक बदलाव की ओर" कार्यक्रम में लैंगिक हिंसा के विरुद्ध महिलाओं को जागरूक करने के लिए समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) द्वारा जिले के बी. कोठी प्रखंड में आंगनबाड़ी सेविकाओं और जीविका दीदियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के सभी लोगों को महिलाओं के विकास में बाधक बन रहे विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए उन्हें लोगों को इसे खत्म करने के लिए जागरूक किया गया। 

लोगों को बताया गया कि समाज में अभी भी बहुत सी कुरीतियां हैं,जिसके कारण महिलाओं का मुख्य रूप से विकास नहीं हो सकता। इसे समाप्त करने से सभी क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा सहयोग मिलेगा और हमारा देश, हमारी संस्कृति का बहुत विकास संभव हो सकेगा।

किसी भी क्षेत्र में महिलाएं किसी पुरूष से कम नहीं : सीडीपीओ

बी. कोठी आईसीडीएस सीडीपीओ रेणु कुमारी ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि आज के दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। अगर उन्हें उनके अभिव्यक्ति के लिए आजाद किया जाए तो उनके द्वारा घर-परिवार के दायित्यों, कार्यों को निभाने के साथ साथ ऑफिस या अन्य कार्यों की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रही है। घर के साथ साथ बाहर के कार्यों में महिलाओं के योगदान की जितनी भी सहारना भी जाए वो कम है। उनके सहयोग के कारण ही हमारा देश आज मंगल ग्रह तक पहुंच सका है। 

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को सार्थक बनाने के लिए हर परिवार को बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच स्थापित करते हुए उन्हें बेटों की तरह आगे बढ़ने में सहयोग करना चाहिए। लोगों को पुराने खयालों से बाहर आकर सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने की जरूरत है। हालांकि वर्तमान समय में बेटियों के प्रति सामाजिक स्तर पर बहुत बदलाव हुआ है लेकिन बहुत से क्षेत्रों में सभी और सकारात्मक बदलाव की जरूरत है। जैसे जैसे लोगों की मानसिकता बदलेगी, बेटियां और आगे बढ़ेगी और हर क्षेत्र में कामयाबी की मिसाल पेश करेंगी।

कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह और दहेज प्रथा की रोकथाम से होगा बेटियों का उत्थान

आईसीडीएस डीपीओ रीना श्रीवास्तव द्वारा बताया गया है कि जागरूकता अभियान में उपस्थित लोगों को बताया गया कि बेटियों के विकास में सहायक बनने के लिए सभी लोगों को लैंगिक हिंसा के विरुद्ध जागरूक होने की जरूरत है। आज भी हमारे समाज में बहुत से कन्याओं का भ्रूण हत्या की जाती है। भ्रूण हत्या करना कानूनन अपराध है। लेकिन अभी भी लोगों द्वारा चोरी छुपे इसका उपयोग कर जन्म से पहले ही कन्याओं की हत्या की जाती है। जन्म के बाद भी बहुत से कन्याओं को कहीं भी खुले आसमान के नीचे छोड़ दिया जाता है। बहुत जगह दहेज की जिम्मेदारी को खत्म करने के लिए जन्म के बाद बहुत कम उम्र में बेटियों की शादी करवा दी जाती है। यह सभी लैंगिक हिंसा के विरुद्ध आता है जो बेटियों को आगे बढ़ने से रोक देता है। मौका मिलने पर आज हर क्षेत्र में बेटियां बेटों से भी आगे बढ़ रहीं हैं। बेटियों को थोड़ा सा सहयोग मिलेगा तो वे बहुत आगे बढ़ सकती है। इसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है जिससे कि बेटियों को मौका मिल सके और वे अपने परिवार के साथ साथ अपने क्षेत्र, अपने देश का नाम आगे कर सके।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

पूर्णिया में राजद कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का हुआ आयोजन, मुख्य वक्ता के रुप में कानून मंत्री हुए शामिल

पूर्णिया – शहर के टाउन हॉल में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बिहार सरकार के कानून मंत्री मौजूद रहे। पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से सभी वरीय नेताओं का माला पहनकर जबरदस्त स्वागत किया गया।  

इस दरमियान वक्ताओं ने राज सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बताते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि वे इसे घर-घर तक और जैन-जन्म तक पहुंचाएं। ताकि लोग राज्य सरकार के विकास कार्यों से पूरी तरह से अवगत रह सके।  

कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मिथलेश दास ने कहा कि विपक्षी पार्टियों खासकर एनडीए जातीय जनगणना और बिहार में युवाओं को दिए जा रहे सरकारी नौकरी और रोजगार से काफी घबराई हुई है। इसीलिए लोगों का ध्यान भटकने के लिए मंदिर मस्जिद की राजनीति की जा रही है।  

वहीं उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में युवाओं को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार काम कर रहे हैं। बड़ी संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिया भी गया है और यह सिलसिला भी जारी रहेगा। 

वही धीरेंद्र यादव ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है। महिलाओं पर लगातार जुल्म किए गए हैं। महिला खिलाड़ियों का उत्पीड़न किया गया है। मणिपुर मध्य प्रदेश हाथरस की घटनाओं का जिक्र करते हुए धीरेंद्र यादव ने कहा कि दलितों का शोषण दलितों का तिरस्कार दलितों के माथे पर पेशाब करना जैसे जगन अपराध बीजेपी के लोग कर रहे हैं। मणिपुर में महिलाओं के साथ खुलेआम बलात्कार किया जाना बीजेपी की तानाशाही को दिखाता है।

कहा कि इन तमाम चीजों को छुपाने के लिए बीजेपी मंदिर और मस्जिद की राजनीति कर रही है। जिसे जनता समझ रही है और आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को सिर्फ बिहार की जनता ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता सबक सिखाएगी और इंडिया गठबंधन के समर्थन में वोट करेगी।

इस मौके पर विधायक कृष्ण कुमार मोहन, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधायक राहुल तिवारी, विधायक केदारनाथ सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान,ब्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गोपाल कृष्ण, जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार दास, प्रधान महासचिव अभय सिन्हा, प्रो.आलोक कुमार, उपेंद्र शर्मा, सुशीला भारती सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

एसपी कार्यालय पहुंच लड़की ने मोबाइल और पर्स को बरामद किये जाने की लगाई गुहार, बीते 8 जनवरी को बाजार में थैला काटकर उच्चकों ने उड़ाया था दोनो साम

पूर्णिया - शहर के लाइन बाजार में डॉक्टर को दिखाने आई सोनम कुमारी नामक लड़की का पर्स और मोबाइल पॉकेटमारो द्वारा थैला को ब्लेड से काट कर गायब कर लिया गया था। जिसकी बरामदगी के लिए पीड़िता आज एसपी को आवदेन देकर गुहार लगाई है। 

 

पीड़िता ने बताया कि बीते 8 जनवरी को लाइन बाजार में डॉक्टर को दिखाने के लिए आई हुई थी। उसी दौरान लाइन बाजार चौक पर पॉकेटमारो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना देर शाम 4:00 बजे की है। पीड़िता ने बताया कि थैली में पिंक कलर का बैग रखा थी। बैग के अंदर मोबाइल,3500 नगद, घर का चाभी था।

सड़क किनारे खड़े होकर फल खरीद रही थी। उसी दौरान पॉकेट मारो ने थैला को ब्लेड से काटकर थैली से पर्स गायब कर फरार हो गये। जब तक इसकी भनक लग पाती तब तक पॉकेट मार वहां से फरार हो चुके थे। ,

वर्तमान में सोनम कुमारी नेवालाल चौक पंचायत भवन के नजदीक भारे के मकान पर रहता है , घटना के संबंध में पीड़िता ने सहायक थाना में आवेदन दे दिया है, इसी क्रम में पीड़िता सोनम कुमारी ने आज पुनः पूर्णिया एसपी को आवेदन देकर मोबाइल और पर्स बरामदगी मांग कर रही है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

पूर्णिया मे घर के दरवाजे पर सोए दादा-पोता की गोली मारकर हत्या, मृतक के बड़े बेटे पर लग रहा घटना को अंजाम देने का आरोप

पूर्णिया : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बरहरा कोठी थाना इलाके में एक साथ दो लोगों की गोली मारकर हत्या की गई है । 

बरहरा कोठी थाना के भतसारा पंचायत के कलमबाग गांव में घर के दरवाजे पर सोए दादा और पोता की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी। 

हत्या का आरोप मृतक के बडा बेटा अशोक मंडल पर लगा है। घटना के पीछे जमीन विवाद और आपसी रंजिश बताई जा रही है।  

