*कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी ने किया ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र का शुभारंभ*

ललितपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कलैक्ट्रेट परिसर में ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वय ईवीएम के माध्यम से वोट डालकर डेमो दिखाया। उन्होंने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली तथा लोगों को इसके लिए प्रेरित किया। मौके पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदाताओं को जागरुक करने हेतु आज कलैक्ट्रेट परिसर एवं समस्त तहसीलों में ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र का शुभारंभ किया गया है।

यह ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र आज से 25 जनवरी 2024 राष्ट्रीय मतदाता दिवस तक संचालित रहेंगे। इन केन्द्रों पर कोई भी आमजन ईवीएम में वोट डालकर देख सकते हैं, साथ ही प्रत्येक केन्द्र पर उपस्थित ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स से अपनी शंकाओं का समाधान करा सकते हैं। इसके अलावा प्रत्येक केन्द्र पर आम मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी सेल्फी प्वाइंट बनाये गए हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस से जनपद की दोनों विधानसभाओं में मोबाइल वैन के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिये कि ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र पर आने वाले सभी मतदाताओं की शंकाओं का समाधान किया जाए, साथ ही विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को जागरुक किया जाएगा।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, नोडल अधिकारी ईवीएम, अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।

*हूटर व शीशे पर काली फिल्म के खिलाफ चला सघन चैकिंग अभियान : आलोक कुमार तिवारी*

ललितपुर। शहर में अब चार पहिया वाहनों पर अवैध तरीके से हूटर लगाने और शीशे पर काली फिल्म का प्रयोग करने पर सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। अवैध हूटरों और काली फिल्म लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ गुरूवार को वृहद अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध हूटर लगाने और काफी फिल्म लगाकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ चालान की कार्यवाही करते हुये अवैध हूटर व काली फिल्म को हटवाया गया।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी यातायात राजकुमार मिश्रा के कुशल निर्देशन में प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी ने गुरूवार को शहर भर में वाहनों पर अवैध हूटर लगाकर या फिर काली फिल्म शीशे पर लगवाकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ अभियान चलाया।

इस दौरान टीएसआई आलोक कुमार तिवारी ने कहा कि शासनादेश के अनुरूप चार पहिया वाहनों पर हूटर लगाने का अधिकार आमजन को नहीं होता है, लेकिन कुछ लोग रौब गालिब करने के लिए गाडिय़ों पर हूटर लगा लेते हैं, जो कि गलत है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कार के शीशे में काली फिल्म लगाना भी सही नहीं है।

इसलिए लोगों को इससे बचाव करना चाहिए। लोगों का कहना होता है कि वह धूप या तेज रौशनी से बचाव के लिए काफी फिल्म शीशे पर लगवाते हैं, लेकिन इसके लिए काफी फिल्म लगवाने के बजाय गाड़ी में पर्दे लगाये जा सकते हैं। इसलिए काली फिल्म का उपयोग भी न करें। बताया कि गुरूवार को उनके द्वारा शहर के व्यस्तम चौराहों, बाजार में पैदल भ्रमण कर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के अन्तर्गत आम जनमानस तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व अभियान चलाकर अवैध हूटर, काली फिल्म लगाये पाये गये वाहनों से हूटर, काली फिल्म हटवाया गया तथा ड्रिकिंग ड्राइविन्ग करने वाले वाहन चालकों का ब्रिथ एनालाइजर से परीक्षण करते हुये आवश्यक वैद्यानिक ई-चालान की कार्यवाही की गयी तथा 06 वाहनों को सीज किया गया।

कार्यवाही के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 4 चालकों के खिलाफ चालान किया गया। इसके अलावा स्टंटिंग करते हुये 3, बिना हेलमेट लगाये वाहन चलाने पर 47, तीन सवारी बैठाकर मोटर साइकिल चलाने पर 27, मॉडीफाइड साइलेंसर लगाकर गाड़ी चलाने वाले दो, अवैध हूटर लगाने वाले 8 वाहन चालकों एवं काली फिल्म लगाकर वाहन चलाने वाले 14 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गयी।

