*हूटर व शीशे पर काली फिल्म के खिलाफ चला सघन चैकिंग अभियान : आलोक कुमार तिवारी*
![]()
ललितपुर। शहर में अब चार पहिया वाहनों पर अवैध तरीके से हूटर लगाने और शीशे पर काली फिल्म का प्रयोग करने पर सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। अवैध हूटरों और काली फिल्म लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ गुरूवार को वृहद अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध हूटर लगाने और काफी फिल्म लगाकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ चालान की कार्यवाही करते हुये अवैध हूटर व काली फिल्म को हटवाया गया।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी यातायात राजकुमार मिश्रा के कुशल निर्देशन में प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी ने गुरूवार को शहर भर में वाहनों पर अवैध हूटर लगाकर या फिर काली फिल्म शीशे पर लगवाकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ अभियान चलाया।
इस दौरान टीएसआई आलोक कुमार तिवारी ने कहा कि शासनादेश के अनुरूप चार पहिया वाहनों पर हूटर लगाने का अधिकार आमजन को नहीं होता है, लेकिन कुछ लोग रौब गालिब करने के लिए गाडिय़ों पर हूटर लगा लेते हैं, जो कि गलत है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कार के शीशे में काली फिल्म लगाना भी सही नहीं है।
इसलिए लोगों को इससे बचाव करना चाहिए। लोगों का कहना होता है कि वह धूप या तेज रौशनी से बचाव के लिए काफी फिल्म शीशे पर लगवाते हैं, लेकिन इसके लिए काफी फिल्म लगवाने के बजाय गाड़ी में पर्दे लगाये जा सकते हैं। इसलिए काली फिल्म का उपयोग भी न करें। बताया कि गुरूवार को उनके द्वारा शहर के व्यस्तम चौराहों, बाजार में पैदल भ्रमण कर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के अन्तर्गत आम जनमानस तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व अभियान चलाकर अवैध हूटर, काली फिल्म लगाये पाये गये वाहनों से हूटर, काली फिल्म हटवाया गया तथा ड्रिकिंग ड्राइविन्ग करने वाले वाहन चालकों का ब्रिथ एनालाइजर से परीक्षण करते हुये आवश्यक वैद्यानिक ई-चालान की कार्यवाही की गयी तथा 06 वाहनों को सीज किया गया।
कार्यवाही के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 4 चालकों के खिलाफ चालान किया गया। इसके अलावा स्टंटिंग करते हुये 3, बिना हेलमेट लगाये वाहन चलाने पर 47, तीन सवारी बैठाकर मोटर साइकिल चलाने पर 27, मॉडीफाइड साइलेंसर लगाकर गाड़ी चलाने वाले दो, अवैध हूटर लगाने वाले 8 वाहन चालकों एवं काली फिल्म लगाकर वाहन चलाने वाले 14 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गयी।
Jan 11 2024, 18:37