वहीं सूचना मिलते ही बड़हरा थाना प्रभारी विकास कुमार आजाद धमदाहा एसडीपीओ और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच और जांच में जुट गए है। 

पूर्णिया एसपी आमिर जावेद ने कहा कि प्रथम दृष्टिया आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है। हत्या का आरोप बेटा पर ही लग रहा है। फिलहाल धमदाहा एसडीपीओ, थाना प्रभारी और एफएसएल की टीम भी जांच कर रही है ।

  

पूर्णिया से जेपी मिश्र

बढ़ते ठंड और शीतलहर के नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार, सभी प्रखंड के एएनएम एवं आशा कर्मियों द्वारा लोगों को ठंड से बचाव के लिए किया जाएगा

पूर्णिया : जिले में बढ़ते ठंड और शीतलहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग विशेष तैयारी में जुट गया है। सभी अस्पतालों में ठंड के मरीजों के देखभाल के लिए आवश्यक दवाई के साथ गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया के लिए विशेष वार्ड बनाने के लिए सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया है। 

सिविल सर्जन डॉ. अभय प्रकाश चौधरी द्वारा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, पूर्णिया के अधीक्षक सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को ठंड से ग्रसित मरीजों की समुचित उपचार करने हेतु आवश्यक दवाई का भंडारण करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ साथ सभी अस्पतालों में ठंड से ग्रसित मरीजों को भर्ती करने के लिए विशेष वार्ड बनाकर उसमें आवश्यक बेड, हीटर आदि सुनिश्चित करने भी निर्देश दिया गया है।

सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने कहा कि बढ़ते ठंड में बिना सुरक्षा के बाहर निकलने के कारण लोग बहुत सी बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। इससे सुरक्षित रहने के लिए लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी प्रखंड में कार्यरत एएनएम एवं सामुदायिक स्तर पर आशा कर्मियों द्वारा लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। उनके द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत लोगों को शीत लहर एवं ठंड से होने वाले बीमारियों के लक्षण एवं इससे बचाव के लिए अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी।

इसके साथ साथ क्षेत्र में ठंड से बीमार होने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें बेहतर उपचार के लिए अस्पताल भेजने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि शीत लहर या ठंड लगने पर ग्रसित मरीजों में विभिन्न लक्षण दिखाई देते हैं। इसमें शरीर का ठंड होना और अंगों का सुन्न पड़ना, अत्यधिक कंपकपी या ठिठुरन होना, बार-बार उल्टी होना और शौच लगना, शरीर में थकान महसूस होना और इसका अत्यधिक सुस्त होना, अर्धबेहोशी या बेहोश होना आदि व्यक्ति के ठंड से ग्रसित होने के लक्षण होते हैं। ऐसा होने पर संबंधित व्यक्ति को तत्काल नजदीकी अस्पताल में जाकर चिकित्सकों द्वारा जांच करवाते हुए उपलब्ध दवाई का सेवन कर सुरक्षित होना चाहिए।

जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला ने बताया कि बढ़ते ठंड में लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ठंड में लोगों को जबतक बाहर जाने की आवश्यकता नहीं हो घरों में ही रहना चाहिए। मुख्य रूप से बच्चों और वृद्ध लोगों को जल्द ठंड लगने की संभावना रहती है।

बढ़ते ठंड के कारण उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ घरों में ही रहने की जरूरत है। शरीर में उष्मा के प्रभाव को बनाये रखने के लिए पौष्टिक आहार एवं गर्म पेय पदार्थ का सेवन करना चाहिए। बंद कमरों में जलते हुए लालटेन, दिया एवं कोयले की अंगीठी का प्रयोग करते समय धुएं के निकास का उचित प्रबंध करना जरूरी है। प्रयोग करने के बाद इसे अच्छी तरह से बुझा कर ही छोड़ना चाहिए। हीटर, ब्लोअर आदि उपयोग करने पर इसे बंद जरूर करना चाहिए ताकि कमरे में ज्यादा धुआं नहीं हो सके। 

पूर्णिया से जेपी मिश्र

जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल परिसर में ‘एरोबे प्रयोगशाला’ और ‘खेलो इंडिया’ के अंतर्गत ‘महिला किक बॉक्सिंग’ का विद्यालय परिसर का हुआ आगाज