*बेटी नहीं है कर्ज यह तो है हमारी खुशियों का फर्ज*

ललितपुर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार को कन्या जन्मोत्सव मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है, जिसके अनुपालन में आज जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह के निर्देशानुसार मिशन शक्ति फेज 4 के अन्तर्गत जिला महिला चिकित्सालय में जन्मी 14 नवजात कन्याओं के जन्म पर केक काटकर कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी झांसी मंडल झांसी श्रवण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें श्रीमती सुमन पत्नी सुदीप, श्रीमती सुखवती पत्नी खूबचंद्र, श्रीमती सीमा पत्नी संजीव बुनकर, श्रीमती काशीबाई पत्नी नरेश कुशवाहा, श्रीमती कौशल्या पत्नी विजय, श्रीमती पूजा पत्नी नरेंद्र कुर्मी (जुड़वा बालिकाएं), श्रीमती कीर्ति पत्नी संजू, श्रीमती किरन पत्नी संतोष, श्रीमती सोनम पत्नी राजेंद्र सिंह, श्रीमती शोफनर पत्नी रामशंकर, श्रीमती रोशनी पत्नी सरोज, श्रीमती नईम फातिमा पत्नी आरिफ, श्रीमती मुस्कान पत्नी गुजरान, आदि नवजात कन्याओं व उनके परिजनों को कन्या जन्म के प्रति सकारात्मक सोच रखने हेतु प्रेरित करते हुए बालिकाओं की मां को फूल माला पहनाकर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

नवजात बालिकाओं को कपड़े, ड्राईफ्रूट्स, बेबी किट, पौधे के साथ गमला कैरी बैग, देकर बेटी के जन्म होने की बधाई दी गई एवं वृक्ष को बेटी के नाम से लगाए जाने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी झांसी मंडल झांसी द्वारा समस्त विभागों से संचालित योजनाओं से जुड़ने के लिए (ए बी सी डी जानो अपना हक पहचानों) सूत्र के माध्यम से लाभ लेने के निर्देश दिए जिसमें ए से आधार, बी से बैंक पासबुक, सी से सर्टिफिकेट, डी से डारेक्ट एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड/ सामान्य, निराश्रित महिला पेंशन शासन द्वारा चलाए जा रहे समस्त टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 181, 1090, 1098, 112 आदि सभी की जानकारी दी गई। एवं सभी बालिकाओं की माता को बेटा और बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव न करने हेतु प्रेरित किया एवं बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में बालको से कम नहीं है ।

यह भी कहा गया। कार्यक्रम में सदस्या बाल कल्याण समिति श्रीमती अर्चना सक्सेना स्थाई लोक अदालत से सदस्या श्रीमती संगीता जायसवाल ममता जैन जिला महिला चिकित्सालय अधीक्षिका डॉक्टर श्रीमती मीनाक्षी सिंह, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती ममता श्रीवास, संरक्षण अधिकारी जयराम (गैर०सं०दे०) जिला समन्वयक श्रीमती रागिनी प्रजापति, जिला समन्वयक कुमारी प्रियंका नामदेव, महिला शक्ति केंद्र सामाजिक कार्यकर्ता श्री रुपेश शर्मा, सखी बन स्टाफ सेंटर से परामर्शदाता श्रीमती पूनम शर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर जयकुमार तामिया, केसवर्कर श्रीमती रेशमा, स्टाफ नर्स श्रीमती प्रीति सेन, श्रीमती सोनाली शुक्ला, बाल कल्याण समिति से कंप्यूटर ऑपरेटर पुष्पेंद्र परमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजकुमार, आउटरीच कार्यकर्ता राघवेंद्र, कंप्यूटर ऑपरेटर आलोक सिंह, जन कल्याण समिति ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष चन्दन सिंह, सचिव नन्दराम कुशवाहा (स्वास्थ्य विभाग), हरिओम महासचिव (स्वास्थ्य विभाग) आदि एवं महिला चिकित्सालय का स्टाफ आदि सभी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री साक्षी शुक्ला (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) द्वारा किया गया एवं उनके साथ कुमारी निधि राजपूत उपस्थिति रहीं।

*बालाजी विद्या मंदिर जखौरा के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित*

