*बेटी नहीं है कर्ज यह तो है हमारी खुशियों का फर्ज*
ललितपुर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार को कन्या जन्मोत्सव मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है, जिसके अनुपालन में आज जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह के निर्देशानुसार मिशन शक्ति फेज 4 के अन्तर्गत जिला महिला चिकित्सालय में जन्मी 14 नवजात कन्याओं के जन्म पर केक काटकर कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी झांसी मंडल झांसी श्रवण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें श्रीमती सुमन पत्नी सुदीप, श्रीमती सुखवती पत्नी खूबचंद्र, श्रीमती सीमा पत्नी संजीव बुनकर, श्रीमती काशीबाई पत्नी नरेश कुशवाहा, श्रीमती कौशल्या पत्नी विजय, श्रीमती पूजा पत्नी नरेंद्र कुर्मी (जुड़वा बालिकाएं), श्रीमती कीर्ति पत्नी संजू, श्रीमती किरन पत्नी संतोष, श्रीमती सोनम पत्नी राजेंद्र सिंह, श्रीमती शोफनर पत्नी रामशंकर, श्रीमती रोशनी पत्नी सरोज, श्रीमती नईम फातिमा पत्नी आरिफ, श्रीमती मुस्कान पत्नी गुजरान, आदि नवजात कन्याओं व उनके परिजनों को कन्या जन्म के प्रति सकारात्मक सोच रखने हेतु प्रेरित करते हुए बालिकाओं की मां को फूल माला पहनाकर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नवजात बालिकाओं को कपड़े, ड्राईफ्रूट्स, बेबी किट, पौधे के साथ गमला कैरी बैग, देकर बेटी के जन्म होने की बधाई दी गई एवं वृक्ष को बेटी के नाम से लगाए जाने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी झांसी मंडल झांसी द्वारा समस्त विभागों से संचालित योजनाओं से जुड़ने के लिए (ए बी सी डी जानो अपना हक पहचानों) सूत्र के माध्यम से लाभ लेने के निर्देश दिए जिसमें ए से आधार, बी से बैंक पासबुक, सी से सर्टिफिकेट, डी से डारेक्ट एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड/ सामान्य, निराश्रित महिला पेंशन शासन द्वारा चलाए जा रहे समस्त टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 181, 1090, 1098, 112 आदि सभी की जानकारी दी गई। एवं सभी बालिकाओं की माता को बेटा और बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव न करने हेतु प्रेरित किया एवं बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में बालको से कम नहीं है ।
यह भी कहा गया। कार्यक्रम में सदस्या बाल कल्याण समिति श्रीमती अर्चना सक्सेना स्थाई लोक अदालत से सदस्या श्रीमती संगीता जायसवाल ममता जैन जिला महिला चिकित्सालय अधीक्षिका डॉक्टर श्रीमती मीनाक्षी सिंह, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती ममता श्रीवास, संरक्षण अधिकारी जयराम (गैर०सं०दे०) जिला समन्वयक श्रीमती रागिनी प्रजापति, जिला समन्वयक कुमारी प्रियंका नामदेव, महिला शक्ति केंद्र सामाजिक कार्यकर्ता श्री रुपेश शर्मा, सखी बन स्टाफ सेंटर से परामर्शदाता श्रीमती पूनम शर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर जयकुमार तामिया, केसवर्कर श्रीमती रेशमा, स्टाफ नर्स श्रीमती प्रीति सेन, श्रीमती सोनाली शुक्ला, बाल कल्याण समिति से कंप्यूटर ऑपरेटर पुष्पेंद्र परमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजकुमार, आउटरीच कार्यकर्ता राघवेंद्र, कंप्यूटर ऑपरेटर आलोक सिंह, जन कल्याण समिति ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष चन्दन सिंह, सचिव नन्दराम कुशवाहा (स्वास्थ्य विभाग), हरिओम महासचिव (स्वास्थ्य विभाग) आदि एवं महिला चिकित्सालय का स्टाफ आदि सभी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री साक्षी शुक्ला (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) द्वारा किया गया एवं उनके साथ कुमारी निधि राजपूत उपस्थिति रहीं।
Jan 11 2024, 18:36