पूर्णिया : आज 7 जनवरी रविवार को जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल पूर्णिया के प्रांगण में स्वर्णिम अध्याय लिखा गया| आज के दिन ‘एरोबे प्रयोगशाला’ और ‘खेलो इंडिया’ के अंतर्गत ‘माहिला किक बॉक्सिंग’ का विद्यालय परिसर में आगाज हुआ| इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि  कुंदन कुमार (आईएएस), जिला पदाधिकारी पूर्णिया एवं मुख्यअतिथि मनोज कुमार (आईएएस), पूर्णिया प्रमंडल आयुक्त एवं वाको इंडिया के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल तथा विद्यालय के अध्यक्ष महोदय डॉ. पियूष अग्रवाल, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता जी,विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. मोपाली मित्रा के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर आज के उत्सव का आगाज किया गया| 

कार्यक्रम को लेकर विद्यालय में कई दिनों से जोर-शोर से तैयारियां चल रही थी | विद्यालय को बहुत ही मनमोहक रूप से सुसज्जित किया गया था | कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय परिसर में उपस्थित सभी के समक्ष बिहार में पहली बार एयर शो का करतब विद्यालय के बच्चों के द्वारा दिखाया गया | उस एयर शो में सभी के ऊपर पुष्प वर्षा किया गया जिसे देखकर उपस्थित गणमान्य ने तालियों और शोर के साथ विद्यालय के बच्चों का स्वागत किया।

जीडी गोयनका बिहार का पहला स्कूल है जिसने अपने छात्रों के लिए एयरोबे एआई लैब की शुरुआत की है | यह लैब बच्चों को रोबोटिक्स, एयरो डायनामिकस, 3D कॉन्सेप्ट्स, सॅटॅलाइट लौन्चिंग और कई तरह के ज्ञान विज्ञानं से सम्बंधित विषयों पर इस इस इलाके के बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए यह लैब एक उपयोगी संसाधन के रूप में उभरकर कर सामने आएगा, इसके साथ साथ बच्चों के द्वारा का AIRSHOW कार्यक्रम का प्रदर्शन भी किया गया, जो सभी को आश्चर्यचकित कर दिया | आज के दिन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित, महिला प्रतिभागी खेलो इंडिया महिला किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन हर्षौल्लास के साथ हुआ और हमें विश्वास है कि आपका दृष्टिकोण और कवरेज बच्चों की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देगा। साथ ही साथ महिलाओं को अपनी आत्मरक्षा और सुरक्षा भी प्रदान करेगा।

इसी क्रम में विद्यालय के नन्हे-मुन्हे बच्चों के द्वारा ‘विष्णु स्तुति’ पर एक बहुत ही रोचक नृत्य की प्रस्तुति दी गई तथा ‘वंदेमातरम्’ गाने पर गायन की प्रस्तुति दी गई जिसे सुनकर उपस्थित अभिभावक एवम गणमान्य सभी ने जोरदार तालियों के साथ बच्चो का उत्साहवर्धन किया | विद्यालय के बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट की प्रस्तुति सभी के समक्ष किया गया | इसी क्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने मुख्य अतिथि को विद्यालय का प्रतिक चिन्ह, पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया | 

मुख्य अतिथि मनोज कुमार (आईएएस)जी ने अपने आशिरवचन में बच्चो को हमेशा जीवन में शिष्टाचार एवं अपने कर्मठ अभियान को जारी रखने की बात कहे| उन्होंने अपने शब्दों के मध्यम से बच्चों को हमेशा अपने संघर्ष पर भरोसा करने को बताया | उनके साथ ही साथ विशिष्ट अतिथि कुंदन कुमार (आईएएस) जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयी शिक्षा के साथ साथ बच्चों को शारीरिक शिक्षा और खेल भी उनके सर्वांगीण विकाश के लिए अति आवश्यक है । साथ ही साथ उन्होंने विद्यालय प्रबंधन का आभार भी व्यक्त किया । आज के कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ शांति पूर्वक संपन्न किया गया।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने कहा बिहार सहित पूरा देश प्रभु राम के भक्ति भाव से सराबोर है |

पूर्णिया :- भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने कहा बिहार सहित पूरा देश प्रभु राम के भक्ति भाव से सराबोर है | 