ललितपुर। पं विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास के तत्वावधान में बुंदेलखंड एकीकरण समिति के माध्यम से बालाजी स्कूल केंपस जखौरा में हुयी प्रोत्साहन परीक्षा में चयनित बच्चों को पुरुष्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमति पूनम शर्मा, अध्यक्षा वीरांगना फाउंडेशन ने सर्व प्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माला अर्पण एवं कीर्तिशेष पंडित विश्वनाथ शर्मा पूज्य बापूजी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर कार्य क्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षा कर रही बालाजी स्कूल की प्राचार्या रानी यादव ने परीक्षा में चयनित छात्र छात्राओं के नामो की घोषणा की। मुख्य अतिथि श्री मति पूनम अनुराग शर्मा पंडित विश्वनाथ शर्मा हिंदू धर्मार्थ न्यास, ज्योति सिंह लोधी प्रबंधक संत स्वामी बृह्मानंद महाविद्यालय जखौरा एवं प्रधान प्रतिनिधि जखौरा, वबीता शहरिया ब्लाक प्रमुख जखौरा, भाजपा नेत्री बेबी राजा बुंदेला, जिला महामंत्री भाजपा बलराम सिंह लोधी, जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र कुमार रजक, एड.दिनेश गोस्वामी, के पी राजा ननोरा समाज सैवी एवं पूर्व प्रधान ननोरा ने सभी सफल छात्र छात्राओं को स्कूल बेग, मोमेंट एवं सर्टिफिकेट वितरित किये ।

पूनम शर्मा ने बताया की ट्रस्ट के माध्यम से निरंतर समाज सेवा कार्य जारी है शिक्षा स्वास्थ्य हर क्षेत्र में हर संभव प्रयास रहेगा। बालाजी स्कूल के डायरेक्टर अरुण ताम्रकार ने ट्रस्ट का क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा और उनके परिवार का निरंतर समाज सेवा कार्यों में मिल रहे सहयोग उत्साह वर्धन और प्रेरणा के लिए बहुत बहुत आभार प्रकट किया निरंतर बर्ष 1999 से पूज्य बाबू जी से जुड़े हुए है एवं निरंतर न्यास का मिल रहे सहयोग के लिए बहुत धन्यबाद किया। भाजपा युवा नेता एवं समाजसेवी उत्तम सिंह लोधी ने पूनम शर्मा को साल और श्री फल भेंट किया। न्यास की ओर से कार्यक्रम के आयोजक बालाजी स्कूल के प्रबंधक अरुण ताम्रकार एवं उनकी टीम अपनी मेहनत अपनी लगन, अपने समर्पण से, अपनी पूरी निष्ठा से शिक्षा के दायित्व को बखूबी निभाने के लिए धन्यवाद दिया। पूनम शर्मा ने बच्चों को जीवन में प्रयास एवं अपने इसी तरह के सफल प्रयासों से शिक्षा जगत को गौरवान्वित करने संबधित जानकारी दी एवं पुनः समय निकाल कर बिधालय आ कर बच्चों को मार्ग दर्शित करने का आस्वासन दिया जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा उभर सके। उन्होंने एकीकरण सदस्य राजेश्वर जैन, देवसिंह लोधी भाजपा नेता, नितिन जैन, डॉ रवि सोनी आदि से जानकारी ली। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमरेश सिंह लोधी जी ने क्षेत्र की समस्याओं से भाभी जी को अवगत कराया। क्षेत्र के प्रमुख सभी समस्त पत्रकार बंधु सुदामा प्रसाद बांसी पूर्व अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन, पत्रकार नीरज जैन आशु , मंडल उपाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव, गोरब सैनी, राजेश चोरसिया आदि द्वारा पुष्प गुच्छ देकर जखौरा आगमन पर धन्यबाद दिया। श्री राम मंदिर समिति से सन्त बनबारी शरण महाराज, अशोक सोनी, प्रदीप सोनी , गुड्डा ताम्रकार, जयपाल राजा लालोंन , आलोक स्वामी,कपिल पेंटर, बड़े महाराज तिवारी , भरतकांत बिलगैया, रवि सोनी आदि ने दीदी को श्री फल भेंट कर टेकरी मंदिर धाम दर्शन करने के लिए अनुरोध किया टेकरी मंदिर पर भाभी जी द्वारा न्यास की ओर से सभी संतो एवं गरीव लोगो को कंबल वितरित किये गए भाभी जी ने पुनः समय निकाल कर मंदिर आने को बोला, न्यास के जखौरा प्रभारी अरुण ताम्रकार ने भाभी जी को मंदिर के बारे में बताया अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रसिद्ध टेकरी धाम पर हर बर्ष मेले में हजारों लोग दर्शन करने आते है। पूज्य बापू विश्वनाथ शर्मा जी को टेकरी धाम से बहुत लगाव था जब भी बो इधर आते थे टेकरी सरकार के सदैब दर्शन करते थे अनुराग शर्मा जी ने सांसद बनते ही सबसे पहले टेकरी धाम पर एवं अन्य मंदिरों पर सोलर लाइटें लगवाई थी प्रति बर्ष न्यास की ओर से महाशिब रात्री पर पवित्र गंगा जल से अभिषेक करने की पूज्य बाबू जी की परम्परा को सांसद जी निभाते चले आ रहे हैं ।। न्यास प्रभारी राकेश भदोरिया एवं पंकज ताम्र कार ने न्यास के पुराने साथी ओम प्रकाश अग्निहोत्री के अस्वस्थ होने की सूचना मिलने पर उनके घर जाकर उनके जल्दी स्वास्थ्य होने की कामना की।इस अवसर पर हरिमोहन गोस्वामी एम के जी पव्लिक स्कूल , कृपाल सिंह लोधी मंडल महा मंत्री,राम लखन सिंह लोधी विमला देबी स्कूल , ब्रजेंद्र सिंह लोधी बालाजी स्कूल ननोरा, सुरेश कुमार जोशी अरिहंत स्कूल बरोदा स्वामी , प्रबंधक चंद्रभूषण रिछारिया बुडबार स्कूल , रावत जी बुडवार, शेर सिंह लोधी शिक्षक, मुकेश कुमार, तेजवीर सिंह राजा, जानकी कुशवहा, साहिद खां , फिरोज खा, देवेंद्र सिंह यादव बालाजी स्कूल , अमोल सिंह यादव शिक्षक, पवन यादव पठेलें, सुनील ताम्रकार मोनू सैनी, बद्री महाराज, महेंद्र झा, जाविद् खां,अशोक राजपूत, मुलायम सिंह यादव , सभी स्कूलों के अध्यापक एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे कार्यक्रम में थाना प्रभारी मिश्रा जी का विशेष सहयोग रहा।

*घर के बाहर खड़ी मोटर साइकिल में लगायी आग अराजक तत्वों पर पीडि़त ने लगाये आरोप, पुलिस जांच में जुटी*

ललितपुर। मोहल्ला नेहरू नगर निवासी अपनी बहन के यहां आये थाना बार क्षेत्र के निवासी युवक की मोटर साइकिल को बीती देर रात अज्ञात अराजक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया।

मामले को लेकर पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग उठायी है। बार क्षेत्र के निवासी रोहित रजक ने बताया कि वह अपनी बहन के यहां नेहरू नगर आया हुआ था, जहां देर रात उसने अपनी मोटर साइकिल को घर के बाहर खड़ा कर दिया था। सुबह जब वह सोकर उठा तो देखा कि उसकी मोटर साइकिल जली हुयी थी।

पीडि़त ने बताया कि अज्ञात लोगों ने उसकी मोटर साइकिल को आग के हवाले कर दिया। पीडि़त ने बताया कि उसकी टीवीएस मोटर साइकिल को अज्ञात लोगों ने आग लगाकर उसे नुकसान पहुंचाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

*स्टेशन क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान*

ललितपुर। शहर क्षेत्र में सड़क किनारे फुटपाथ पर सामान रखकर अस्थाई अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध मंगलवार को नगर पालिका परिषद व यातायात पुलिस टीम के संयुक्त नेतृत्व में सघन अभियान चलाया गया।

इस दौरान यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि शहर के व्यस्ततम इलाके स्टेशन क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया।

गौरतलब है कि शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात राजकुमार मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में लगातार अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है तो वहीं बिगड़ैल वाहन चालकों के खिलाफ चालान या फिर बिना कागजात वाली गाडिय़ों को सीज करने की कार्यवाही लगातार चल रही है।

टीएसआई आलोक कुमार तिवारी ने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने के लिए कदापि न दें। यदि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे वाहन चलाते हुये पकड़े जाते हैं तो गाड़ी सीज करते हुये अन्य कार्यवाही भी की जायेगी। मंगलवार को स्टेशन क्षेत्र में चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा किया गया अवैध अतिक्रमण हटाया गया।

साथ में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत प्रमुख चौराहों, स्थानों पर आम जनमानस तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान चलाकर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले आठ वाहन चालकों के विरूद्ध चालान किया गया।