हर तरफ उत्सवी माहौल है | सभी लोग 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है | जिस दिन अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी | अयोध्या अपने नए अवतार के रूप में दिखेगी | विधायक ने कहा पूर्णिया जिला के सभी क्षेत्रों में भी लोगों के बीच राम मंदिर को लेकर काफी उत्साह है |

 विश्व हिन्दू परिषद् तथा विभिन्न धार्मिक संगठन जगह जगह भव्य कलश शोभा यात्रा निकाल रहे है | घर घर अक्षत का वितरण हो रहा है | क्षेत्र के राम भक्त अक्षत कलश यात्रा निकाल रहे है | पीएम मोदी के आह्वान पर 22 जनवरी को देश में एक और दिवाली मनेगी | 

विधायक ने कहा अयोध्या धाम में भगवान् श्री राम का भव्य मंदिर में 22 जनवरी को हो रहे है प्राण प्रतिष्ठा से सम्पूर्ण देश में हर तरफ उत्सवी माहौल है और रामभक्त प्रफुल्लित है | परन्तु राम विरोधी नेताओं को तुष्टिकरण की रोटी सेकने की आदत है | 

सनातन तथा भगवान् राम की आलोचना करने वाले नेताओं के दोहरे चाल चरित्र एवं चेहरे से देश की जनता वाकिफ है |

बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस की ग्रामीणों से झड़प, प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मी जख्मी

पूर्णिया : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां के के.नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस की ग्रामीणों से झड़प हुई है। इस झड़प में टेक्निकल सेल के प्रभारी पंकज आनंद समेत 4 पुलिस वालों के जख्मी होने की सूचना है। जबकि 3-4 ग्रामीणों को भी चोटें आई हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक टेक्निकल सेल के प्रभारी पंकज एक अपराधी की निशानदेही पर पुलिस टीम के 6 पुलिस कर्मियों के साथ किसी प्राइवेट कार में प्रेस लिखकर छापेमारी करने के.नगर वनभाग चौक स्थित मुस्कान होटल पहुंचे थे, तभी ये हालत बने। फिलहाल तीन थाने की पुलिस मौके पहुंच चुकी है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कटिहार के कोढ़ा गैंग के बदमाश स्थानीय युवक की मिलीभगत से बड़े वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं। जिसके बाद टेक्निकल सेल के प्रभारी पंकज आनंद पुलिस टीम के 6 सदस्यों के साथ के.नगर पहुंचे। यहां से कटिहार के कोढा के मुसापुर के नया टोला वार्ड 1 के रहने वाले कोढ़ा गैंग के सदस्य शशि यादव के बेटे रोमि कुमार (25) को धर दबोचा। 

पुलिस की गिरफ्त में आए रोमी ने पुलिस को बताया कि कोढ़ा गैंग के बदमाश के.नगर में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। वनभाग के रहने वाले शोएब आलम इसमें उनकी मदद कर रहा है। वे सभी के.नगर वनभाग चौक स्थित मुस्कान होटल में मिलने वाले हैं। इस वारदात को अंजाम देने की कमांड गिरोह का मुख्य सरगना मो तैशीफ और मो जिलानी के हाथों में है। दोनों हाल में ही जेल से निकले थे।

इस सूचना पर टेक्निकल सेल के प्रभारी पंकज आनंद 6 सदस्यीय पुलिस टीम के साथ प्राइवेट कार में प्रेस लिखकर वनभाग चौक स्थित मुस्कान होटल छापेमारी करने पहुंचे। जहां पुलिस को देखते ही कोढ़ा गैंग के सभी बदमाश फरार हो गए। जबकि शोएब आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसी पर लोग भड़क गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने छापेमारी करने पहुंची टेक्निकल सेल के प्रभारी पंकज आनंद समेत पुलिस टीम पर हमला कर दियाइसमें टेक्निकल सेल के प्रभारी पंकज आनंद समेत 4 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। सभी का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया। इधर हालात बेकाबू होने पर के.नगर, मधुबनी टीओपी और मरंगा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद किसी तरह हालात को काबू में किया जा सका।

वहीं पुलिस के साथ हुई झड़प में घायल हुए मो तस्लीम की पत्नी सहजादी बेगम, मो सद्दाम की पत्नी गुड़िया खातून, 6 माह की गर्भवती महिला शाहबुद्दीन की पत्नी अंजुम खातून, शहाबुद्दीन (25) व मोनू (12) शामिल हैं।

पूर्णिया से जेपी मिश्र