वहीं स्टंटिंग करते हुये वाहन चलाने वालों के विरूद्व 06 चालान किये गये, इसी प्रकार दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग न करने पर 35, दो पहिया वाहन पर 3 सवारी बैठाकर चलने पर 24, मॉडिफाइड साइलेन्स में किये गये चालानों की संख्या 04 व एम.वी.एक्ट की धारा 207 के तहत पांच वाहनों को सीज किया गया।

*पति ने पत्नी व एक साल की मासूम को उतारा मौत के घाट*

ललितपुर। सोमवार की सुबह मोहल्ला चांदमारी निवासी नीरज कुशवाहा ने पुलिस को सूचना दी कि उसके घर में आधा दर्जन बदमाशों ने घुसकर उसकी पत्नी व एक साल की पुत्री की हत्या कर सोने-चांदी के जेवरात लूट लिये गये हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया।

तदोपरान्त एसपी मो.मुश्ताक, एएसपी अनिल कुमार व सीओ सदर अभय नारायण राय ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया और जांच के लिए एसओजी, फॉरेंसिक, सर्विलांस टीमों के अलावा कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया था। मामले का महज चार घण्टों में ही पुलिस ने खुलासा करते हुये पति को ही गिरफ्तार कर लिया।

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को पुलिस लाइन में बुलाकर जानकारी दी।

गौरतलब है कि चांदमारी निवासी नीरज कुशवाहा ने बताया कि देर रात करीब 2-3 के दरम्यान करीब आधा दर्जन लोग उसके घर में घुस आये और तोडफ़ोड़ करने लगे। आवाज सुनकर वह व उसकी 24 वर्षीय पत्नी मनीषा जाग गये। आरोप है कि बदमाशों ने उसकी पत्नी के सिर पर किसी भारी हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी, जबकि वह जब बचाने पहुंचा तो उसे भी घायल कर दिया।

इसी बीच एक वर्षीय मासूम पुत्री र्निपेक्षा को भी मौत के घाट उतार दिया गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया और जल्द से जल्द मामले के पटाक्षेप के निर्देश दिये। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में जांच की, जिसमें पाया गया कि पिछले 12 घण्टों से कोई भी अन्य व्यक्ति घर के अंदर जाते हुये नहीं दिखा। इधर मृतका का पति लगातार डकैती की कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस टीम की जांच में निकलकर आया कि अवैध सम्बन्धों के चलते नीरज का उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ करता था। पुलिस ने जब नीरज से गहनता से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

पति नीरज का कबूलनामा

मृतका के पति नीरज ने बताया कि रात करीब दो बजे उसके व पत्नी मनीषा के मध्य विवाद हो गया। इस बीच उसने क्रिकेट बैट से मनीषा के सिर पर कई बार प्रहार किये और उसके बाद एक वर्षीय पुत्री निपेक्षा का गला दबा दिया, जिससे उसकी भी मौत हो गयी। बताया कि साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उसने सोने-चांदी के जेवरात को टी.वी. के पीछे छिपाते हुये डकैती की मनगढ़न्त कहानी बनायी। पुलिस ने आलाकत्ल के रूप में बैट भी बरामद कर लिया है।

पुलिस ने इन धाराओं में किया मामला दर्ज

पूरे प्रकरण को लेकर मृतका मनीषा के पिता मोहल्ला चौबयाना निवासी पुरुषोत्तम कुशवाहा पुत्र सीताराम कुशवाहा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नीरज कुशवाहा पुत्र मोहन कुशवाहा के खिलाफ धारा 498 ए, 323, 304 बी, 302, 120 बी व दहेज उत्पीडऩ एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

हत्याकाण्ड का खुलासा करने वाली टीम में यह थे शामिल

देर रात अंजाम दिये गये मासूम पुत्री व पत्नी के हत्याकाण्ड को लेकर जांचोपरान्त पति को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी शशिभूषण, अतिरिक्त निरीक्षक जर्नादन, गोविन्द सागर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पारूल, उप निरीक्षक विवेक धामा, उप निरीक्षक रामप्रकाश, निरीक्षक हरीशंकर चन्द एसओजी व सर्विलांस टीम से उप निरीक्षक सतीश कुमार शामिल रहे।

*जनसमस्यायें सुलझाना शासन की प्राथमिकता : रामरतन*

ललितपुर। कड़ाके की सर्दी में भी प्रतिदिन सुबह सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के आवास पर जनता दरबार लगता है। जिसमें सुबह से ही फरियादियों की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया जाता है।

सोमवार को अल सुबह सदर विधायक के आवास पर ग्रामीण और शहरी लोग अपनी समस्यायें सुलझाने आये। इसमें मुख्य समस्या खनन पट्टाधारकों के ऊपर सन-2016-17 में खनन डैडरैण्ट का लाखों रुपये बकाया बताने का की मामला था। पट्टाधारक नरेन्द्र राजा जाखलौन ने बताया कि सभी पट्टाधारक रॉयल्टी के रूप में डैडरैण्ट जमा करने को तत्समय तैयार थे।

परन्तु उनसे एडवाँस में एमएम-11 के बदले ली जाने वाली रॉयल्टी खनन विभाग द्वारा नहीं ली गयी और बाद में एक तरफा लाखों रुपये डैडरैण्ट बकाया निकाल कर आरसी जारी कर दी गयी है। सदर विधायक ने इस पर फोन पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी से बात की और न्याय करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस मामले को शासन को संदर्भित कर दिया जाये और शासन से निर्देश आने तक वसूली स्थगित रखी जाये।

इस पर जिलाधिकारी ने नियमानुसार पीडि़तों की मदद का आश्वासन दिया। भूमि और सेवा से संबंधित पीडि़तों के अन्य मामलों में भी सदर विधायक ने फरियादियों की मदद की। सदर विधायक ने कहा कि उनका जनता दरबार लोगों की मदद के लिये हमेशा खुला रहेगा।

*अपना दल (एस) की मासिक बैठक संपन्न*

ललितपुर। केन्द्रीय मंत्री/अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार रविवार को बड़ी नहर के पास चौकाबाग में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश सचिव कपूर सिंह पटेल व प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंच लोकेन्द्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि के मौजूद रहे।

जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोहर पटेल ने की। बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी जुट जायें और गांव-गांव जाकर पार्टी का प्रचार करते हुये नीतियों से लोगों को अवगत करायें। यह भी कहा गया कि पार्टी की नीतियों से समाज के लोगों व आमजन को होने वाले लाभ के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जाये।

बैठक में प्रदेश सचिव कपूर सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंच लोकेन्द्र सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष मनोहर पटेल, जिला महासचिव सोहन लाल निरंजन, राजेन्द्र सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर राजपूत, जिला सचिव सुखलाल कुशवाहा, फ्रण्टल जिलाध्यक्ष युवा आशीष पटेल, महिला मंच विद्या श्रीवास्तव, छात्र मंच शैलेश पटेल, व्यापार मंच मोदी जिनेन्द्र जैन, सुमन यादव, कुबती,चतुर्भुज सिंह राजपूत, गिरबल राजपूत ने सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र यादव ने आभार जताया।

*कोहरे में वाहन की गति रखें नियंत्रित : आलोक तिवारी*

ललितपुर। शराब के नशे में वाहन न चलायें और वर्तमान में पड़ रहे कोहरे के कारण वाहन को धीमी गति में चलाते हुये इंडीकेटरों का प्रयोग आवश्यक रूप से करें, ताकि सामने या फिर पीछे से आ रहे वाहन को भी आपके वाहन की जानकारी हो सके।

यह बात रविवार को यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करते हुये यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने कही।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात राजकुमार मिश्रा के निर्देशन में प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी द्वारा शहर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, स्थानों पर आम जनमानस तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया।

शहर में अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों विशेष रूप से शराब, नशीले पदार्थों का सेवन कर, स्टंटिंग करते हुये वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्व आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की गयी। इसके अलावा कोहरे के कारण घटित होने वाली सड़क दुर्घटनओं को दृष्टिगत रखते हुये, वाहन में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप चस्पा किया गया तथा वाहन चालकों को फॉग लाइट के बारे में जागरूक किया गया।

साथ ही नगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर यातायात पुलिस टीम मु.आ. बन्श बहादुर सिंह, आरक्षी आशुतोष गुप्ता, मु.आ. बलराम कुशवाहा के साथ दुकानदारों को दुकान का सामान बाहर न रखने के लिये, अवैध अस्थाई, स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिये जागरूक किया गया।

चेकिंग के दौरान नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध 04, स्टंटिंग करते हुये वाहन चलाने वालों के विरूद्व 03, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर 14, दो पहिया वाहन पर 3 सवारी बैठाकर चलने पर 29, दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट न लगाने पर 47, 207 एम.वी. एक्ट के तहत चार वाहन सीज किये गये।